➡रांची – झारखंड में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण आज, हेमंत सोरेन की नई सरकार का शपथ ग्रहण, शपथ ग्रहण में राहुल गांधी,अखिलेश शामिल होंगे , ममता बनर्जी,मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे शामिल, शाम 4 बजे झारखंड के रांची में होगा शपथ ग्रहण
➡संभल – मस्जिद सर्वे के दौरान शहर में हिंसा का मामला, मोर्चा संभाल रहे SP संभल को भी पैर में लगी गोली, एसपी को गोली मारने वाले 2 दंगाई भी पहचाने गए है, बुधवार को ऑपरेशन करके पैर से निकाला गया गोली का छर्रा, 4 दिन बाद इन्फेक्शन फैलने के बाद पैर का ऑपरेशन कराया, जख्म गलने की वजह से ठीक से चलने में असमर्थ SP बिश्नोई, हिन्दूपुरा खेड़ा इलाके में हिंसा के समय लगी थी गोली, SP बिश्नोई और उनके PRO, CO संभल को गोली लगी थी
➡संभल – जामा मस्जिद, हरिहर मंदिर के दावे की सुनवाई होगी कल, पुलिस प्रशासन अलर्ट, न्यायालय के चारों तरफ कड़ा पहरा, लोगों की जांच के बाद न्यायालय में दिया जा रहा प्रवेश, कल कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल की जाएगी,पुलिस अलर्ट, रविवार के दिन संभल में सर्वे को लेकर हुआ था विवाद, सिविल डिवीजन न्यायालय में होगी मामले की सुनवाई
➡संभल – संभल में मस्जिद सर्वे के बाद हिंसा का मामला, पुलिस ने हिंसा के 28वें आरोपी की गिरफ्तारी की , हिंसा के बाद आरोपी फरहत ने जारी किया था वीडियो, भड़काऊ वीडियो में कौम को उकसाने की बात कही गई थी, पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से आरोपी को किया अरेस्ट
➡संभल – संभल में हिंसा के बाद तीसरे दिन भी खुले बाजार, बाजारों में दुकानदारों ने दुकानें सजाई, ग्राहक नहीं, जामा मस्जिद इलाके में कुछ ही दुकानें खुली, शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पेट्रोलिंग कर रहे अफसर
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ‘सपा के गुंडे अपराधी, माफिया, दंगाई पत्थरबाजी करेंगे’ , जब पोस्टर चिपकाया जाएगा तो इनको दर्द होगा-केशव , ‘अखिलेश यादव को दर्द होगा क्योंकि गुंडों के सरदार हैं’, सर्वे कोर्ट के आदेश पर हो रहा है- केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव का बयान बचकाना है- केशव प्रसाद मौर्य, मुसलमान भी सपा से खिसकता जा रहा है-केशव मौर्य
➡लखनऊ – अनी बुलियन कंपनी के डायरेक्टर खिलाफ शिकायत का मामला, पत्नी आईएफएस निहारिका के खिलाफ भी शिकायत हुई थी, कोर्ट ने दोनों के खिलाफ शिकायत का संज्ञान लिया , दोनों के खिलाफ दायर अभियोजन शिकायत का संज्ञान, विशेष न्यायालय पीएमएलए ने मामले में संज्ञान लिया , इस कंपनी ने निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी , इस रकम को अपने करीबियों के खाते में जमा कराया था, करीबियों के खाते में जमाकर कीमती सम्पत्तियां खरीदी थी, फर्जी योजनाएं चलाकर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कर लिए थे
➡लखनऊ – लखनऊ की हवा में हल्का सुधार हुआ है, अलीगंज, तालकटोरा और लालबाग में कम हुआ AQI, कम हुआ AQI पछुआ हवा से गिरा पारा, बढ़ी सिहरन, बुधवार के मुकाबले गुरुवार का AQI काफी नीचे आया , बुधवार को लखनऊ का औसत AQI 214 था,आज घटा, लखनऊ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी जानकारी, आज तालकटोरा का AQI 275, लालबाग का AQI 276 रहा, आज लखनऊ के अलीगंज इलाके का AQI 275 रहा, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, गोमती नगर का AQI ऑरेंज जोन में, कुकरैल का AQI रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया
➡कानपुर – पढ़े-लिखे भी फंस रहे जालसाजों के जाल में, रिटायर्ड डॉक्टर से 40 लाख रुपये की ठगी की , सैफई के आयुर्विज्ञान विवि से हो चुके हैं सेवानिवृत्त, स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो गुना कमाई का झांसा दिया , दो गुना कमाई का झांसा देकर 40 लाख ठगे , पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई
➡कानपुर – स्टेयरिंग फेल होने से खाई में पलटी बस, सवारियों को आई मामूली चोटें,बड़ा हादसा टला, कानपुर से रसूलाबाद जा रही थी प्राइबेट बस, चौबेपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हुआ हादसा
➡अमरोहा – अमरोहा में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, ट्रक और कार में आमने-सामने से टक्कर, ट्रक की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की मौत, हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैदनगली थाना क्षेत्र के संभल रोड की घटना
➡बदायूं – बदायूं में लड़के ने फेसबुक पर लिखी आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने कस्टडी में लेकर युवक को छोड़ा, पोस्ट डिलीट कराई , युवक को छोड़ने पर हिंदू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के खानपुर का बताया जा रहा युवक
➡गाजीपुर – 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नंदगंज थाने में दर्ज हुई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, चन्दौली जिले में 2022 में जनता से अवैध वसूली, शिकायतकर्ता के अपहरण की कोशिश के मामले में FIR, कांस्टेबल अनिल सिंह के प्रार्थनापत्र पर एफआईआर दर्ज, सीजेएम के आदेश पर दर्ज हुई 18 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
