➡लखनऊ- कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का मामला, मामले पर RLD के प्रदेश अध्यक्ष ने किया था विरोध, RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने किया कड़ा विरोध, कांवड़ मार्ग पर मुस्लिम कांवड़ियों का स्वागत करते हैं-अनिल, कांवड़ियों का स्वागत करते हैं उनके लिए फल लगाते हैं-अनिल, प्रशासन जबरन नाम लिखवा रहा है-अनिल दुबे, वेज और नॉनवेज लिखवा देते जाति नहीं-अनिल दुबे, मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा करनी चाहिए-अनिल दुबे, प्रशासन ने गलत निर्णय लिया है-अनिल दुबे
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में बढ़ा डायरिया का प्रकोप , पिछले 24 घंटे में 57 मरीज आये सामने , डीएम ने विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए, संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है, लोक बंधु अस्पताल में 32 मरीज हुए भर्ती, बलरामपुर में डायरिया के 15 मरीज हुए भर्ती, सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या 10 पहुंची , ओपीडी में लगातार मरीजों का लग रहा जमावड़ा
➡लखनऊ- कांवड़ यात्रा को लेकर बोले डीसीपी साउथ, लखनऊ में कांवड यात्रा को लेकर पुलिस रहेगी मुस्तैद-डीसीपी, समस्या न आये इसको लेकर अधिकारियों ने निर्देशित किया-DCP, कई बड़े हाईवे पर कई जगहों पर डायवर्जन किया जाएगा- DCP, कांवरियों के रुकने की जगह पर भी पुलिस तैनात रहेगी-डीसीपी
➡लखनऊ- रूमी गेट चौकी पर हंगामे का वीडियो वायरल, वीडियो में युवक लगा रहे पुलिस पर मारपीट आरोप, वजीरगंज थाने में तैनात दारोगा पर मारपीट का आरोप, दारोगा ने युवकों को पूछताछ करने के लिए बुलाया था, वायरल वीडियो में पुलिस और लोगों में हुई बहस, युवकों ने लगाया महिला से भी बदसलूकी का आरोप, चौक थाने के रूमी गेट चौकी क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, हज़रतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, 2 प्रॉपर्टीज की निदेशक हैं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, कंपनी के पूर्व ., देशक आशुतोष सिंह ने दर्ज कराई है FIR, बाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया-आशुतोष, आशुतोष का आरोप कंपनी गठन के समय से शेयर धारक हैं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कम्पनी से हटाया गया, जिसकी शिकायत कानपुर के , जिस्ट्रार कार्यालय में की गई थी, कम्पनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है-आशुतोष, फर्नीचर कारखाने में घुसकर मारपीट,लूट का वीडियो वायरल
➡लखनऊ- गोंडा रेल हादसे को लेकर जांच शुरु हुई, रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना करेंगे जांच, रविवार सुबह 11 बजे DRM ऑफिस में होगी पूछताछ, अशोक मार्ग स्थित डीआरएम ऑफिस में होगी पूछताछ, ,इस संबंध में आम पब्लिक से भी अपील की गई है, अगर किसी को कोई जानकारी हो बयान दर्ज करा सकता है, गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी
➡लखनऊ- डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने किया वृक्षारोपण, पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान के तहत लगाया पेड़, डीसीपी साउथ के कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण
➡सीतापुर- अज्ञात कारणों के चलते युवती ने लगाई फांसी, फांसी लगाकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, गम्भीर हालत में परिवार ने पहुंचाया जिला अस्पताल , डॉक्टरों ने युवती को किया मृत घोषित , थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के इस्माइलपुर का मामला
➡सीतापुर- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम , इमलिया सुल्तानपुर थाने के सेमरहन गांव का मामला
