➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 4 दिवसीय अमेठी दौरा , आज सुबह 8.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,सुबह 11 बजे ग्राम कटरा पहुंचेंगी स्मृति ईरानी ,सुबह 11.30 बजे ग्राम भादर पहुंचेंगी स्मृति ईरानी ,दोपहर 12 बजे संग्रामपुर पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,दोपहर 12.55 बजे ग्राम कटरा हुलासी पहुंचेंगी स्मृति , स्मृति ईरानी अमेठी ब्लाक के गांवों का करेंगी भ्रमण, कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगी
➡लखनऊ- रेलवे ट्रैक पर युवती का शव मिलने का मामला, युवती के पिता ने शव की शिनाख्त की, पिता ने बिजनौर थाना पुलिस पर लगाया आरोप, बिजनौर थाने पर पिता ने लिखित शिकायत दी थी, CP के आदेश के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही, संदिग्ध हालत में लापता युवती की लाश बरामद हुई, पिता ने रिश्तेदार पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, मोहनलालगंज के अतरौली में रेलवे ट्रैक पर मिला शव
➡लखनऊ- सीतापुर रोड पर अवैध अस्पतालों का मकड़जाल, खदरा से भिटौली तक दर्जनों अवैध अस्पताल खुले,एक ही MBBS डॉक्टर की डिग्री कई अस्पतालों में लगी ,बिना रजिस्ट्रेशन अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल ,कई अस्पतालों के पास फायर एनओसी तक नहीं है,सीतापुर, हरदोई,लखीमपुर से गुमराह कर लाते हैं मरीज ,निजी एम्बुलेंस संचालकों के भरोसे चल रहे हैं हॉस्पिटल ,MBBS डॉक्टर एक लाख रुपए में देते हैं अपनी डिग्री , कई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन संचालित किए जा रहे
➡लखनऊ- चौकी के निकट खाने के होटल में लगी आग,,भीषण आग ने पास खड़ी कार को लिया लपेटे में , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां, समय रहते भीषण आग पर पाया गया काबू, थाना ठाकुरगंज अंतर्गत बालागंज चौकी की घटना.
➡लखनऊ – दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा किया, गंभीर घायल युवक ज्ञान प्रकाश ट्रामा सेंटर में भर्ती,भाई की तहरीर पर पारा थाने में केस लिखा गया ,शुभम पांडे, केडी समेत 4 लोगों पर दर्ज हुआ केस , पारा थाना क्षेत्र के आलमविहार की घटना.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, मुजफ्फरनगर,शामली में प्रबुद्ध सम्मेलन में करेंगे शिरकत,सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे ,सुबह 11.35 बजे जानसठ रोड पर प्रबुद्ध सम्मेलन ,स्कॉटिश इंटरनेशनल कैराना रोड शामली में कार्यक्रम, शाम 4 बजे जन मंच प्रेक्ष्यागृह, सहारनपुर में सम्मेलन
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, कई जगह शोक संवेदना के कार्यक्रम में होंगी शामिल, 2 बजे गौरीगंज में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक,लोकसभा कोर कमेटी की बैठक शामिल होंगी स्मृति ईरानी ,लोकसभा संचालन समिति, विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, विधानसभा संचालन समिति की बैठक में रहेंगी मौजूद ,3 बजे ज़िला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी की बैठक ,मण्डल अध्यक्ष मंडल महामंत्री की बैठक में होंगी शामिल ,मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष के साथ होगी बैठक , 4 बजे स्मृति ईरानी अधिवक्ता संघ के साथ करेगी बैठक,5 बजे स्मृति ईरानी कोटेदार संघ के साथ बैठक में रहेंगी ,6 बजे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक होगी , व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में होंगी शामिल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गौरीगंज में रात्रि विश्राम करेंगी.
➡मेरठ- श्रीधाम सोसाइटी में दो मंजिल से गिरी लिफ्ट,30 मिनट फंसा परिवार अटकी रहीं सांसें ,हादसे में एक परिवार के पांच सदस्य घायल ,हादसे के बाद सोसाइटी में मची अफरा तफरी ,इलेक्ट्रीशियन को बुलाया खुलवाया गया गेट,घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल,सात मंजिला सोसाइटी की गिरी लिफ्ट , कंकरखेडा के श्रीधाम सोसाइटी में हुआ हादसा
➡हापुड़- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का विरोध, लोगों ने फूंका गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का पुतला,आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए फूंका पुतला ,लोगों ने हाईवे किनारे फूंका था दानिश अली का पुतला ,दानिश अली मुर्दाबाद, दानिश अली वापस जाओ के लगाएं नारे, पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुतला फूंकने के मामले में 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, सिंभावली थाना क्षेत्र के वेट मोड का मामला
➡प्रयागराज- माफिया अतीक का गुर्गा बल्ली पंडित गिरफ्तार,चकिया इलाके से बल्ली पंडित को किया गिरफ्तार ,बल्ली पंडित के कब्जे से कई देशी बम बरामद ,2 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तारी,श्याम पाल ने खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया था केस,रंगदारी मांगने और धमकी का केस दर्ज कराया है ,धूमनगंज थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है बल्ली पंडित , माफिया अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है बल्ली पंडित
➡सुल्तानपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,बदमाश मानसिंह पुलिस की गोली लगने से घायल, एक अन्य बदमाश अखंड प्रताप भी हुआ गिरफ्तार, घायलों को इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती,दोनों पर पेट्रोल पंप पर लूट सहित आधा दर्जन केस दर्ज, जनपद के मोतीगरपुर थानाक्षेत्र में हुई है मुठभेड़.
