
➡लखनऊ – अखिलेश यादव के बयान पर ओपी राजभर का पलटवार, मारे गए अपराधी मंगेश यादव पर बोले ओपी राजभर, पुलिस पर फायरिंग होगी तो क्या फूल बरसाएंगे-राजभर, पुलिस आत्मरक्षा के लिए क्या फूल बरसाएगी-? राजभर, आत्मरक्षा के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ेगी-राजभर, गोली चलेगी तो फायरिंग करने वाला मारा ही जाएगा- राजभर, अखिलेश को सिर्फ एक जाति दिखाई देती है-ओपी राजभर, हम लोगों को 6743 जाति दिखाई दे रही है-ओपी राजभर, सबका साथ सबका विकास करने का काम करते हैं-राजभर
➡लखनऊ – 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास के बाहर प्रदर्शन, कोर्ट के आदेश के मुताबिक नियुक्ति देने की मांग, राजभर ने अभ्यर्थियों से कहा, सीएम से बात करूंगा, अभ्यर्थियों की मुलाकात CM से कराएंगे- ओपी राजभर
➡लखनऊ – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का बयान, बहराइच में भेड़िये के आतंक पर बोले मुख्य सचिव, वन मंत्री खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं- मुख्य सचिव, वन विभाग की अतिरिक्त टीमें लगाई गईं- मुख्य सचिव, पकड़ में न आने पर शूट करने के आदेश हैं- मुख्य सचिव
➡लखनऊ- मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का आज घेराव,69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी राजभर का घर घेरेंगे ,11 बजे सैकड़ों अभ्यर्थी राजभर के आवास पहुंचेंगे ,राजभर के आवास पर धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी , कोर्ट के आदेश के मुताबिक तत्काल नियुक्ति की मांग
➡लखनऊ- यूपी IAS एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं मोनिका एस गर्ग,एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका ,APC मोनिका एस गर्ग 1989 बैच की IAS अधिकारी हैं , रजनीश दुबे के रिटायरमेंट के बाद मोनिका को जिम्मेदारी
➡लखनऊ- आज 4 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रेसवार्ता, होटल पारस इन सर्वोदय नगर में पीसी करेंगे खन्ना, बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर होगी प्रेसवार्ता
➡लखनऊ – हाईवे के किनारे युवक को मारी गई गोली, चिनहट थाना क्षेत्र के फैजाबाद हाईवे की घटना
➡बाराबंकी – पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप को किया गया सम्मानित, संस्था द्वारा ने ‘शाने बाराबंकी’ अवॉर्ड से किया सम्मानित, कारवाने इंसानियत संस्था ने अवॉर्ड से सम्मानित किया, स्कूल के शिक्षकों को अवॉर्ड,गिफ्ट देकर सम्मानित किया, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने किया सम्मानित, अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर सम्मानित किया, शेख फरजंद अली मेमोरियल स्कूल के शिक्षक हुए सम्मानित
➡अयोध्या – अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ, रामसेवक पुरम में सीएम योगी आदित्यनाथ, शिव मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले सीएम, रामसेवक पुरम में बने शिव मंदिर का उद्घाटन, प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का उद्घाटन किया गया, कुछ लोग जाति के नाम पर बांट रहे हैं- सीएम योगी, RSS और VHP पूरे देश को जोड़ रही – सीएम योगी
➡गोरखपुर- SHO रामगढ़ताल चितवन कुमार को सफलता, पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,शातिर लुटेरा प्रिंस मुठभेड़ में हुआ घायल ,उसका एक साथी आकाश हुआ फरार , तमंचा कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद, घायल अभियुक्त पर कई केस दर्ज है, रामगढ़ताल क्षेत्र के लहसडी बंधे के पास मुठभेड़
➡गोरखपुर – 3 दिवसीय दौरे पर CM योगी आज आएंगे गोरखपुर, 3 बजे CM पहुंचेंगे सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन, BJP पदाधिकारियों और पार्षदों संग करेंगे बैठक, उसके बाद जाएंगे CM महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, शिक्षक दिवस के अवसर पर 54 शिक्षकों को करेंगे पुरुस्कृत, सीएम योगी विद्यालयों में शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, सीएम प्रदेश के 54 शिक्षकों को करेंगे पुरस्कृत, उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी, 6 तारीख की सुबह मंदिर में करेंगे CM पूजा अर्चना, मंदिर में CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, उसके बाद CM जाएंगे कैम्पियरगंज विधानसभा, राजकीय गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद CM जाएंगे गोरखनाथ विश्वविद्यालय, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, सीएम कल रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, 7 सितंबर की सुबह मंदिर में करेंगे CM पूजा अर्चना, मंदिर में CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, उसके बाद CM योगी फर्टिलाइजर परिसर जाएंगे, सैनिक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे, फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल का लोकार्पण, कार्यक्रम में मुख्य तिथि उप राष्ट्रपति भी होंगे शामिल
