उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 03.04.2025

➡दिल्ली – वक्फ संशोधन बिल 2025 राज्यसभा में पेश, किरेन रिजीजू ने राज्यसभा में बिल पेश किया, बिल पर व्यापक रूप से चर्चा की गई- रिजीजू, वक्फ बिल पर JPC में विस्तार से चर्चा हुई- रिजीजू, किसी भी बिल पर इतनी चर्चा नहीं हुई- रिजीजू, ‘संसदीय इतिहास में किसी भी बिल पर सबसे ज्यादा चर्चा’

➡प्रयागराज – वक्फ संशोधन बिल पर बोले मुख्यमंत्री योगी, वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा किया गया-CM, वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगेगी- सीएम, पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार- सीएम योगी, वक्फ के नाम पर जगह जगह कब्जा हुआ-सीएम, यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी- सीएम योगी, ‘कुंभ की जमीन को वक्फ अपनी सम्पत्ति बता रहा था’

➡दिल्ली – राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे, अनुराग ठाकुर के बयान पर बोले खरगे, बयान पर अनुराग ठाकुर माफी मांगें- खरगे, मेरी भावनाओं को आहत किया गया- खरगे, आरोप साबित हुए तो इस्तीफा दे दूंगा- खरगे, ‘मेरे पास वक्फ की एक इंच जमान भी नहीं है’, बीजेपी मुझे डराना चाहती है- मल्लिकार्जुन खरगे

➡बैंकॉक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक पहुंचे, 2 दिवसीय थाईलैंड दौरे पर पीएम मोदी, थाईलैंड पीएम के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता, कल BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे PM, बैंकॉक में हुआ प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत

➡लखनऊ – लखनऊ से स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत, गोसाईंगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुरुआत, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने की शुरुआत, नए नामांकन वाले बच्चों को स्कूल बैग,किताबें वितरित, पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम-अवनीश , अभिभावकों को आगे आना चाहिए-अवनीश अवस्थी

➡लखनऊ – निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश का एक और भ्रष्टाचार सामने आया, LDA वीसी रहते अभिषेक प्रकाश ने 90 एकड़ जमीन मुक्त कराई थी, दिसबंर 2020 में 1500 करोड़ की 90 एकड़ जमीन मुक्त कराई थी, सरसावां गांव में बुलडोजर चलाकर बॉउंड्री तुड़वाई थी, बाद में उसी भूमाफिया को अभिषेक ने जमीन कब्जा करवा दी, मुख्य नगर नियोजक के नाम से 5 करोड़ की डील की चर्चा, तत्कालीन SDM सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी,किंसुक श्रीवास्तव ने तोड़ी थी बाउंड्री, अभिषेक ने नितिन मित्तल से मिलकर जमीन दोबारा कब्जा कराई, नितिन मित्तल नोएडा, लखनऊ में बिल्डरों का पार्टनर है, विवादित जमीन पर नितिन ने नक्शा भी पास करा दिया था

➡प्रयागराज – एयर फोर्स स्टेशन बमरौली में इंजीनियर के मर्डर का मामला, इंजीनियर की पत्नी वत्सला मिश्रा ने लगाई न्याय की गुहार, स्वतंत्र निष्पक्ष एजेंसी, नए सिरे से टीम गठित कर जांच की मांग, वत्सला मिश्रा ने निष्पक्ष, पारदर्शी, हाई लेवल जांच की मांग की , 29 मार्च को खिड़की से गोली मारकर एसएन मिश्रा की हत्या हुई , मेरे पति का मर्डर हाई सिक्योरिटी मिलिट्री जोन में हुआ- वत्सला, ‘वो ईमानदारी, सम्मान से 2 दशक से देश की सेवा कर रहे थे’, 14 मार्च को भी सरकारी आवास में कुछ अज्ञात लोग घुसे- वत्सला, घटना की जानकारी पति की ओर से अधिकारियों को दी गई थी, ‘ऐसा लग रहा कि टारगेट कर उनका का मर्डर किया गया है’, गौरतलब है कि पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, एयरफोर्स स्टेशन में काम करने वाले माता-पिता को भी पकड़ा है, दोनों अभियुक्त एयर फोर्स स्टेशन बमरौली में संविदा कर्मी थे, चोरी के लिए अभियुक्त ने वारदात को अंजाम दिया है- पुलिस

