
➡लखनऊ- योगी सरकार ने स्थापित किया कानून का राज, यूपी में भयमुक्त प्रदेश से निवेश को मिली उड़ान, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई , नशे के सौदागरों,अवैध धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एनकाउंटर,अवैध संपत्तियों को जब्त किया, 2017 के बाद योगी सरकार ने बदली प्रदेश की सूरत, आज कानून के राज ने अपराधियों की तोड़ी कमर , पिछले 8 सालों में सबसे सुरक्षित प्रदेश बना यूपी
➡लखनऊ- यूपी में स्कूल पेयरिंग से सुनिश्चित होगा भविष्य,. RTE के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलेगा, स्कूल पेयरिंग से गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण मिलेगा, पढ़ाई, संसाधन और शिक्षक व्यवस्था होगी मजबूत, बच्चों को स्मार्ट क्लास,ICT लैब, खेल के अवसर मिलेंगे, ऑपरेशन कायाकल्प से मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी
➡लखनऊ- पेशी पर आया छांगुर उर्फ जलालुद्दीन बोला, छांगुर ने एक बार फिर खुद को बेकसूर बताया, अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी है छांगुर, वसीउद्दीन,मो.अहमद,संतोष मुझे फंसा रहे-छांगुर, मुझसे रुपयों की मांग कर रहे हैं- छांगुर, मैंने कुछ नहीं किया,सभी आरोप झूठे हैं-छांगुर, मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया-छांगुर
➡लखनऊ- बारिश में 1912 केंद्र पहुंचे मंत्री एके शर्मा, बिना सुरक्षा,प्रोटोकॉल के निरीक्षण के लिए निकले, बिना स्कोर्ट मंत्री एके शर्मा को देखकर हुए हैरान, 1912 केंद्र के कर्मचारी मंत्री को देखकर हैरान, शिकायतों के निराकरण में हो रही थी लापरवाही, शिकायतों की जानकारी मिलने पर पहुंचे 1912 केंद्र, ऊर्जा मंत्री ने एक एक कमरे में जाकर शिकायतें सुनी, लाइनमैन द्वारा 2000 घूस मांगने की शिकायत मिली, प्रबंध निदेशक को जांच,दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश
➡लखनऊ- ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर 4 डॉक्टर बर्खास्त, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, बिना सूचना लगातार गैरहाजिर थे चारों डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.राजकुमार सेवा से बर्खास्त, जलालाबाद CHC के डॉ.विनय कुमार भी बर्खास्त, डॉ.शशि भूषण डोभाल लंबे समय से गैरहाजिर थे, कन्नौज मेडिकल के डॉ.अवनीश सिंह भी बर्खास्त.
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई, उपभोक्ता की शिकायत पर लाइनमैन बर्खास्त, लाइनमैन द्वारा 2 हजार घूस मांगने की थी शिकायत, अचानक 1912 केंद्र पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, बिना सुरक्षा, प्रोटोकॉल के पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री शर्मा
➡बुलंदशहर- स्याना हिंसा के 5 दोषियों को आजीवन कारावास, 5 आरोपियों को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा, स्याना हिंसा में कोर्ट से सजा का ऐलान, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के दोषियों को उम्रकैद, 33 दोषियों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई, 3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा,. 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई गई थी चार्जशीट, 5 लोगों की मुक़दमे के दौरान हो चुकी है मौत, 3 दिसंबर 2018 को हुई थी हिंसा,अब आया बड़ा फैसला, खेत में मिले गोवंश अवशेष के बाद भड़की थी हिंसा, भीड़ ने चौकी फूंकी, दर्जनों वाहन जलाए,इंस्पेक्टर की हत्या, प्रशांत नट, डेविड, राहुल, जॉनी चौधरी, लोकेंद्र को उम्रकैद, 33 दोषियों को 7-7 साल की सजा,हिंसा-आगजनी में दोषी, सजा पाने वालों में कई चर्चित नाम भी शामिल, योगेश राज, सचिन अहलावत,पवन राजपूत को सजा, स्याना हिंसा में शिखर अग्रवाल को भी कोर्ट से सजा
➡मेरठ- एंटी करप्शन थाने को आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा, बंजर श्रेणी की 5000 वर्ग मी0 जमीन पर कब्जा, दो भूमाफियाओं ने कब्जाई करोड़ों की सरकारी जमीन, सरकारी जमीन कब्जा कर बिल्डरों ने काटे प्लॉट्स, कब्जे पर आंखें मूंदे बैठे रहे तहसील अफसर, बिल्डर्स को कब्जा कराने वाले अफसरों पर एक्शन नहीं, लखनऊ तक गूंज के बाद हटा अवैध अतिक्रमण, प्लॉटिंग के प्लॉट्स की बुनियाद बुलडोजर से ध्वस्त, 2 कंपनियों के 5 बिल्डर्स के खिलाफ पल्लवपुरम में केस, अभी तक किसी भी बिल्डर की गिरफ्तारी नहीं
➡वाराणसी- काशी में पीएम मोदी करेंगे सौगातों की बारिश, शनिवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे पीएम, रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले PM मोदी का दौरा, 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 565.35 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण, 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनओं का शिलान्यास, दिव्यांगजनों और वृद्धों को सहायक उपकरण देंगे, किसानों पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, काशी के 2.21 लाख किसान भी होंगे लाभान्वित, सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में होगी जनसभा
➡सहारनपुर – गागलहेडी पुलिस की गोकश संग मुठभेड़ , जवाबी कार्रवाई में आरोपी नफीस घायल, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया, तमंचा, कारतूस, 2 खोखा कारतूस, बाइक बरामद, आरोपी पर कई थानों में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज, जिले के थाना गागलहेडी क्षेत्र का मामला
