उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें……………. 10.03.2024

➡लखनऊ- अलाया अपार्टमेंट हादसे में पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल,पूर्व सपा मंत्री शाहिद मंजूर को बनाया गया आरोपित ,शाहिद मंजूर पर बिल्डिंग गिरने से पहले फर्श की खुदाई का आरोप ,अलाया अपार्टमेंट हादसे में हुई थी तीन लोगों की दबकर मौत, शाहिद मंजूर के बेटे नवाज़िश शाहिद भी चार्जशीट में आरोपित, तारिक फहद यजदानी और सायाम यजदानी का नाम शामिल,25 जनवरी 2023 को बिल्डिंग गिरने से हुआ था बड़ा हादसा , बिल्डिंग के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस कुर्क कर सकती है संपत्ति.

➡लखनऊ- विवाद के बाद भाग रहे आरोपियों ने किशोर को कुचला, गढ़ी कनौरा निवासी नाज़िम को थार से कुचला, 17 वर्षीय नाजिम की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,ठेकेदार इसराइल और समद पर लगा आरोप , पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों की थार गाड़ी भी की बरामद,घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश , लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- स्कूली वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी, अनफिट वाहनों में बच्चे मिलें तो होगी FIR, परिवहन विभाग अब कार्रवाई करने की तैयारी में,900 स्कूली वाहनों को नोटिस भेजी गई , परिवहन विभाग अभियान चला कर करेगा कार्रवाई, स्कूल की मान्यता भी रद्द करवाएगा परिवहन विभाग .

➡लखनऊ- दलालों का सिंडिकेट तोड़ने के लिए होगी सख्ती, सिंडिकेट तोड़ने के लिए RTO दफ्तर में होगी सख्ती, अब हर कर्मचारियों को लगाना होगा आई कार्ड , दलाल और कर्मचारी में फर्क के लिए लागू होगी व्यवस्था ,RTO दफ्तर में अगले सप्ताह से व्यवस्था होगी लागू,अब हर कर्मचारी का काम तय किया जाएगा ,अपने काम से अलग काम करने पर होगी कार्रवाई ,बाहर कुर्सी-मेज़ लगाकर बैठने वालों को हटाया जाएगा , पुलिस-ज़िला प्रशासन की मदद लेगा RTO दफ्तर

➡लखनऊ- विवाद के बाद भाग रहे आरोपियों ने किशोर को कुचला, गढ़ी कनौरा निवासी नाज़िम को थार से कुचला, 17 वर्षीय नाजिम की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ठेकेदार इसराइल और समद पर लगा आरोप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपियों की थार गाड़ी भी की बरामद ,घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश , लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- रमजान में तरावीह की नमाज अदा करेंगी महिलाएं, जमात के साथ महिलाएं पढ़ेंगी रमजान में नमाज,ऐशबाग ईदगाह में महिलाओं के लिए किए गए प्रबंध ,पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी किए गए प्रबंध , रशीद बारादरी के ईदगाह में महिलाओं की व्यवस्था, हिलाओं की जगह पर पुरुषों का प्रवेश रहेगा वर्जित.

➡लखनऊ – हड़ताल के दौरान निलंबित बिजलीकर्मी होंगे बहाल , मार्च 2023 में कर्मचारी किए गए थे सस्पेंड ,79 विद्युत कर्मचारी अब तक किए जा चुके बहाल ,करीब 44 विद्युत कर्मचारी नेता चल रहे निलंबित ,ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन चेयरमैन को दिए निर्देश.

➡लखीमपुर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ईंट भरी ट्राली में टकराई, हादसे में कार सवार तीन की दर्दनाक मौत, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, 3 कार सवार मृतकों की पहचान कराई जा रही, मैलानी के संसारपुर हाईवे के पास की घटना.

