➡कोलकाता – कोलकाता में ईडी की कई स्थानों पर छापेमारी जारी, अस्पताल में भ्रष्टाचार के सिलसिले में छापेमारी की, भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की, ईडी ने आरजी कर कई स्थानों पर छापेमारी की, संदीप घोष के करीबी सहयोगियों के घर भी शामिल हैं
➡लखनऊ – एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश का बयान, सुल्तानपुर लूटकांड पर बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, इस घटना में विपिन सिंह जो शामिल रहा है- एडीजी, इस घटना के लिए दुकान की रेकी की गई, 13 और 15 को रेकी की गई- एडीजी , रेकी को लेकर हमारे पास वीडियो हैं साक्ष्य है-एडीजी, विपिन सिंह, फुरकान और गुर्जर घटना में थे-एडीजी, इस घटना में बाइक जौनपुर से चोरी की गई-एडीजी, बाइक चोरी की घटना मंगेश यादव ने की थी-एडीजी, बाइक चोरी में मंगेश के साथ और लोग शामिल थे, इस घटना के लिए दो समूह में अपराधी पहुंचे थे-एडीजी, पुष्पेंद्र और डब्लू और सचिन यह बोलेरो से पहुंचे थे, अपराधियों की गिरफ्तारी में सभी चीज क्लियर हुई-एडीजी, पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर काम किया-एडीजी
➡लखनऊ – सुल्तानपुर डकैती प्रकरण पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार, भारत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती हुई थी-डीजीपी, कार्रवाई बहुत ही निष्पक्ष,साक्ष्य के आधार पर हुई-डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यहां पर खुद बताएंगे-डीजीपी, अब तक विवेचना इस मामले में की गई है-डीजीपी, मंगेश यादव लूटकांड में शामिल था-डीजीपी, लूट से पहले दो बार रेकी की गई-डीजीपी, ढाई किलो सोना बरामद किया गया-डीजीपी, डकैती में चोरी की बाइक का इस्तेमाल-डीजीपी, जौनपुर से चोरी हुई थी बाइक-डीजीपी प्रशांत कुमार, दो ग्रुप में आए थे डकैत-डीजीपी प्रशांत कुमार
➡लखनऊ – हनज़लाह इन्फ्रा डेवलपर एंड बिल्डर का मामला, मोड गैलेक्सी सिटी -1 में हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, ओमेक्स सिटी शहीद पथ से सटा प्रोजेक्ट है, रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट बेच रहा बिल्डर, कमर्शियल प्लाट और मकान भी बनाकर बेच रहा, बिल्डर की जमीन साईट रेरा में रजिस्टर्ड नहीं है, एलडीए से भी बिल्डर का टाउनशिप पास नहीं है, फैज़ नाम का मनेजर मकान,प्लॉट बेचता है, मोहम्मद इमरान,मोहम्मद गुफरान कम्पनी में डायरेक्टर, लखनऊ के वजीरगंज निवासी हैं तीनों बिल्डर भाई
➡लखनऊ- कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस केस में एटीएस ने जांच की तेज, एटीएस ने लखनऊ जेल में बंद आतंकियों से की पूछताछ,आतंकियों से मिलने वालों का ब्यौरा भी एटीएस जुटा रही ,अन्य जेलों में बंद संदिग्ध आतंकियों की छानबीन हो रही ,एटीएस ने फर्रुखाबाद जेल में बंद कई कैदियों से पूछताछ की,एटीएस ने मामले में सबसे अधिक संदिग्ध शाहरुख को उठाया ,लखनऊ में कर रही पूछताछ,मुंडेरी का हिस्ट्रीशीटर है शाहरुख ,घटना में दो संदिग्ध बाइक सवार रडार पर हैं,जांच हो रही ,कानपुर निवादा टोल प्लाजा के कैमरे में कैद हुए थे ,दोनों ने टोल पर काफी देर रुकने के बाद नहीं हुए पार ,घटना से संबंधित मिले सामान के सैंपल लखनऊ भेजा गया ,सामान के सैंपल लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया ,मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से हो रही पूछताछ , एटीएस,एसटीएफ,पुलिस और आरपीएफ कर रही जांच
