उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 08.06.2024

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक, दोपहर 1.30 बजे सपा कार्यालय में होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बैठक करेंगे, पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद बैठक में शामिल होंगे.

➡लखनऊ- सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय, आज समाजवादी पार्टी के संसदीय दल की बैठक है, होर्डिंग पर लिखा, सबके हैं अखिलेश, अयोध्या में अवधेश, अमेठी के सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने लगाई होर्डिंग, अयोध्या जीत के बाद अवधेश पासी का क्रेज बढ़ गया

➡देहरादून- खेल मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में बैठक की, प्रथम खेल विश्वविद्यालय को लेकर समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव और विभागीय अधिकारी रहे मौजूद, विवि के चयनित भूमि हस्तांतरण के संबंध में मीटिंग, हल्द्वानी में प्रस्तावित है पहला खेल विश्वविद्यालय

➡इटावा- मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, हुआ घायल, बाइक सवार एक लुटेरा गिरफ़्तार, दूसरा फरार, कुछ दिन पहले महिला की चेन लूटी थी , घायल लुटेरे का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के भर्थना चौराहे का मामला

➡शामली – दर्जनभर शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग का बड़ा खेल, शराब के ठेके एक कंपनी के कई लोगों नाम, पूर्व में यूपी में शराब को लेकर चर्चित रही है कंपनी, पहले भी ओवर रेटिंग को लेकर चर्चाओं में रहा मामला, शामली शहर के शराब ठेके का वीडियो वायरल

➡ऋषिकेश- सीएम योगी की मां फिर से एम्स में भर्ती, जांच में जुटी ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों की टीम, सीएम योगी की मां सावित्री देवी एम्स में भर्ती, कुछ दिन पहले भी एम्स में भर्ती किया गया था, मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर हाल जाना, ब्लड प्रेशर की समस्या पर एम्स में भर्ती किया गया.

➡कौशाम्बी – छत का छज्जा गिरने से हादसा , हादसे मे दो की मौत, एक घायल , घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज , मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ,संदीपन घाट के मोहउद्दीनपुर गौस गांव की घटना .

➡बरेली- युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर किया हमला, हमले में महेंद्र सिंह गम्भीर रूप से हुए घायल , दबंगों ने लाठी-डंडे, बाके से किया जानलेवा हमला, पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, घटना के बाद से आरोपी दबंग मौके से फरार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा के पास की घटना

➡मुरादाबाद – सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने आत्महत्या की, पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को गोली मारी, सपा नेता डीपी यादव की मौत, परिजनों में कोहराम, मझोला के बुद्धि विहार में डीपी यादव का आवास, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी.

➡मेरठ – 10 करोड़ की सरकारी मिट्टी का बंदरबांट जारी, सिंचाई XEN, SDM मवाना, माफिया का गठजोड़, सिल्ट सफाई में निकली करोड़ों की मिट्टी छोड़ दी, हापुड़ में करोड़ों का टेंडर, मेरठ में माफिया को “प्रसाद”, मवाना मध्य गंगनहर में आसिफाबाद में हुआ खेल, “मोरना के माफिया” पर अफसरों को असीम कृपा, SDM अंकित कुमार ने माफिया की पोकलेन भी छोड़ी, XEN हिमांशु धारिया के खेल से राजस्व को चपत.

➡बरेली- बुजुर्ग पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, गम्भीर घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,. जिले में कुत्तों का है आतंक , 1 दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है कुत्तों का झुंड ,बहेड़ी थाना क्षेत्र के तलपुर इलाके की घटना

➡देहरादून- सहस्त्रताल ट्रैक हादसे में 9 ट्रैकरों की मौत मामला, ट्रैकिंग एजेंसी हिमालयन व्यू ट्रैकिंग पर मुकदमा दर्ज, व्यावसायिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाई गई,70 साल के ट्रैकर्स का मेडिकल नहीं कराया गया था, ठंड लगने से सहस्त्रताल ट्रैक पर 9 लोगों की मौतहुई, कर्नाटक का 22 सदस्यीय दल सहस्त्रताल गया था

➡कौशाम्बी – नाले में शव मिलने से हड़कंप , हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका , कई दिनों पुराना बताया जा रहा है शव ,. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , सैनी कोतवाली के केसरिया का मामला

➡देहरादून- स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक ली,विधानसभा स्थित सभागार में अफसरों के साथ बैठक, मंत्री ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की जानकारी ली,. मानसून सीजन से पहले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश

➡ललितपुर- एसपी ने डेढ़ दर्जन उप निरीक्षकों के किए तबादले, पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मचा हड़कंप,निष्पक्षता से करे जनता की प्रतिदिन सुनवाई- एसपी,ज्यादा शिकायत होने पर प्रभारियों होगी कार्रवाई- एसपी

➡देहरादून- IMA की पासिंग आउट परेड जारी,POP में कुल 394 जेंटलमैन कैडेट होंगे पास आउट, 355 कैडेट भारतीय, 39 विदेशी कैडेट होंगे पास आउट, भारतीय सेना को मिलेंगे 355 लेफ्टिनेंट अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार समारोह में मौजूद.,

➡देहरादून- दिल्ली में आज कांग्रेस CWC की बैठक,कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे नेता, करन माहरा, यशपाल आर्य बैठक में शामिल होंगे, बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों की होगी समीक्षा, कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक, बैठक में उत्तराखंड के कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल.

➡दिल्ली- कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज बैठक, BJP मुख्यालय में थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लेंगे बैठक, पार्टी के बड़े पदाधिकारी बैठक में बुलाए गए हैं.


Related Articles

Back to top button