➡सुल्तानपुर – सर्राफा व्यवसायी के यहां 1.35 करोड़ की डकैती मामला, अबतक हुई पुलिसिया कार्रवाई से पीड़ित व्यवसायी संतुष्ट, आज ही बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने किया ढेर, 3 बदमाश 2 दिनों पहले एनकाउंटर के दौरान हुए अरेस्ट, लूटा गया माल हो बरामद – पीड़ित भरतजी सोनी, नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में हुई थी डकैती
➡सुल्तानपुर – नेता विपक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का मामला, मामले में अब 19 सितंबर को होगी सुनवाई, वादी विजय मिश्रा की अस्वस्थता के चलते बढ़ी सुनवाई, राहुल के खिलाफ वादी विजय को प्रस्तुत करना था साक्ष्य, गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने दिया था बयान
➡बरेली- 12 महिला पुलिसकर्मियों से 3 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार,महिला पुलिसकर्मियों को शादी का झांसा देकर ठगी करता था ,राजन वर्मा ने महिला दारोगा,महिला सिपाहियों को धोखा दिया ,हाईप्रोफाइल तरीके से रहता,शुरुआत में बेहिसाब पैसे खर्च करता,खुद को अफसरों का खास बताकर महिला पुलिसकर्मियों से ठगी ,राजन ने खुद 12 महिला पुलिसकर्मियों से संबंध की बात कबूली ,प्यार में झांसा देकर महिला पुलिसकर्मियों के नाम पर लोन लिया , पहले महिला पुलिसकर्मियों का भरोसा जीता फिर शिकार बनाया,कई महिला पुलिसकर्मियों की संपत्ति भी राजन ने ट्रांसफर कराई , नई भर्ती महिला पुलिसकर्मियों को ही शिकार बनाता था राजन
➡रायबरेली- बीच सड़क पर सरेराह छात्रा को युवक ने जमकर पीटा,दबंग युवक ने छात्रा को पीट-पीटकर किया लहूलुहान ,जमकर छात्रा के ऊपर थप्पड़ों की युवक ने की बौछार ,युवक ने छात्रा को ईंट पत्थरों से भी पीट कर किया घायल,अज्ञात कारणों से छात्रा को पीट रहा था दबंग युवक ,आरोपी युवक को स्थानीय राहगीरों ने किया पुलिस के हवाले ,पिटाई से घायल युवती को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल ,जिला अस्पताल में चल रहा घायल युवती का इलाज
शहर कोतवाली के सिविल लाइंस की घटना
➡श्रावस्ती- 110 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई जिला जेल , 56 एकड़ में बने श्रावस्ती जिला जेल का हुआ निर्माण ,जिला जेल में कैदियों की हर जरूरत का रखा गया ख्याल , खेल मैदान से लेकर आधुनिक अस्पताल की मिलेगी सुविधा ,वॉच टावर,सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर, डोर स्कैनर मौजूद ,कई आधुनिक तकनीक से लैस होगी श्रावस्ती जेल ,कैदियों को पेशी के लिए अब नहीं करना होगा लंबा सफर , जल्द ही बहराइच से श्रावस्ती जेल में शिफ्ट होंगे कैदी
➡कन्नौज- राज्यमंत्री असीम अरुण कन्नौज दौरा आज , कन्नौज के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल,तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज जाएंगे ,D.R. सिस्टम रेडियोलॉजी विभाग का करेंगे उद्घाटन ,शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे असीम अरुण,मेडिकल कॉलेज में आयोजित है शिक्षक सम्मान समारोह ,कन्नौज के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक समारोह ,आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में भी होंगे शामिल ,मघौली में नवीन राजकीय विद्यालय का करेंगे शिलान्यास, मघौली में नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय
➡महराजगंज – घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे थे, काठमांडू होते हुए नेपाल नवल-परासी पहुंचे थे बांग्लादेशी, घुसपैठ के दौरान दोनों बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भारत-नेपाल के बरगदवां नाके सीमा का मामला
➡मुरादाबाद- दबंगों ने शॉप स्टाफ के साथ की जमकर मारपीट, सेल्समैन और अन्य स्टाफ के साथ हुई मारपीट,वाइन शॉप में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़ ,सीसीटीवी में कैद हुई दबंगों को सरेआम गुंडागर्दी ,मझौला इलाके स्थित दिल्ली हाईवे पर है वाइन शॉप , मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की घटना
➡मुरादाबाद- युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात, बेहोश पीड़िता से निकाहनामे पर अंगूठा लगवाया,मुख्य आरोपी शकील ने निकाह के बाद तलाक दिया , पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल से भरा कैन लेकर आया था किसान, SDM ऑफिस के बाहर पेट्रोल डालने की कोशिश, मौजूद सिपाही ने किसान को आत्मदाह से रोका, कई महीनों से फरियाद लेकर आ रहा है किसान, इलाके का लेखपाल, एसडीएम नहीं सुन रहे फरियाद, मेरठ के मवाना में SDM ऑफिस परिसर की घटना
