उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ – आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार, 6वें चरण के लिए 25 मई को होगा मतदान, 25 मई को 14 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, 6वें चरण के लिए आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर में 25 मई को वोटिंग, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती में आज थम जाएगा प्रचार, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर में थम जाएगा प्रचार, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर में आज प्रचार का अंतिम दिन, मछलीशहर, भदोही सीट पर भी आज प्रचार का अंतिम दिन, शाम 6 बजे के बाद डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी, शाम 6 बजे के बाद जनसभा, रोड-शो, रैली की अनुमति नहीं

➡लखनऊ – गोमती नगर में बनेगा नगर निगम का मुख्यालय, केंद्रीय कार्यशाला की जमीन पर बनेगा मुख्यालय, लोक भवन की तर्ज पर नए भवन का होगा डिजाइन, 4 एकड़ जमीन पर बनेगा नगर निगम का मुख्यालय, चुनाव बाद निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया होगी जारी, नए भवन के निर्माण में 100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

➡लखनऊ – आज बिहार, ओडिशा में सीएम योगी की जनसभा, बिहार और ओडिशा में 2-2 जनसभा करेंगे सीएम, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM योगी

➡लखनऊ – वाराणसी की सीट पर विपक्ष का लगेगा जमावडा, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव एक मंच पर दिखेंगी, 29 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड-शो, 25 मई को प्रियंका और डिंपल यादव का संयुक्त कार्यक्रम

➡लखनऊ – ISI को खुफिया जानकारी देने के आरोपी की रिमांड मंजूर, भारतीय नौसेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दी थी, आज से 29 मई की शाम तक पूछताछ करेगी एटीएस, आरोपी राम सिंह से पूछताछ करेंगे एटीएस के अधिकारी

➡लखनऊ – बिजली की मांग बढ़ी, 3 इकाइयों में उत्पादन ठप, ओबरा, ऊंचाहार, ललितपुर में 1070 मेगावाट उत्पादन ठप, ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज होने की बात सामने आ रही है, इन इकाइयों को शुरू करने में 3 दिन लग सकते हैं, यूपी में बिजली की मांग 29 हजार मेगावाट तक पहुंची

➡मेरठ – मेरठ के बैंकों ने RBI को भेजे नकली नोट, RBI की कानपुर शाखा में जमा कराए जाली नोट, PNB, यूको, केनरा और IOB बैंक के मैनेजरों पर केस, कानपुर भेजी करेंसी में 2 हजार के जाली नोट भी हैं, मेरठ के सिविल लाइन में दर्ज कराया गया मुकदमा

➡मेरठ – मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी वांटेड हुए, हाईकोर्ट ने जारी किया विधायक के लिए NBW, SSP ने MLA की गिरफ्तारी के लिए बनाई टीम, MP-MLA कोर्ट में विचाराधीन केस को दी चुनौती, 1995 के केस में कोर्ट में पेश नहीं हुए MLA रफीक , हाईकोर्ट के आदेश पर रफीक अंसारी की तलाश जारी

➡हरदोई – पेड़ की डाल टूटकर गिरने से युवक की मौत, युवक की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, मल्लावां क्षेत्र के कुतुवापुर गांव की घटना

➡बदायूं- बुद्ध पूर्णिमा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कछला गंगा घाट के अलावा,अटैना और ककोड़ा में उमड़ी भीड़

➡बरेली – हत्या के बाद नाले में फेंका युवक का शव, युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान, मृतक युवक की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, सुभाष नगर के सिटी स्टेशन के पास मिला शव

➡बुलंदशहर – राशन की कालाबाजारी का खेल नहीं हो रहा बंद, राशन माफिया के गोदाम से भारी मात्रा में चावल बरामद, सोनू के गोदाम में SDM व सप्लाई इंस्पेक्टर ने मारा छापा , दशहरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होती है राशन की कालाबाजारी, राशन माफिया सोनू मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश, खुर्जा तहसील के दशहरा इलाके का मामला

➡रायबरेली – गंगा स्नान करने आए भाई-बहन का नदी में डूबने का मामला, गोताखोरों के काफी खोजबीन के बाद दोनों शवों को बरामद, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरेनी थाना क्षेत्र रालपुर मल्लाही गंगा घाट की है घटना

