उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-कासगंज का चंदन गुप्ता हत्याकांड मामला,दोषी सलीम ने एनआईए स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर,फरार दोषी सलीम ने कोर्ट में सरेंडर किया,सलीम पर ही चंदन को गोली मारने का आरोप था,सलीम के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया था NBW

➡हरदोई-आपूर्ति विभाग की टीम ने होटल में की छापेमारी, होटल से 6 घरेलू सिलेंडर टीम ने किए जब्त, घरेलू सिलेंडर का रहा था व्यावसायिक उपयोग,होटल संचालक ने आपूर्ति निरीक्षक के साथ की अभद्रता, टीम को मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स,पाली कस्बा के गुप्ता स्वीट्स का मामला

➡रायबरेली-PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले मंत्री दिनेश सिंह ,मोदी जैसा नेता होना मुश्किल,मुझे अपने आवास पर बुलाकर दिया आशीर्वाद,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को लेकर दिया बड़ा बयान,सभी लोगों पर आरोप लगते रहते है,हम सब एक साथ बैठकर नाराजगी खत्म कर लेंगे

➡मिर्जापुर -अधिवक्ता हेमराज,तहसीलदार लालता प्रसाद में नोकझोंक,मड़िहान तहसील में अधिवक्ता और तहसीलदार में नोकझोंक,एक मामले को लेकर बातचीत के दौरान हुआ विवाद,बाकी वकीलों के बीच बचाव में मामला हुआ शांत
वकील,तहसीलदार की नोकझोंक का वीडियो हो रहा वायरल

➡कन्नौज -स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम पर हमला,मीटर लगाने वाले सुपरवाइजर,1 कर्मी पर हमला,सुपरवाइजर,एक कर्मी पर किया लाठी डंडों से हमला,पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस, हमलावर फरार,पीड़ित आलोक गुप्ता ने 4 के खिलाफ दी तहरीर,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भैनपुरा का मामला

➡दिल्ली-निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू,PM से मिली चादर निजामुद्दीन औलिया दरगाह में चढ़ाई,यही चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह पर भी चढ़ाई जाएगी,लगातार 11वां मौका है, जब PM अजमेर दरगाह पर चादर भेज रहे हैं

➡हापुड़-हाईवे पर लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम ,टोल कर्मियों की लापरवाही से टोल पर भीषण जाम,आए दिन जाम लगने से परेशानी झेल रहे यात्री ,टोल कर्मियों की लापरवाही बनी जाम का मुख्य कारण,भयंकर जाम में मरीजों को ले जा रही दो एंबुलेंस भी फंसी,पिलखुवा कोतवाली स्थित टोल प्लाजा का मामला

➡मथुरा-घने कोहरे के चलते टेंपो और कार की टक्कर ,7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर ,विजिबिलिटी कम होने के चलते आपस में टकराए वाहन,मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के अड़ींग रोड की घटना

➡बरेली-स्वास्थ्य महकमे की डीएम ने कलेक्ट्रेट में मीटिंग की,डीएम ने 84 गांव को टीबी मुक्त करने के दिये निर्देश ,मरीजों,योजनाओं की जानकारी न होने पर लगाई फटकार,गांव में चले स्क्रीनिंग अभियान, रोगियों को मिले सुविधा-DM,टीबी रोगियों को समय से मिले भुगतान और सुविधा,टीबी रोगियों को हर माह मिलता है 1 हजार का मानदेय

➡अयोध्या-करोड़ लोगों ने किया भगवान रामलला का दर्शन,लगभग 3 करोड़ लोगों ने किया भगवान रामलला का दर्शन,प्राण प्रतिष्ठा के बाद से 31 दिसंबर तक 3 करोड़ लोगों ने दर्शन किए,ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने दी थी जानकारी

➡नोएडा -पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ ,एक बदमाश घायल,पैर में लगी गोली,1 महिला गिरफ्तार ,घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती ,अवैध तमंचा, 5 पेटी अवैध शराब, चोरी की 2 अंगूठी बरामद ,पकड़ा गया बदमाश संजय पहाड़िया 25 हजार का इनामी है,लंबे से समय से चल रहा था फरार, दर्जनों मुकदमे दर्ज ,पति-पत्नी दोनों मिलकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम ,नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस की सेक्टर-71 के पास मुठभेड़

➡गोंडा -नवाबगंज शराब फैक्ट्री से स्प्रिट चोरी का मामला,मामले में सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित,मंत्री नितिन अग्रवाल ने मामले में की कार्रवाई,27000 लीटर ईएनए चोरी में रामप्रीत की जांच ,विशेष सचिव आबकारी विभाग करेंगे जांच ,गोंडा में स्टार लाइट बुकेम कंपनी बनाती थी शराब ,A वन ब्रांड की देसी शराब की करती थी आपूर्ति ,चोरी की गई ईएनए की कीमत 2.73 करोड़ रुपये ,मामले में कंपनी के लोगों पर पहले से मुकदमा

