अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडानोएडामथुरामेरठलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 15.03.2024

➡लखनऊ- SCR को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी,6 जिलों को मिलाकर बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन ,स्टेट कैपिटल रीजन प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी , आवास विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना

➡लखनऊ- लोक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन,बड़ी संख्या में डिप्लोमा धारक PWD मुख्यालय पहुंचे,JE भर्ती सेवा नियमावली में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन,बीटेक डिग्री वाले अभ्यर्थियों को शामिल करने का विरोध,JE पद के लिए डिप्लोमा धारक ही मान्य होने चाहिए- अभ्यर्थी,‘बीटेक होल्डर्स को लेकर शासन को भेजी संस्तुति रद्द हो’.

➡लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया,जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई- DGP,नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए फोर्स लगी- DGP,‘नमाजियों की सुविधा के लिए मस्जिदों के पास पुलिस’,सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही- DGP.

➡लखनऊ- कांशीराम की 90वीं जयंती आज, BSP अध्यक्ष मायावती ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, माया ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की,कांशीराम जी का मिशन बीएसपी पूरा करेगी- मायावती , दलित, पिछड़ों का आरक्षण खत्म किया जा रहा- माया

➡लखनऊ- टीले वाली मस्जिद पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, जुमे की नमाज से पहले बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी,CAA नोटिफिकेशन के बाद आज पहली जुमे की नमाज , सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स लगी,सोशल मीडिया पर नजर

➡बलरामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा,मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास,सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवि का शिलान्यास किया,बलरामपुर को 1489 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,466 परियोजनाओं का CM ने लोकार्पण,शिलान्यास किया,श्रावस्ती की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास,ग्रामसभा कोइलरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,विकसित भारत का संकल्प लीजिए – सीएम योगी,बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा – सीएम,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ- सीएम,आकांक्षी जिलों में विकास कार्य प्राथमिकता- सीएम,अटल जी ने भी बलरामपुर को चुना था – सीएम योगी,बलरामपुर में विकास के बहुत कार्य कराए गए- सीएम,मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा – सीएम,बलरामपुर की धरती महात्माओं की धरती है- सीएम,अटल जी ने यहीं से राजनीति शुरू की थी – सीएम.

➡कौशाम्बी- यूपी RO, ARO परीक्षा पेपर लीक से जुड़ी खबर, मास्टर माइंड अरुण कुमार सिंह ने किया था सरेंडर, यूपी STF के सामने कल रात किया था सरेंडर, STF लेकर पहुंची कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली, यूपी STF ने मास्टर माइंड अरुण को दाखिल किया,2011 बैच का सिपाही है अरुण कुमार सिंह ,2019 शिक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में भी मुख्य सरगना था ,बर्खास्त होने के बाद गया था जेल , जमानत पर रिहा होने के बाद पेपर करता था लीक, मंझनपुर कोतवाली पुलिस अरुण से कर रही पूछताछ, लखनऊ के आशियाना LDA कालोनी निवासी है मास्टरमाइंड

➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ, 4 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण,जनपद वासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात ,551 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम, हर गरीब को पक्का मकान, फ्री राशन मिला- सीएम,निजी अस्पतालों में भी फ्री इलाज मिल रहा- सीएम ,एक-एक योजना का लाभ लोगों को मिल रहा- सीएम,अब इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत नहीं होती- सीएम ,सिद्धार्थनगर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं- सीएम , पहले की सरकारों में भेदभाव किया जाता था – सीएम

➡मैनपुरी – देवर ने भाभी से बनाए शारीरिक सम्बन्ध,भाभी को शादी का झांसा देकर बनाए सम्बन्ध ,महिला के ससुराल वाले कर रहे शादी से इंकार ,महिला ने देवर के खिलाफ SP को ज्ञापन दिया ,देवर सहित ससुराल वालों के खिलाफ दिया ज्ञापन ,महिला न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर ,पीड़ित के साथ ससुराल के लोग करते हैं मारपीट , शहर कोतवाली के ग्राम पुसेना का मामला

➡पीलीभीत- भूमि संरक्षण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति,अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से संविदा कर्मी की नियुक्ति,फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर करवा कर दी तैनाती,सिंडिकेट के जरिए फर्जी तरह से संविदा कर्मियों की तैनाती,भूमि संरक्षण अधिकारी ने पत्र लिखकर झाड़ा पल्ला,सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह मामले को लेकर बेहद गंभीर,भूमि संरक्षण अधिकारी के हस्ताक्षर कर पूरनपुर में तैनाती.

➡बदायूं- बदायूं में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर जारी,शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही,स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,शराबी महिलाओं, युवतियों से करते हैं बदसलूकी,महिलाएं शराब के विरोध में सड़कों पर उतरी,महिलाओं ने DM,अन्य अधिकारियों से की शिकायत,बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव का मामला.