➡फतेहपुर – बांदा-कानपुर मार्ग पर लगा लंबा जाम, मौरंग, गिट्टी लदे वाहनों से लगा लंबा जाम, एंबुलेंस और रोडवेज की गाड़ियां भी फंसी, ललौली थाने के सामने से घंटों से लगा जाम

➡जालौन – दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला, बिना अनुमति गांव में हो रही थी रामलीला, मामूली विवाद के बाद झगड़े में 4 लोग घायल, कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से किया गया था हमला, 5 राउंड फायरिंग की सूचना, पुलिस कर रही जांच, कुठौंद थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का मामला

➡मिर्जापुर – अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करेगी जनसत्ता दल, जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष ने सपा को समर्थन पत्र सौंपा, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का सपा को समर्थन, जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने सपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात की, राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद नाराजगी, सपा के साथ खुलकर सामने आए जनसत्ता दल के नेता

➡मिर्जापुर – अनुप्रिया-राजा भैया की जुबानी जंग का असर मिर्जापुर तक, मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी का सपा प्रत्याशी को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के राजा वाले बयान के बाद से बढ़ी तल्खी, चर्चा है कि खुद राजा भैया सपा प्रत्याशी का प्रचार करेंगे, मिर्जापुर में चुनावी प्रचार करने आ सकते हैं राजा भैया, जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष ने सपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात की, संजू मिश्रा ने देवी प्रसाद चौधरी से मिलकर समर्थन दिया, राजा का प्रतापगढ़, कौशांबी समेत आसपास की सीटों पर असर, अनुप्रिया ने कहा था राजा-रानी पेट से नहीं EVM से पैदा होते हैं, अनुप्रिया पटेल ने कहा था कुंडा किसी की जागीर नहीं, मिर्जापुर लोकसभा में लगभग 1 लाख क्षत्रिय मतदाता हैं, प्रतापगढ़, मिर्जापुर में पटेल और क्षत्रिय मतों को लेकर रार ठनी

➡अमेठी – गोमती नदी में डूबे किशोर का आज मिला शव, कल देर शाम गोमती नदी में डूबा था किशोर, दोस्तों के साथ गोमती नदी में गया था नहाने, जगदीशपुर के गोमती नदी के रंगवा घाट पिछूती का मामला

➡अम्बेडकरनगर – गृहमंत्री अमित शाह का आज अम्बेडकर नगर का दौरा, शिव बाबा के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में करेंगे सभा, करीब एक घंटे जिले में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह

➡संतकबीरनगर – गोरखपुर सांसद रवि किशन के रोड शो में झड़प, BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में किया था रोड शो, रोड शो के दौरान नेताओं के समर्थकों में हुई झड़प, NH 28 डीघा चौराहे से निकला था रोड शो

➡मैनपुरी – मैनपुरी में हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 साल पहले दिल्ली में अनाज व्यापारी की हत्या की थी, हत्या के बाद आरोपी सिपाही फरार होकर पहुंचा था मैनपुरी, व्यापारी का अपहरण करके चाकू से गोदकर हत्या की थी, 2004 अक्टूबर में शकरपुर पर दिया था घटना को अंजाम

➡कन्नौज – घर में कुत्ता घुसने का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंग ने महिला को बीच सड़क जमकर पीटा, आरोपी पर अश्लील हरकत करने का आरोप, आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बलरामपुर – देवीपाटन मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ, देवीपाटन मंदिर की गौशाला में गौसेवा की, सीएम योगी ने गायों को गुड़ और चना खिलाया

➡प्रतापगढ़ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आयेंगे प्रतापगढ़, जीआईसी में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित, डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा करेंगे

➡ललितपुर – ललितपुर में मां-बेटी को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की मारपीट व लूटपाट, गंभीर हालत में मां-बेटी जिला अस्पताल में भर्ती, मंगलसूत्र व मोबाइल छीनने का भी लगाया आरोप, एक दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट करने का आरोप, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगपुरा का मामला

