उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 28.11.2024

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, संभल की घटना को लेकर अखिलेश ने किया पोस्ट, जिन्होंने बवाल किया इनकी फोटो कब लगेगी ?-अखिलेश, जो पहले फसाद की वजह बने उनकी फोटो कब लगेगी ?-अखिलेश, अखिलेश यादव ने संभल घटना पर फोटो पोस्ट की

➡लखनऊ – डीजीपी मुख्यालय ने 15 डिप्टी एसपी का तबादला किया, निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने अधिकारियों का तबादला, डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारियों का भी तबादला , सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय भेजा , आशीष कुमार यादव को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा, हरदोई में सीओ सुनील कुमार शर्मा कानपुर मंडलाधिकारी बने, इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम सहारनपुर रेलवे भेजा, इटावा में तैनात अमित कुमार सिंह को लखनऊ रेलवे भेजा, आनंद कुमार राय को गोंडा, मनोज कुमार सिंह को प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह को एनडीए बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, सियाराम को बरेली एयरपोर्ट से आरटीसी चुनार भेजा गया , प्रोन्नत डिप्टी एसपी राजकुमार पांडेय हमीरपुर सीओ बने, नरेश कुमार को भदोही, राम दवन को इटावा सीओ बनाया , रामगोपाल शर्मा को इटावा का सीओ बनाकर भेजा गया है, यादवेंद्र कुमार राय एलआईयू गोंडा तबादला किया गया, संजीव कुमार विश्नोई को बरेली एयरपोर्ट भेजा गया , बरेली एयरपोर्ट में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भेजा

➡लखनऊ – निकायों में होगी 3600 अभियंता,राजस्व निरीक्षकों की भर्ती, शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अभियंता रखे जाएंगे, प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे , नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में होगी भर्ती, 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की होगी भर्ती

➡लखनऊ – यूपी में निकायों के रिक्त पदों पर होगा चुनाव, रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए नामांकन आज, 19 जिलों में नगर पंचायत के उपचुनाव होंगे, नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिए उपचुनाव, नगर पंचायत में सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, लखनऊ में अमेठी, बरेली में नवाबगंज में होंगे उपचुनाव, रिठौरा और रीछा, सीतापुर में महौली में भी उपचुनाव, पैन्तपुर, कौशाम्बी के सराय अकिल,अझुवा में उप चुनाव, 3 दिसंबर तक नामांकन, 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 17 दिसंबर को मतदान, 19 दिसंबर को होगी मतगणना

➡लखनऊ – पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानान्तरण, संजय तलवार खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ बने, आशीष कुमार यादव सहायक सेनानायक,11वीं वाहिनी PAC सीतापुर, राज कुमार पांडेय पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बने, सुनील कुमार शर्मा मण्डलाधिकारी कानपुर नगर बने, नरेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक भदोही बने, शैलेंद्र प्रताप गौतम पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बने, राम दवन पुलिस उपाधीक्षक इटावा बने, दीपक शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, सुरजन सिंह पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बने, रमेश नारायन त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ

➡लखनऊ – महाकुंभ में लगातार 35 दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, नाट्य कला के कार्यक्रम होंगे, महाकुंभ 2025 में समकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा, संस्कृत कार्यक्रम का मंच कई मशहूर कलाकार सजाएंगे

➡लखनऊ – प्रदेश सरकार ने सुशांत शर्मा को सचिव बनाया, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव बने, भारतीय वन सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं सुशांत शर्मा, यूपी वन निगम में महाप्रबंधक के पद पर मेरठ में तैनात थे, विशेष सचिव डॉ. चन्द्र भूषण ने तैनाती के आदेश जारी किये, सरकार ने पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव के पद पर की तैनाती, विशेष सचिव के पद पर तैनात डा. चन्द्र भूषण को पदभार मिला, पर्यावरण निदेशालय में निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है

➡लखनऊ – राम मंदिर के पुजारियों के लिए तैयार हुई नियमावली, जल्द ही ड्रेस कोड की व्यवस्था भी होगी लागू, राममंदिर में पूजा-पाठ के लिए प्रशिक्षित किए गए , प्रशिक्षित किए गए नए अर्चकों की जल्द ही तैनाती होगी, राममंदिर में पूजा-पाठ की जिम्मेदारी मिल सकती है, पुजारियों के लिए नई नियमावली भी तैयार की गई है, नए पुजारियों को इस नियमावली का पालन करना होगा, पूजा-पाठ की जो संहिता बनाई गई है उसका पालन करना

➡लखनऊ – 26 जनवरी तक संविधान गौरव महोत्सव मनाएगी, बीजेपी 26 जनवरी तक मनाएगी गौरव महोत्सव, जिला,मंडल स्तर पर मनाएंगे संविधान गौरव महोत्सव, 6 दिसंबर को बूथ स्तर पर मनाएंगे संविधान गौरव महोत्सव, डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बूथ स्तर पर मनाई जाएगी, अटल जी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी, 27 दिसंबर को बीजेपी बाल शहीद दिवस मनाएगी, कल हुई बीजेपी की बैठक में इसका खाका तैयार हुआ