➡शामली- सीएम आज प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे, शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में होगा कार्यक्रम,सीएम के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ,1.35 बजे हेलिकॉप्टर से आरके डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे , 1.55 बजे स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचेंगे, हां पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा, 3.20 बजे सीएम सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
➡हापुड़- संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत का मामला,सौतेली मां,पिता ने किशोरी को उतारा था मौत के घाट ,गला घोटकर मां और पिता ने की थी हत्या ,कमरे में पड़ा मिला था किशोरी का शव ,मां और पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा , सिंभावली क्षेत्र के खुड़लिया गांव का मामला
➡हापुड़- पिकअप गाड़ी का हाईवे पर टायर फटने से हादसा, टायर फटने से पुल की रेलिंग से टकराई पिकअप, पिकअप की छत पर बैठे 3 लोग पुल से नीचे गिरे, हाईवे के पुल से नीचे गिरने से तीनों गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पिलखुवा कोतवाली के Nh 9 का मामला.
➡ललितपुर- सिपाही कुलदीप सिंह चंदेल ने की आत्महत्या , ललितपुर में तैनात सिपाही ने ग्रेटर नोएडा में दी जान, सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली दी जान, शादी तय होने के बाद महिला से मिलने गया था, ललितपुर में 112 में तैनात था मृतक पुलिसकर्मी
➡मिर्जापुर – बड़े घोटालों की भेंट चढ़ा विंध्य कॉरिडोर,पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह करते रहे खेल ,मुआवजे का पैसे दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया ,मुआवजा सम्बंधित शिकायतों का नहीं हुआ निस्तारण ,मुआवजे के घोटाले में कई अधिकारी शामिल हैं, विंध्य कॉरिडोर के मुआवजा घोटाले की नहीं हुई जांच
➡बागपत- लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू, दूसरे चरण के नामांकन को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच नामांकन करेंगे प्रत्याशी, कलेक्ट्रेट में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा, कलेक्ट्रेट में 4 लोगों के साथ पर्चा भर सकेंगे प्रत्याशी
➡हापुड़- संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत का मामला,सौतेली मां,पिता ने किशोरी को उतारा था मौत के घाट ,गला घोटकर मां और पिता ने की थी हत्या ,कमरे में पड़ा मिला था किशोरी का शव ,मां और पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा , सिंभावली क्षेत्र के खुड़लिया गांव का मामला.
➡बरेली- 4 दिन से लापता युवक रवि वर्मा का मिला शव, परिजनों ने घी मालिक पर लगाया हत्या का आरोप,मृतक रवि के परिजनों ने जमकर किया हंगामा ,पत्नी व बच्चो ने न्याय की लगाई एसएसपी से गुहार ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का निवासी था मृतक
➡उन्नाव- कस्बे की कपड़ा मार्केट में लगी थी विकराल आग,करीब एक दर्जन दुकानों को आग से भारी नुकसान ,आग से दुकानदारों को लगी लाखों रुपयों की चपेट ,कपड़े, जूते चप्पल की दुकानों में लगी थी आग ,तीन घंटे बाद भीषण आग पर पाया जा सका काबू , बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की कपड़ा मंडी का मामला
➡जालौन- शार्ट सर्किट से फर्नीचर के गोदाम में लगी आग,फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप ,गोदाम में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर हुआ राख ,सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू , जनपद के एट थाना क्षेत्र के नगर एट का मामला.
➡अलीगढ़- दबंग ने रंजिश में युवक को जमकर पीटा , होली के दिन से रंजिश को लेकर की मारपीट,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ,लोहे की रॉड और लाठी डंडों से 6 लोगों ने पीटा , घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बे की घटना
➡महोबा- दो ट्रकों की आपस में टक्कर से लगी आग,दोनों ट्रकों के चालकों की जलकर हुई मौत ,पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर शवों को निकाला , एनएच कानपुर-सागर खन्ना-चिचारा की घटना
➡अमेठी- इंडोरामा फैक्ट्री को जाने वाली क्रासिंग के पास हादसा, तीन ट्रक आपस में टकराए,दो ट्रकों के उड़े परखच्चे,ट्रकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल , अमेठी के कमरौली थाना के पास का मामला
➡देहरादून – आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देश , उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी जुटा हुआ है,संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने कहा ,उत्तराखंड में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं- बंसल ,उत्तराखंड के अंदर 79,000 दिव्यांग मतदाता है- बंसल ,सभी मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र की सुविधा- बंसल
➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को बड़ा खुलासा करेंगे,शराब घोटाले में मनी ट्रेल पर आज बड़ा खुलासा करेंगे ,केजरीवाल आज राउज एवेन्यू कोर्ट में खुलासा करेंगे ,मामले में सुनीता केजरीवाल का बयान आया सामने ,कई छापों के बावजूद कुछ नहीं मिला-सुनीता,दो साल में ईडी को कोई पैसा नहीं मिला-सुनीता ,हमारे अपने घर से केवल 73000 रुपये बरामद हुए , सीएम शराब घोटाले के पैसे का खुलासा करेंगे-सुनीता
➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को बड़ा खुलासा करेंगे,शराब घोटाले में मनी ट्रेल पर आज बड़ा खुलासा करेंगे ,केजरीवाल आज राउज एवेन्यू कोर्ट में खुलासा करेंगे ,मामले में सुनीता केजरीवाल का बयान आया सामने ,कई छापों के बावजूद कुछ नहीं मिला-सुनीता,दो साल में ईडी को कोई पैसा नहीं मिला-सुनीता ,हमारे अपने घर से केवल 73000 रुपये बरामद हुए , सीएम शराब घोटाले के पैसे का खुलासा करेंगे-सुनीता.
➡दिल्ली- दिल्ली सीएम केजरीवाल पर सुनवाई आज,केजरीवाल के खिलाफ PIL पर आज सुनवाई ,दिल्ली हाईकोर्ट में आज PIL पर होगी सुनवाई , केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए PIL.