
➡लखनऊ- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी का बयान, बदायूं जामा मस्जिद के प्रकरण पर बोले शहाबुद्दीन, ‘बादशाह शमसुद्दीन अल्तमश ने बनवाई थी मस्जिद’, ‘1223 ईसवी में बदायूं में मस्जिद का निर्माण कराया’, ‘शम्सी जामा मस्जिद बदायूं के नाम से जानी जाती है, आज सम्प्रदायिक सोच रखने वालों की नजर लग गयी’
➡लखनऊ- ब्रजेश पाठक के आवास पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, डिप्टी सीएम ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का किया स्वागत, हाल ही में अपने कई बयान के बाद चर्चा में हैं कृष्णम
➡लखनऊ- संभल घटना पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, जो प्रक्रिया चल रही उसको सहयोग करना चाहिए- कृष्णम, न्याय पालिका का सम्मान करना चाहिए- प्रमोद कृष्णम,संभल के लोगों से अपील करना चाहता हूं- प्रमोद कृष्णम, किसी कहने के पर अपना मुस्तकबिल खराब न करें- कृष्णम.
➡लखनऊ-इंस्पेक्टर की बेटी का बाइक सवार ने लूटा पर्स, पर्स लूट के दौरान छीना-झपटी में युवती घायल , सीसीटीवी कैमरे में सीतापुर रोड तक जाते दिखे लुटेरे,. बच्चों के साथ स्कूल जा रही थी इंस्पेक्टर की बेटी , विकासनगर में केस दर्ज,लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई,शुभकामनाएं-सीएम,ये मेला और उत्सव जैसा आयोजन है-सीएम योगी , इस आयोजन में कोई भेदभाव नहीं है-सीएम योगी, दहेज के खातिर कन्याओं का विवाह रुक जाता है-CM, मुख्यमंत्री सामूहिक योजना का लाभ मिल रहा-सीएम, अब तक 4 लाख नवविवाहित जोड़ों का विवाह हुआ-CM, ये योजना दहेज की कुप्रथा पर प्रहार है-सीएम योगी , समाज के इस पवित्र आयोजन का मौका मिल रहा-सीएम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ा रहे-सीएम, आज गरीब लोगों को अपना पक्का मकान मिल रहा-सीएम,पैसे के अभाव में बीमारी के लिए लोग पहले भटकते थे-CM,न दहेज लिया गया न दहेज दिया गया-सीएम योगी , पहले लोगों को धुएं में खाना बनाना पड़ता था-सीएम योगी , अब हर घर में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ-सीएम योगी, साल में दो बार होली-दीपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर-CM
➡बाराबंकी – ट्रक और बस में भिड़ंत, 3 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, सरयू नदी के संजय सेतु पर 3 किलोमीटर तक लगा जाम,देर रात बाराबंकी बहराइच मार्ग पर ट्रक व बस में टक्कर , मौके से पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटवाया , बस सवार 2 लोग घायल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, रामनगर थाना क्षेत्र के सरयू नदी पर बने संजय सेतु का मामला
➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में एक बार फिर मस्जिद विवाद बढ़ा, आज लोगों ने महापंचायत करने का ऐलान किया, पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए गए, मुख्यमंत्री ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी, स्थानीय लोगों द्वारा उनको अवगत कराया गया था-धामी, जिलाधिकारी को उसकी जांच के लिए कहा था-धामी,संभवतह बहुत जल्द जांच पूरी हो जाएगी-सीएम धामी, उसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी-सीएम धामी.
➡हापुड़ – हापुड़ में युवक की हत्या से मचा हड़कंप,सड़क किनारे जंगल में मिला युवक का शव, मृतक के परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, नगर कोतवाली के नगोला गांव के पास की घटना.
➡फिरोजाबाद- नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम,मुशायरा और कवि सम्मलेन में पहुंचे शिवपाल यादव , सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव रहे मौजूद ,देश के जाने माने कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी, सपा सांसद अक्षय यादव भी कार्यक्रम में रहे मौजूद
➡अमेठी – डीएपी खाद को लेकर किसानों को हो रही है काफी समस्याए, खाद के लिए सुबह से केंद्रों पर जुटने लगती है किसानों की भीड़, किसानों का आरोप बिना खतौनी देखें ही दी जा रही खाद, बाबा नंद महर भीखीपुर के सहकारी समिति केंद्र का मामला.
➡शामली- ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी पराली में लगी आग ,हाईटेंशन लाइन से अचानक लगी भीषण आग,ट्रैक्टर ट्राली कार व पास में खड़े ट्रक पर गिरी,भीषण आग में ट्रक,कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली जली, कार मालिक किसी रिश्तेदारी में मिलने आया था,घटना का लाइव वीडियो ग्रामीण ने किया कैद,शामली के सोंटा रसूलपुर गांव की घटना
➡संभल – संभल हिंसा की जांच से जुड़ी बड़ी खबर, न्याय जांच आयोग की टीम हुई रवाना, संभल हिंसा की जांच टीम रवाना हुई, मुरादाबाद के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना, संभल गेस्ट हाउस से मुरादाबाद के लिए रवाना, 24 नवम्बर को मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा.
➡गोरखपुर- सीएम योगी ने विवाह स्थल का किया निरीक्षण, सीएम ने नवविवाहित जोड़ों का अभिवादन किया स्वीकार,नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी
➡एटा – खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 10000 की नगदी, घर का सामान जलकर हुआ राख, एटा के थाना रिजोर क्षेत्र के गांव वैश्य खेड़िया की घटना
➡दिल्ली- दिल्ली BJP की बैठक में अहम फैसला लिया गया, दिल्ली में परिवर्तन यात्रा निकालेगी बीजेपी , सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली जाएगी , परिवर्तन यात्रा में BJP के बड़े नेता होंगे शामिल
➡दिल्ली- AAP विधायक नरेश बालियान से पूछताछ, नरेश बालियान से दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी, RK पुरम क्राइम ब्रांच थाना में जारी है नरेश पूछताछ , क्राइम ब्रांच आज कर सकती है कोर्ट में बालियान को पेश, क्राइम ब्रांच टीम पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, बांग्लादेश में मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं- प्रमोद तिवारी,हमारे मंदिरों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं- प्रमोद तिवारी, ये लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं- प्रमोद तिवारी,भूल गए 1971, भूल गए इंदिरा गांधी को- प्रमोद तिवारी, मोदी जी इंदिरा जी की समाधि पर जाइए प्रेरणा लीजिए
➡दिल्ली- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नरेश बालियान की गिरफ्तारी से संदेश दिया-केजरीवाल, अमित शाह ने दिल्ली वालों को दिया संदेश- केजरीवाल, अमित शाह का संदेश है कंप्लेन करने पर हमला होगा, कंप्लेन की कोशिश की तो हमला हो सकता है- केजरीवाल , बालियान की गिरफ्तारी से अमित शाह ने संदेश दिया, कंप्लेन किया तो गिरफ्तार किया जा सकता है- केजरीवाल, गैंगस्टर्स के लिए अमित शाह का संदेश है-केजरीवाल, मैं तुम्हारे लिए गृह मंत्रालय में बैठा इनका संदेश है-केजरीवाल, हिम्मत है तो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करके दिखाएं-केजरीवाल.