➡अलीगढ़ – चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक को लगी गोली, एक संदिग्ध फरार, पुलिस की टीमें कर रहीं तलाश, घायल को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया, आरोपी घायल युवक पर दर्ज है लूट का मुकदमा, अलीगढ़ में थाना सासनीगेट इलाके की घटना

➡अलीगढ़ – अपार्टमेंट में लगे AC के आउटडोर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लोगों ने पाया काबू, गर्मी के चलते बताई जा रही है आग की घटना, सिविल लाइन के मैरिज रोड स्थित अपार्टमेंट की घटना

➡अलीगढ़ – 35वीं शादी करने वाली दुल्हन के गैंग का खुलासा, पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया, मोबाइल, जेवर, कैश अन्य चीजें बरामद की गईं, अलीगढ़ में शादी करने के बाद फरार हुई थी दुल्हन, साइबर क्राइम पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तारी की

➡बागपत – महिला के साथ भाजपा नेता ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर दंबगों ने किया हमला, भाजपा नेता समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छेड़छाड़ और हमले की धारा में दर्ज हुआ केस, खेकड़ा थाना क्षेत्र के घिटोरा गांव का मामला

➡गाजियाबाद – पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल था आरोपी, 1 अवैध तमंचा,कारतूस, बाइक, चाकू बरामद, स्वाट टीम, थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सफलता

➡दिल्ली – सीएम आवास पहुंच रहे आम आदमी पार्टी के नेता, थोड़ी देर में दिल्ली पुलिस पहुंचेगी सीएम आवास, केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी पुलिस, स्वाति मालीवाल केस में माता-पिता से पूछताछ होगी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सीएम आवास पहुंचे

➡दिल्ली – सीएम केजरीवाल के परिवार से आज होगी पूछताछ, केजरीवाल के माता-पिता ने पुलिस को समय दिया, दिल्ली पुलिस सुबह 11:30 बजे परिवार से करेगी पूछताछ

➡दिल्ली – चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को दी नसीहत, मल्लिकार्जुन खरगे, जेपी नड्डा को नोटिस जारी की, जाति समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार से बचें – EC, सेना के मुद्दे पर बयानबाजी न करे कांग्रेस – चुनाव आयोग, धार्मिक विभाजन की बातें न करे BJP के स्टार प्रचारक- EC

➡दिल्ली – चुनाव के दिन 25 मई को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक हर आधे घंटे पर मिलेगी मेट्रो, सुबह 6 बजे के बाद निर्धारित समय पर मिलेगी मेट्रो

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा दौरा आज, सुबह 10.30 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे सीएम धामी, वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्र का करेंगे स्थलीय, हवाई निरीक्षण, वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी साथ रहेंगे, दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे सीएम, दिल्ली में बांसुरी स्वराज के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार

➡देहरादून – चारधाम यात्रा को लेकर डीजीपी ने की बैठक, DGP अभिनव कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की, लाइन लगवाने की जगह टोकन व्यवस्था करें- DGP, होल्डिंग एरिया, मुख्य कस्बों में सुविधाएं उपलब्ध हों- DGP, बिना पंजीकरण के यात्रियों को न जाने दें – डीजीपी

➡देहरादून – चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड, दर्शनार्थियों का आंकड़ा पहुंचा 8 लाख के पार, पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक यात्री पहुंच रहे, केदारनाथ धाम में 3.57 लाख से अधिक यात्री पहुंचे, बद्रीनाथ धाम में 1.59 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, गंगोत्री धाम में 1.38 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, यमुनोत्री धाम में 1.51 लाख से अधिक भक्त पहुंचे है

➡देहरादून – चारधाम यात्रा के लिए 23 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड, ग्रीन कार्ड का आंकड़ा पहुंचा 23 हजार पार, टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड हुए जारी, परिवहन विभाग की एक करोड़ से ऊपर हुई कमाई

➡बद्रीनाथ – रील बनाते 15 लोगों के मोबाइल फोन जब्त, 8 घंटे जब्त रखे गए सभी के मोबाइल फोन, 250 रुपए प्रति व्यक्ति वसूला गया जुर्माना, मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में बना रहे थे रील


Related Articles

Back to top button