
➡बेंगलुरू – बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया था 107 रन का टारगेट, 36 साल बाद न्यूजीलैंड को भारत में जीत मिली
➡लखनऊ – 10 रियल स्टेट कंपनियों को दूसरी नोटिस जारी की गई, बिना मानचित्र प्लाटिंग कर रहे रियल स्टेट कंपनियों को नोटिस, पुलिस ने नोटिस जारी कर अवैध प्लॉटिंग बंद करने को कहा, 2-4 बीघे का नक्शा पास कराकर कई गुना प्लॉटिंग कर रहे है, जिला पंचायत कार्यालय ने 15 प्रापर्टी डीलरों की भेजी थी सूची, इंद्रापुरम भाग्यांश बिल्डर्स, पूर्वांचल सिटी को नोटिस जारी हुआ, सल्तलक-सिटी, द विरासत, स्मार्ट ग्रीन सिटी को नोटिस मिला, तक्ष ग्रीन सिटी, कैस्पर ग्रीन इंफ्रा, सारथी पुंजम को नोटिस, वेस्ट फील्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड,समसा ग्रीन सिटी को नोटिस
➡लखनऊ – सीएम योगी ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अगले साल बाढ़ सुरक्षा के लिए दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, सिंचाई विभाग के कार्यों पर CM ने संतोष व्यक्त किया, विभाग के कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा, नई तकनीकों का उपयोग कर कार्यों की गुणवत्ता लाएं-सीएम, बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश
➡लखनऊ – अखिलेश यादव के ट्वीट पर दयाशंकर सिंह का पलटवार, सपा सरकार में DSP गाड़ी में बांधकर घुमाए जाते थे-दयाशंकर, सपा सरकार में कोई कार्रवाई नहीं होती थी- दयाशंकर, आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- दयाशंकर, बहराइच में सबको न्याय मिल रहा है- दयाशंकर, ‘कोई नहीं कह सकता सरकार न्याय नहीं कर रही’
➡लखनऊ – प्राथमिक विद्यालय पलेहंदा में विधिक सहायता शिविर, मुख्य अतिथि के रूप में MLC संतोष कुमार सिंह मौजूद, पलेहंदा गांव के तमाम लोग समस्याएं लेकर शिविर पहुंचे, पुरुष, महिलाओं की समस्याओं का शिविर में निराकरण
➡लखनऊ – यूपी उपचुनाव में की बीजेपी ने तैयारियां की तेज, मंत्रियों से लेकर पदाधिकारियों की तय हुई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को दिए निर्देश, जनता से संवाद करें,प्राथमिकताओं पर दें ध्यान-CM
➡सीतापुर – मछुआरे को मिली ढाई फीट ऊंची धातु की प्राचीन मूर्ति, नदी में मछली पकड़ने के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, मछुआरे ने मूर्ति को नदी से निकालकर मंदिर में रखवाया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡उन्नाव – दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात, बाइक सवार दो लुटेरों ने की चेन स्नेचिंग, महिला के शोर मचाने पर भागे बाइक सवार लुटेरे, पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, गंगाघाट कोतवाली से करीब 1 किमी की दूरी पर वारदात
➡वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, पीएम के आगमन से पहले दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद, बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य, सीएम योगी के साथ पीएम मोदी का करेंगे स्वागत
➡वाराणसी – चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान, सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम को लेकर सियासत, डॉ संपूर्णानंद के नाम से स्टेडियम की पहचान थी- वीरेंद्र, ‘नाम बदलने से पहले इन सब बातों का ध्यान देना चाहिए’, बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बोले वीरेंद्र सिंह, सरकार एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है- वीरेंद्र सिंह, घोसी सांसद राजीव राय पर FIR को लेकर बोले वीरेंद्र , ‘चिकित्सक ने सांसद राजीव राय के साथ बदतमीजी की’, ‘उपचुनाव को देखते हुए सपा नेताओं को टारगेट किया जा रहा’
➡वाराणसी – बीएचयू के हॉस्टल मेस के खाने में मिला कीड़ा, चावल और पानीर में कीड़ा मिलने से मचा हड़कंप, खाने में कीड़ा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल , वीडियो सामने आने के बाद हॉस्टल के वार्डन ने दी सफाई, वीडियो सामने आने के बाद तत्काल खाली करवाया गया मेस, बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल का पूरा मामला
➡रायबरेली – SDM बनकर पीड़ित को धमकाने का ऑडियो वायरल, डलमऊ एसडीएम बनकर पीड़ित को धमकाया, फोन करके पीड़ित को धमकाया,अभद्रता की,ऑडियो वायरल, पीड़ित का चल रहा जमीनी विवाद, धमकी का ऑडियो, एसडीएम बनकर पीड़ित को जेल भेजने की भी दी धमकी, दबाव बनाने के लिए SDM बनकर पीड़ित को किया था फ़ोन, पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, जिला प्रशासन पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भीरा गोविंद पुर का मामला
