उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 11:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 03.06.2025

➡लखनऊ- मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर बैठक, आज शाम में लखनऊ में होगी बड़ी बैठक, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, यूपी में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बनेगी रणनीति

➡मेरठ – UPPCL अध्यक्ष की विभागीय समीक्षा बैठक छोड़ने मामला, बैठक छोड़ने वाले 33 अफसरों के नोटिस निरस्त किए गए, 30 मई को PVVNL MD ने अफसरों से मांगा था स्पष्टीकरण, 2 जून को MD ने बिना कारण बताए नोटिस निरस्त किए, नोटिस में एक दिन का वेतन काटने की धमकी दी थी, 33 अफसर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष की बैठक से गए थे, पावर चेयरमैन ने अफसरों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे

➡अयोध्या- अयोध्या में थोड़ी देर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह, 5 जून को भव्य प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, भगवान राम राजा के रूप में होंगे स्थापित, पहले तल पर होगा राजा राम का दरबार, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी की होगी मूर्ति, सेवक हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित होगी, परकोटा में बने 7 मंदिर की भी होगी प्राण प्रतिष्ठा, 8 मंदिरों में देव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, 5 जून को 15 मिनट का अभिजीत मुहूर्त, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡एटा – नामजद लोगों ने युवक पर किया हमला, घायल युवक को अस्पतालम में किया भर्ती, शिवम एटा न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है, घर जाते समय दो पक्षों में हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने पर दबंग युवक बाबू ने पीटा, युवक ने थाने में आरोपी बाबू के खिलाफ दी तहरीर, कोतवाली नगर क्षेत्र के पास की घटना

➡कन्नौज- महिला ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप, जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, महिला ने युवक पर मारपीट का लगाया आरोप, पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ की शिकायत, महिला ने पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡संभल – SBI ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के बेटे से लूट मामला, संचालक के बेटे से लूट का मामला निकला फर्जी, मोबाइल पर खेलाता था गेम हार गया था लाखों रुपये, हारे गए रुपयों को लेकर रची थी लूट की झूठी साजिश, पुलिस की कढ़ाई से पूछताछ में मामला निकला फर्जी , संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡गोंडा – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा , दोनों युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, कर्नलगंज मंदार पट्टी पचमरी के थे दोनों , एक का नाम सरवन तो दूसरे का नाम मुन्नू, कर्नलगंज के अहिरौरा मोड की घटना

➡बरेली- हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से खेत में लगी आग, चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप, खेत से होकर आग मोहल्ले तक पहुंची, सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले को कराया खाली, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू, मीरगंज के चुराई दलपतपुर गांव की घटना

➡बहराइच – बारात में गोला दाग रहा व्यक्ति हुआ घायल, अचानक गोला दागने से व्यक्ति का चेहरा झुलसा, कोतवाली देहात के धरसींवा में आई थी बारात, मेडिकल कॉलेज में चल रहा व्यक्ति का इलाज, बहराइच कोतवाली देहात के धरसींवा का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – कार से बैरिकेड को खींच कर ले जाने का वीडियो वायरल, युवकों ने बैरिकेड को खींचकर ले जाने की बनाई थी रील , कार में रखी पिस्टल भी आरोपियों युवकों ने दिखाई , वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, पुलिस के अनुसार फरवरी 2025 का बताया जा रहा वीडियो, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡नोएडा – रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी कर बीयर लेने पहुंच युवक, रेड लाइट ग्रीन होने के बाद पीछे के वाहन चालक परेशान, गाड़ी के पीछे से एक वाहन चालक ने वीडियो बनाया, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, वायरल वीडियो का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान, ट्रैफिक पुलिस ने खड़ी गाड़ी का काटा 2500 का चालान, नोएडा के सेक्टर 41 आगाहपुर रेड लाइट का मामला

➡मेरठ- दंपति के बीच हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, विवाद में दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़े, पति द्वारा दूसरी शादी बताई जा रही विवाद की वजह, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया, दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर दर्ज कराया केस, मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का मामला

➡हापुड़ – तहसील में फर्जी वकालत, नोटरी का मामला उजागर, डीएम आदेश पर हुई जांच में फंसे तीन अधिवक्ता, तहसील में फर्जी वकालतनामा, नोटरी का चल रहा था खेल, बिना वैध लाइसेंस के नोटरी करते पाए गए अधिवक्ता, फर्जी तरीके सैकड़ों दस्तावेजों का किया गया सत्यापन, दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले लोगों की उड़ी नींद, आदित्य कुमार, दीक्षित राणा, विनोद कुमार पर केस दर्ज, थाना धौलाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस किया दर्ज

➡रायबरेली- प्रेमिका से नाराज़ युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवक 40 फीट ऊंची HT ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा, तारों के करीब बैठा युवक, जान का बना खतरा, पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, घण्टों की मशक्कत के बाद युवक को उतारा नीचे, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के उसरैना गांव की घटना

➡कोटद्वार – बद्री केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का बयान , बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखे- हेमंत, श्रद्धालु सभी धामों की स्वच्छता को बनाए रखें- हेमंत, धामों में कूड़ा करकट न फैलाएं, प्लास्टिक का प्रयोग न करें

➡दिल्ली- दिनदहाड़े गोलियां चलाकर 35 लाख की लूट , गोली चलाकर कपड़ा व्यापारी से 35 लाख की लूट, रुपये लूटने की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, हथियार की नोक पर व्यापारी विक्की जैन से की लूट, तीनों लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर फरार, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, दिल्ली के चांदनी चौक से भीलवाड़ा इलाके का मामला

Related Articles

Back to top button