➡मेरठ – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक का खुलासा, भर्ती परीक्षा का एग्जाम पेपर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने किया लीक, TCI कंपनी को ट्रांसपोर्ट, वेयर हाउस में रखने का था ठेका, कर्मचारियों ने अहमदाबाद वेयर हाउस से किए पेपर लीक, पेपर लीक करने वाले कर्मचारी STF ने किए गिरफ्तार,बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा के पेपर लीक गैंग भी शामिल ,पेपर लीक का सरगना अभिषेक शुक्ला भी गिरफ्तार हुआ , शुक्ला का साथी रवि अत्री की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी, दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत कई की तलाश जारी है, UPSTF के ASP ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में 3 की गिरफ्तारी.

➡प्रतापगढ़- कोयले की अवैध 8 भट्टियों पर चली जेसीबी,वन विभाग की टीम ने भट्ठियों को जमींदोज किया,भट्टियों के लिए हरे पेड़ों का हो रहा था अवैध कटान,वन दारोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज,डीएफओ के आदेश पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,हथिगवां थाना इलाके में मिली अवैध भट्ठियों पर चली JCB.

➡पीलीभीत- मास्टर ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग पूरी,127 मास्टर ट्रेनर, 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट,CDO धर्मेंद्र प्रताप प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के निर्देशन में ट्रेनिंग,EVM की समस्याओं के निराकरण में मास्टर ट्रेनर की तैनाती,लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में भर में सभी की रहेगी तैनाती.

➡चमोली- हादसों को दावत दे रहा पुल, नारायबगड परखाल मोटरपुल की हालत जर्जर,कई सालों से पुल क्षतिग्रस्त हालात में है ,मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है ,आवाजाही रोकने के लिए किसी कर्मचारी की तैनाती नहीं, शिकायत और धरना के बाद भी पुल का नहीं हुआ जीर्णोद्धधार.

➡संभल- महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार स्टेशन पर ठहराव, बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने ट्रेन का किया स्वागत, सांसद ने झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए किया रवाना , गुन्नौर तहसील क्षेत्र के बबराला रेलवे स्टेशन का मामला.

➡मेरठ- मेरठ में महिला ने शिकायती पत्र में लगाई आग, एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र में लगाई आग,सुनवाई नहीं होने से नाराज़ महिला का हंगामा ,झूठे केस में महिला ने जेल भेजने का लगाया आरोप , नौचंदी पुलिस पर झूठे केस में जेल भेजने का आरोप

➡फतेहपुर – यमुना नदी में मछली पकड़ने गए युवक की मौत, नदी में बोट से जाल डालकर पकड़ रहा था मछली,बोट से फिसलकर गिरने से हुई युवक की मौत , चांदपुर थाना क्षेत्र के मटरू का डेरा गांव का मामला

➡पटना – पटना में युवक की हत्या की सनसनीखेज घटना, युवक की हत्या कर शव दीवार से लटकाया गया,पटना के VIP इलाके में MLC फलैट्स के सामने मिला शव , मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी पटना पुलिस

➡देहरादून- CM धामी ने चम्पावत साइंस सिटी का भूमि-पूजन किया,नशा मुक्ति केन्द्र का सीएम धामी ने किया शुभारंभ ,सीएम आवास सभागार से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े CM,आबकारी निरीक्षकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र दिया.

➡दिल्ली- 30 मार्च को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार का वितरण,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत रत्न पुरस्कार देंगी,लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति मुर्मू देंगी भारत रत्न,पीवी नरसिम्हा राव, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मरणोपरांत,चौधरी चरण सिंह, MS स्वामीनाथन को भारत रत्न मरणोपरांत,लालकृष्ण आडवाणी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,अन्य सम्मानित लोगों के परिजन कार्यक्रम में रहेंगे,30 मार्च को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम.

➡दिल्ली- चुनावी बॉन्ड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,एसबीआई ने बॉन्ड नंबर नहीं दिया – सुप्रीम कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को नोटिस जारी किया,चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,EC ने SC से 11 मार्च के ऑर्डर में संशोधन की मांग की,SC में जमा डेटा चुनाव आयोग को देने के आदेश,सुप्रीम कोर्ट में डिजिटल रूप में डेटा मौजूद रहेगा,बॉन्ड नंबर नहीं देने पर एसबीआई को नोटिस जारी,सुप्रीम कोर्ट ने SBI से सोमवार तक जवाब मांगा.

➡दिल्ली- शरणार्थियों के प्रदर्शन पर बोले सीएम केजरीवाल, ‘इन लोगों ने देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की’,कानून तोड़ा, इन्हें जेल में होना चाहिए था- केजरीवाल , ‘इनकी इतनी हिम्मत है कि देश में प्रदर्शन कर रहे हैं’,CAA से देश में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी फैल जाएंगे- केजरीवाल , वोट के लिए BJP देश को परेशानी में ढकेल रही- केजरीवाल

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव का कल एलान होगा, चुनाव आयोग की कल दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता, चुनाव की तारीखों का कल एलान होगा,CEC राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे ,चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार रहेंगे मौजूद, आज CEC की अध्यक्षता में हुई चुनाव आयोग की बैठक.

➡दिल्ली- हिंदू शरणार्थियों का जमकर विरोध-प्रदर्शन, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जुटे हिंदू शरणार्थी, हिंदू शरणार्थियों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की, CAA का विरोध करने पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button