उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.30 बजे की बड़ी खबरें……21.10.2023

➡लखनऊ – जेएमबी आतंकी मुफक्किर की रिमांड खत्म, आतंकी मुफक्किर को भेजा गया जेल,जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश नेटवर्क के सुराग की तलाश मेंATS,एटीएस ने आतंकी को लखनऊ जेल में कराया दाखिल , आतंकी को सहारनपुर ले जाकर 20 ठिकानों पर मारा था छापा, 13 संदिग्धों से एटीएस मुख्यालय में की जा रही पूछताछ.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि – सीएम योगी,आत्मा अमर होती है, कोई अग्नि नहीं जला सकती- CM, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ सरकार है- CM, कुंभ आयोजन, चुनाव कराने में पुलिस की बड़ी भूमिका- CM, कोरोना काल में पुलिस ने अच्छा काम किया – सीएम, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद दी- CM, देश के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हैं- CM योगी,अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति- सीएम योगी, हर थाने में महिला डेस्क की स्थापना की गई- सीएम योगी,अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कार्रवाई हो रही- सीएम योगी,मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है – सीएम योगी, अपराधियों में कानून का डर पैदा करना मकसद- सीएम योगी
➡लखनऊ – कॉल सेंटर के जरिये होता था नशे का काला कारोबार,सॉफ्टवेयर की आड़ में अमेरिका भेज रहे थे ड्रग्स ,ईडी ने लखनऊ और बाराबंकी में संपत्तियां की जब्त,विदेश से खातों में आई 23.67 करोड़ की रकम, जांच एजेंसी ने 3.24 करोड़ की 11 संपत्तियां जब्त की , ये संपत्तियां लखनऊ, बाराबंकी और उत्तराखंड में हैं
➡लखनऊ- डीजीपी विजय कुमार का पुलिस स्मृति दिवस पर बयान, शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि – विजय कुमार,वीर शहीद काल से परे होते हैं – विजय कुमार, बीते एक वर्ष में देश में 120 पुलिसकर्मी शहीद हुए – विजय कुमार, प्रयागराज में संदीप निषाद, राघवेंद्र सिंह शहीद हुए थे- विजय कुमार.
➡लखनऊ – मानव तस्करी सिंडीकेट की तलाश में कोलकाता में छापा, ATS को बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने वाले की तलाश, रोहिंग्या मुसलमानों को घुसपैठ कराने वाले विक्रम की तलाश में ATS, रकम को हवाला के जरिये सदस्यों को भेजने वाले अबु सालेह की तलाश , 11 अक्टूबर को लखनऊ के चारबाग से गिरफ्तार हुआ था बांग्लादेशी , बांग्लादेशी को साथ लेकर एटीएस जिलों में कर रही छापेमारी.
➡कानपुर देहात – ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, बुजुर्ग शांत कुमार रेलवे ट्रैक कर रहा था पार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास का मामला

➡बस्ती- खाद वितरण को लेकर BDO, सचिव के पिता में नोकझोंक, नोकझोंक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, BDO पर लगाया 10 हजार घूस मांगने का गंभीर आरोप,खाद बिक्री के दौरान मूल्य से अधिक पैसे लेने का आरोप, आस पास मौजूद लोगों ने मामले को कराया गया शांत, लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा ब्लॉक परिसर का मामला

➡वाराणसी – सील वजूखाने एरिया की ASI जांच का मामला, याचिका पर आज जिला कोर्ट सुनाएगा फैसला, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित, दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला रखा था सुरक्षित, मामले में दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला, वादिनी राखी सिंह की तरफ से डाली गई थी याचिका.

➡प्रयागराज- बाल सुधार गृह की हालत पर इलाहाबाद HC ने जताई चिंता, बाल सुधार गृहों में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा- कोर्ट, सूरज की रोशनी, ताजी हवा भी बच्चों को नहीं मिल रही है- कोर्ट, यूपी के बाल सुधार गृह की हालत जेलों से भी खराब है- कोर्ट, ‘बाल सुधार गृह में बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा’, कोर्ट ने सरकार को 9 बिंदुओं पर सुधार के लिए निर्देश दिया है, बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों की संख्या बताने को कहा गया, जस्टिस अजय भनोट ने बाल सुधार गृह का किया था निरीक्षण.
➡अलीगढ़- दीवार में दबकर बुजुर्ग महिला की हुई मौत, दीवार के सहारे झाड़ू लगा रही बुजुर्ग महिला,बुजुर्ग महिला के ऊपर अचानक गिरी दीवार,दीवार के मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत,थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला खार का मामला.
➡अलीगढ़ – ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार 2 होमगार्ड को ट्रक ने रौंदा,आनन-फानन में दोनों घायल होमगार्ड को भेजा अस्पताल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक, ड्राइवर को हिरासत में लिया, रोरावर थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे की घटना.

➡बागपत- दुर्घटना के 10 दिन बाद हुआ मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने टेंपो चालक पर किया मुकदमा दर्ज ,पीड़ित राहुल की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, यात्रियों से भरे टैंपो पलटने से हुआ था हादसा , छपरौली क्षेत्र के बड़ौत-छपरौली मार्ग पर हुआ था हादसा.
➡बहराइच- बाप बेटे में पैसे के लिए हुई छीना झपटी,छीना झपटी में पिता को आई गंभीर चोट,बेहोश पिता को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी,पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खजुरी का मामला.
➡प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, शाइस्ता परवीन समेत 6 की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस को कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट से मिली अनुमति,पुलिस शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम की संपत्ति करेगी कुर्क, साबिर, अरमान, जैनब और आयशा नूरी की संपत्ति करेगी कुर्क, सभी आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में चल रहे हैं फरार, सभी के घरों पर पुलिस ने पहले नोटिस चस्पा कर रखा है.
➡उन्नाव- पूर्व MLA कुलदीप सेंगर मामले से जुड़ी खबर,दुष्कर्म पीड़िता ने चाचा, मां-बहन पर दर्ज कराई FIR,पीड़िता ने लगाया चाचा, मां, बहन,एक महिला पर आरोप,मुआवजा में मिले पैसे हड़पने का गंभीर आरोप लगाया ,पीड़िता को घर से बाहर न निकलने देने का भी आरोप, माखी पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की, पीड़िता का आरोपी चाचा तिहाड़ जेल में बंद है, पीड़िता का आरोपी चाचा तिहाड़ जेल में बंद है.
➡अलीगढ़ – सेना के कर्नल की बेटी को फंसाकर ठगे 1.21 लाख,बेटी को प्यार के जाल में फंसाकर ठगे 1.21 लाख ,आरोपी ने लड़की की फोटो और वीडियो किया वायरल, रिपोर्ट लिखने के बाद महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को पकड़ा, अलीगढ़ से खैर से युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा.
➡देहरादून – उत्तराखंड के विकास में केंद्र सरकार का योगदान,2014 से अब तक 1.5 करोड़ से अधिक की योजनाएं, उत्तराखंड की विकास योजनाओं पर PMO की सीधी नजर, पीएम ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनकी मॉनिटरिंग , वाइब्रेट विलेज के 51 गांवों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय गृह सचिव.
➡श्रीहरिकोटा – गगनयान की टेस्ट फ्लाइट आज, श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा एबॉर्ट मिशन 1, एबॉर्ट मिशन 1 की थोड़ी देर में टेस्ट लॉन्चिंग, मानव को अंतरिक्ष में भेजने के लिए टेस्ट फ्लाइट

Related Articles

Back to top button