उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.09.2023

➡लखनऊ – भूखंड समायोजन में पांच अफसरों का हाथ, लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त पर भी संदेह, एलडीए ने जिम्मेदारों पर नहीं की कोई कार्रवाई, गोमती नदी की जमीन के बदले बिल्डर को भूखण्ड दिया था, 100 करोड़ के पांच व्यावसायिक भूखण्ड दिए गए थे, तीन आईएएस व पीसीएस अफसरों के नाम आए सामने, इन्हीं अफसरों ने भूखण्डों का कराया था समायोजन, अपर आयुक्त के समायोजन फाइल पर हस्ताक्षर मिले, एलडीए वीसी ने भूखण्डों का समायोजन किया निरस्त, मगर जिम्मेदार अफसरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं.

➡लखनऊ- इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कवायद शुरू, कुछ सीटें घटक दल के लिए छोड़ सकती है सपा, कभी न जीतने वाली सीटें छोड़ सकती है सपा, शीघ्र ही राज्यवार बैठक कर किया जाएगा मंथन, यूपी की करीब 18 सीटों पर सपा दावा नहीं करेगी, बागपत,मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा की सीट देगी सपा, अलीगढ़,मथुरा, आगरा,हाथरस ,बरेली की सीट देगी सपा, कानपुर,पीलीभीत,धौरहरा बस्ती वाराणसी की सीट देगी, सुल्तानपुर,लखनऊ की सीट पर दावा नहीं करेगी सपा, अमेठी,रायबरेली में सपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है.
➡लखनऊ- लखनऊ बार के वकीलों का लगातार हड़ताल जारी, वकील आज से करेंगे सिर्फ आवश्यक कार्य, बार एसोसिएशन के वकील न्यायिक कार्यों से रहेंगे विरत, वकील 3 अक्टूबर तक न्यायिक कार्यों से रहेंगे विरत, बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जाएगा, हापुड़ के वकीलों से विचार कर आगे की रणनीति बनाएंगे, पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन ने हड़ताल ली वापस, पारिवारिक न्यायालय में आज से शुरू होगा काम, हापुड़ में लाठीचार्ज की घटना के बाद से हड़ताल पर थे.

➡लखनऊ – जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारी से ईडी जल्द करेगी पूछताछ, विवि निर्माण में सरकारी रकम खर्च किए जाने का मामला, आजम खान के साथ अन्य पदाधिकारी से पूछताछ होगी, ट्रस्ट के पदाधिकारियों को जल्द किया जा सकता है तलब , आयकर की छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच जारी, विवि में बनी 40 में 38 इमारत के खर्च का हिसाब गायब , जौहर ट्रस्ट से 7.42 करोड़ के उपकरण इकबाल को दिए थे, सहारनपुर के हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी को दिए गए थे.

➡लखनऊ – लोकबंधु अस्पताल को देश में मिला तीसरा पुरस्कार, आभा ऐप के अधिक इस्तेमाल के लिए पुरस्कार मिला, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में आभा ऐप का इस्तेमाल, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार किया ग्रहण, पहला और दूसरा पुरस्कार एम्स दिल्ली,रायपुर को मिला.

➡लखनऊ- 1 अक्टूबर को अखिलेश यादव करेंगे पुस्तक का विमोचन, ‘दलित एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता’ पुस्तक का विमोचन, पूर्व MLA नीरज मौर्य की पुस्तक का विमोचन करेंगे अखिलेश, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में 1 अक्टूबर को कार्यक्रम.

➡मेरठ- मीट माफिया याकूब पर गंभीर धाराओं में लगेगी चार्जशीट, यूपी की राज्यपाल से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति, 108ए,116,120बी,153ए,153बी,505 में चार्जशीट होगी, चार्जशीट में धारा 7-धर्मस्थल के दुरूपयोग का आरोप भी है, फैज-ए-आम मस्जिद से याकूब ने किया था इनाम का एलान , डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर काटने पर 51 करोड़ का एलान, 2006 में दर्ज केस की केस डायरी पुलिस ने की थी गायब, शासन के आदेश के बाद फिर से केस डायरी तैयार की गयी , मीट माफिया याकूब यूपी सरकार में राज्यमंत्री रहा है, चार्जशीट दाखिल होते ही माफिया याकूब का जेल जाना तय है, अवैध फैक्ट्री में गोश्त के कारोबार से सैकड़ों करोड़ कमाये.