➡जौनपुर – भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत , तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर, कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती , गौराबादशाहपुर क्षेत्र के प्रसाद स्कूल के पास की घटना.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि के छात्र नेता सत्यम कुशवाहा को नोटिस, कमिश्नरेट कोर्ट ने सत्यम को गुंडा एक्ट की दी नोटिस,आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर दिया नोटिस ,विश्वविद्यालय परिसर में अराजकता फैलाने का आरोप ,कोचिंग संस्थान से रंगदारी मांगने का भी आरोप ,सत्यम ने वीडियो जारी कर नोटिस को बताया तानाशाही ,विवि में छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ना गुनाह है- सत्यम , आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की जा रही है- सत्यम

➡कुशीनगर- सीएम योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर दौरा,सीएम योगी का 3 बजे होना कुशीनगर आगमन ,महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली जाएंगे सीएम ,2134 करोड़ की लागत से 483 परियोजनाओं की देंगे सौगात ,435 करोड़ की लागत से बनने वाले विवि की रखेंगे आधारशिला,सीएम योगी आज विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित , डीएम, एसपी कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार.

➡लखीमपुर- बिजली उपकेंद्र पर तैनात JE पर लगा छेड़छाड़ का आरोप,नशे की हालत में घर में घुसकर मीटर चेक के बहाने छेड़छाड़ ,अधिकारियों से की गई शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई ,मामले की जांच सीओ पलिया को सौंपी गई ,चंदन चौकी क्षेत्र के बनकटी विद्युत उपकेंद्र का मामला.

➡बरेली- कोर्ट के आदेश के बाद हुई दोबारा मतगणना, रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुलेली में हुई मतगणना, मतगणना में 3 वोटों से जीती राजकुमारी, 2 मई 2021 को हुई मतगणना में आशा देवी जीती थी, आशा देवी को 650, राजकुमारी को मिले थे 644 वोट, धांधली कर आशा देवी को 6 वोटों से जितया था,कोर्ट के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में हुई री कॉउंटिंग , आंवला क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के गुलेली गांव का मामला

➡आगरा – छेड़छाड़ की पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,13 दिन पहले छेड़छाड़ का मुकदमा हुआ था दर्ज ,छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता का बयान हुआ था दर्ज ,आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई ,आरोपी पक्ष ने पीड़िता के परिजनों को दी धमकी,परेशान होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मृतक युवती के कमरे से पुलिस को मिला सुसाइड नोट , आगरा थाना जगनेर क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली- बिग बॉस विनर एल्विश पर हरियाणा में FIR , दिल्ली के यूटूबर को गुरुग्राम बुलाकर पीटा था,एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी का आरोप , एल्विश के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

➡झांसी – भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,टक्कर से दंपति की मौत, 3 साल की बेटी घायल ,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास की घटना

➡हरदोई – सार्वजनिक स्थानों पर भी अवैध कब्जों का दौर जारी , पार्कों पर भी रसूखदार दबंग कर रहे हैं अतिक्रमण , अवैध अतिक्रमण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , शाहाबाद कस्बे की आवास विकास कॉलोनी का मामला.

➡गाज़ियाबाद- आज होगा क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास,बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, सांसद करेंगे शिलान्यास ,उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सांसद वीके सिंह करेंगे शिलान्यास , 55 हजार लोगों की कैपेसिटी का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

➡हापुड़ – पुलिस ने 36 सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोचा, 36 सालों से हिस्ट्रीशीटर अपराधी की तलाश में जुटी थी पुलिस, 36 साल पहले घर से बिहार चला गया था हिस्ट्रीशीटर रमेश , थाना हापुड़ देहात पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡धर्मशाला- भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में हराया, भारत ने पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की, 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम की

➡दिल्ली- केशोपुर मंडी के जल बोर्ड प्लांट में बड़ा हादसा, जल बोर्ड प्लांट में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा,बच्चे को बचाने के लिए अभियान जारी ,एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस कर रही रेस्क्यू , दिल्ली फायर सर्विस भी साथ में कर रही रेस्क्यू

➡दिल्ली- आज तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज, सीएम ममता बनर्जी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली करेंगी,कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा रैली करेंगी , सीएम ममता के साथ सांसद अभिषेक बनर्जी रहेंगे

Related Articles

Back to top button