आजमगढ़ मेँ कागजो पर चल रहे 219 मदरसे चलाने के मामले मेँ बड़ी कार्रवाई.
मामले मेँ रजिस्ट्रार समेत सात लोगों पर केस दर्ज.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के रजिस्ट्रार, तीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लिपिक, वक्फ निरीक्षक समेत 7 अधिकारियो और कर्मचारियो पर केस दर्ज.
आजमगढ़ मेँ मदरसों के सत्यापन के दौरान 219 मदरसे अस्तित्वहीन मिले.
दस्तावेज गायब कर आधुनिकीकरण योजना के तहत भुगतान करके धन का किया गया गबन.