उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 21.05.2024

➡लखनऊ- 5वें चरण की वोटिंग का आधिकारिक आंकड़ा जारी, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 58.02% मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा 67.20 प्रतिशत मतदान, झांसी में 63.86%, मोहनलालगंज में 62.86 प्रतिशत, हमीरपुर में 60.60%, बांदा में 59.70% मतदान हुआ, फैजाबाद में 59.14%, रायबरेली में 58.12% मतदान, फतेहपुर में 57.09%, जालौन में 56.18% मतदान, कौशांबी में 52.80%, कैसरगंज में 55.68% मतदान, गोंडा में 51.62%,लखनऊ में 52.28%,अमेठी में 54.34.

➡लखनऊ- लखनऊ चिड़ियाघर प्रशासन ने किये बचाव कार्य, भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए अलर्ट, जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए हुए बचाव कार्य, जानवरों के स्थान के आसपास पानी का छिड़काव, पिंजरों के आसपास हवा के लिए लगाए गए कूलर, जानवरों के पीने के पानी,हवा के किए बेहतर प्रबंध.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, सुबह 9.50 बजे जौनपुर लोकसभा में जनसभा, बस्ती,डुमरियागंज,संतकबीरनगर में करेंगे जनसभा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा में शामिल रहेंगे, भदोही,मछलीशहर में पीएम-सीएम की संयुक्त रैली, सुल्तानपुर में 3.05 बजे सीएम योगी की जनसभा, 4.35 बजे डुमरियागंज में सीएम योगी की जनसभा, 7 बजे श्रावस्ती में सीएम योगी करेंगे जनसभा.

➡लखनऊ-प्रधानमंत्री मोदी का श्रावस्ती, बस्ती दौरा कल, सुबह 10.45 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक बस्ती में जनसभा, संतकबीरनगर,डुमरियागंज लोकसभा में करेंगे जनसभा, 12.40 बजे कटरा बाजार श्रावस्ती में होगी जनसभा.

➡आगरा -जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड खत्म, 80 घंटे चली जूता व्यापारियों के यहां आईटी छापेमारी, बीके शूज कम्पनी, मंशु फुटवियर के ठिकानों पर छापा, हरमिलाप शूज कम्पनी के यहां हुई थी छापेमारी, जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद, तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद, जमीनों में भी तीनो व्यापारियों ने किया था करोड़ों इन्वेस्ट.

➡प्रतापगढ़- दो पक्षों में खंबा लगाने को लेकर हुआ विवाद, एक पक्ष ने घर में घुसकर मारने का लगाया आरोप, तोड़फोड़, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग,गाली गलौच की, सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची, लोगों को पकड़ा, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल, पुलिस को दोनो पक्षों से मिली शिकायत, जांच में जुटी, मानिकपुर थाना के भोला का पुरवा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- प्रधान और बीडीसी के परिवार आपस में भिड़े, दीवार लगाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, प्रधान पक्ष के 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, थाना हरदुआगंज इलाके के हरदुआ की घटना.

➡मुरादाबाद- नाबालिग द्वारा वोट डालने की कोशिश का मामला, रिटर्निग ऑफिसर प्रीति सिंह ने जांच की पूरी, पिता द्वारा फ़र्ज़ी आधार बनवाने की बात आई सामने, BLO ने मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम दर्ज कराया, लड़की के पिता और बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़.

➡एटा- एटा में ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव, गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों में आक्रोश, विद्युत कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता- ग्रामीण, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं , बिजली न आने से किसानों की सूख रही फसलें, अलीगंज के बिजली घर का ग्रामीणों ने किया घेराव.

➡देवरिया – SI वीरेंद्र कुशवाहा की पिटाई से युवक की मौत, परिजनों ने दारोगा पर लगाया गंभीर आरोप, मामूली विवाद में SI ने युवक को जमकर पीटा, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत, देवरिया के सतराव चौकी इंचार्ज है वीरेंद्र कुशवाहा, बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौराहे का मामला.

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात बच्ची की मौत, प्रसव के 2 घंटे बाद बच्ची की संदिग्ध मौत हुई, परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को दी तहरीर, मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस को तहरीर, 13 मई को गर्भवती महिला के साथ हुई थी मारपीट, परिजनों ने तीन आरोपियों पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट, बच्ची की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, तिर्वा कोतवाली के बरके गांव राजा गांव का मामला.