➡लखनऊ – चकबंदी निदेशालय चकबंदी के मामलों को निस्तारित करेगा, चकबंदी के मामलों को 35 दिनों के भीतर निस्तारित कराएगा, कार्यालयों को ऑनलाइन जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, सभी सहायक चकबंदी अधिकारियों के कार्यालयों को जोड़ा गया, सभी जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं , वह स्वयं चकबंदी के मामलों की निगरानी व समीक्षा करें

➡लखनऊ – एक हज़ार वर्गफीट के घर में सोलर सिस्टम लगाना जरूरी, 1 हज़ार वर्गफीट में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम ज़रूरी, 4 दिसंबर को एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव, 1000 वर्ग फीट या उससे बड़े सभी आवासीय भवन होंगे दायरे में , यूपी विद्युत निगमों के निजीकरण का मामला नियामक आयोग पहुंचा , निजीकरण मामले को लेकर उपभोक्ता परिषद ने याचिका दाखिल की, पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की, अवमानना में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने कई बातों का ज़िक्र किया

➡लखनऊ – यूपी सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में फैसला लिया, अब मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी एजेंसियां, आउटसोर्सिंग कर्मियों को मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगे, अब हर महीने तय तारीख पर देना होगा मानदेय , किसी कर्मी को निकालने से पहले विभाग से लेनी होगी अनुमति , कर्मियों को रखने के लिए नहीं लिया जाएगा अवैध रूप से पैसा , आउटसोर्सिंग कर्मियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से रखेंगे

➡लखनऊ – हेरिटेज जोन में नहीं खड़े होंगे अब बड़े वाहन, ट्रांसपोर्टरों की बसें और ट्रक नहीं खड़े हो सकेंगे, पार्किंग स्थल बढ़ेंगे, अव्यवस्थित वेंडिंग जोन हटेगा, मंडलायुक्त ने अफसरों को बैठक में दिए आदेश, बड़े छोटे इमामबाड़े रूमी गेट पर खड़े होते हैं वाहन, यातायात प्रभावित होने के साथ पर्यटक होते हैं परेशान

➡कन्नौज – कन्नौज पुलिस को डिजिटल करने का प्रयास, एसपी अमित कुमार आनंद का एक और प्रयास , सभी थाने अब होंगे ई ऑफिस से कनेक्ट, सीओ,थाना प्रभारियों को वितरित किए लैपटॉप, हेड क्लर्क अकाउंट्स शाखा से की गई थी शुरुआत, जल्द ही ई ऑफिस प्रणाली अपनाने की अपील की

➡वाराणसी – उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ के दावे का मामला, 2018 में वक्फ ने किया था दावा , कॉलेज ने दावे का जवाब देकर मामले को कर दिया था निस्तारित, वक्फ के दावे की पुरानी नोटिस एक बार फिर वायरल होने से हड़कंप, कॉलेज की 100 एकड़ जमीन पर वक्फ ने किया था दावा

➡गाजियाबाद – पैगम्बर मोहम्मद पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला, नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सिहानी गेट थाने में दर्ज हुई थी FIR, 52 दिन बाद जांच के आधार पर दायर की गई चार्जशीट, उपरोक्त वीडियो में पेन ड्राइव भी सौंपी गई

➡संभल – 24 नवंबर को हिंसा के दौरान फायरिंग का मामला, वायरल वीडियो में “पिस्टल जैसी गन” से चली गोलियां , “पिस्टल जैसी गन” से पुलिस पर गोली चलाने का आरोप , पुलिस ने साफ किया- यह “नॉन लैथल वेपन” है , “नॉन लैथल वेपन” चलाने के आधिकारिक आदेश थे, यह पिस्तौल नहीं “रबर पलेट गन” है -SP कृष्ण विश्नोई, सोशल मीडिया पर इस हथियार को पिस्टल बताया, अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया था, हिंसा में मारे गए 4 मृतकों के केस भी पुलिस ने दर्ज किए है

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, MLA अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर होगी सुनवाई, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी, चित्रकूट में अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा, अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है, जमानत याचिका को 4 सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया , मौजूदा समय में कासगंज जेल में बंद है विधायक अब्बास अंसारी

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज, वाद बिंदु तय किए जाने के मुद्दे पर HC में आज सुनवाई होगी, मथुरा कोर्ट में दाखिल 15 मामलों की एक साथ HC में सुनवाई चल रही , हिंदू पक्ष की तरफ से मामले में वाद बिंदु तय करने की मांग की गई, वाद बिंदु तय होने से मुकदमे के ट्रायल में होगी आसानी, ईदगाह की सम्पूर्ण भूमि अधिग्रहण कर मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग

➡बलिया – पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमका कर जबरन वसूली का मामला, SP विक्रांत वीर की CO की जांच रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई , कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद को किया निलंबित, दोनों पुलिसकर्मी जबरन वसूली मामले में संलिप्त जाएंगे जेल-SP, पीड़ित रुदल यादव से वसूले थे एक लाख रूपये , रुदल यादव की तहरीर पर केस दर्ज, 1 पुलिसकर्मी हिरासत में , बलिया के नरही थाने का पूरा मामला

➡सहारनपुर – गंदेवडा गांव में आतिशबाज़ी करने वाला गिरफ्तार, कार में आतिशबाज़ी कर नियमों की उड़ाई थी धज्जियां , फतेहपुर पुलिस ने आतिशबाज़ी करने वाले युवक को पकड़ा , कार का सनरूफ खोल खड़े होकर की गई थी आतिशबाजी, फतेहपुर पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया हैं

➡मेरठ – 18 फिट ऊंची बिल्डिंग में शोरूम की छत तोड़कर घुसा चोर, शोरूम में घुसकर 5 लाख से अधिक की नगदी की चोरी, 30 मिनट तक शोरूम में सामान खंगालता रहा चोर, घटना को अंजाम देता चोर CCTV में हुआ क़ैद, जैकेट से चेहरा छिपाकर वारदात को दिया अंजाम, CCTV के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी, नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गोयल बाथ के शोरूम में चोरी

➡अमरोहा – अमरोहा में किसानों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सहकारी समिति में खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे थे किसान, युवक अपने मिलने वालों की काट रहा था खाद की पर्ची, आक्रोशित किसानों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हसनपुर प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का मामला

➡मथुरा – भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल की गुंडई, साथियों के साथ होटल में घुसकर मालिक,कर्मचारियों को पीटा, हथियार और लोहे की रॉड हाथों में लेकर होटल में घुसे थे दबंग , गमले, लोहे की रॉड से किया हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, नितिन कौशिक, पवन हिंडोल, अभय रावत, राजत के खिलाफ केस, गोपाल रावत और 7 से 8 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 3 दिन बाद भी अभी तक नहीं हुई किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी, पीड़ित होटल संचालक अंकुश पायल दहशत में, न्याय की लग रहे गुहार, शहर कोतवाली इलाके के धोली प्याऊ स्थित SR रेजिडेंसी की घटना

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आज कूच करेंगे किसान, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कूच करेंगे किसान , ग्रेटर नोएडा से यमुना विकास प्राधिकरण जाएंगे किसान, एक दिसंबर तक किसान यमुना प्राधिकरण तक रहेंगे, 2 दिसंबर को किसान यमुना प्राधिकरण से दिल्ली कूच करेंगे, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन, 10% प्लॉट, 64.7% बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

➡दिल्ली – सहमति से यौन संबंध पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने इस बात को स्पष्ट किया, शादी के झूठे वादे पर सहमति से बनाया यौन संबंध पर कहा, कब बलात्कार के अपराध के रूप में माना जा सकता है, लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के आरोप पर SC ने कहा, शादी के झूठे बहाने पर बलात्कार के अपराध को बताना होगा, अपराध को आकर्षित करने के लिए यह स्थापित करना होगा, सिर्फ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करना ही कारण नहीं , कई अन्य कारणों से पुरुष महिला से संबंध बना सकता है , महिला से शादी के वादे के अलावा अन्य कारण से यौन संबंध होंगे, शादी के झूठे बहाने पर बलात्कार के अपराध को स्थापित करना होगा, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा

➡दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा, रिश्वत के आरोप में सरकारी कर्मचारी दोषी, 2000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में कहा , एक सरकारी कर्मचारी को दोषी ठहराते हुए कहा, अनुमान लगाने के लिए यह जरूरी नहीं है, कि इसमें शामिल राशि काफी बड़ी हो-SC, रिश्वत के मूल्य को अनुपात में माना जाना चाहिए-SC, प्रस्तावित सेवा के अनुपात में माना जाना चाहिए-SC

➡दिल्ली – प्रियंका गांधी आज लोकसभा में शपथ लेंगी, गांधी परिवार से तीन लोग सांसद हैं, प्रियंका,राहुल लोकसभा और सोनिया गांधी राज्यसभा

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे, 11.30 बजे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे , 12.25 बजे एलबीएसएनएए मसूरी जाएंगे सीएम धामी, 5.07 बजे देहरादून मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रहेंगे धामी, 7.30 बजे सम्मेल में शामिल होंगे सीएम धामी, ‘सिलक्यारा विजय अभियान’ प्रथम वर्षगांठ पर आयोजन , 19वाँ राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024 कार्यक्रम, देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button