➡नोएडा – अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, सेक्टर 100-104 के बीच था अवैध निर्माण , सुप्रीम कोर्ट से नोएडा अथॉरिटी को मिली जीत, सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका खारिज की, जीत के बाद अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू, बुलडोजर कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात, अवैध निर्माण हटाने के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा
➡मुजफ्फरनगर – दुकान में धमाके के निरीक्षण पर पहुंचे एडीजी, शाहपुर की मार्केट में देर रात हुआ धमाका, दुकान क्षतिग्रस्त, तीन दुकानों की दीवारें फटीं, ADG भानु भास्कर, DIG, SSP मौके पर पहुंचे, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ता पहुंचा, हाईटेक फॉरेंसिक टीम भी जांच को पहुंचेगी शाहपुर, जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक- SSP, शाहपुर थाने के कस्बा बाजार का मामला
➡बुलंदशहर- शहीद सुबोध सिंह के बेटे श्रय का बयान, कोर्ट के फैसले के बाद शहीदे के परिजन भावुक, 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद इंसाफ मिला- श्रय, आखिरकार मेरे शहीद पिता को इंसाफ मिला- श्रय, 2018 में हुई थी स्याना हिंसा की घटना, बुलंदशहर एडीजे 12 की कोर्ट ने सुनाया है फैसला
➡कानपुर- कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस डिरेल, पनकी स्टेशन के आगे भाऊपुर में 2 बोगियां डिरेल, झटका लगते ही चलती ट्रेन से कूदे यात्री, 15269 मुजफ्फरनगर से अहमदाबाद जा रही थी,. बोगी से कूदने में एक दर्ज़न लोग हुए घायल, DRM समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
➡अमरोहा- कारोबारी बुरहान हाशमी को जानलेवा धमकी, हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के मालिक के बेटे हैं , फोन पर लॉरेंस बिश्नोई के आदमी ने दी धमकी, फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, पुलिस ने मामले में किया मुकदमा दर्ज, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – संदिग्ध परिस्थितियों में अभयराम की मौत, इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था , परिजनों ने प्रबंधतंत्र पर लगाये गंभीर आरोप, परिजनों ने स्कूल में किया जमकर हंगामा, SDM ने जांच के दिए आदेश, फोर्स तैनात, सौरिख के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज का मामला
➡बिजनौर- सोशल मीडिया पर दबंगई का वीडियो वायरल, पुराने रास्ते, तालाब की जमीन को लेकर हंगामा, दलित समाज के विरोध करने पर जानलेवा धमकी, दबंग खालिद, तालिब के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की लगाई गुहार, बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
➡मऊ – बैंक धोखाधड़ी मामले में शातिर गिरफ्तार , 8.05 लाख की धोखाधड़ी का पुलिस ने खुलासा किया, केवाईसी अपडेट के नाम पर भेजी थी फाइल, एपीके फाइल संग शातिर ने की थी धोखाधड़ी, प्रमोद कुमार बिंद को रानीगंज प्रतापगढ़ से पकड़ा, नगर क्षेत्र अधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने दी जानकारी
➡हापुड़- पुलिस ने 96 अपराधियों पर नकेल कसी, पुलिस ने अपराधियों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की, 20 अपराधियों को पुलिस ने जिला बदर किया, गौवध अधिनियम में 34 अपराधियों पर कार्रवाई, अपराध में वांछित 12 अपराधियों पर इनाम घोषित, SP ज्ञानंजय सिंह ने अपराधियों पर कसा शिकंजा
➡हरदोई- गैस एजेंसी से चोरी के गैस सिलेंडर मिले, कुर्कशुदा गैस एजेंसी 64 गैस सिलेंडर मिले, मामले में पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, कांग्रेस नेता सुभाष पाल की कुर्क हुई थी गैस एजेंसी, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया था मुकदमा, सुरसा के फतियापुर में हुई थी कार्रवाई
➡कन्नौज- मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य बर्खास्त, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया बर्खास्त, कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर एक्शन लिया, करीब दो वर्षों से अनधिकृत रूप से थे अनुपस्थित, कार्रवाई से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप, सहायक आचार्य ऑर्थोपेडिक्स थे डॉ अवनीश कुमार
➡कासगंज- खुलेआम युवक पर दबंगों ने बरसाए पत्थर, वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोगों को आता देख पीड़ित नौशाद को छोड़ा, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार, गंभीर रूप से घायल हुआ पीड़ित नौशाद, सदर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क की घटना
➡रायबरेली- पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा तस्करों के कब्जे से 1250 ग्राम गांजा बरामद, अभियुक्त राजेश, जयराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरेनी थाना पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की
➡रायबरेली- पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा तस्करों के कब्जे से 1250 ग्राम गांजा बरामद, अभियुक्त राजेश, जयराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरेनी थाना पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की
➡दिल्ली- चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को घेरा , आरोप झूठे,कोई पत्र नहीं भेजा,धमकी निंदनीय-ECI, राहुल गांधी ने न जवाब दिया,न शिकायत भेजी-ECI, ECI ने राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया, 12 जून 2025 को चुनाव आयोग ने मेल-पत्र भेजा, राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया-ECI, राहुल गांधी ने अब तक किसी मुद्दे पर पत्र नहीं भेजा, ECI ने झूठे, तथ्यहीन-धमकी भरे बयानों को निंदनीय बताया, ये बयान भ्रामक,निराधार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला.