➡उन्नाव- धूं-धूंकर कर जला बिजली का ट्रांसफार्मर, 500 घरों की बिजली आपूर्ति हुई बाधित, दुकानदारों ने बिजली विभाग को दी सूचना, सूचना के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति काटी, ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगने की आशंका, कोतवाली गंगाघाट के सरस्वती टाकीज का मामला.

➡एटा-BDO पर हमला करने वाले दबंग प्रधान पर कार्रवाई, प्रशासन ने आरोपी प्रधान के घर पर चलाया बुलडोजर, जीएस की जमीन पर बना था ग्राम प्रधान का घर, प्रशासन ने जांच कर पुलिस फोर्स के साथ की कार्रवाई, आरोपी ग्राम प्रधान घर छोड़कर चल रहा है फरार, कल सुबह BDO मोहम्मद जाकिर के ऊपर हुआ था हमला, प्रधान रोहित यादव, सुरेंद्र यादव ने किया था हमला, थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवागढ़ देहात का मामला.

➡मेरठ- बैंक के लॉकर में रखी लाखों की ज्वैलरी,कैश चोरी, 15 से 20 लाख के जेवरात और सामान हुआ चोरी, लॉकर ऑपरेट करने पहुंचे पीड़ित के उड़े होश, बेटी के साथ लॉकर ऑपरेट करने पहुंचा था पिता, बैंक कमर्चारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बैंक पहुंची पुलिस ने लॉकर रूम का किया मुआयना, पल्लवपुरम की पल्हेड़ा स्थित SBI ब्रांच का मामला.

➡कानपुर- हार्डवेयर शॉप में युवक का आग लगाने का मामला, आरोपी युवक को पब्लिक ने पकड़कर की पिटाई, पिटाई के बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द किया, शॉप में आग लगाते सीसीटीवी में कैद हुआ था युवक, बर्रा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौराहे का मामला.

➡प्रतापगढ़- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे प्रतापगढ़, सपा प्रत्याशी एसपी सिंह के समर्थन में की अपील, हम प्रभु राम के पुजारी है,बीजेपी व्यापारी है-प्रमोद, 5 चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन की आंधी है, अमेठी में स्मृति की अब स्मृति ही रहेगी- प्रमोद.

➡वाराणसी- संकट मोचन मंदिर में पीएम मोदी ने किए दर्शन, काशी में संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन पूजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद रहे, पीएम मोदी,सीएम योगी काशी में करेंगे रात्रि विश्राम.

➡कासगंज- बम्बा में नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नहाते समय एक महिला समेत 5 लोग डूबे, 3 लोगों की मौके पर मौत,2 को बचाया गया, सदर कोतवाली के रेखपुर गांव का मामला.

➡कानपुर- कानपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, सड़क पार कर रही महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 महिलाओं की मौत, 2 महिलाएं गंभीर घायल, घायल महिलाओं को अस्पताल में कराया भर्ती, कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡कानपुर – मेडिकल कॉलेज में रहने वाली युवती से छेड़छाड़, राहगीरों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज की, कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी – कोसमा फीडर के भगवतीपुर में 20 दिन से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों की शिकायत पर भी एसडीओ नहीं दे रहे ध्यान, बिजली आपूर्ति न होने से किसानों की सूख रही फसलें, ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मांग रहा रुपए- ग्रामीण

➡कन्नौज – रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिर्वा क्षेत्र के धुंधपुर्वा का बताया जा रहा वीडियो.

➡फतेहपुर – ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, हादसे में एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, खेत में गोबर की खाद डालने गए लोगों के साथ हादसा, मलवां थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव की घटना.

➡कानपुर- प्रेमी के साथ भागी 2 बहनें सकुशल बरामद, पुलिस ने 2 युवकों को भी किया गिरफतार, बरामदगी के लिए लगाई गई थी पांच टीमें, पुलिस ने दोनों बहनों से झांसी से बरामद किया, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागी थी दोनों बहनें.

➡सीतापुर – राह चलते पिकअप चालक से तीस हजार की लूट, कैश और मोबाइल छीनकर कार सवार बदमाश फरार, पुलिस ने CCTV की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की, महमूदाबाद कोतवाली के बिसवां रोड तिराहे की घटना.

➡दिल्ली- भारत समाचार पर जगत प्रकाश नड्डा EXCLUSIVE, बीजेपी के पक्ष में एकतरफा माहौल है-जेपी नड्डा, ‘जनता मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है’, दिल्ली में बीजेपी को एकतरफा समर्थन-जेपी नड्डा, दिल्ली में केजरीवाल बेनकाब हो चुके है-जेपी नड्डा, उनका दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है’

Related Articles

Back to top button