➡सीतापुर- ट्रैक्टर ट्रॉली पर जान जोखिम भरा सफर, वीडियो वायरल, ट्रैक्टर ट्रॉली पर तीन दर्जन से अधिक लोग बैठे हैं, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, गोला-सीतापुर मार्ग के इमलिया सुल्तानपुर का मामला
➡रायबरेली- मासूम बालिका के साथ युवक ने किया रेप, घर में घुसकर युवक ने बालिका से किया दुष्कर्म, युवक ने बालिका को दी धमकी, बालिका ने परिजनों से बताई आपबीती, लड़की के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कानपुर- केस्को विभाग ने विभाग के अधिकारियों पर की कार्रवाई , केस्को ने 5 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा , दो जेई, दो टीजी, 2 अधिकारियों पर दर्ज कराया मुकदमा , चकेरी के एक घर में 41 मीटर मिलने की मिली थी सूचना, 40 मीटर केस्को विभाग के ही थे
➡कानपुर देहात- विद्युत पावर हाउस में कार्य करते समय लाइनमैन झुलसा, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, अकबरपुर क्षेत्र के जैनपुर विद्युत फीडर का मामला
➡कानपुर देहात- एसपी, एएसपी समेत जिले की पुलिस ने किया वृक्षारोपण, पुलिस कार्यालय, कैम्प कार्यालय, पुलिस लाइन में वृक्षारोपण, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने हजारों की संख्या में लगाए पौधे
➡वाराणसी -ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में हुई सुनवाई, ASI सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद हुई सुनवाई, जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, ASI की सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति, मुस्लिम पक्ष ने मौखिक तौर पर जताई आपत्तिकोर्ट ने मामले की अगली तारीख 3 अगस्त तय की
➡फतेहपुर- अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल के साथ 6 चोर गिरफ्तार,एक फरार, धीमी गति से चलने वाले वाहनों को बनाते थे शिकार, चलते ट्रकों से रस्सा काटकर करते थे माल पार, अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मुकदमें, चोरी में इस्तेमाल पिकअप, एक बाइक भी बरामद, बकेवर थाना क्षेत्र के बाबा कुआं के पास की घटना
➡आगरा- आगरा के जोंस मिल प्रकरण में एक और खुलासा, भू माफिया और बिल्डरों ने मिलकर कर दिया बड़ा खेल, नहर की 100 करोड़ की भूमि हड़प गए भू माफिया-बिल्डर, 48,319 वर्ग मीटर जलमग्न भूमि का बदल दिया स्वरूप, स्वरूप बदलकर खड़ी की गई बहू मंजिला इमारतें, सिंचाई विभाग और नगर निगम के अफसर रहे मेहरबान, न्यायालय के आदेश के बाद भी ना हट सका कब्जा , बम विस्फोट कांड के बाद हुआ था जलमग्न भूमि का सर्वे, सर्वे में 48,319 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जे का खुलासा, नगर निगम,सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत, फर्जी दस्तावेजों से किया गया सरकारी जमीन पर कब्जा, तत्कालीन डीएम ने सिंचाई विभाग को कब्जा लेने के दिए थे आदेश, सिंचाई विभाग ने की खानापूर्ति,डीएम के आदेशों को किया था दरकिनार, तीन साल बाद भी जलमग्न जमीन से नहीं हट सका है कब्जा, सिंचाई विभाग की जमीन का दाखिल खारिज तक कर दिया गया, जांच समिति के संज्ञान में आने के बाद दाखिल खारिज हुआ था निरस्त, सिंचाई विभाग,नगर निगम और राजस्व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध
➡पीलीभीत-केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां टकराई, हादसे में मंत्री जितिन प्रसाद समेत सभी लोग बाल-बाल बचे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे थे जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी रास्ते में हुई क्षतिग्रस्त, हादसे के बाद कई गाड़ियां मंत्री की गाड़ी से टकराईं, अमरिया के मझोला बिस्टी रोड के बहरुआ का मामला.
