उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 21.05.2024

➡लखनऊ – यूपी एसटीएफ के हाथ आया इनामी बदमाश, 50 हज़ार के इनामी सहजाद मलिक गिरफ्तार, मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करता था आरोपी, मलिक को एसटीएफ ने गाज़ियाबाद से किया गिरफ्तार

➡लखनऊ – मातृ शक्ति को साधने के लिए BJP का नया मास्टर स्ट्रोक, मंच संचालन से स्वागत,समापन तक की जिम्मेदारी संभालेंगी महिलाएं, पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों पर 1.56 करोड़ महिला मतदाता, 13 लोकसभा सीटों की 1.56 करोड़ महिला मतदाताओं को पीएम साधेंगे, भाजपा का सबसे ज़्यादा फोकस आधी आबादी को साधने पर है, महिलाओं का सबसे ज़्यादा वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलता है, BJP करेगी मातृशक्ति सम्मेलन का बड़ा आयोजन, पीएम मोदी 25,000 से ज़्यादा महिलाओं से करेंगे संवाद, 2019 में सबसे ज़्यादा महिलाओं का पीएम मोदी को मिला था वोट, मातृ शक्ति सम्मेलन में महिला डॉक्टर, शिक्षिका होंगी शामिल, गृहणी,अधिवक्ता,खिलाड़ी समेत सभी वर्ग की महिलाएं होंगी शामिल , कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सहयोगी भी रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ – इंदिरा नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, सआदतगंज निवासी सलमान की डूबकर मौत, दोस्तों के साथ इंदिरा डैम घूमने आया था सलमान, नहाते वक्त गहरे पानी में फंसने से डूबा सलमान, BBD थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर की घटना

➡लखनऊ – दुकान मालिक और पार्टनर पर चाकुओं से हमला, भूतनाथ मार्केट में रविवार रात हुआ जमकर बवाल, मारपीट कर दो लोगों पर किया चाकुओं से हमला, दुकान मालिक रोहन,आजम हिसाब-किताब करने गए थे, चाय की दुकान पर केयरटेकर से हिसाब करने गए थे, केयरटेकर समेत अन्य ने मामूली बात पर किया हमला, घायल दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , गाज़ीपुर थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया

➡लखनऊ – विभिन्न दलों के नेता आज BJP ज्वाइन करेंगे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वाइन, 10 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर में सीएम योगी, बस्ती और आजमगढ़ में भी जनसभा करेंगे सीएम, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे CM, आज शाम 5.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, PM मोदी के साथ महिला सम्मेलन में शामिल होंगे

➡कानपुर – चौबेपुर के चर्चित बिकरू कांड का मामला, मनु पांडेय को पुलिस ने बनाया आरोपी, ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई थी, NBW और संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश, NBW जारी होने के बाद से फरार है मनु पांडेय, एक मकान में होने की पुलिस को मिली है जानकारी

➡कानपुर – सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर फरार होने का मामला, फरार सर्राफा कारोबारी गुरुग्राम से पत्नी के साथ गिरफ्तार, एक करोड़ का सोना लेकर फरार हा था सर्राफा कारोबारी , पीड़ित सर्राफा कारोबारियों ने डीसीपी पूर्वी से लगाई थी गुहार, बाजार का कर्ज उतारने के लिए सोना बेचकर हुआ था फरार, घरवालों ने दर्ज कराई थी हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी, कर्ज चुकाने के बाद भी सर्राफा व्यापारी कर रहे थे परेशान, कानपुर के कलेक्टरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡कानपुर – बर्रा 8 के F-ब्लाक में युवती ने किया सुसाइड, काफी दिन से कमरा बंद होने से हुई आशंका, किराये के रूम पर अकेले रहती थी युवती, दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना, गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 इलाके का मामला

