➡लखनऊ- पुलिस पेपर लीक, RO/ARO पेपर लीक मामला, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया, 11 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस, दोनों मामलों में राजीव नयन मिश्रा समेत 11 आरोपी, सुभाष, आयुष पांडे, नवीन सिंह, अमित सिंह पर केस, अरुण सिंह, सौरभ शुक्ला, शरद सिंह पर केस दर्ज, अभिषेक शुक्ला, कमलेश पाल, अर्पित, विनीत पर केस, ED ने दोनों मामलों में एक ही केस लिखा, जांच शुरू, ED ने राजीव और सुभाष प्रकाश से पूछताछ की थी, 1.02 करोड़ की दोनो की संपत्तियां भी जब्त की थी, TET, नीट, पीजी सहित अन्य परीक्षाओं में गिरोह था शामिल.
➡लखनऊ- महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश का मामला, महिला और उसके वकील में बातचीत का ऑडियो,आत्मदाह के लिए वकील ने महिला को प्रेरित किया, तुम काम करो यहां पूरा थाना खाली हो जाएगा- वकील, तुम्हारे केस में SC/ST एक्ट लगा तो पैसा मिलेगा- वकील, डीजल और पेट्रोल कांड से आफत मच जाएगी–वकील, डिब्बे में तेल लेने का महिला को जुगाड़ बता रहा वकील, महिला ने सीएम आवास के पास खुद को आग लगाई थी, महिला का वकील सुनील कुमार गिरफ्तार किया गया, वकील के कहने पर महिला ने लगाई थी आग- पुलिस, गौतमपल्ली पुलिस ने वकील पर मुकदमा दर्ज किया.
➡लखनऊ- नगर निगम-बिजली विभाग में समायोजन व्यवस्था होगी बंद, नगर निगम अब बिजली विभाग के भवनों का वसूलेगा गृह कर, नगर निगम अपने कार्यालयों और लाइटों का बिल खुद भरेगा, समायोजन की व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते लिया गया फैसला, नगर निगम और बिजली विभाग में कई बार हो चुका विवाद.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू करें- CM, 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा- CM, ‘10 वर्ष में 10 लाख नई MSME इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य’, उद्यम स्थापित करने पर अनुदान देगी सरकार
➡लखनऊ- सीतापुर रोड पर चलेगा आज LDA का बुलडोजर, रेलवे पटरी के किनारे बनी कॉलोनी, दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-पीएसी को तैनात किया गया, मड़ियांव के शंकरपुर में कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद
➡लखनऊ- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मदरसों में कार्यक्रम, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर भी कार्यक्रम, मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आदेश जारी किए, प्रदेश के सभी मदरसों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
➡लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल सकारात्मक बिल है – दानिश, ये संपत्ति मुस्लिम समाज के हित के लिए है- दानिश,लेकिन लोग निजी लाभ के लिए कब्जा करते हैं- दानिश.
➡फर्रुखाबाद- युवक आए दिन युवती से करता है छेड़छाड़, युवक ने छेड़छाड़ का वीडियो,फोटो किया वायरल, बदनाम करने की नियत से वीडियो किया वायरल, युवती के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, परेशान पीड़िता के पिता ने थाने में भी शिकायत की, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद नहीं की कोई कार्रवाई, युवक लगातार दे रहा जान माल की धमकी, कपिल थाना क्षेत्र के पट्टी मदारी का मामला.
➡प्रयागराज-पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी का मामला, प्रयागराज की जिला अदालत में आज फिर होगी सुनवाई, आज अखाड़ा परिषद के महंत का बयान दर्ज होगा, अखाड़ा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष हैं महंत रवींद्र पुरी, इनका बयान अभी पूरा नहीं किया जा सका है ,बाघंबरी मठ के गेस्ट हाउस में मिला था शव.
