➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का “मिशन समाजवादी”,सपा के 2 बड़े नेताओं का कांग्रेस ने शिकार किया,इमरान मसूद के बाद अब रवि वर्मा का शिकार,रवि वर्मा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया,अब 6 नवंबर को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे रवि वर्मा,समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रवि प्रकाश वर्मा,3 बार लोकसभा एक बार राज्यसभा में सांसद रहे,समाजवादी पार्टी का 2 मजबूत नेताओं ने साथ छोड़ा,यूपी में कांग्रेस लगातार सपा नेताओं के संपर्क में है.
➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान,रवि प्रकाश वर्मा के इस्तीफे पर बोले धर्मपाल सिंह,समाजवादी पार्टी में भगदड़ मची है- धर्मपाल सिंह,अभी सभी दलों में ऐसा देखने को मिलेगा- धर्मपाल,देश में कहीं भी चुनाव हो BJP ही जीतेगी- धर्मपाल,देश का मोदी जी की वजह से सम्मान बढ़ा- धर्मपाल.
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,.पर्यावरण और प्रौद्योगिकी विषय पर सेमिनार,बढ़ता वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या – सीएम,दिल्ली-एनसीआर में काफी प्रदूषण बढ़ा – सीएम,पर्यावरण संरक्षण के हर संभव उपाय जरूरी- CM,पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है- सीएम,किसान खेतों में पराली न जलाएं – सीएम योगी,हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा- सीएम,पर्यावरण बचाने के लिए काम करना होगा- सीएम,प्रदूषण से शहर गैस चैंबर बन रहे हैं- सीएम योगी,जल संरक्षण आज के समय में बहुत जरूरी- सीएम,आज के घर पर्यावरण अनुकूल नहीं- सीएम योगी,पंजाब से प्रदूषण हवा के जरिए दिल्ली-NCR आ रहा – CM.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को बड़ी राहत,चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी मामले में राहत,उमर अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर,30 नवंबर को मामले में होगी अगली सुनवाई,अब्बास अंसारी ने दिया था भड़काऊ बयान,उमर अंसारी को भी बनाया गया था आरोपी,मऊ कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡️सहारनपुर- फरार अपराधी हनी लंबा उर्फ गौरव लांबा गिरफ्तार,गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया,मेडिकल के बाद जिला कारागार भेजा गया,हनी लांबा पर थाना गागलहेड़ी में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं,पटाखा फैक्ट्री का मालिक है हनी लांबा,पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 लोगों की मौत हुई थी,थाना गागलहडी पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️मेरठ – गैस चैंबर में तब्दील हुआ मेरठ शहर, 375 से लेकर 405 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, शहर में हर और छाई धुंध की गहरी चादर, मेरठ का गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका, गंगानगर में बड़े पैमाने पर चल रहे हैं अवैध निर्माण, निर्माणों में प्रदूषण रोकने के साधनों का इस्तेमाल नहीं, RRTS, एक्सप्रेसवे निर्माण से भी बेतहाशा बढ़ा प्रदूषण.
➡️आगरा- ताजमहल के साए में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान,टूरिस्ट डिलाइट के तहत पर्यटकों के साथ निकाली प्रभात फेरी,महिला पर्यटकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने को निकाली रैली,जागरूकता में एसिड सर्वाइवर्स भी रहीं साथ,दशहरा घाट, ताजमहल तक रैली का आयोजन,स्कूली छात्र-छात्राएं भी हुए प्रभात फेरी में शामिल.
➡️रायबरेली- खूनी संघर्ष में इलाज के दौरान युवक की मौत, दो दिन पूर्व हुआ था दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल, पुलिस ने दो दिन बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई,सलोन के सूची चौकी स्थित नेम का पुरवा का मामला.
➡️देवरिया – अज्ञात युवक का निर्मम हत्या, हाथ बांधकर युवक की बेरहमी से हत्या, स्कूल के बरामदे में की गयी युवक की हत्या, हत्या के बाद शव को धान के खेत में फेंका, पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी, लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव का मामला.
➡️आगरा – आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर हादसा, रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया किसान, ट्रेन से कटकर किसान की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गढ़ी साबरा का मामला.
➡️बिजनौर- तेज़ रफ़्तार बस ने तारकोल से भरे टैंकर में मारी टक्कर, गरम तार कोल से टैंकर सवार मजदूर, यात्री झुलसे, तारकोल से 7 लोग झुलसे, दो की हालत नाज़ुक, सभी झुलसे लोगों को कराया गया सीएचसी में भर्ती, थाना स्योहारा के धामपुर रोड का मामला.
