उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 23.10.2024

➡वायनाड – प्रियंका गांधी आज रोड-शो के बाद नामांकन करेंगी, नामांकन के पहले विशाल रोड-शो करेंगी प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी होंगे शामिल

➡लखनऊ – बहराइच हिंसा में बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई, 23 परिवारों को दिए गए नोटिस मामले में सुनवाई, PWD ने 23 परिवारों को नोटिस जारी किया था, हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा रखी है, परिवारों को जवाब देने का हाईकोर्ट ने दिया समय, जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच करेगी सुनवाई

➡लखनऊ – विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, गठबंधन में कांग्रेस को एक और सीट मिलने के संकेत, फूलपुर सीट कांग्रेस को मिलना तय माना जा रहा, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिया संकेत, कांग्रेस ने मझंवा और फूलपुर सीट की मांग की थी, सपा फूलपुर से अपना प्रत्याशी लेगी वापस, गठबंधन पर आज लिया जाएगा अंतिम फैसला, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली पहुंचे, अजय राय के साथ अविनाश पांडेय दिल्ली में मौजूद, कांग्रेस ने उपचुनाव में 5 सीटों पर किया था दावा

➡लखनऊ – सीएम योगी ने मोहन भागवत से की मुलाकात, मोहन भागवत ने सीएम संग बनाई यूपी की रणनीति, उपचुनाव में भाजपा के साथ संघ भी जमीन पर उतरेगी, उपचुनाव,2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा, मुलाकात के दौरान क़ानून व्यवस्था की रणनीति पर चर्चा, अयोध्या के बाद अब मथुरा पर होगा जोर, मुलाकात के दौरान मथुरा में सभी संभावनाओं पर हुई चर्चा, उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत के लिए बूथ प्रबंधन पर जोर

➡लखनऊ – लखनऊ के MI बिल्डर पर इनकम टैक्स का छापा, बिल्डर कादिर अली के MI ग्रुप पर जबरदस्त छापेमारी, लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, सूत्रों के मुताबिक 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा, गोमती नगर आवास, ऑफिस, MI रशेल कोर्ट, विस्तार में छापा

➡लखनऊ – अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग, पोस्टर, “सत्ताईस का सत्ताधीश” नाम का पोस्टर चर्चा का विषय, सपा कार्यालय के बाहर जन्मदिन पर लगे होर्डिंग,पोस्टर, नए-नए अंदाज में अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई

➡लखनऊ – BSP प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, मिर्जापुर में दलित की हत्या की माया ने निंदा की, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए – मायावती, मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या और कई लोग घायल, यूपी सरकार पीड़ित परिवार की मदद करे – मायावती

➡बहराइच – बहराइच महाराजगंज में हुई हिंसा से जुड़ा वीडियो आया सामने, टियर गैस गन नहीं चला पाए थे तत्कालीन सी.ओ रूपेश गौड़, सिपाहियों से घबराई हुई आवाज में चिल्लाते नजर आए सी.ओ, निशाना लगाने के बाद भी नहीं चली थी टियर गैस गन, अंदर भागकर बचानी पड़ी थी सी.ओ रूपेश गौड़ को अपनी जान, इलाके में आग लगाकर दंगाईयों ने पुलिस पर किया था पथराव, त्यौहारों से पहले होने वाली तैयारियां मॉक ड्रिल धरातल पर फेल, हथियार फेल या सी.ओ की कोशिश दोनों बनी जांच का विषय

➡मिर्जापुर – मिर्जापुर में 841 सिलेंडर चूल्हा पाइप के साथ चोरी, उज्ज्वला योजना के वितरण के 841 सिलेंडर चोरी, एजेंसी संचालक ने कछवा थाने में दी मामले की तहरीर, 841 सिलेंडरों की कीमत 45 लाख बताई जा रही , चोरी के बाद बेखौफ चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा, मिर्जापुर के कछवा थाने के भैसा गांव का मामला

➡मेरठ – भावनपुर में किशोरी से दिल्ली में गैंगरेप का मामला, पुलिस जांच के बाद एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, 2 साल पहले की वारदात दिखाकर पुलिस से शिकायत, भावनपुर के एक स्कूल में साथ पढ़ते थे पीड़िता, आरोपी