➡हापुड़- सीएम योगी की सख्ती के बाद जागे हापुड़ एसपी, मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था पर हुई बैठक का असर, हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में हुई कार्रवाई, एसपी ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, बाबूगढ़ कोतवाल, देहात कोतवाल को किया लाइन हाजिर, 15 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर, लाठीचार्ज मामले में सीएम ने एसपी को लगाई थी फटकार, लाठीचार्ज को लेकर वकीलों का चल रहा था धरना प्रदर्शन, एसपी ने जिले में 51 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया, महिला इंस्पेक्टर सुनीता मलिक को बाबूगढ़ का प्रभारी बनाया.
➡रायबरेली- रायबरेली में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स सेवा बनी मज़ाक , घरों में जांच के लिए जाने वाला वाहन हुआ कबाड़, खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए जाता था वाहन, वाहन से खाद्य पदार्थों की घर घर जाकर जांच करते थे, इंश्योरेंस खत्म होने पर वाहन को किया खड़ा हुआ खराब, रिसीव ही एक्सपायर्ड इंश्योरेंस के साथ हुआ था-अधिकारी, 18 ज़िलों और तीन मंडलों के लिए कुल 21 वाहन भेजे हैं, खाद्य पदार्थों में मिलावट चेक करने वाली मशीनें लगी हैं.

➡ग़ाज़ियाबाद- गणेश विसर्जन के दौरान जमकर हुई मारपीट, ट्रैक्टर चला रहे युवक ने बाइक को रौंदा, बाइक को घसीटकर ले जाने का वीडियो आया सामने, बाइक सवार लड़कों के गुट ने ट्रैक्टर सवारों पीटा, मुरादनगर थाना क्षेत्र में आर्डिनेंस फैक्ट्री की घटना.

➡मुरादाबाद- साइबर ठगों के निशाने पर आये पुलिस अधिकारी, ठगों ने पुलिस अधिकारी के खाते से उड़ाये लाखों रूपये, ट्रेनी डीएसपी के खाते से ठगों ने 1.95 लाख रूपये उड़ाए, पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही डीएसपी ऐश्वर्या उपाध्याय, कोरियर फंसने का झांसा देकर आरोपियों ने की ठगी, पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की.

➡संभल- नाबालिग किशोरी से छेड़खानी के आरोपी को सजा, आरोपी को न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को पांच साल की सजा,8 हजार का जुर्माना, किशोरी के परिजनों ने 2017 में दर्ज कराया था केस, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- दुष्कर्म की शिकार किशोरी का कर दिया गर्भपात, सरधना के श्रीराम नर्सिंग होम में किया गया गर्भपात, दो डॉक्टरों समेत 6 के खिलाफ दर्ज किया गया केस, भाई की हत्या की धमकी देकर किशोरी से हुआ रेप, लालची डॉक्टरों ने 4 महीने की भ्रूण की कर दी हत्या, सरधना के एक गांव में किशोरी से हुआ था दुष्कर्म.

➡मेरठ- 6 क्विंटल ऑटा लेकर युवक हुए फरार, फ्लोरमिल से आये ऑटे का नहीं दिया भुगतान, डिलीवरी के बाद भुगतान का किया था वायदा, ऑटो से ऑटा मिलते ही फरार हुए दोनों युवक, कंकरखेड़ा पुलिस को पीड़ित की तहरीर, केस नहीं.

➡मेरठ- युवती को किडनैप कर ले गया शातिर तांत्रिक, दवा लेने निकली छात्रा रास्ते से हुई थी गायब, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत, तलाश नहीं, परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई, 18 सितंबर से अगवा युवती का नहीं लगा सुराग, परतापुर के गंगोल गांव की युवती हुई है अगवा.

