उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….*22.08.2025

➡प्रयागराज – प्रयागराज में एक बार फिर से बढ़ा बाढ़ का खतरा, गंगा और यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू, 24 घंटे में गंगा का फाफामऊ में जलस्तर स्थिर है, वहीं छतनाग में गंगा का जलस्तर 1 सेमी बढ़ा है, नैनी में यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 14 सेमी बढ़ा , 8:00 बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 79.29 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 78.79 मीटर दर्ज किया गया, नैनी में यमुना का सुबह 8 बजे जलस्तर 79.28 मी , दोनों नदियां खतरे से लगभग 5 मीटर नीचे बह रहीं, गंगा और यमुना नदियों का डेंजर लेवल 84.734 मीटर , जलस्तर पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जा रही

➡उन्नाव- BJP सभासद, 5 नामजद, कई अज्ञात पर FIR दर्ज, डॉक्टर से दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, डॉ की पत्नी से छेड़छाड़ की धाराओं में भी FIR, शुक्लागंज में रहने वाले डॉ मनीष सिंह का आरोप , सभासद योगेश मिश्रा, साथियों ने मांगी थी रंगदारी, क्लीनिक में घुसकर मांगे 2 लाख, विरोध पर पीटा, गंगाघाट नगर पालिका के बीजेपी सभासद योगेश मिश्रा, गंगाघाट कोतवाली का मामला।

➡बुलंदशहर – पति ने की रोटी की डिमांड, पत्नी ने दी जान, ड्यूटी से लौटे पति ने बोला रोटी बनाने को, नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खाना बनाने पर पति-पत्नी में हुआ था विवाद, हाल ही में हुआ था दीपक का विवाह, बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के नेहरुपुर की घटना

➡उत्तरकाशी – यमुनोत्री NH के स्यानाचट्टी में बन रही कृत्रिम झील , एक मीटर घटा यमुना में बनी झील का जलस्तर, लगातार मलबा और बोल्डर बदल रहा अपना रुख, फिलहाल स्यानाचट्टी में बड़ी पार्किंग भी डूबी, विधायक व जिलाधिकारी मौके पर मौजूद

➡दिल्ली- आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, आवारा कुत्तों को वापस छोड़ने पर लगी रोक हटाई गई, शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे- सुप्रीम कोर्ट, नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाए- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बीमार कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा, सार्वजनिक जगहों पर खाना देने पर बैन रहेगा- SC
मामले में SC ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया

➡हरदोई- गंगा व रामगंगा में बाढ़ से कटियारी में तबाही, बाढ़ से गांवों और स्कूलों में भरा पानी, 29 गांवों की विद्युत आपूर्ति की गई बंद, 35 बेसिक स्कूलों को किया गया बंद, 68 शिक्षकों को अन्य स्कूलों में किया गया सम्बद्ध, बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन पहुंचा रहा राहत सामग्री, तहसील सवायजपुर क्षेत्र का मामला

➡अमरोहा- पेड़ से लटका मिला पूर्व प्रधान के भाई का शव , सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना सैदनगली क्षेत्र के बेगपुर मुंडा का मामला

➡गोरखपुर- मुर्गा विक्रेता को युवक ने बांका लेकर दौड़ाया, विक्रेता भागकर सिलाई की दुकान में छिप गया, सिरफिरे ने विक्रेता को छोड़ टेलर पर बोला हमला, टेलर और उसके दो बच्चो पर हमला कर दिया, हमले में तीनों घायल, टेलर की हालत गंभीर, पुलिस ने सिरफिरे युवक को हिरासत में लिया , शाहपुर क्षेत्र के राप्तीनगर का मामला

➡लखीमपुर- SSP ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया निरीक्षण, SSP ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया, पुलिसकर्मियों को दौड़ और ड्रिल करवाई गई, फिटनेस और अनुशासन पर दिया गया जोर

➡गोरखपुर- तीन दिन बाद भी गोला पुलिस के हाथ खाली, खिड़की का ग्रिल खोलकर की गई थी चोरी, ग्राम प्रधान के घर में की गई थी बड़ी चोरी, 20 से 25 लाख के जेवर, 10 लाख की नगदी चोरी , गोला क्षेत्र के सहडोडाड का था मामला

➡मैनपुरी – छेड़खानी का विरोध करना भाई को पड़ा महंगा , दबंगों ने भाई सहित 3 लोगों को बेरहमी से पीटा , गंभीर घायल जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती , बहन को छेड़ रहे 2 युवकों को समझाने गया था , 1 माह पहले छेड़छाड़ पर दबंगो से हुआ था समझौता , समझौते के बाद भी दबंग युवक करते थे परेशान , 4 नामजद और अज्ञात युवकों के खिलाफ दी तहरीर , शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरमंडी का मामला

