उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.05.2025

➡अमेरिका – मैक्सिकन नौसेना का जहाज टकराया, न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया जहाज

➡श्रीहरिकोटा – ISRO का 101वां मिशन हुआ असफल, ISRO का EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, PSLV-C61 सेकंड स्टेज तक नॉर्मल था, तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के चलते फेल, सैटेलाइट के तीसरी स्टेज में आई गड़बड़ी, हम खामियों की जांच कर रहे- ISRO चीफ, ‘कमियां दूर कर दोबारा मिशन पर लौटेंगे’

➡दिल्ली – भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किए सभी ट्रेड रूट्स, पहलगाम हमले के बाद भारत ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान से सभी ट्रेड, सप्लाई चैनल पूर्ण रूप से बंद, UAE, ईरान, खाड़ी देशों से आ रहे शिपमेंट्स की कड़ी जांच, तीसरे देशों के जरिए सामान ना आ सके, उसपर भी अलर्ट, पाकिस्तानी मूल के सामान की सख्ती से जांच के आदेश, अब भारत में पाकिस्तान की सीधी, परोक्ष पहुंच नहीं होगी

➡दिल्ली – आज सभी ASI स्मारक और म्यूजियम में एंट्री फ्री, 18 मई अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर बड़ा तोहफ़ा, आज ताजमहल, लाल किला, ASI स्मारकों में एंट्री फ्री, पूरे भारत में ASI स्मारकों और म्यूजियम में फ्री एंट्री, 3,698 संरक्षित स्मारक, 52 संग्रहालयों में मुफ्त प्रवेश, देश की सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ना उद्देश्य

➡दिल्ली – गोरखपुर के गैंगस्टर गोरखनाथ मिश्रा के विरुद्ध FIR रद्द, FIR रद्द करते हुए SC ने गैंगस्टर कार्रवाई पर टिप्पणी की , SC ने कड़ाई से दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा , पूर्व में इलाहाबाद HC ने FIR रद्द करने से इंकार किया था

➡दिल्ली – दिल्ली में बसपा की राष्ट्रीय स्तर की बड़ी बैठक, आज 12 बजे मायावती करेंगी बैठक की अध्यक्षता, बैठक में सभी राज्यों के पदाधिकारी होंगे शामिल, यूपी के सभी जिलाध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर रहेंगे मौजूद, नेशनल कॉर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी भी हिस्सा लेंगे

➡गुरुग्राम-मर्डर करके भाग रहा था अपराधी, पुलिस ने अपराधी को चारों तरफ से घेरा, खुद को घिरा देख, अपने ही सिर पर मारी गोली

➡लखनऊ – यूपी में राशन वितरण की तारीखों में बदलाव, अब 21 मई से नहीं मिलेगा एडवांस राशन, 3 महीने का एडवांस राशन 21 मई के बाद नहीं मिलेगा, मई का राशन केवल 20 मई तक ही वितरित होगा, जून का राशन 25 मई से 5 जून के बीच मिलेगा, जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच, अगस्त का राशन 25 जून से 6 जुलाई के बीच, पहले की तारीखें अब बदल दी गईं, नई व्यवस्था लागू

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी का मामला, सपा के पेज से अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने का मामला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले का संज्ञान लिया, अपने सोशल मीडिया हैंडलरों को समझाने की बात कही, अखिलेश ने ब्रजेश पाठक से बयानबाजी न करने की अपील की, आपके दिए बयान से हमारी भावनाएं आहत होती हैं-अखिलेश, हम यदुवंशी हैं यदुवंश का संबंध श्री कृष्णा से है-अखिलेश, ‘हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार हमें आहत करता है

➡लखनऊ – 40 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या, अज्ञात कातिलों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस टीम कातिल की तलाश में लगी, चिनहट के सेमरा का मामला

➡लखनऊ – हापुड़ मोनाड विवि में एसटीएफ की छापेमारी, चेयरमैन बिजेंद्र सिंह समेत 12 लोग हिरासत में, STF को फर्जी मार्कशीट, डिग्री की शिकायत मिली थी, STF लखनऊ, मेरठ की टीम ने शनिवार को मारा छापा, लैपटॉप, हार्डडिस्क, सर्वर सिस्टम आदि जब्त किए गए, कई अभिलेख खंगाले और अधिकारियों से पूछताछ की

➡सीतापुर – फर्जी ID लगाकर सिम बेचने का मामला, संतराम के दो खाते मे मिले लाखो, संतराम का परिवार करता है मजदूरी, पहली पत्नी की फोटो लगाकर सिम करता था एक्टिवेट, इंस्पेक्टर ATS ने खैराबाद थाने में कराई FIR, बेचे गए सिम कई संगीन अपराधों में हुए इस्तेमाल, विदेश में भी संपर्क होने के मिले साक्ष्य- सूत्र,. जनपद के खैराबाद क्षेत्र का मामला

➡जौनपुर – पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर भागने वाला गौतस्कर ढेर, तस्कर सलमान जौनपुर पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया , दो अभियुक्त गोलू यादव, नरेंद्र यादव के पैर में गोली लगी, पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह शहीद, एक महिला पुलिसकर्मी घायल, तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, गौतस्करों ने वाहन से पुलिसकर्मियों को मारी थी टक्कर, जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में हुआ एनकाउंटर

➡गाज़ियाबाद – बीकानेर नाम की स्वीट शॉप पर हुआ हंगामा, खरीदी गई पनीर की जलेबी में मिला फंगस, जलेबी खाकर बच्ची बीमार, अस्पताल में भर्ती, पीड़ित इंटेलिजेन्स विभाग में है कार्यरत, शिकायत पर दुकान में मिठाइयों की सैंपलिंग की गई, गोविंदपुरम एनडीआरएफ रोड पर बीकानेर स्वीट शॉप

➡नोएडा – कार के शीशे तोड़ चोरी करने वाले गिरोह से मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर चोर नदीम को लगी पैर में गोली , कॉम्बिंग के दौरान साथी आशीष और आकाश अरेस्ट , नोएडा NCR में दर्जनों मामले आरोपियों पर हैं दर्ज , 3 तमंचे, स्कूटी और चोरी का सामान किया बरामद, सेक्टर 39 पुलिस की सेक्टर 43 के पास हुई मुठभेड़

➡सेंट्रल नोएडा – फ्लैट को बार बनाकर अवैध पार्टी करने वाले अरेस्ट, अवैध पार्टी करने वाले विदेशी नागरिक अरेस्ट , अपने देश के लोगों के लिए आयोजित करते थे पार्टी , पार्टी में परोसी जाती थी हरियाणा की अवैध शराब , शनिवार, रविवार को विदेशी छात्रों के लिए होती थी पार्टी, छापेमारी में एक महिला समेत 2 नाइजीरियन अरेस्ट , भारी मात्रा में शराब, बियर और गांजा बरामद, सूरजपुर थाना क्षेत्र से हुई अरेस्टिंग और बरामदगी

Related Articles

Back to top button