
➡लखनऊ- घने कोहरे से हवाई संचालन प्रभावित, शुक्रवार को कई उड़ानें लेट व रद्द, खराब मौसम के चलते उड़ानें लेट, रद्द, दिल्ली लखनऊ एअर इंडिया लैंड नहीं कर सकी, फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी, विमान ने आसमान में 17 चक्कर लगाए, खराब मौसम, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, 10 मीटर रहने से फ्लाइट को दिल्ली भेजा गया, लखनऊ से रियाद जाने वाली फ्लाइट रद्द, मुंबई से आने वाली इंडिगो फ्लाइट लेट, रियाद से आने वाली फ्लाइनेस की फ्लाइट लेट, हैदराबाद, किशनगढ़ से आने वाली उड़ानें लेट, झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे लेट, यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
➡लखनऊ- यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा के लिए 1200 रूपए डीबीटी, ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए निर्देश, बच्चों को स्वेटर, जूता-मोजा पहनाकर ही स्कूल भेजे, प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर अभिभावकों को किया जागरूक, अभिभावकों से बच्चों को पूरी यूनिफॉर्म में भेजने की अपील, निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश, विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
➡लखनऊ- लखनऊ में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी, CM ने रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त के निर्देश दिए, CM ने साफ कहा कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, लखनऊ में स्थायी, अस्थायी दर्जनों रैन बसेरे मौजूद, ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों में रुकने के आदेश, भारत समाचार की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर, जांच में हकीकत निकली आदेशों के बिल्कुल उलट, जांच के दौरान अधिकतर रैन बसेरे खाली मिले, लोग अब भी सड़क, फुटपाथ पर सोते नज़र आए, रैन बसेरों में आधार के बगैर एंट्री नहीं मिल रही
➡लखनऊ- आवास विकास का संपत्ति प्रबंधक निलंबित, संपत्ति प्रबंधक देशराज हुआ सस्पेंड, दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगी, 21333 आवेदन में 5640 आवेदन निरस्त किए, आवास आयुक्त ने आरोपी को सस्पेंड किया
➡प्रयागराज- माघ मेला 2026 का शुभारंभ, पहले स्नान पर्व पर संगम तट पर जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे, ब्रह्म मुहूर्त से लाखों श्रद्धालु कर चुके स्नान, 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान, सुबह 4 बजे से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत, माघ मेले में 75 साल बाद दुर्लभ शुभ संयोग, श्रद्धालु कल्पवास का संकल्प लेकर करेंगे शुरुआत, 20-25 लाख कल्पवासी एक माह तक करेंगे प्रवास
➡अलीगढ़- बादल बाबू पाकिस्तान में बना मुस्लिम, जेल में धर्मपरिवर्तन कर बना मुस्लिम, बादल बाबू ने भारत आने से इनकार किया, सना से मिलने अवैध रूप से पाक पहुंचा था, अभी पाकिस्तान की डिटेंशन सेंटर में बादल, 5 हजार जुर्माना न भरने से बंद है बादल, वकील फियाज़ रामे ने जेल में की मुलाकात, कानूनन बादल पाक में नहीं रह सकता- रामे, बिना वीजा-पासपोर्ट पकड़ा गया था बादल बाबू
➡झांसी- दुकानदार के साथ लात-घूंसे, बेल्ट से पिटाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तखत के ऊपर से निकलने से मना करने पर विवाद, युवक हुआ आगबबूला, बेल्ट निकालकर किया हमला, दुकानदार को जमीन पर पटककर पीटा, नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡झांसी- CGST रिश्वत कांड से जुड़ी बड़ी खबर, CGST सुपरिटेंडेंट का काला नेटवर्क बेनकाब, CBI की कार्रवाई में काला नेटवर्क हो रहा बेनकाब, अनिल तिवारी की डायरी से चौंकाने वाले खुलासे, चुनावी फंडिंग, अवैध डीलिंग के चौंकाने वाले खुलासे, अनिल का भाई काले कारोबार का सिंडिकेट चलाता था, नगर निगम के सामने बिल्डिंग से सिंडिकेट चलाता था, जिसकी आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली होती थी, जमीन कारोबार, खनन घाटों में निवेश के पुख्ता सबूत