➡मेरठ – बीजेपी नेता के होटल हारमनी में कसीनो कांड का मामला, नौचंदी पुलिस की भूमिका को लेकर खड़े हुए है सवाल, इलाके में चल रहे कसीनो पर क्यों चुप थी नौचंदी पुलिस?, एसपी सिटी को मिली सूचना पर अफसरों ने मारा था छापा, शुरूआती कार्रवाई में नौचंदी पुलिस को दूर रखा गया था, नौचंदी थाने को हर महीने होटल से जाता था “लाखों का हफ्ता”, कार्रवाई के लिए बुलाने पर होटल में लीक हुई छापे की सूचना, होटल में अवैध कसीनो, करोड़ों का जुआ छापे में पकड़ा गया, दिल्ली, मुंबई की मॉडल्स ग्राहक ‘सर्विस’ के लिए बुलाई गई थी, बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा के होटल में शराब, शबाब का खेल

➡ललितपुर – दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस ने की पहचान, पुलिस ने संदिग्ध का फोटो सोशल मीडिया पर किया जारी, मासूम किशोरी का झांसी मेडिकल में चल रहा इलाज, आरोपी मनोहर की सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम, मूकबधिर मासूम किशोरी से दुष्कर्म का मामला

➡नोएडा – डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाला गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगी करने वाला अरेस्ट , अपराधी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार , सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया अरेस्ट

➡नोएडा – निवेश के नाम पर IT इंजीनियर से 1 करोड़ 39 लाख की ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर पैसा दोगुना करने का दिखाया सपना, ग्रुप पर सभी ठगों ने खुद को प्रॉफिट में दिखाकर दिलाई लालच, 4 महीने में इंजीनियर से निवेश करा लिए 1 करोड़ 39 लाख रुपए , मुनाफे का पैसा निकालने पर और पैसे देने की मांग पर खुलासा , 1 करोड़ 39 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ठगों ने कराए ट्रांसफर, कंपनी के इंजीनियर ने साइबर क्राइम थाने में ठगी की दर्ज कराई FIR

➡नोएडा अपडेट – कार में आग लगाकर युवक की हत्या की आशंका का मामला, पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया, परिजनों की शिकायत पर दोनों को हिरासत में लिया , करोड़ों रुपये की ज्वैलरी विवाद में हत्या की आशंका, नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला की घटना

➡आगरा – नकली नशीली दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ का मामला, हिमाचल से खरीदी गई थी नकली दवा बनाने की मशीनरी , हिमाचल बद्दी में मां वैष्णो फार्मा के संचालक की ANTF को तलाश, 16 मशीनों से होता था रॉ मैटेरियल बनाने से लेकर फिनिशिंग का काम, बिना प्रोफेशनल टेक्नीशियन के मशीनों को फैक्ट्री में फिक्स करना असंभव, नामी दवा कंपनियों के टेक्नीशियन, एमआर के मिले होने की आशंका, नामी कंपनियों के एक ही बैच नंबर की तैयार होती थी दवाएं, एंटी एलर्जिक, नींद की दवाएं सहित दर्द निवारक दवाओं का जखीरा बरामद, ANTF, थाना सिकंदरा पुलिस ने की थी कल जॉइंट कार्रवाई , करीब 8 करोड़ की मशीनरी, नकली नशीली दवाएं की थी जब्त, दवा माफिया विजय गोयल सहित कुल 10 लोग हुए थे गिरफ्तार , आगरा, सहारनपुर, अजमेर सहित कई राज्यों के जिलों में थी सप्लाई, सिंडीकेट बनाकर विजय गोयल चला रहा था नकली दवा फैक्ट्री, थाना सिकंदरा शास्त्रीपुरम क्षेत्र में हुई कार्रवाई

➡दिल्ली – नई दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विस्फोट, धमाके में एक व्यक्ति की मौत, 3 लोग घायल, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे सचिवालय, सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में करेंगे प्रतिभाग , शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे हयात होटल, राजपुर रोड, देहरादून , ‘डायमंड स्टेट उत्तराखण्ड’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, देहरादून पहुंचेंगे सीएम धामी

➡देहरादून – BJP ने उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, केदारनाथ उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ उपचुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार, महेंद्र भट्ट, दुष्यंत कुमार गौतम, रेखा वर्मा, अजय टम्टा का नाम शामिल, रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी, अजय भट्ट का भी नाम शामिल, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान जानकारी दी


Related Articles

Back to top button