➡कानपुर – भजन गायिका नीलम तिवारी की हत्या का मामला, पीड़ित परिजनों ने नौबस्ता में कैंडल मार्च निकाला, कैंडल मार्च कर हत्यारे पति को फांसी देने की मांग की, परिजनों ने श्रद्धांजलि सभा कर गिरफ्तारी की मांग की, 4 दिन बाद भी पुलिस पति को नहीं कर सकी गिरफ्तार, पति राहुल ने पत्नी की छत से फेंककर की थी हत्या, हत्या के बाद से बच्चों को लेकर फरार है हत्यारा पति, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके का मामला

➡अयोध्या – कॉलोनी में फांसी के फंदे से लटका मिला मजदूर का शव, बरेली के मकानदारपुर ताराचंद निवासी का मिला शव, ठेकेदार ने मजदूरी के दौरान रहने के लिए दिया था कमरा, राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार की घटना

➡गोंडा- एक घटना नगर क्षेत्र और दूसरी परसपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की जान गई,2 अलग-अलग हादसों में दो की मौत,मॉर्निंग वॉक करते बुजुर्ग को पिकअप ने रौंदा,अस्पताल ले जाते रास्ते में बुजुर्ग की मौत,चुनाव ड्यूटी से लौट रहा कर्मी नीलगाय से टकराया,हुई मौत

➡वाराणसी – पूर्वाचल की महिला मतदाताओं को साधेंगे पीएम मोदी, 13 लोकसभा सीटों की 1.56 करोड़ महिला मतदाताओं से वार्ता, मातृ शक्ति सम्मेलन में पहली बार अनूठा प्रयोग, मंच संचालन से स्वागत और समापन तक महिलाएं जिम्मेदारी संभालेंगी, आयोजन कार्यक्रम में शामिल होंगी 25 हजार महिलाएं

➡वाराणसी – पूर्वाचल की महिला मतदाताओं को साधेंगे पीएम मोदी, 13 लोकसभा सीटों की 1.56 करोड़ महिला मतदाताओं से वार्ता, मातृ शक्ति सम्मेलन में पहली बार अनूठा प्रयोग, मंच संचालन से स्वागत और समापन तक महिलाएं जिम्मेदारी संभालेंगी, आयोजन कार्यक्रम में शामिल होंगी 25 हजार महिलाएं

➡वाराणसी – मोदी के विजय के लिए मातृशक्ति ने उतारी मां गंगा की आरती, नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने उतारी मां गंगा की आरती, वाराणसी के गायघाट पर उतारी गई मां गंगा की आरती, मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद, मातृशक्ति सम्मेलन कार्यकम में आज शामिल होंगे पीएम मोदी, 25 हजार महिलाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

➡अम्बेडकरनगर – युवती ने मोबाइल टावर पर चढ़कर किया हंगामा, प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, ऊंचेपुर केवटाही निवासी युवक से युवती करती है प्यार, कड़ी मशक्कत के बाफ पुलिस ने युवती को उतारा नीचे, युवती को थाने लेकर पहुंची पुलिस,प्रेमी की तलाश शुरू, जहांगीरगंज के सीएचसी जहांगीरगंज के पास का मामला

➡प्रयागराज – पीएम नरेंद्र मोदी का आज प्रयागराज दौरा, आज 3.45 बजे प्रयागराज में रैली करेंगे पीएम, प्रयागराज कार्यक्रम के बाद वाराणसी जाएंगे पीएम, वाराणसी में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM

➡मिर्जापुर – युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोसी युवक ने की हत्या, किशोरी की हत्या कर शव को उपले में छुपाया, दो दिन बाद मिला मासूम किशोरी का शव, घर के बाहर खेल रही किशोरी हुई थी गायब, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡बदायूं – रिजोला के ग्राम प्रधान यादवेंद्र शाक्य पर केस दर्ज, ग्राम प्रधान समेत 3 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने जान से मारने,गालियां देने का लगाया आरोप

➡रायबरेली – जंगल मे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, धू धूकर जले जंगल के पेड़ व बांस कोठी, ग्रामीणों ने जंगल की आग बुझाने की कोशिश की, तेज हवाओं के चलते कोशिशें नाकामयाब साबित हुई, मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम राही की घटना

