➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा कल,कल संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,संगठन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे,संगठन के पदाधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा,लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रिपोर्ट कार्ड,प्राण प्रतिष्ठा संबंधित तैयारी पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे,अमित शाह पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे,नागेंद्र की माता के निधन पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे,लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगे और कार्यालय में ही रहेंगे,6 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.
➡लखनऊ- बीजेपी मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को लेकर कार्यक्रम करेगी,चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को साधने के लिए आयोजन,भाजपा एक बड़ा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन करेगी,12 जनवरी को लखनऊ में शुक्रिया ‘मोदी भाईजान कार्यक्रम,बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का ‘शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम,न दूरी है न खाई है मोदी हमारे भाई हैं का नारा दिया गया,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में होंगे शामिल,अल्पंसख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,गृहमंत्री अमित शाह से मैं मिला – ओम प्रकाश राजभर,मैं खरमास नहीं मानता और लोग मानते हैं- राजभर,मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से बात हुई- राजभर,अमित शाह ने कहा, खरमास बीतने दीजिए – राजभर,कहीं से कोई पेंच नहीं फंसा है, सब साफ है – राजभर,कई बिंदुओं पर अमित शाह से चर्चा हुई – राजभर,भर,राजभर आरक्षण को लेकर बात हुई- ओपी राजभर.
➡लखनऊ- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वादी मनीष यादव ने लिखा पत्र,मनीष यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा पत्र,श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर पत्र लिखा,श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अखिलेश यादव का दृष्टिकोण पूछा.
➡अयोध्या- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं,राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा ,राम मंदिर की पूर्व से पश्चिम की लंबाई 380 फीट,राम मंदिर की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट,राम मंदिर को तीन मंजिला बनाया जा रहा है,मंदिर के प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी,राम मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे,राम मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा,नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप होंगे,खंभों,दीवारों में देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रहीं ,मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर होगा,दिव्यांगजनों एवं वृद्धों के लिए रैम्प, लिफ्ट की व्यवस्था ,चारों दिशाओं में राम मंदिर की कुल लंबाई 732 मीटर ,परकोटा के चारों कोनों पर मंदिर का निर्माण किया गया,सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव का मंदिर,उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, दक्षिणी भुजा में हनुमान मंदिर ,मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ का मंदिर,महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज का मंदिर होगा,माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या का भी मंदिर होगा,दक्षिण पश्चिमी भाग में जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई.
➡प्रयागराज- भर व राजभर जातियों को शामिल करने का मामला,यूपी में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर सुनवाई,इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज,राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को दी जाएगी जानकारी,पिछली सुनवाई में दो माह का समय मांगा गया था,कोर्ट ने पूछा था की क्या इसके बाद नहीं मांगेंगे समय,ज्वाइंट डायरेक्टर ने फिर से दो माह का समय मांगा है,सरकारी वकील ने जानकारी प्राप्त करने की मोहलत मांगी है,जागो राजभर जागो समिति की अवमानना याचिका,मामले में बुधवार को सिंगल बेंच में होगी सुनवाई.
➡वाराणसी- अयोध्या में शहनाई की धुन मंगलबेला की बनेगी गवाह,बनारस संगीत घराने से शहनाई की लगेगी हाजिरी,पंडित दुर्गा प्रसाद और उनकी टीम छेड़ेगी शहनाई का राग,रामधुन और मंगल धुन से गुजमाना होगा मंदिर परिसर, 22 ,23 जनवरी को शहनाई के धुन से अर्पित होगी भक्ति.
➡नोएडा – महर्षि विश्वविद्यालय कैंपस में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर ,भीषण टक्कर में 3 छात्राएं हुईं घायल,अस्पताल रेफर,हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार को जब्त की,कार सवार कार छोड़कर हुए, फरार तलाश जारी ,सेक्टर 110 महर्षि विश्विधायालय कैम्पस की घटना.
➡सहारनपुर- सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल ,पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की फायरिंग,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अमन घायल,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,अवैध हथियार,कारतूस एवं चोरी की बाइक बरामद ,सरसावा के झरोली गांव के जंगलों में हुई मुठभेड़.