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत-सीएम ,स्कूलों के नए सेशन के शुभारंभ का मौका मिला-सीएम ,जहां भ्रष्टाचार होगा वहां अव्यवस्था होगी-सीएम ,प्रधानमंत्री ने देश भर में आह्वान किया था-सीएम ,पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए आह्वान किया था-सीएम,‘आह्वान किया था कि उनके लिए कुछ किया जाना चाहिए’ ,प्रदेश के 18 मंडलीय मुख्यालय पर काम हुआ-सीएम योगी ,याद रखना ये अभाव,अशिक्षा समाज के दुश्मन हैं-सीएम ,जहां अराजकता होगी अभाव होगा वहा जंगलराज होगा-सीएम,अशिक्षा से समाज को अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होगी-सीएम ,हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई-सीएम योगी ,पहले यूपी में अराजकता का माहौल था-सीएम ,हमने यूपी के माहौल को सुधारा है-सीएम योगी ,विपक्ष समाज को बांटने में लगा-सीएम योगी ,पीएम के संकल्प को पूरा कर रहे हैं-सीएम योगी ,अराजकता करने वालों से क्या उम्मीद करनी-सीएम ,विपक्ष का एजेंडा,समाज को बांटना-सीएम योगी ,बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा-सीएम ,समाज को बांटना ही इनका एजेंडा है-सीएम ,समाज को अराजकता की भट्ठी में झोंका चाहते हैं-CM,शिक्षा क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया-सीएम
➡लखनऊ – उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, कार्यक्रम को देख अपना बचपन याद आ गया-पाठक,आज विद्यालय में उच्च कोटि की शिक्षा मिल रही-पाठक ,ये जो बच्चे बैठे हैं ये भारत के भविष्य हैं-पाठक ,विद्यालय के शिक्षक ने अच्छी शिक्षा दी-ब्रजेश पाठक , 2017 से पहले यूपी के क्या हालत थे-ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ – 12 करोड़ कीमत की संपत्तियां सरकारी संपत्ति बनी, माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर स्थित है संपत्ति, मामले में मुख्तार के बेटे अब्बास,उमर की याचिका खारिज, अप्रैल 2023 में बेनामी संपत्तियों को जब्त किया गया था, गाजीपुर के कपूरपुर मौज इलाके में स्थित है संपत्ति, मुख्तार ने गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदा था
➡लखनऊ – अखिलेश यादव ने अयोध्या के लोगों की बैठक बुलाई, बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बैठक के लिए पहुंचे, अयोध्या विधानसभा के लोग बैठक में शामिल होने पहुंचे, मिल्कीपुर उपचुनाव और 2027 के चुनाव को लेकर बैठक, थोड़ी देर में अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक, सपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत-सीएम, स्कूलों के नए सेशन के शुभारंभ का मौका मिला-सीएम, जहां भ्रष्टाचार होगा वहां अव्यवस्था होगी-सीएम, प्रधानमंत्री ने देश भर में आह्वान किया था-सीएम, पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए आह्वान किया था-सीएम, ‘आह्वान किया था कि उनके लिए कुछ किया जाना चाहिए, प्रदेश के 18 मंडलीय मुख्यालय पर काम हुआ-सीएम योगी, याद रखना ये अभाव,अशिक्षा समाज के दुश्मन हैं-सीएम, जहां अराजकता होगी अभाव होगा वहा जंगलराज होगा-सीएम, अशिक्षा से समाज को अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होगी-सीएम, हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई-सीएम योगी, पहले यूपी में अराजकता का माहौल था-सीएम, हमने यूपी के माहौल को सुधारा है-सीएम योगी, विपक्ष समाज को बांटने में लगा-सीएम योगी, पीएम के संकल्प को पूरा कर रहे हैं-सीएम योगी, अराजकता करने वालों से क्या उम्मीद करनी-सीएम, विपक्ष का एजेंडा,समाज को बांटना-सीएम योगी, बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा-सीएम, समाज को बांटना ही इनका एजेंडा है-सीएम, समाज को अराजकता की भट्ठी में झोंकना चाहते हैं-CM, शिक्षा क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया-सीएम
➡गोंडा – बदमाशों ने परसागोड़री गांव के दो घरों पर बोला धावा, छोटीपुरवा में बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली ,गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर , करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के परसागोड़री गांव का मामला
➡मेरठ- दो बीघा जमीन के विवाद में छोटे भाई को मार डाला, बेटे को बचाने आई मां को भी वार कर किया घायल , मां के हिस्से की जमीन बेचना चाहता था आरोपी मोहित, दौराला थाना क्षेत्र के भगवानपुरी मोहल्ले का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली में चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात, नगदी पर किया हाथ साफ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के भागीपुर गांव की घटना
➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह की चली तबादला एक्सप्रेस, 30 सब इंस्पेक्टरों व 58 आरक्षियों के तबादले, जिले में 19 चौकी इचांर्ज व 5 SSI के तबादले, 13 सब इंस्पेक्टरों को थाने से मिली चौकिया
➡झांसी – झांसी में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग परेशान, तहसील मुख्यालय से आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा, अंतिम संस्कार के लिए ट्यूब में बांधकर महिला का शव निकाला, ट्यूब में बांधकर महिला का शव निकाला, फिर किया अंतिम संस्कार, महिला के शव को बड़ी मुश्किल से जान जोखिम में डालकर निकाला, बीते 36 घंटे में भी प्रशासनिक मदद उनके पास नहीं पहुंची
➡मेरठ – परतापुर हवाई पट्टी से कथित हेलीकॉप्टर पार्ट्स लूट का मामला,SSP डॉक्टर विपिन ताडा ने मामले पर अब तक की अपडेट दी ,पुलिस की जांच में एविएशन कंपनी के दो पार्टनर्स का विवाद ,3 महीने पहले हरियाणा के अतुल जैन हेलीकॉप्टर लेकर गए थे , अतुल जैन ने SAR एविएशन के मालिक से खरीदा था हेलीकॉप्टर,रिपेयर न होने की स्थिति में सड़क मार्ग से हेलीकॉप्टर ले गये थे ,SAR के जीसी पांडेय और शिकायतकर्ता रविन्द्र के बीच विवाद है ,मौके पर हेलीकॉप्टर पार्ट्स की लूट की कोई वारदात नहीं हुई थी , हेलीकॉप्टर को पुलिस की मौजूदगी में लेकर आया -अतुल जैन,SAR एविएशन से खरीदा हेलीकॉप्टर, परचेज के सभी अभिलेख है , ASP ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन विवाद की जांच कर रहे हैं – SSP
➡बुलंदशहर- पड़ोसी ने नाबालिग से खेत में किया दुष्कर्म,केस दर्ज, पड़ोसी चाचा ने 12 वर्षीय भतीजी से किया दुष्कर्म,आरोपी के परिजनों ने फैसले के लिए दबाव बनाया ,आरोपी के परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं करने दी ,पीड़ित परिजनों ने फैसले से किया इंकार,कराया केस , बुलंदशहर के खानपुर थाना इलाके का मामला
➡बुलंदशहर – पड़ोस के चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, 12 वर्षीय नाबालिग के साथ किया दुषकर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र का मामला
➡शाहजहांपुर- यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में पलटी,हादसे में बस ड्राइवर सहित 7 सवारियां घायल ,हादसे में बस ड्राइवर की हालत गंभीर ,सभी घायलों का सीएचसी में चल रहा इलाज ,ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा , शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र की घटना
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, परपोता आश्रित की श्रेणी में नहीं आएगा- HC, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित की श्रेणी में नहीं आएगा- HC, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसले में कहा, परपोता ‘स्वतंत्रता सेनानियों का आश्रित’ नहीं है-HC, ‘परपोता ‘स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित’ की परिभाषा में शामिल नहीं है’,एक मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा
➡प्रयागराज – प्रयागराज में 11वीं की छात्रा पर जानलेवा हमला , छात्रा पर बाहर से आए 6 युवकों ने किया हमला,स्कूल से चंद कदमों की दूरी पर हुई पूरी वारदात ,युवकों के हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई , आस-पास मौजूद लोगों के दौड़ने पर हमलावर फरार क्लास में पढ़ने वाले छात्र से मामूली कहासुनी हुई थी, , पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर की दर्ज, हमला करने वाले युवक उसी स्कूल के निष्कासित छात्र हैं, सिविल लाइंस के बिशप जॉनसन स्कूल का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई ,भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत ,हादसे में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , चारों मृतक व घायल अलीगढ़ के गोंडा निवासी,अलीगढ़ से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे , नई मंडी क्षेत्र के NH 58 पचेन्डा पुल की घटना