➡मेरठ- मेरठ, हापुड़ आबकारी विभाग का गजब कारनामा, वसूली नहीं हुई तो केमिकल कारोबारी को जेल भेजा, लेबोरेटरी यूज के एथेनॉल को अल्कोहल बताकर जेल, 99% एथेनॉल लेबोरेटरी में किया जाता है इस्तेमाल, इम्पोर्टेड एथेनॉल पर टैक्स चोरी दिखाकर किया खेल, 8 हजार लीटर से ज्यादा एथेनॉल उठा ले गयी टीम, हापुड़ के कारोबारी के खिलाफ मेरठ में दर्ज हुआ केस, हापुड़, मेरठ के आबकारी इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार ने SSP मेरठ से की टीम की शिकायत.

➡मेरठ- बीच रास्ते शोहदों ने पकड़ा छात्रा का हाथ, दहशत में आयी छात्रा का स्कूल बंद हुआ, विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी, शोहदों के खिलाफ केस दर्ज,गिरफ्तारी नहीं, नौचंदी पुलिस शोहदों को लेकर नहीं है गंभीर.

➡अमरोहा- अमरोहा में नहीं थम रहा स्टंटबाजी का खेल, कार से जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे युवक, दो कार सवार युवकों की स्टंट करते वीडियो वायरल, जानलेवा स्टंट से हो सकता था बड़ा हादसा, कार सवार युवकों ने जमकर मचाया हुड़दंग, डिडौली थाना क्षेत्र के जोया इकौंदा रोड का मामला.

➡गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, जनता दरबार में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दरबार कार्यक्रम.
➡मेरठ- मेरठ की पुलिस लाइन में एक बार फिर चोरी, सदर थाने में तैनात दारोगा की बाइक हुई चोरी, पुलिस लाइन के बैरक में हुई चोरी की वारदात, पीड़ित दारोगा का केस दर्ज होने में दो दिन लगे, चोरी होने के बाद दो दिन तक टरकाती रही पुलिस, कुछ दिन पहले पुलिस लाइन से साइकिल हुई थी चोरी, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ बाइक चोरी का केस.

➡पीलीभीत- अनियंत्रित टैम्पू ने मासूम बच्चे को रौंदा, हादसे में मौके पर बच्चे की दर्दनाक मौत, सड़क पार करते वक्त टैम्पो ने मारी टक्कर, मौके पर राहगीरों ने टैम्पू चालक को पकड़ा, पूरनपुर के खमरिया पट्टी बाईपास का मामला.

➡प्रयागराज- अतीक के वकील के घर के बाहर बमबाजी का मामला, वकील के घर के बाहर बमबाजी का आरोपी गिरफ्तार, कर्नलगंज पुलिस ने पांच महीने बाद आरोपी को पकड़ा, अप्रैल महीने में हर्षित ने बमबाजी कर फैलाई थी दहशत, मामले में फरार आरोपी हर्षित को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡मेरठ- मेरठ की अंशू की अमेरिका में मौत का मामला, 19 महीने बाद मेरठ में दहेज हत्या का केस, अमेरिका में ट्विटर में कार्यरत थी मेरठ की अंशू, महाराष्ट्र के साथी सुमित से हुई थी अंशू की शादी, घर, इंश्योरेंस में नॉमिनी बना सुमित, फिर मौत, 19 महीने की जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, मेडीकल थाने में दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बेसिक शिक्षा परिषद के अधिवक्ता पैनल पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पैनल पर आरोप, मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब, बेसिक शिक्षा परिषद के अधिवक्ता पैनल आरोप, पैनल पर नियुक्ति में नियमों की अनदेखी का आरोप, सरकार की अनुमति के बिना नियुक्ति करने का आरोप, 16 अक्टूबर को होगी मामले में अगली सुनवाई.

➡प्रयागराज- रेप केस में फंसे चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, जंघई चौकी इंचार्ज सुधीर पाण्डेय को किया सस्पेंड, महिला ने चौकी इंचार्ज पर रेप का आरोप लगाया है, पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ है मुकदमा, रेप केस में आरोपी बनाए जाने के बाद सस्पेंड.