➡लखनऊ – आगरा-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप होगी विकसित, LDA मोहनलालगंज में भी नई टाउनशिप बनाएगा, LDA ने तीनों योजनाओं के लिए सर्वे का काम किया पूरा, 48000 एकड़ में विकसित होगी तीनों परियोजनाएं, 1200 एकड़ में मोहनलालगंज में बनेगी नई टाउनशिप, हरियाली ,जाम मुक्त डिजाइन पर LDA का फोकस, बीकेटी में भी 6000 एकड़ में बन रही है टाउनशिप

➡अयोध्या – रामनवमी को लेकर अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई, लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं अयोध्या, श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए लगाए गए टेंट, हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगाए टेंट , 6 अप्रैल को मनाया जाएगा श्री राम जन्मोत्सव, रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच सकते हैं सीएम

➡अयोध्या- अयोध्या में 6 अप्रैल को रामनवमी की तैयारियां शुरू हुईं, बुधवार को राम मंदिर के 5 शिखरों का प्रतिष्ठा पूजन हुआ, शिखर लगने के बाद उस पर स्वर्ण कलश स्थापित होंगे, राम जन्मभूमि के परिसर के पास रखे गए सभी शिखर, शिखर के पत्थरों का 11 वैदिक आचार्य के साथ पूजन हुआ, राम लला का जन्मोत्सव पूरे मंदिर में धूमधाम से मनेगा, 4,5 और 6 अप्रैल को दर्शन समय में बदलाव हो सकता है

➡बहराइच – भाजपा नेता शिवा तिवारी समेत 100 पर FIR दर्ज, समर्थकों संग जमीन कब्जाने का BJP नेता पर आरोप, शिकायतकर्ता अजय गुप्ता की तहरीर पर दर्ज हुई FIR, नूरी मस्जिद के बगल में ज़मीन कब्जाने का आरोप, जमीन के चारों तरफ जबरिया पिलर गाड़कर बांधा तार, अपनी जमीन होने दावा कर रहे BJP नेता शिवा तिवारी, पुलिस ने तीन नामजद समेत 100 लोगों पर दर्ज की FIR, लापरवाही बरतने के मामले में कोतवाल सस्पेंड, नानपारा के जुबिलजंग निवासी है शिकायतकर्ता अजय गुप्ता, बहराइच के कोतवाली नानपारा के जुबिलजंग का मामला

➡महराजगंज – कंबाइन संचालक, चालक, सहयोगी पर हमला, गेहूं फसल की कटाई करते वक्त हुआ हमला , खेत में दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने का वीडियो , एक गंभीर घायल, BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा, भिटौली थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा का मामला

➡अम्बेडकरनगर- थाने में तैनात सिपाही पर दर्ज हुआ मुकदमा, एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं केस, अकबरपुर कोतवाली में तैनात हैं सिपाही राजेश यादव, दलित महिला से शारीरिक संबंध बनाने सहित कई आरोप थे , न्यायालय के आदेश पर आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा, अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ है मुकदमा

➡सोनभद्र- NCL के कर्मचारी से 2.27 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर में मुनाफा का लालच देकर कराया निवेश, पीड़ित ने मैसेज के जरिए ऐप से किया था निवेश, 24 बार में निवेश किए 2.27 करोड़ रूपए, मुनाफे के चक्कर में रिश्तेदार, दोस्तों से लिए पैसे उधार , साइबर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, बीना कोयला क्षेत्र में फोरमैन है पीड़ित