➡औरैया- औरैया नगर पालिका परिषद ने कब्जा किया, PWD की जमीन कब्जा कर बना डाली दुकानें, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता का कारनामा, अवैध निर्माण रोकने के लिए पत्र लिखा गया था, अनूप गुप्ता ने निर्माण नहीं रोका, दुकानें बनाईं, औरैया में दिबियापुर रोड कखौतू का मामला
➡संभल- दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़, पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया, थाना धनारी क्षेत्र में मुठभेड़
➡मथुरा- एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 6 सीओ, 13 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, 2 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, श्वेता वर्मा को सीओ महावन मनाया गया, पीतमपाल को सीओ सादर बनाया गया, संदीप कुमार सिंह को सीओ मांट बनाया गया, अनिल कपरवान को सीओ रिफाइनरी बनाया गया, आशीष शर्मा को सीओ यातायात बनाया गया
➡हरदोई- 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी, बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हो गया था फरार, आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद, हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ- शादाब जकाती, इरम के पति के बीच समझौता, एक साथ बैठे नजर आये इरम, जकाती, खुर्शीद, खुर्शीद ने 2 दिन पहले पुलिस से की थी शिकायत, इरम, जकाती पर जान से मारने की धमकी का आरोप, सर्किल ऑफिसर को जांच मिलते ही समझौता, जकाती ले जाये या पत्नी जाये, मुझे आपत्ति नहीं- खुर्शीद, जकाती के साथ “ऑनस्क्रीन बीवी” है खुर्शीद की पत्नी, इंचौली थाने में जकाती, इरम के खिलाफ शिकायत
➡हापुड़- घर के बाहर गोलीबारी करने का मामला, बदमाशों की तलाश में पुलिस की दबिश, तलाश में पुलिस ने कई जगह डाली दबिश, बदमाशों को पकड़ने के लिए 2 टीमें लगाई, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद, थाना बाबूगढ़ के गांव मुबारिक पुर का मामला
➡गोरखपुर- डॉक्टर का बेटा 27 साल से MBBS में उलझा, 1998 बैच का छात्र अब 46 वर्ष का हुआ, 27 साल से अभी तक MBBS क्लीयर नहीं, पिता बेटे को आज भी डॉक्टर बनाने पर अड़े, अब गोरखपुर विश्वविद्यालय ने परिणाम रोका, समय सीमा को लेकर NMC से मांगा सलाह, गौतम हॉस्टल का कमरा 27 साल से अड्डा, डिग्री का इंतजार, साथी बन चुके हैं प्रोफेसर
➡गाजियाबाद- किरायेदार, उसके दोस्तों ने की मारपीट, रात 1 बजे तक पार्टी करने पर मना किया, शोर मचाने और गाली देने पर टोका था, करीब आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट, घर में की तोड़फोड़, कार का शीशा भी तोड़ा, घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने की FIR दर्ज, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की घटना
➡कन्नौज- आलू आढ़ती के साथ लूट का केस दर्ज, विरोध के चलते 72 घंटे बाद केस दर्ज, बाइक सवार बदमाशों ने की थी लूट, पुलिस लूट को मानती रही संदिग्ध, ठठिया के जखई का मामला
➡मिर्जापुर- DPRO को हटाने के लिए अधिवक्ता ने लिखा पत्र, DPRO संतोष कुमार को हटाने के लिए लिखा पत्र, राज्य निर्वाचन आयोग को अधिवक्ता ने लिखा पत्र, 2 साल से DPRO के पद पर तैनात है संतोष कुमार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चहेतों को दे सकते हैं लाभ
➡दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया, विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर असर, अगले 3 दिनों तक चलेगी शीतलहर, 6 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, GRAP-3 पाबंदियां हटीं, प्रदूषण स्तर में सुधार, बीते दिन 50 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई, आज भी फ्लाइट्स लेट, ट्रेनें भी कोहरे से लेट