➡आगरा – अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में सुनवाई आज, आज कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है कंगना जवाब, कोर्ट ने भेजे थे कंगना के दोनों पतों पर नोटिस, अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने परिवाद किया है दायर, रमाशंकर ने कंगना ने खिलाफ परिवाद किया है दायर, रमाशंकर पर किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप, कोर्ट ने कंगना को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के दिए थे आदेश, आगरा के एमपी/एमएलए कोर्ट में हुआ है वाद दायर
➡कुशीनगर – अवैध बालू लदी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन विभाग ने पकड़ा, नहर में चोरी छुपे अवैध रूप से किया जा रहा था बालू खनन, खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीज कर की कार्रवाई , कौआसार नहर में किया जा रहा था अवैध बालू खनन
➡सहारनपुर – गांधी पार्क को बनाया जा रहा अय्याशी का अड्डा, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वीडियो हो रही वायरल , गांधी पार्क में प्रेमी युगल अश्लील हरकत करते हैं, सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला
➡बांदा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे, रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया अनावरण, मुख्यमंत्री योगी महुवा गांव के लिए हुए रवाना, चंद्रशेखर की माता जी की तेरहवीं में होंगे शामिल
➡बांदा – बांदा में चंद्रशेखर तिवारी की माता जी की तेरहवीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेरहवीं में शामिल हुए, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजद रहे
➡वाराणसी – सांसद राहुल गांधी की एक बार फिर बढ़ सकती है मुश्किलें, राहुल पर केस दर्ज करने को लेकर कोर्ट सुना सकता है फैसला, वाराणसी की MP/MLA कोर्ट में होगी सुनवाई , बीते दिनों अमेरिका में सिक्खों को लेकर की थी टिप्पणी, तिलमापुर के पूर्व प्रधान ने कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र, राहुल पर उचित धाराओं में केस दर्ज करने को लेकर लगाई थी गुहार, बीजेपी के पदाधिकारी भी राहुल गांधी पर दर्ज करा चुके हैं केस, बीजेपी पदाधिकारी की तहरीर पर सिगरा थाने में दर्ज हुआ था केस
➡अम्बेडकरनगर – सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का बड़ा बयान, यूपी उपचुनाव में जमकर धांधली हुई – सुनील सिंह साजन , सरकार लोकतंत्र और संविधाम को नहीं मान रही- सुनील , सरकार ने वोट को लूटने का काम किया है- सुनील साजन, बीजेपी अबकी चुनाव नहीं लड़ी पुलिस चुनाव लड़ी- सुनील , लोकतंत्र से नहीं बल्कि तंत्र से बीजेपी चुनाव जीती -सुनील , संभल की घटना में पुलिस का रवैया ठीक नहीं – सुनील
➡ग्रेटर नोएडा – चलती बस में युवक ने अपने रिश्तेदार को मारी गोली, ज़मीनी विवाद में अपने रिश्तेदार को युवक ने मारी गोली , घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,
परी चौक आ रही निजी बस में गोली मारने की वारदात, आरोपी के पास से तमंचा भी किया गया बरामद, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित परी चौक के पास की घटना
➡दिल्ली – राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी का वीडियो बनाया, सांसद पद की शपथ लेने के बाद वीडियो बनाया , संसद से प्रियंका गांधी के निकलने पर बनाया वीडियो, अपने मोबाइल से राहुल गांधी ने वीडियो बनाया
➡दिल्ली – संभल,अजमेर दरगाह मामले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 800 साल से दरगाह शरीफ है- असदुद्दीन ओवैसी, अचानक ये हरकत की जा रही है- असदुद्दीन ओवैसी, 91 वर्शिप एक्ट का क्या होगा- असदुद्दीन ओवैसी, ये देश के लिए ठीक नहीं है- असदुद्दीन ओवैसी, देश संविधान से चलेगा- असदुद्दीन ओवैसी, प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा ये रुकेगा या नहीं-ओवैसी
➡दिल्ली – दिल्ली के बिजवासन में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम मामले में जांच करने पहुंची थी टीम, आरोपी अशोक शर्मा,उसके परिवार ने किया हमला, हमले में ईडी का एक अधिकारी हुआ घायल , बिजवासन इलाके में ईडी की टीम पर हमला
➡दिल्ली – केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्मिता को बढ़ाने के लिए लगातार सुधार हो रहा- बीएल वर्मा, प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया के तहत सुधारा जा रहा- बीएल वर्मा, उद्मिता को बढ़ाने के लिए लगातार सुधार हो रहे- बीएल वर्मा, स्मार्ट शहरों का विकास 10 सालों में हुआ है- बीएल वर्मा
➡दिल्ली – लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, विपक्ष का लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा, कई मुद्दों पर विपक्ष का जोरदार हंगामा शुरू
➡दिल्ली – हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
➡दिल्ली – महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सूत्रों से खबर, देवेंद्र फडणवीस,अजित पवार अमित शाह से मिलेंगे-सूत्र, एकनाथ शिंदे भी गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात , मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ कैबिनेट पोर्टफोलियो पर चर्चा करेंगे, अमित शाह से मुलाकात से तीनों नेता पहले बैठक करेंगे , तीनों नेता महाराष्ट्र सदन में भी बैठक करेंगे