➡झांसी- आत्महत्या की हैरान करने वाली वजह आई सामने, मासिक धर्म आने कारण नहीं रख पाई व्रत तो खाया जहर,. नवरात्र में व्रत और पूजा नहीं कर पाई तो की आत्महत्या, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,परिजन भी हैरान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी, कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके की घटना

➡मुरादाबाद – नगर में अवैध वसूली कर रही अधिकारियों की फर्जी टीमें, फर्जी अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल, लग्जरी गाड़ियों में घूमती है फर्जी अधिकारियों की टीमें, कभी सेल्स टैक्स, तो कभी MDA अधिकारी बनकर वसूली, जगह-जगह अधिकारी बन, रौब दिखाकर मांगते हैं कागज, वूसली के ज्यादातर शिकार बड़े निर्माण करने वाले कारोबारी, पुलिस ने 3 फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों को कल पकड़ा था, फर्जी अधिकारियों के नेटवर्क को तलाशने में लगी पुलिस

➡बरेली – बरेली में पिता पर सनसनीखेज आरोप, 8 माह की बच्ची की हत्या कर दफनाने का आरोप, महिला ने लगाया पति जुनैद, दूसरी पत्नी पर आरोप, भाई और बहनोई पर भी हत्या का गंभीर आरोप, मां को 31 मार्च को बेटी की मौत की मिली जानकारी, कोर्ट केस लंबित होने के बावजूद पति ने की दूसरी शादी, मामले में पीड़िता ने आईजी से की मामले की शिकायत, महिला को पीटकर पति ने 5 माह पहले घर से निकाला था, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के पास की घटना

➡बिजनौर – शादी समारोह में दो गुटों में जमकर मारपीट, लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद दो गुट आपस में भिड़े, दो गुटों में जमकर बेल्ट और लात घूंसे चले, दबंगों ने युवती पर गर्म तेल डाला,युवती घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई, थाना नगीना के गांव हरगांव चंदन का मामला

➡बरेली – ससुराल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक्सीडेंट में प्रदीप की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस ने सीसीटीवी से शुरू की अज्ञात वाहन की तलाश, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर के पास की घटना

➡दिल्ली – आप संयोजक केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, बिजली और पानी की भारी किल्लत है- केजरीवाल, अब अस्पतालों से दवाइयां भी गायब है-केजरीवाल, सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग आते हैं-केजरीवाल, बिन दवाइयों के उन्हें बहुत दिक्कत होगी-केजरीवाल

➡दिल्ली – वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे जल मंत्री, वॉटर प्लांट का जायजा लेने पहुंचे मंत्री प्रवेश सिंह, गर्मी में पानी की किल्लत ना हो- प्रवेश सिंह

➡दिल्ली – राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, आप पार्टी शुरू से इसका विरोध कर रही-संजय, आप पार्टी आगे भी विरोध करेगी- संजय सिंह, ये अल्पसंख्यकों का हक छीने जाने वाला बिल-संजय, ‘रिजिजू पहले हिन्दू धर्म में जो गड़बड़ी उसको सुधारे’

➡देहरादून – पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने सरकार पर उठाए सवाल, गोचर भूमि पर हो रहे केवी उप संस्थान निर्माण पर दी प्रतिक्रिया, रुद्रपुर में 200 परिवार रहते और 500 से ज्यादा पशुधन हैं- मनोज, जिस पर निर्माण हो रहा वो एक गोचर भूमि है- मनोज रावत, निर्माण कार्य हो जाने के बाद गोचर भूमि नही बचेगी- मनोज, भाजपा MLA आशा नौटियाल ने मनोज रावत का किया पटलवार, ‘यह मामला कोर्ट में है मैंने गांवों वालों से मिलकर समस्याओं को जाना है’, ‘कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी’, रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रपुर गांव का मामला


Related Articles

Back to top button