➡सहारनपुर – ग्रामीणों ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा, जान से मारने का भी प्रयास, मुकदमा दर्ज, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, सहारनपुर के देवबंद में सरकारी योजना का था सर्वे, सांपला बक्काल गांव गए लेखपाल इसरार अहमद, थाना देवबंद के सांपला बक्काल गांव की घटना

➡बलिया – BJP प्रत्याशी के समर्थन में साड़ी बांटने का मामला, ग्राम प्रधान नरेंद्र समेत 3 पर नामजद मुकदमा दर्ज, पुलिस ने पांच अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया, चौकी इंचार्ज गिरजेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, नीरज शेखर के समर्थकों ने महिलाओं को बांटी थी साड़ी, साड़ी वितरण कर उड़ाई गई थी आचार संहिता की धज्जियां, हैबतपुर में महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया था

➡बरेली – श्मशान भूमि के पास कुएं में मिला भ्रूण लिंग, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, भ्रूण लिंग का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, आसपास के सीसीटीवी की पुलिस कर रही जांच, पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के धरोरा माफी का मामला

➡बरेली – तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, आग लगने से ट्रक सवार हेल्पर की हुई मौत, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल,निजी अस्पताल में भर्ती, नवाबगंज थाना क्षेत्र के धोरेरा चौराहे की घटना

➡अलीगढ़ – परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़, समुदाय विशेष के नामजद युवक, साथियों पर आरोप, घर के बाहर हंगामा कर छात्रा को उठा ले जाने की कोशिश, धर्म परिवर्तन कर साथ चलने को कर रहा था मजबूर, आरोपी व साथियों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, भाजपा की पूर्व मेयर सहित हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे थाने, पीड़ित पक्ष ने नामजद सहित अन्य के विरुद्ध थाने में दी तहरीर, अलीगढ़ जनपद के थाना क्वार्सी क्षेत्र का मामला

➡सोनभद्र – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का दौरा आज, भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, चुर्क स्थित हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे अरुण सिंह, शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे अरुण सिंह

➡मुजफ्फरनगर – 3 साल के मासूम पर डॉग का हमला, खेलने के दौरान किया हमला, भर्ती, हमला करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद, ककरौली थाने के टंढेड़ा का मामला

➡एटा – संदिग्ध हालत में लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मृतिका के पिता ने दामाद पर हत्या का लगाया आरोप, CO जलेसर, SHO पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सालवाहनपुर गांव का मामला

➡बिजनौर – भारत घूमने आई 3 बहनों का बैग हुआ गायब, 3 बहनों का ढाबे से गायब हुआ रुपयों से भरा बैग, बैग में 10 हजार पाउंड,एक लाख इंडियन रूपये थे, इंग्लैंड की महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस की तत्परता से चंद घंटों बाद ही मिला बैग, बिनजौर के कोतवाली देहात इलाके का मामला

➡कन्नौज – बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट, भाई की भी हत्या करने की कोशिश की, हमले से पूर्व जागा भाई बच गई जान, पिता की धारदार हथियार से की हत्या, भाई की हथौड़ा मारकर की हत्या की कोशिश, पुलिस ने हत्यारोपी किशोरी को हिरासत में लिया, हत्या के कारणों का अभी नहीं चल सका पता, छिबरामऊ के करमुल्ला पुर गांव का मामला

➡देवरिया – कच्ची शराब का हब बना जनपद देवरिया, ईंट भठों,दियारा में बड़े पैमाने पर बनती है शराब, आबकारी विभाग के अफसर रोकने में नाकाम

➡अमरोहा – अमरोहा में ढोलक कारखाने में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी कारखाने में आग, ढोलक कारखाने में आग लगने से लाखों का नुकसान, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को बुझाया, नगर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास मार्ग की घटना