➡सोनभद्र-शिव मंदिर से शिव मूर्ति चोरी की घटना आई सामने,सुबह बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास हुए इकट्ठा,शिव मूर्ति बरामद, शरारती तत्वों ने नाली फेंका था ,स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की,चोपन थाना क्षेत्र के डाला सेक्टर-B चौराहे की घटना

➡मुजफ्फरनगर -जहरीली हुई मुजफ्फरनगर की आबोहवा,AQI-311 मापी गई जनपद की हवा,जनपद में हर घंटे बढ़ रहा है खतरा,प्रदूषण ने जनपद में पकड़ी स्पीड,जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI-311

➡अलीगढ़ -बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,मारपीट में महिला सहित दोनों पक्ष के 4 लोग घायल,पुलिस ने चारों घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,छर्रा थाना इलाके के गांव धनसारी की घटना

➡हरदोई-पूर्व प्रधान के बंद पड़े मकान में चोरी का मामला,मौलवी खेड़ा के पास पुलिस मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल,पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में कराया भर्ती,लाइसेंसी असलहा सहित करीब 35 लाख की चोरी की थी,पूर्व प्रधान परिवार सहित दिल्ली में करा रहे अपना इलाज,संडीला कस्बे के अब्बास नगर का मामला

➡कानपुर -घर को चोरों ने बनाया निशाना,बैठकर खाया खाना ,नगदी, लाखों के जेवर चोरी,रिश्तेदारी में गया था परिवार,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी,घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले का मामला

➡पीलीभीत-हाथ में कटोरा लेकर न्याय मांगने तहसील पहुंचे सैकड़ों लोग,कटोरे से तहसीलदार से भीख मांग कर कब्जा हटाने की मांग,गांव की 200 बीघा खलियान जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा,नरेंद्र कुमार, गया प्रसाद, झम्मन लाल ने किया जमीन पर कब्जा, भू-माफिया रामसहाय, सोमपाल, ख्याली राम ने भी किया कब्जा,महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने तहसील में किया विरोध प्रदर्शन,कटोरा पीटकर भीख मांगकर तहसील परिसर में किया प्रदर्शन,शिकायत के बाबजूद तहसील अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे,बीसलपुर तहसील क्षेत्र के मानपुर गांव का मामला

➡नोएडा -पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ ,एक बदमाश घायल,पैर में लगी गोली,1 महिला गिरफ्तार ,घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती ,अवैध तमंचा, 5 पेटी अवैध शराब, चोरी की 2 अंगूठी बरामद ,पकड़ा गया बदमाश संजय पहाड़िया 25 हजार का इनामी है,लंबे से समय से चल रहा था फरार, दर्जनों मुकदमे दर्ज ,पति-पत्नी दोनों मिलकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम ,नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस की सेक्टर-71 के पास मुठभेड़

➡सोनभद्र-संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़वा नल के पास की घटना

➡वाराणसी -IIT BHU में गैंगरेप का मामला ,गैंग रेप पीड़िता की पहली वर्चुअल पेशी आज,जज ने पीड़िता को बयान पर जिरह के लिए किया तलब,फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज ने बयान पर जिरह के लिए किया तलब,गैंगरेप के तीनों आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर आ चुके हैं बाहर,आरोपियों ने हाइकोर्ट से आदेश निरस्त करने की अपील की,वर्चुअल पेशी के खिलाफ HC में दिया था प्रार्थना पत्र,फास्ट ट्रैक में होगी मामले की सुनवाई

➡पीलीभीत-रात के अंधेरे में नदी से बड़े पैमाने पर रेत का खनन,खनन माफिया के दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध खनन का खेल,पुलिस चौकी के सामने से रात भर गुजरती खनन की ट्रॉली,खनन विभाग, पुलिस की मिलीभत से अवैध खनन का कारोबार,खनन माफिया नदी की धारा मोड़ने में जुटे,पुलिस का संरक्षण,थाना बिलसंडा इलाके की खन्नौत नदी में बड़े पैमाने पर खनन

➡अलीगढ़ -भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में घुसी पिकअप,पिकअप गाड़ी में बैठे चालक समेत 2 लोगों की मौत,टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 44KM की घटना

➡दिल्ली-दिल्ली बीजेपी में नया पोस्टर जारी किया,पोस्टर में लिखा है दिल्ली चली मोदी के साथ

➡दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा,देश को बर्बाद करने के अभियान में जुटी BJP- संजय,झूठ और झगड़े में फंसाकर बर्बाद कर रही BJP- संजय,‘एक साल में 37.45 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ा’


Related Articles

Back to top button