➡अमरोहा- गजरौला पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में पकड़े गए तलवार से हमला करने वाले आरोपी, तलवार से हमला करने वाले आरोपी के पैर में लगी गोली,पुलिस की गोली लगने से आरोपी सलमान हुआ घायल, विरोध करने पर आरोपी ने युवक पर किया था हमला,पुलिस ने आरोपी के दो भाइयों को मुठभेड़ में पकड़ा,घायल आरोपी को उपचार के लिए भर्ती कराया, गजरौला क्षेत्र के मोहरक पट्टी मार्ग पर हुई मुठभेड़.
मेरठ- नगर निगम की बैठक में दलित पार्षदों की पिटाई का मामला,बीजेपी एससी, एसटी मोर्चा ने घेरा एसएसपी ऑफिस,सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस के गेट पर पहुंचे,एसएसपी से बाहर निकल कर मिलने की कर रहे मांग,दलित पार्षदों की पिटाई मामले में FIR की कर रहे मांग,राज्य मंत्री संजीव सिक्का भी एसएसपी से मिलने पहुंचे हैं,MLC, राज्यमंत्री ने बोर्ड बैठक के बाहर दलित पार्षदों को पीटा था.
➡शामली- गंदेवड़ा गांव में तेंदुए की दहशत में किसान,खेत में काम कर रहे किसानों ने देखा तेंदुआ,मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई,सूचना पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम,वन विभाग की टीम को लेकर ग्रामीणों में रोष, पिछले कई दिनों से क्षेत्र में दिखाई दे रहा है तेंदुए,थानाभवन क्षेत्र के गंदेवडा गांव का मामला.
➡कन्नौज-पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ का मामला,हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर पर चलेगा बुलडोजर,एडीजी जोन के नेतृत्व में गठित की गई टीम ,बिना नक्शा पास कराए आरोपी ने बनाया था मकान,.मुठभेड़ में आरोपी उसका बेटा हो चुका है गिरफ्तार , विशुनगढ़ के धरनी धीरपुर नगरिया गांव का मामला.
➡रायबरेली- मानक के विपरीत बनवाया जा रहा एमआरएफ सेंटर,एमआरएफ सेंटर का सभासद ने किया विरोध,डीएम से निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की,नगर पालिका अध्यक्ष से पहले भी हो चुकी है शिकायत,सरकारी धन के दुरुपयोग का सभासद ने लगाया आरोप,ठेकेदार पर सभासद ने कार्रवाई की मांग की.
➡रायबरेली- कक्षा 8 की छात्रा से दुष्कर्म की वारदात,आरोपी ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम,पीड़िता के घर वाले गए हुए थे खेत,परिजनों की तहरीर पर युवक पर FIR दर्ज,पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया,खीरो थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना.
➡दिल्ली- पीएम मोदी DGP और IG सम्मेलन में शामिल होंगे,5 से 7 जनवरी तक जयपुर में होगी अहम बैठक,पीएम मोदी 6 और 7 जनवरी को बैठक में शामिल होंगे,आतंकवाद, साइबर अपराध, नक्सलवाद पर होगी चर्चा,नए आपराधिक न्याय कानूनों को लागू करने पर चर्चा,गृहमंत्री अमित शाह, NSA डोभाल बैठक में शामिल होंगे,राज्यों के DGP और केंद्रीय बलों के प्रमुख शामिल होंगे.
➡दिल्ली- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान,ED की नोटिस गैरकानूनी है – अरविंद केजरीवाल,BJP मुझे बदनाम करना चाहती है- अरविंद केजरीवाल,ये मुझे प्रचार से रोकना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल,अगर भ्रष्टाचार हुआ तो गया कहां- अरविंद केजरीवाल,मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी- अरविंद केजरीवाल.
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक,मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही है बैठक,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल मौजूद,कांग्रेस महासचिव, प्रदेश प्रभारी बैठक में मौजूद हैं,प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी मौजूद,भारत न्याय यात्रा को लेकर बनाई जा रही रणनीति.
➡दिल्ली- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बयान,उत्तराखंड के सीएम ने जो कहा करके दिखाया- कुंवर,खानपुर में सिडकुल लगाने का आग्रह किया था-कुंवर,’कल सिडकुल के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया’,’खानपुर के विधायक पर बलात्कार का आरोप है’ .
➡दिल्ली- आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी की बहन कांग्रेस में शामिल,YSRTP की प्रमुख YS शर्मिला कांग्रेस में हुईं शामिल.