➡अमरोहा – अमरोहा में हैवानियत का शिकार हुई बच्ची, रिश्तों को ताख पर रखकर युवक बना हैवान, 8 वर्षीय चचेरी बहन से युवक ने किया दुष्कर्म, बच्ची की हालत बिगड़ने पर आरोपी फरार हुआ, बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था युवक , पुलिस ने 25 वर्षीय युवक पर किया मुकदमा दर्ज, अमरोहा के सैदनलगी थाना क्षेत्र का मामला

➡संभल – गंगा में तीन किशोरों के डूबने का मामला, गंगा में डूबे एक किशोर का अभी भी नहीं चला पता, गोतखोरों ने देर रात्रि तक की किशोरों की तलाश, आज NDRF की टीम करेगी लापता किशोर की तलाश, दो किशोरों को तत्काल सकुशल बाहर निकाला गया था, पशुओं को चराने गए थे तीनों किशोर गंगा किनारे, गंगा में नहाते समय तीनों किशोर डूब गए थे

➡हरदोई – अज्ञात कारणों के चलते एटीएम में लगी आग, आग की लपटें देखकर लोगों में मची अफरातफरी, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, आग लगने का कारण अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, बिलग्राम कोतवाली के पास SBI एटीएम में लगी आग

➡बहराइच – बहराइच में तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिड़ंत, हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर घायल, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, हाईवे चौकी पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाया, रामगांव क्षेत्र के नानपारा नई बाईपास पर हादसा

➡गाजियाबाद – बीजेपी पार्षद सुधीर कुमार ने की मारपीट, बीजेपी पार्षद ने दुकानदार को जमकर पीटा, सामान खरीदने के बाद पैसा मांगने पर पीटा, दुकानदार से मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद, गाजियाबाद के वार्ड 28 से पार्षद है सुधीर कुमार, मामले में साहिबाबाद थाने में दर्ज हुआ केस

➡गाजियाबाद – कार सवार चोरों ने गांव से बकरे किये चोरी, बकरे चोरी कर कार में ले गए चोर, 2 गांवों से अब तक चोरों ने 27 बकरे किये चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस कार सवार चोरों की तलाश में जुटी, मसूरी बड़का आरिफपुर,नूरपुर गांव की घटना

➡हरदोई – प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान दोनों की मौत, मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने काटा जमकर हंगामा, एन एस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के नहीं हैं संसाधन, जिले में चल रहा बिना रजिस्ट्रेशन,मानक विहीन अस्पताल, संडीला थाना क्षेत्र के बागरमऊ रोड पर है एन एस हॉस्पिटल

➡आगरा कमिश्नरेट में पहली बार क्राइम सीन रिक्रिएशन गेम, क्राइम सीन रिक्रिएशन कर पुलिस कर्मियों को दिए जा रहे टिप्स, डमी शव के साथ क्राइम सीन सुरक्षित करने की दी गई जानकारी, खून का कतरा और बाल भी दिला सकते हैं सजा-एडीसीपी क्राइम, जिले में आए अंडर ट्रेनी दारोगाओं को दी जा रही जानकारी, घटनास्थल पर पहुंचते ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होनी चाहिए, कार्ययोजना तैयार कर सर्किल के एसीपी से अनुमोदन कराएं,‘हत्या, दुष्कर्म, धोखाधड़ी की विवेचना में चेक लिस्ट को शामिल करें’, अपराधियों का डाटा पहचान ऐप और त्रिनेत्र एप पर डाला जाएगा, बड़े क्राइम के खुलासे के लिए हर छोटा सबूत होता हैं अहम-एडीसीपी क्राइम, एडीसीपी क्राइम, एसीपी छत्ता, समेत चार थानों का फोर्स रही मौजूद