➡हमीरपुर – बांध से छोड़े गए पानी से बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर, माताटीला बांध से 2 लाख क्यूसेक पानी किया गया डिस्चार्ज,लहचूरा से 2.80 लाख क्यूसेक पानी किया गया डिस्चार्ज ,बांध के पानी से बेतवा,यमुना नदी में बाढ़ का खतरा मंडराया ,दोनों नदिया खतरे के निशान तक पहुंचने की संभावना,संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट ,भारी बारिश को लेकर भी जारी किया जा चुका है अलर्ट , हमीरपुर से होकर गुजरती हैं यमुना और बेतवा नदी
➡बरेली – किशोरी से दुष्कर्म के 2 आरोपीयो को 20-20 साल की सजा, कोर्ट ने 15-15 हजार का दोनों पर जुर्माना भी लगाया, बरेली के नबाबगंज थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
➡बरेली – लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर क्राइम, एस आई निलंबित, जनसुनवाई और विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही के चलते की कार्रवाई, दोनों के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश
➡मथुरा – NHAI की लापरवाही की वजह से बनी जाम की स्थिति, नरहोली पुल के पास हाईवे पर हुए गहरे गड्ढे से जाम, हाईवे पर गहरे गड्ढे की वजह से वाहनों की रफ्तार थमी, दिल्ली से आगरा जाने वाली सड़क पर बनी जाम की स्थिति
➡मैनपुरी – सुल्तानपुर के बाद अब मैनपुरी में फर्जी एनकाउंटर का आरोप, हिस्ट्रीशीटर का वीडियो वायरल,मां ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, बरनाहल क्षेत्र के सलूकनगर गांव का है हिस्ट्रीशीटर गौरव यादव, फिरोजाबाद पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है
➡बदायूं – व्यक्ति ने ब्याज पर महिला को दिये पैसे, पैसे समय से वापस न करने पर किया दुष्कर्म, पैसा वापस न करने का दबाव बनाकर किया रेप, व्यक्ति ने पीड़ित महिला के साथ कई बार किया रेप, साथियों के साथ मिलकर फिर दुष्कर्म की कोशिश की, 8 सितंबर को फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश की, बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – बारिश के चलते मकान भर भराकर गिरा, अमर सिंह निवासी बाई खेड़ा का गिरा मकान, घर का सारा सामान दबा मलबे में, थाना मलपुरा के बाई खेड़ा का मामला
➡आगरा – पिनाहट के प्राचीन किले की दीवार गिरी, आसपास के कच्चे मकान गिरे,कई मकानों में आई दरारें, मकान गिरने से ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान, 24 घंटे से हो रही बारिश से ग्रामीण परेशान, पिनाहट कस्बे के हाथा किला मोहल्ले का मामला
➡दिल्ली – कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट, आपने 100 दिनों के एजेंडा का ढिंढ़ोरा पीटा था-खड़गे, आपने चुनाव के पहले ही ढिंढ़ोरा ज़ोर-शोर से पीटा था-खड़गे, आपके 95 दिन हो गए हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है-खड़गे, आपकी सरकार जनविरोधी बजट लाई- मल्लिकार्जुन खड़गे, 16 महीनें हो गए, मणिपुर जल रहा है- मल्लिकार्जुन खड़गे, 100 दिनों का एजेंडा क्या था, ये किसी को नहीं पता है-खड़गे
➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी प्रत्याशी किये घोषित, हरियाणा में सभी 90 विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए, हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी मुख्यालय में संबित पात्रा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡दिल्ली – शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला, केजरीवाल की सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती की दी गई, जमानत की मांग वाली याचिकाओं पर SC कल फैसला सुनाएगा, पिछले सुनवाई में फैसला सुरक्षित रखा गया था
➡देहरादून – सूर्यास्त के बाद जागेश्वर धाम में एंट्री पर रोक, सूर्यास्त के बाद प्रवेश नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, एंट्री पर रोक को लेकर ASI ने चस्पा किया नोटिस, सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद प्रवेश पर रोक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने रोक लगा दी है, अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम का ममला