WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे की बड़ी ख़बरें….. 11.03.2022

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..

➡लखनऊ- चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव का ट्वीट, अखिलेश यादव ने जनता का आभार जताया, यूपी की जनता का हार्दिक धन्यवाद-अखिलेश, हमारी सीटें ढाई गुना बढ़ी हैं-अखिलेश यादव, ‘मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए धन्यवाद’, ‘हमने दिखाया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता’, भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा-अखिलेश, ‘आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है’, ‘बाकी भ्रम-छलावा भी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा’, जनहित का संघर्ष जीतेगा- अखिलेश यादव

➡लखनऊ- चुनाव परिणाम के बाद मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी और मूवमेंट को फिर आगे बढ़ाना है-मायावती, असहाय,गरीबों की भलाई के काम करना है-मायावती, बहुजन समाज पार्टी संघर्ष करती रहेगी- मायावती, उम्मीदों के खिलाफ नतीजे आए- मायावती, बसपा संघर्ष करती रहेगी- मायावती, हमें हिम्मत नहीं हारनी है- मायावती, 2017 से बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं थी-माया, चुनाव परिणाम एक सबक है- मायावती, बसपा का कर्म पर भरोसा है- मायावती, चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक है-माया, चुनाव में हार से घबराना नहीं है- मायावती, बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ-मायावती, सपा ने हमें भाजपा की B टीम बताया-माया, ‘मुस्लिम-दलित वोट मिल जाता तो BJP हार जाती’, ‘मुस्लिम-दलित वोट मिलते तो परिणाम अलग होते’, सफलता एक दिन हमारे कदम चूमेगी-माया, बसपा ही भाजपा को रोकेगी- मायावती, बसपा को मेहनत का फल नहीं मिला-माया, हम संघर्ष कर रहे हैं, संघर्ष रंग लाएगा-माया, जनता,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों का आभार-माया

➡लखनऊ- बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि परिणामों से हम निराश जरूर हैं लेकिन हताश नहीं होंगे और आगे हम कार्य करते रहेंगे और अपने आपको साबित करके दिखाएंगे बसपा को अपने आप को साबित करना है और हमारे कार्यकर्ता मजबूती से डटे रहेंगे

➡लखीमपुर खीरी- तिकुनिया हिंसा से जुड़े गवाह पर हमला, हिंसा के गवाह किसान दिलजोत सिंह पर हमला, गन्ना बेचने जा रहे थे किसान दिलजोत सिंह, पुलिस ने 5 नामजद और 5-6 अज्ञात पर केस, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, किसान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप, तिकुनिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

➡आगरा- मवेशियों के बाड़े में लगी भीषण आग, बाड़े में लगी आग से लाखों का नुकसान, आग लगने से 2 मवेशियों की जलकर मौत, 3 पशु गंभीर रूप से झुलसे, इलाज जारी, थाना डौकी के बघेल बस्ती की घटना।

➡ललितपुर- चलती ट्रेन से महिला के साथ छिनैती की वारदात, सोने,चांदी और नगदी से भरा पर्स छीनकर भागा चोर, पठानकोट एक्सप्रेस की आरक्षित बोगी में हुई घटना, तालबेहट क्षेत्र पास ट्रेन में हुई घटना।

➡बदायूं- दातागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया, साइकिल पर बुलडोजर चढ़ाकर किया खुशी का इज़हार, बुलडोजर पर चढ़कर योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

➡दिल्ली- यूपी में बहुमत मिलने के बाद आज होगा मंथन, सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में करेंगे बैठक, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे सीएम, बैठक में स्वतंत्र देव सिंह,सुनील बंसल होंगे शामिल।

➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ SC में सुनवाई, मृतक किसानों के परिवार ने अर्ज़ी दाखिल की, HC से मिली ज़मानत को रद्द कराने की मांग की।

➡दिल्ली- पंजाब के CM उम्मीदवार भगवंत मान आज दिल्ली पहुंचेंगे, AAP संयोजनक केजरीवाल से मुलाकात करेंगे भगवंत मान।

➡गुजरात- गुजरात के कर्णावती में RSS की सालाना बैठक, बैठक में मोहन भागवत समेत कई दिग्गज जुटेंगे, आज से 13 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन, पीएम मोदी,अमित शाह,नड्डा भी शामिल होंगे।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट

Related Articles

Back to top button