➡मथुरा – नगर पंचायत कार्यालय के पीछे कार में आग, कार्यालय के पीछे कार में आग से मचा हड़कंप, आग बुझाने से पहले ही जलकर राख हुई कार, फरह नगर पंचायत कार्यालय के पीछे की घटना

➡बस्ती- सड़क हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत, ट्रेलर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, हादसे में दो अन्य घायलों का चल रहा इलाज,. बेलहरा इंटर कॉलेज में टीचर थे जितेंद्र यादव, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मनौरी ओवर ब्रिज की घटना

➡जालौन- जालौन में खेत में बने कुएं में गिरी नीलगाय,. पास से गुजर रहे व्यक्ति ने गांव में दी जानकारी, वन विभाग ने कुएं से सुरक्षित निकाला बाहर, जालौन कोतवाली क्षेत्र के सालावाद का मामला

➡हापुड़- नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ठगों पर गैंगस्टर की हुई कार्रवाई, राधेश्याम, विशाल पर गैंगस्टर की कार्रवाई, दोनों पर करीब आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज, नगर कोतवाली प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा

➡श्रावस्ती- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का बड़ा आदेश, जिले के सील 30 मदरसों को तुरंत खोलने का निर्देश, HC ने कहा- बिना सुनवाई का मौका दिए कार्रवाई की, ‘सरकार ने नोटिस जारी कर बिना मौका दिए कार्रवाई की’, याचिकाकर्ता पक्ष- नोटिस की तामीली ठीक से नहीं हुई, सरकार नए आदेश पारित कर सकती है- हाईकोर्ट, प्रक्रिया का पालन कर आदेश पारित कर सकती है-HC, बिना सुनवाई मदरसों को बंद नहीं किया जा सकता- HC

➡हमीरपुर – SP ने पुलिस लाइन, परेड का किया निरीक्षण, स्वस्थ रहने को पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई के दिए निर्देश, बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया, निर्माणाधीन मेस का निरीक्षण कर दिए निर्देश

➡अमेठी – अमेठी में दोहरे हत्याकांड से जुड़ी खबर, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, मां-बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़,सड़क की जाम, SDM मुसाफिरखान, सीओ व कई थानों की फोर्स पहुंची, नाराज़ पीड़ित परिजनों से को एसडीएम समझाने में जुटे, चाचा ने भाभी और भतीजे को उतारा था मौत के घाट, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव का मामला

➡बांदा – खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान, सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी में लाइन, लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही खाद, 15 दिनों से DAP, यूरिया के लिए लगा रहे चक्कर, अतर्रा तहसील के कोपरेटिव केंद्र का मामला

➡चित्रकूट – ममता मिश्रा आत्महत्या में 2 BJP नेताओं पर मुकदमा, BJP के दो नेताओं पर मानिकपुर थाने में मुकदमा दर्ज, मंडल अध्यक्ष मानिकपुर राकेश, आशीष कोल पर केस, धमकी, मानसिक प्रताड़ना में महिला ने की थी आत्महत्या

➡मैनपुरी – छेड़खानी का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा , दबंगों पर शहर कोतवाली पुलिस ने किया केस दर्ज , दबंगों ने भाई सहित 3 लोगों को पीटा था , पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परिक्षण , पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू , शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरमंडी की घटना

➡पौड़ी – युवक द्वारा आत्महत्या का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना,. नेशनल हाईवे पर शव को रखकर आंदोलन चेतावनी, भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल मौजूद, पौड़ी के तलसारी के युवक जितेंद्र ने आत्महत्या की

➡आगरा – यमुना नदी में आया उफान , गांव की तरफ बढ़ रहा नदी का पानी , बाढ़ की आशंका के चलते तटीय ग्रामीण अलर्ट , स्कूल का रास्ता हुआ बंद, लोग परेशान, यमुना के बढ़ते जलस्तर से कछार की खेती जलमग्न, बाह के विक्रमपुर घाट गांव का मामला

➡फिरोजाबाद- दबंगों ने बीच सड़क 2 लोगों को पीटा, दौड़ा-दौड़ाकर लातों से दबंगों ने पीटा, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर की घटना

➡बिहार- गयाजी में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा, गौरवशाली भूमि के लोगों को नमन- पीएम मोदी, बिहार के लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू- पीएम, बेहतर स्वास्थ्य सुविधों पर काम जारी है- पीएम, बिहार के उद्योग को ताकत मिलेगी- पीएम मोदी, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे- प्रधानमंत्री, गयाजी शांति, आध्यात्म की धरती है- पीएम मोदी, गरीबों को पक्का घर देना मेरा संकल्प- पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button