➡हरदोई- वृद्धा की गलत इंजेक्शन लगने से हुई मौत, बुखार का इलाज करा रही थी वृद्ध महिला ,इमलियाबाग निवासी वृद्धा का चल रहा था इलाज ,पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा ,नर्स पर इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप ,इमलियाबाग इलाके के लक्ष्मी हॉस्पिटल की घटना
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, पोकर मतलब ताश का खेल और रमी जुआ नहीं- कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसे कौशल का खेल बताया, मेसर्स DM गेमिंग कंपनी ने याचिका दाखिल की थी, संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत याचिका दाखिल की, आगरा पुलिस ने गेमिंग इकाई संचालित करने से रोका था, जस्टिस शेखर बी सराफ, जस्टिस मंजीव शुक्ल का आदेश
➡बदायूं- छठीं क्लास की किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने मोहल्ले के युवक पर लगाया है रेप का आरोप ,स्कूल से परिजनों के बुलाने की बात कहकर अपने संग लाया ,गाड़ी की पिछली सीट पर आरोपी युवक ने की बर्बरता,तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस , जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,130 मीटर रोड पर मिला गला कटा हुआ युवक का शव ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड की घटना
➡जौनपुर- ड्राइवर ने पानी में नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म किया, महिला किराए पर गाड़ी लेकर दवा लेने गए थी ,आरोपी ने शिकायत पर हत्या करने की धमकी दी थी ,महिला की तहरीर पर केराकत पुलिस ने केस लिखा , जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, जहरीला पदार्थ खाने से नवविवाहिता की हुई मौत,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित , सरेनी क्षेत्र की रहने वाली थी मृतका महिला
➡उन्नाव- थाने के सामने से चोरी किया ट्रांसफार्मर, CCTV में कैद हुई ट्रांसफार्मर चोरी की घटना,चोर ट्रांसफार्मर को DCM में लोड कर उठा ले गए ,विद्युत विभाग के ठेकेदार ने थाने में दी तहरीर , बीघापुर थाने के सामने का मामला
➡मैनपुरी- दबंग ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली , गोली मारकर दबंग आरोपी मौके से हुआ फरार ,ज़िला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज किया रेफर ,पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा ,एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की टीम , औंछा थाना क्षेत्र के महलोई गांव की घटना
➡मैनपुरी – दबंगों ने नागा निरमोही अखाड़ा के महंत को पीटा, नागा निरमोही अखाड़ा के महंत गंभीर रूप से घायल, 85 वर्षीय महंत बलराम दास के साथ की मारपीट, दो पक्षों की लड़ाई का महंत ने किया था विरोध, किशनी थाना क्षेत्र के कुम्होल गांव की घटना
➡नोएडा – 6 साल की मासूम KG क्लास की छात्रा से छेड़छाड़, राइवेट स्कूल में 6 साल की मासूम छात्रा से छेड़छाड़, मासूम से खेल के मैदान में छेड़छाड़ की गई, स्कूल के निर्माण कार्य में लगे मजदूर ने की छेड़छाड़, मासूम के साथ अश्लील हरकत कर आरोपी फरार, आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित की गईं, सेक्टर 24 के स्थित सेक्टर मॉडर्न स्कूल की घटना
➡नोएडा – नोएडा में नहीं रुक रहे लिफ्ट फंसने के हादसे, जेपी विश टाउन सोसाइटी की फंसी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक सोसाइटी में फंसी रही लिफ्ट, सुरक्षा कर्मियों ने महिला को लिफ्ट से निकाला, कड़ी मशक्कत के बाद महिला को निकाला बाहर, लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जताई नाराजगी, सेक्टर 134 जेपी विश टाउन की घटना
➡दिल्ली – केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, CBI की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, CBI केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई, केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा, कोर्ट को केवल 3 बात का परीक्षण करने की जरूरत- सिंघवी, क्या केजरीवाल के फरार होने का कोई जोखिम है?- सिंघवी, क्या केजरीवाल गवाहों को प्रभावित करेंगे? – सिंघवी, क्या केजरीवाल साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करेंगे? – सिंघवी
➡दिल्ली- भाजपा में इस्तीफा देने वालों का सिलसिला जारी, टिकटों के ऐलान के बाद इस्तीफा देने वालों का सिलसिला जारी ,हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा ,कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दिया ,कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज हैं ,पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया , अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा- कर्णदेव
➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी का आज का बड़ा कार्यक्रम , भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद, संवाद के बाद मुख्यमंत्री धामी करेंगे टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे मुख्यमंत्री धामी