➡रायबरेली – संदिग्ध हालत में 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार, एक ही मोहल्ले से 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार, गांव के लोग उल्टी और दस्त से हो रहे परेशान, कई लोगों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,सप्लाई का पानी पीने के बाद से लोग बीमार- स्थानीय, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी, हाथों में वीगो लगाकर घरों में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज, मिलए रिया थाना क्षेत्र के मीजगंज जैतुपुर का मामला
➡प्रयागराज – महाकुंभ 2025 के दौरान कोई भी श्रृद्धालु नहीं सोएगा भूखा, मेला क्षेत्र में मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार , सभी सेक्टर्स में होंगी 160 उचित मूल्य की राशन दुकानें , कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के बनाए जाएंगे राशन कार्ड, पहले से राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा राशन, महाकुंभ 2025 के दौरान दो बार राशन देगा खाद्य विभाग, जनवरी और फरवरी में 2 बार राशन देगा खाद्य विभाग, 2 लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सुविधा का लाभ
➡हापुड़ – 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, आरोपी नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में बच्ची को अकेला देखकर किया दुष्कर्म, हापुड़ के कोतवाली इलाके का है मामला
हरदोई – हरदोई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात, कोर्ट के आदेश पर 6 माह पर दर्ज हुआ मुकदमा, 3 अप्रैल को हुई वारदात,6 माह बाद हुआ मुकदमा, गांव के ही अशोक,पुरुषोत्तम पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी, हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र का है मामला
➡बहराइच – बुलडोजर कार्रवाई से पहले घरों का खाली होना शुरू, दुकानों व मकानों को खाली कर रहे स्थानीय लोग, 23 मकानों पर होनी है बुलडोजर की कार्रवाई, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की थी हिंसा, 23 मकानों, दुकानों को खाली करने का आदेश, बुलडोजर कार्रवाई में 1 दिन से कम का बचा समय
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में अल्लाह पर अभद्र टिप्पणी का मामला, असामाजिक तत्वों ने आरोपी के घर-दुकान पर पत्थरबाजी की, पुलिस ने 20 से 25 लोगों पर अज्ञात में मुकदमा किया दर्ज, आरोपी अखिल त्यागी के गिरफ्तारी के बाद हुई पत्थरबाजी, आरोपी की दुकान-घर पर पथराव का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने चौराहों,पत्थरबाजी घटनास्थल पर पुलिस तैनात की, बुढ़ाना कस्बे में देर रात हुआ था सड़क पर हंगामा
➡बलिया – शहर कोतवाली क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना, 5 साल की बच्ची से 3 नाबालिगों ने किया दुष्कर्म, 6 साल के बच्चे समेत 3 नाबालिगों पर मुकदमा, आरोपियों की उम्र 6 साल, 13 साल, 16 साल है
➡गाजियाबाद – मॉर्निंग वॉक पर गई दो महिलाओं से लूटे कुंडल, महिलाओं के कुंडल खींचकर बदमाश हुए फरार , बाइक सवार बदमाश कुंडल लूटकर मौके से फरार, मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
➡मुजफ्फरनगर – मुस्लिम समाज के हंगामे पर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया दर्ज, उपद्रव,बलवा और पत्थरबाजी, रोड जाम का मुकदमा, IPC की धारा 191(2), 190, 126(2), 223 में केस दर्ज, अखिल की दुकान-घर पर पत्थरबाजी पर 20-25 पर केस, CCTV फुटेज वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान शुरू, असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी-SSP, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में देर रात हुआ था हंगामा
➡दिल्ली – भारतीय नागरिकता पर SC का बड़ा फैसला, भारतीय नागरिकता से जुड़े प्रावधानों पर फैसला सुनाया, विदेशी नागरिकता लेने पर भारतीय नागरिकता खत्म होती है, नागरिकता की ऐसी समाप्ति को स्वैच्छिक नहीं मान सकते-SC, ऐसे व्यक्तियों के बच्चे भारतीय नागरिकता नहीं ले सकते-SC
➡दिल्ली – प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास धमाका, रोहिणी में हुआ धमाका,कोई हताहत नहीं, पुलिस टीम मौके पर, FSL टीम जांच में जुटी, सीसीटीवी की मदद से इलाके की हो रही जांच, पूरे इलाके की घेराबंदी,NSG को दी गई सूचना, कई दुकानों को नुकसान,गाड़ियों के शीशे टूटे
➡दिल्ली – प्रशांत विहार में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में अलर्ट, NSG और NIA की टीम मौके पर पहुंची , धमाके से दुकानों के बोर्ड, कई गाड़ियों के शीशे टूटे, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मौके पर पहुंचे
➡दिल्ली – दिल्ली की सीएम आतिशी का बयान, दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ रहा है-आतिशी, सिर्फ एयर पॉल्यूशन नहीं,यमुना में भी पॉल्यूशन बढ़ा-आतिशी, कालिंदी कुंज में यमुना नदी झाग से ढक गई है-आतिशी, पॉल्यूशन बढ़ने का मेन कारण पराली जलाना है-आतिशी, ‘हरियाणा और यूपी में पराली जलाने का काम ज्यादा हुआ है’