➡रायबरेली- रायबरेली में जल्द बदलेगी सड़कों की सूरत, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की बदलेगी सूरत, रायबरेली की सड़कों में है बड़े बड़े गड्ढे, गड्ढों की वजह से आये दिन होते हैं हादसे, NHAI, PWD समेत अन्य विभागों को डीएम ने दिए निर्देश.

➡गोंडा- गोंडा आरटीओ दफ्तर बना घूसखोरी का अड्डा, कोई ऐसा सगा नहीं जिसे यहां के लोगों ने ठगा नहीं, लाइसेंस, गाड़ी ट्रांसफर के नाम पर दोगुनी वसूली, दफ्तर के बाबुओं की वसूली का नया वीडियो, गोंडा के आरटीओ विभाग दफ्तर का मामला.

➡लखीमपुर- बैंक से पैसा निकालने के बाद हुई लूट का खुलासा, 36 हज़ार की लूट की वारदात कैमरे में कैद हुई थी, सीसीटीवी की मदद से तीनों आरोपियों की हुई पहचान, स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया,एक फरार, फरार आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया, सिंगाही में बैंक से दंपति का पीछा करने के बाद लूटा था.

➡हापुड़- बकरा फार्म पर मजदूर युवक की निर्मम हत्या , मजदूर युवक की हत्या कर शव को बोर से ढका, मजदूर की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई, लूटपाट के विरोध के चलते हत्या की आशंका, दो महीनों से बकरा फार्म पर मजदूरी कर रहा था, सिंभावली थाना क्षेत्र के वैठ गांव का मामला.

➡नोएडा- तलाकशुदा दंपति के आत्महत्या करने का मामला, दोबारा शादी तय होने से परेशान था इंजीनियर, तलाक के बाद तरुण,सरिता फिर से साथ रहने लगे थे, तरुण के घर वालों ने तय की थी दोबारा से शादी, तरुण और सरिता सेक्टर 122 में साथ रह रहे थे, सुसाइड नोट में अपने बैंक खातों की जानकारी दी थी, नोएडा के सेक्टर 113 थाना इलाके का मामला.

➡प्रतापगढ़- तेज रफ्तार बस बिजली के पोल से टकराई , पोल में करंट उतरने से बस चालक की मौत , बिजली आपूर्ति बाधित कर निकाला गया शव, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, नगर कोतवाली के एसपी ऑफिस के पास की घटना.

➡गोरखपुर- महिला चिकित्सक से मांगी गई रंगदारी, डाक से पत्र भेजकर मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी, महिला चिकित्सक डॉ. रोली पुरवार से मांगी रंगदारी, बड़हलगंज के दुर्गावती हॉस्पिटल में चिकित्सक है रोली पुरवार, सूचना पर बड़हलगंज पुलिस पत्र को लेकर जांच में जुटी.

➡बागपत- सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, कार की टक्कर लगने से घायल हुआ था युवक, युवक की मौत होने से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने कार चालक पर किया मुकदमा दर्ज, बागपत क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर हुआ था हादसा.

➡बागपत- घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, घर में कार्य कर रही महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की शुरू, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡बदायूं- बुखार के चलते एक मासूम की अस्पताल में मौत, मासूम की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शिकायत की थी , घर के पास गोबर के ढेर को लेकर शिकायत की थी, गोबर के ढेर के कारण मच्छर पनपने का आरोप, पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अधिकारियों से शिकायत की, क्षेत्र पंचायत सदस्य के नाती की मौत से मचा कोहराम, बिल्सी क्षेत्र के दीन नगर शेखपुर गांव का मामला.