➡ग्रेटर नोएडा – बल्लभगढ़ से अपहरण व्यापारी को पुलिस ने बचाया, अपह्त व्यापारी को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया बरामद, स्कॉर्पियो कार में हाथ-पैर बांधकर रखा था व्यापारी को, चेकिंग करते समय पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को रोका, मौके से अपहरणकर्ता कार छोड़कर हुए फरार, घायल अपह्त व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, अपहरणकर्ता पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से जा रहे थे हरियाणा, हरियाणा पुलिस को घटना की दी गई जानकारी, नॉलेज पार्क पुलिस ने अपहरण हुए व्यापारी को बचाया

➡पीलीभीत – अज्ञात कारणों से युवक हरदोई ब्रांच नहर में कूदा, रेलवे ट्रेक के पुल से युवक ने नहर में लगाई छलांग, सूचना पर रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर रेलवे पुल का मामला

➡हापुड़ – हापुड़ में शादी का मंडप बना अखाड़ा, शादी समारोह में घराती और बारातियों में मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, महिलाओं के बीच भी हुई मारपीट, मची अफरातफरी, हापुड़ थाना देहात के अशोक नगर की घटना

➡हापुड़ – दबंगों ने फल विक्रेता को जमकर पीटा, मारपीट में धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, दबंगों ने मारपीट के दौरान 20 हजार रूपये भी लूटे, लहूलुहान अवस्था में थाने पहुंचा पीड़ित, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बदायूं – ARTO कार्यालय पर रहता है दलालों का जमावड़ा, बाहरी लोग संभाल रहे ARTO कार्यालय में कामकाज, पूर्व में कई एजेंट ARTO ऑफिस से अरेस्ट हुए थे, सरकारी बाबुओं ने वसूली के लिए लगाए निजी लोग, RTI के मिली जानकारी में सिर्फ 16 कर्मचारी तैनात, दर्जनों लोग बदायूं ARTO कार्यालय में कर रहे काम

➡नई दिल्ली – ईसीएल के तीन अफसर 75 हजार घूस लेते गिरफ्तार, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने की है कार्रवाई, शिकायतकर्ता से मांगी थी 6 लाख रुपये की रिश्वत, सीबीआई ने एक शिकायत पर इनके खिलाफ केस दर्ज किया

➡नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, आप ने अवैध तरीके से जुटाया 7 करोड़ विदेशी फंड- ईडी, दानदाताओं की सही जानकारी छिपाई- ईडी, गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर एफसीआरए जांच का आग्रह किया

➡देहरादून – सोनप्रयाग में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में भीड़, गुप्तकाशी से सोनप्रयाग की दूरी 24 किलोमीटर है, 24 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में भी पूरी नहीं हो पाई, भीड़ देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए

➡देहरादून – पहाड़ी इलाकों में बारिश, मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी, दून और आसपास के इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक हीटवेव चलने की आशंका, हालांकि 26 मई से प्रदेशभर में बारिश की संभावना है

➡देहरादून – चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, 31 मई तक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाई रोक, चारधाम यात्रा पर आई भारी भीड़ को देखते हुए फैसला, निर्धारित संख्या, तय मानकों के अनुसार दर्शन करें- CM

➡देहरादून – चारधाम यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाने की तैयारी, संबंधित संस्थाओं, विभागों से सुझाव लिया जाएगा, CM धामी ने कहा कि यात्रा के लिए प्राधिकरण बनेगा, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा- CM

➡कोटद्वार – उत्तराखंड हाईकोर्ट की बेंच को स्थापित करने की मांग, उत्तराखंड हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित करने की मांग, उत्तराखंड क्रांति दल ने गैरसैंण में स्थापित की मांग की, उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता महेन्द्र रावत का बयान,‘स्थाई राजधानी,हाईकोर्ट की गैरसैंण में स्थापना की मांग है’,‘उत्तराखंड क्रांति दल लम्बे समय से मांग करता आ रहा है’,‘गैरसैंण में यूपी सरकार की जमीन वर्षों से खाली पड़ी है’,‘इसलिए उसी जमीन पर HC की बेंच की स्थापना की जाए’


Related Articles

Back to top button