➡संभल- डीएम द्वारा नगर पालिका कार्यालय में छापे का मामला, घपलेबाजी सामने आने पर की गई बड़ी कार्रवाई , कूड़ा कलेक्शन करने वाली संस्था पर लगाई गई रोक, नगर में काम करने पर संस्था पर लगाया गया प्रतिबन्ध, नगर पालिका खुद संस्था के कर्मचारियों से कराएगी काम, संस्था 246 कर्मचारियों का ले रही थी वेतन,146 हैं कर्मचारी, संभल नगर पालिका का मामला
➡वाराणसी- वक्फ मामले पर बोले स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती , अखिल भारतीय संत समिति ने धन्यवाद किया , पीएम का किया धन्यवाद,स्वागत योग्य बताया कदम, संत समिति की मांग थी कि खत्म हो वक्फ एक्ट-जितेंद्र, ऐसे कानून जानबूझकर बनाए गए थे- आनंद सरस्वती, मुसलमान के तुष्टीकरण के लिए बनाए गए थे एक्ट-जितेंद्र, वक्फ एक्ट हिंदुओं को कुचलने वाला कानून था-जितेंद्र
➡अलीगढ़- अलीगढ़ मौलवी नगला में कूड़ा डालने पर मारपीट, नगर निगम के सफाईकर्मी की साथ की मारपीट, मारपीट से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में रोष, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी,सफाई कर्मी पहुंचे, आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा डालकर किया प्रदर्शन, आरोपी के घर के आगे कूड़ा डालकर किया प्रदर्शन, अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र का मामला
➡मुरादाबाद- शहर में आया हैरान करने वाला मामला, प्रेमिका ने पुराने प्रेमी पर किया हमला, नए प्रेमी के साथ मिलकर उनकी गर्दन काटी, पुराने प्रेमी को मरा समझकर फेंककर फरार, अलीगढ़ निवासी की दूसरे प्रेमिका से हुई थी दोस्ती, 3 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए युवती से हुई थी दोस्ती, दूसरे युवक से करीबी बढ़ने का किया था विरोध, घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की घटना
➡बरेली- साइको किलर्स द्वारा 9 महिलाओं की हत्या मामला , एसएसपी ने जारी कराए 3 संदिग्ध युवकों के स्केच , शाही, शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी में हो चुकी हैं हत्याएं, जिन महिलाओं की लाश मिली उनके जेवर गायब थे, बहुत बर्बर तरीके से इन महिलाओं की हत्या की गई, 7 माह में 50 किमी एरिया में 9 लाश मिल चुकी है, एक ही पैटर्न से किलर्स ने महिलाओं की हत्या की, खेत में लाश मिली, जेवर गायब,एक भी केस नहीं खुला
➡देवरिया- राजकीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग का मामला, फूड प्वाइजनिंग से एक छात्र की हुई थी मौत , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फूंका पुतला, फर्म के ठेकेदार पर FIR दर्ज कर जेल भेजने की मांग, 4 दिन पूर्व फूड प्वाइजनिंग से 80 छात्र हुए थे बीमार , मेहरौना राजकीय विद्यालय का मामला
➡बाराबंकी- एक ही दिन में सांप डसने से 3 लोगों की मौत, भाई-बहन समेत एक अन्य की सांप डसने से मौत , घूंघटेर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बालक की मौत , सोहीपुर गांव में सांप डसने से भाई-बहन की मौत , पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाराबंकी के घूंघटेर और सोहीपुर गांव की घटना
➡फर्रुखाबाद- प्लांट में भैंस घुसने पर दबंगों ने की मारपीट, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट , दबंगों ने लाठी डंडों,धारदार हथियार से बोला हमला, दबंगों ने मारपीट कर मां बेटी को किया घायल , दबंगों की मारपीट से मां बेटी हुई लहूलुहान, थाना कपिल क्षेत्र के हकीकतपुर गांव का मामला
➡देवरिया- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे देवरिया , फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए छात्रों से मिले , मेडिकल कॉलेज में भर्ती छात्रों से की मुलाकात , एक छात्र की मेडिकल कॉलेज में हुई है मौत , दोषियों पर होगी कार्रवाई-मंत्री दयाशंकर सिंह
➡वाराणसी- बंदूक से खेलते समय नाबालिग को लगी गोली, गार्ड का बेटा घर में रखे बंदूक से खेलते समय घायल, परिजनों ने निजी अस्पताल में करवाया भर्ती, हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर में किया रेफर, मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया का मामला
➡सीतापुर- विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, रोशनदान तोड़कर विद्यालय में दाखिल हुए बेखौफ चोर , अलमारी से हजारों की नगदी समेत अन्य सामग्री की चोरी , विद्यालय संचालक ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना , बिसवां के माधव शिशु वाटिका विद्यालय का मामला
➡शामली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, मौके से दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश के पास से बाइक व तमंचा बरामद, मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल घायल, अस्पताल में भर्ती, गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र में दंपति से हुई थी बाइक लूट, शामली के भैंसवाल के पास हुई मुठभेड़
➡शामली- प्राइमरी स्कूल में खाना बनाते समय फटा कुकर, काम कर रही तीन महिलाएं बुरी तरह झुलसी, सेंकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे उसी समय हादसा, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, थानाभवन प्राथमिक विद्यालय नंबर एक की घटना
➡हरदोई- अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पांच लोग घायल, स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार, कछौना थाना क्षेत्र के रैसों के पास हुआ हादसा
