विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर द्वारा निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर
शेखर न्यूज़ मिर्जापुर
आज दिनांक 04 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए. के. कौशिक द्वारा पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर के अस्पताल प्रशासन को यह आदेश द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर द्वारा निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया
गया। जिसमे 76 महिलाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस साल विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम है -क्लोज द केयर गैप। इस शिविर में महिलाओ में होने वाले कैंसर के लक्षणों के बारे में में बताया गया एवं कैंसर का शीघ्र पता लगाना
एवं उसके उपचार तथा रोकथाम हेतु प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया। शिविर में कई जांचे निःशुल्क करायी गयी जैसे कि पैप-स्मेयर, स्तन का एक्स-रे, CBC, LFT, KFT, थायराइड प्रोफाइल इत्यादि। इस अवसर पर पॉपुलर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनीत कुमार पांडेय,
डॉ शगुन तिवारी, डॉ शीबा, डॉ. प्रवीण सिंह एवं पॉपुलर अस्पताल के समस्त कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम का संचालन पॉपुलर अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आर पी सिंह जी के द्वारा किया गया
और इस कार्यक्रम के अंत में आयी समस्त महिलाओं का कार्यक्रम संचालक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।