➡️भदोही- पूर्व विधायक विजय मिश्रा की जिला अदालत में होगी पेशी, वर्ष 2020 में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में होगी पेशी, मामले में कोर्ट आज सुना सकता है फैसला, विजय मिश्रा कई आपराधिक मामलों में जेल में है बंद, गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति हो चुकी है कुर्क.
➡️अयोध्या – पूर्वांचल के प्रश्नों को संदेश देंगी मंत्री अनुप्रिया पटेल, अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल संदेश देंगी, पूर्वांचल के पिछड़ों को लोकसभा चुनाव से पहले संदेश देगी, 28वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा , समारोह अयोध्या में पहली बार आयोजित किया जा रहा , 4 नवंबर को अयोध्या के एक पैलेस में होगा समारोह.
➡️अयोध्या- पूर्व विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को बस्ती कोर्ट से भी मिली जमानत, अब जेल से बाहर आ सकते हैं खब्बू तिवारी, अयोध्या मंडल कारागार में निरुद्ध है, समर्थकों में खुशी
➡️बस्ती- फर्जी सीबीआई अफसर बन रौब झाड़ना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया आरोपी युवक का 151 में चालान, आधार कार्ड से हुई आरोपी चंद्रमणि वर्मा की पहचान, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है आरोपी, एसडीएम ने आरोपी युवक को भेजा जेल, कप्तानगंज पर फर्जी CBI अफसर बन पहुंचा था आरोपी.
➡️नोएडा – बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज, सांपों की तस्करी समेत लगे कई गंभीर आरोप, क्लब पार्टियों में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराता था एल्विश, नोएडा सेक्टर 49 थाने में गंभीर धाराओं में केस, PFA की टीम ने कोबरा सांप और जहर बरामद किए, नोएडा में हाईप्रोफाइल रेव पार्टियां कराता था एल्विश, एल्विश यादव समेत 5 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई है एफआईआर.
➡️अमरोहा- अमरोहा में मानवता हुई शर्मसार,सड़क पर शव को रौंदते रहे वाहन,हादसे का शिकार हुआ था युवक,नेशनल हाइवे 9 पर शव को रौंदते रहे वाहन,पुलिस ने शव के टुकड़ों को झाड़ू लगाकर समेटा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,डिडौली क्षेत्र के चोधरपुर नेशनल हाइवे 9 का मामला.
➡️फतेहपुर – परिचालक ब्रजेश को एआरएम ने किया बर्खास्त, बस में बिना टिकट यात्रा यात्रा कराने पर बर्खास्त, निरीक्षण के दौरान पकड़ी गई थीं बिना टिकट 12 सवारी, एआरएम विपिन अग्रवाल की जांच में हुआ खुलासा, परिचालक और टीआई की मिलीभगत का खुलासा, टीआई के खिलाफ शासन को भेजी लिखित रिपोर्ट.
➡️बाराबंकी- प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर की गई हत्या, लखनऊ निवासी था अतुल पाण्डेय, पुलिस को कार में मिला खून से लथपथ शव, प्रॉपर्टी के बिजनेस के चलते विवाद में की गई हत्या, एसपी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया, कुर्सी थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास की घटना.
➡️पीलीभीत- PWD की तरफ चलाई जा रही नाव के नाम पर उगाही,शारदा नदी पार कराने के नाम पर राहगीरों से उगाही,अवैध उगाही करते नाव कर्मचारियों का वीडियो वायरल,रोजाना राहगीरों से नाव पार कराने के नाम पर उगाही,हजारा इलाके के शारदा नदी के धनाराघाट का मामला.
➡️गुरूग्राम- एल्विश यादव ने स्नेक बाइट केस में बयान दिया,सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ने बयान दिया,मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं- एल्विश यादव,जांच में पुलिस का सहयोग करूंगा- एल्विश यादव,नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है.
➡️दिल्ली- पंजाब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह का बयान,किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा- अमर,किसानों को फायदा होना चाहिए – अमर सिंह,प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार भी जिम्मेदार- अमर.
➡️दिल्ली- एल्विश यादव मामले में मेनका गांधी का बयान,मेनका ने एल्विश यादव की अरेस्टिंग की मांग की.मेनका गांधी ने एल्विश यादव को किंगपिन बताया.
➡️दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर में एल्विश यादव की तलाश,नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में लगी,पुलिस के पास अभी एल्विश की लोकेशन नहीं,एल्विश से पूछताछ के लिए खोज रही है पुलिस.