➡देहरादून- हाईकोर्ट के आदेश पर जोशीमठ भूधसाव की रिपोर्ट सार्वजनिक, देश के बड़े 8 रिसर्च संस्थानों ने अध्ययन किया था, भू धंसाव के कारणों को जानने के लिए अध्ययन किया था, वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट को सरकार ने किया सार्वजनिक , यह रिपोर्ट तकरीबन 700 पन्नों से ज्यादा की है, रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए गए हैं, सीवेज सिस्टम नहीं होने से चट्टानों में जा रहा पानी, सीधे चट्टानों में पानी जाने से हुआ भू धसाव-रिपोर्ट , जोशीमठ जमीन में 30 मीटर तक पानी रिस रहा है-रिपोर्ट , जोशीमठ में बड़े निर्माण पर भी लगाम लगाने की बात कही, मामले में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने का, विभाग द्वारा जोशीमठ में बारीकी से जांच की गयी , जोशीमठ में अनियोजित तरीके से विकास हुआ है-मंत्री, ड्रेनेज की समस्या को लेकर मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा, प्रयास रहेगा की ऐसी समस्याएं उत्पन्न न हों-प्रेमचंद्र.

➡देहरादून – जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ मारपीट , बिंदाल पुल के पास पाइपलाइन ठीक कर रहे थे , जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के मजदूरों को पीटा, बिंदाल पुल बस्ती निवासी लोगों ने की मारपीट , जल संस्थान,स्मार्ट सिटी के 6 से 7 कर्मचारी घायल, घायल कर्मचारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बस्ती निवासी युवक मजदूर की साइकिल उठा ले गया था, बस्ती में साइकिल मांगने गए मजदूरों को पीटा गया, चकराता रोड के बिंदाल पौर के पास का मामला.

➡देहरादून- नशा तस्करी पर अंकुश लगाने को पुलिस का कदम, अंतर्राज्यीय रूट की रोडवेज बस की होगी अब स्कैनिंग, सबसे अधिक सख्ती बरेली रूट की बसों पर करेंगी पुलिस, ऊधमसिंहनगर में रोडवेज बस कंडक्टर पकड़ा गया, प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई में पकड़ा गया था, इसके बाद डीजीपी ने आदेश किये है अब जारी, बॉर्डर पर स्निफर डॉग भी तैनात करने के दिए आदेश.

➡देहरादून- एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों को झटका, गंगोत्री नेशनल पार्क सहित कई पार्कों के शुल्क में वृद्धि, कई राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव विहार के प्रवेश शुल्क में वृद्धि, शासन ने सभी के प्रवेश शुल्क में 33.33 फीसदी बढ़ोतरी , उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क का बढ़ा शुल्क, गोविंद वन्यजीव विहार में भी बढ़ोतरी आज से लागू.

➡दिल्ली- पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक़ हत्याकांड का मामला, विधायक राजा भैया की भूमिका की जांच करेगा CBI, SC ने इलाहाबाद HC के आदेश को दरकिनार किया , राजा भैया समेत 5 लोगों के खिलाफ रोक लगायी थी , सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगायी थी, CBI के क्लोजर रिपोर्ट खारिज करने के आदेश पर रोक लगाई थी , CBI ने अपनी जांच में राजा भैया को क्लीन चिट दी थी, पत्नी की याचिका पर ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया बहाल, 2013 में ड्यूटी के दौरान हुई थी जियाउल हक़ की हत्या.

➡दिल्ली- IAS रिंकू दुग्गा जबरन रिटायर की गईं, स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर चर्चा में आई थीं रिंकू, केंद्र सरकार ने रिंकू दुग्गा को जबरन रिटायर किया, रिंकू के पति संजय खरवार भी IAS अधिकारी हैं, घुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम से एथलीट को बाहर कर देते थे

➡दिल्ली- एनआईए के सूत्र के हवाले से आज की बड़ी खबर, NIA की दिल्ली समेत 5 राज्यों में चल रही छापेमारी , दिल्ली,राजस्थान,पंजाब और यूपी में चल रही छापेमारी, दिल्ली के कई ठिकानों पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन, खालिस्तानी,आतंकियों समर्थकों से जुड़े ठिकानों पर छापा, उससे जुड़े प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों के यहां छापा, यूपी के दो,उत्तराखंड के एक ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन.

Related Articles

Back to top button