➡जालौन- तेज रफ्तार ट्रॉला की टक्कर से युवक की मौत, अपने दोस्तों के साथ महाकाल जा रहा था युवक, उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहा था मृतक, होटल पर कार रोककर सड़क किनारे टहल रहा था , जालौन के आटा थाना क्षेत्र के NH-27 पर हादसा
➡बदायूंबदायूं में डेंगू से 13 वर्षीय किशोरी की मौत गांव में और लोग भी हैं डेंगू से पीड़ित गांव में डेंगू ने पांव पसारना किया शुरू डेंगू की रोकथाम को नहीं कर रहे कोई उपाय गांव में नहीं कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव उसैहत क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर पुख्ता का मामला
➡आगरा- दबंगई का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने खाना खा रहे युवक को लाठी डंडों से पीटा, युवक को जमकर पीटने का वीडियो वायरल, ,शराब की दुकान पर नौकरी करता है पीड़ित युवक बमरौली कटारा क्षेत्र के नवामील की घटना
➡एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में MR का घर में मिला शव, पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम जांच में जुटी, फिरोजाबाद के बाजीगढ़ी गांव निवासी था MR, एटा में श्यामवीर सिंह के घर रहता था किराए पर, नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर का मामला
➡अमेठी- महिला पीआरडी कर्मी की स्कूटी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में दो पीआरडी महिला कर्मी गंभीर रूप से घायल, डायल 112 पुलिस ने इलाज के लिए भादर सीएचसी पहुंचाया, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया गया रेफर , पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्यानगर के पास की घटना
➡कानपुर- नशे में धुत यात्री ने ट्रेन में जमकर काटा हंगामा, ट्रेन में बैठे यात्रियों ने नशेबाज युवक को पीटा, मारपीट के बाद युवक ट्रेन के नीचे गिरा, मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो कालिंद्री एक्सप्रेस का बताया जा रहा , बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा स्टेशन का मामला
➡बदायूं- एक घोड़े की पीट-पीटकर दबंगों ने की हत्या , तहरीर के आधार पर दो लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट , रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बिल्सी पुलिस जांच में जुटी , बिल्सी थाना क्षेत्र के दिधोनी गांव का पूरा मामला
➡बुलंदशहर- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर की छापेमारी, नरसैना में बन रही थी दूषित मिठाइयां, 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच को भेजे
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर मिस्त्री व मालिक में मारपीट, कहासुनी पर हुई दोनों के बीच मारपीट, घर की छत के ऊपर दोनों में हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल, भोपा थाने के बहुपूरा गांव का मामला
➡झांसी- बच्चों को लेकर जा रही वैन नहर में पलटी , वैन में बैठे बच्चे हुए घायल,अस्पताल में कराया भर्ती , स्कूल बस को बचाने के चक्कर में वैन नहर में पलटी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा के पास की घटना
➡चंदौली- स्कूल बस की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क से गुजरने के दौरान हुआ महिला के साथ हादसा घटना के बाद बस का चालक मौके से हुआ फरार , शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में हुई घटना
➡दिल्ली- वक्फ मुद्दे पर बोले BJP सांसद बृजलाल, ,अभी बोर्ड के खिलाफ कोर्ट नहीं जा सकते- बृजलाल ट्रिब्यूनल में भी इन्हीं के लोग होते हैं – बृजलाल, बोर्ड माफियागिरी का अड्डा बन गया है – बृजलाल, ट्रांसपेरेंसी के साथ अब न्याय होगा।
➡️अयोध्या।बीकापुर ब्लाक के चौरेचंदौली ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए 6 अगस्त को उपचुनाव हुआ था आज मतगणना हुई इस दौरान चौरे चंदौली ग्राम प्रधान प्रियंका पत्नी स्व. दिनेश राणा (जैकी राणा) निर्वाचित घोषित किए गए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अच्छे लाल को लगभग 513 मतों से पराजित किया, मतगणना के बाद ग्राम प्रधान प्रियंका प्रधान घोषित करने के बाद समर्थकों ने अबीर, गुलाल के साथ जीत का जश्न मनाया।निर्वाचित प्रधान प्रियंका ने बताया कि हम अपने पति के अधूरे काम को पूरा करुंगी, साथ ही सारे ग्रामवासियों का विशेष ध्यान रखूंगी जिन्होंने हमारी संवेदनाओं को जाना समझा और हमें जिताया भी, निर्वाचित ग्राम प्रधान की तरफ से पप्पू राणा ने क्षेत्र का आभार जताया।
➡उन्नाव- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कई घंटों तक रोड पर पड़ा रहा अज्ञात का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की एंबुलेंस, अजगैन कोतवाली के प्रधान ढाबे के सामने की घटना.
➡दिल्ली- लोकसभा में उठा धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जा मुद्दा, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने उठाया मुद्दा, धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जा किया जा रहा- मलिक, अफसरों की मिलीभगत से अवैध कब्जे होते हैं- मलिक, धार्मिक स्थलों पर भूमाफिया कब्जा करते हैं – मलिक
➡ दिल्ली- राज्यसभा में विनेश फोगाट मुद्दे पर हंगामा, विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में नारेबाजी की, विपक्ष का हंगामा देख कुर्सी से उठे सभापति, सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा, मैं यहां खुद को सक्षम नहीं पा रहा – सभापति, सभापति के पद को चुनौती दी जा रही- सभापति, विपक्ष ने राज्यसभा में चर्चा की मांग की थी, विनेश फोगाट मुद्दे पर चर्चा चाहता है विपक्ष