➡ललितपुर- दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल, आगे जा रहे ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, दोनों ट्रक झांसी से सागर की जा रहे थे, घायल ट्रक ड्राइवर डिकल कॉलेज झांसी रेफर, हाइवे 44 ग्राम हर्षपुर साठिया का मामला
➡अम्बेडकरनगर- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान , सरवन निषाद की सुरक्षा हटाने पर बोले संजय निषाद, सरवन कुमार को धमकी मिली थी-संजय निषाद, इसलिए उन्हें सुरक्षा मिली थी-संजय निषाद , अगर अपराधी जेल गया हो तो सुरक्षा वापस हो-संजय, कई अधिकारी की मनमानी रवैये बदनामी हो रही- संजय
➡सीतापुर- पत्रकार के साथ मारपीट के मामले को लेकर आक्रोश, पत्रकारों ने एसपी को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा , पत्रकार पर लगी फर्जी धाराओं को हटाने की मांग , ,रेउसा के स्थानीय पत्रकार के साथ हुई थी मारपीट बिसवां तहसील परिसर में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
➡उन्नाव- कचहरी में लगे बिजली के पोल में लगी आग, जलते तारो में स्पार्किंग के साथ लगी आग, काफ़ी देर तक जलते रहे तार बिजली के तार, आग से जलकर एक तार पोल से टूट गिरा नीचे, लोगों ने विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई, उन्नाव कचहरी परिसर का मामला
➡बदायूं- योगेंद्र सिंह तोमर की सपा में फिर हो सकती है वापसी, सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पत्र लिखा , योगेंद्र को पत्र लिखकर सपा ज्वाइन करने की अपील की , पार्टी को सहयोग एवं मज़बूत करने की अपील की
➡फर्रुखाबाद- फूड प्वाइजनिंग से दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार , आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, 12 से अधिक बच्चों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती , कुछ बच्चों का प्राइवेट अस्पताल में कराया इलाज, लंच में बने चावल खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, श्री बनवारी लाल इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय का मामला
➡लखीमपुर- कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम SP ने कांवड़ मार्गो का निरीक्षण कर दिए निर्देश, गोला में सुरक्षा के लिहाज से CCTV लगाए जाएंगे, फर्स्ट एड और एंटी स्नैक वैनम की सुविधाएं रखी जाए, खराब सड़क पर कार्य कराए जाने के भी निर्देश-DM
➡गोंडा- दुकान में घुसकर दबंगों ने की दबंगई , दुकान मालिक और उसकी पत्नी को पीटा, मारपीट के दौरान लूटपाट का भी आरोप , चार अलग-अलग सीसीटीवी में कैद वारदात , पीड़ित-विपक्षी की पहले भी हो चुकी मारपीट, कोतवाली नगर के दुआ बाजार का मामला
➡गोंडा- गोंडा में 24 घंटे के भीतर तीसरी हत्या, रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग की हुई हत्या, धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या , मौके पर खून से सनी मिली मच्छरदानी, कुल्हाड़ी , भरहू गांव में अकेले ही रहता था बुजुर्ग, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ, एसपी , डॉग स्क्वाड फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मनकापुर के भरहू गांव का पूरा मामला
➡हरिद्वार- पवित्र नगरी हरिद्वार में बढ़ रही कांवड़ियों की संख्या, 22 जुलाई से कावड़ यात्रा का आगाज हो रहा है , उसके पहले ही हरिद्वार में शिव भक्तों की बढ़ रही संख्या, हर की पौड़ी पर शिव भक्ति गंगा स्नान कर रहे हैं, गंगाजल उठाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगे
➡सिद्धार्थनगर- किराना व्यापारी से ढाई लाख रुपये की लूट, पारी दुकान बंदकर जा रहा था घर, रास्ते में हुई लूट, अज्ञात लोगों ने व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर की लूट, व्यापारी के सिर पर वारकर दिया लूट घटना को अंजाम, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटीं, घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया नगर वार्ड नम्बर 3 का मामला
➡एटा- कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, पिता की मौत, पुत्र सहित 6 लोग घायल, कार में बैठी 3 महिलाओं सहित 6 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, कार सवार राजस्थान से जाहरवीर बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे, थाना अवागढ़ क्षेत्र के एटा आगरा रोड की घटना
➡एटा- बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे हॉस्पिटल पर कार्रवाई, ACMO ने मारहरा कस्बे में चल रहे फर्जी क्लिनिक को किया सील, क्लीनिक के डॉक्टर ने कुछ लोगों को बुलाकर काटा हंगामा, क्लिनिक को भी सील करते समय जमकर किया हंगामा, क्लीनिक सील होने के विरोध में CMO कार्यालय का घेराव करने पहुंचे लोग, एटा – थाना मारहरा कस्बे में ACMO ने किया क्लिनिक सील
➡प्रयागराज- महाकुंभ की समीक्षा बैठक के बाद सीएम पहुंचे नंदी के घर, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित घर पहुंचे, नंदी की पत्नी ने सीएम की आरती उतार कर किया स्वागत, बेटे-बहू और अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सीएम का आशीर्वाद, सीएम ने मंत्री नंदी नवविवाहित बेटे-वधु को आशीर्वाद दिया, नवविवाहित बेटे अभिषेक और वधु कृष्णिका को दिया आशीर्वाद, सीएम योगी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया, दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की, सीएम ने मंत्री नंदी के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी दिया आशीर्वाद
➡ललितपुर- कार ने हाईवे किनारे खड़े दादी-पोते को रौंदा, सड़क हादसे में दादी-पोते की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर कार पलटी , कार में बैठे लोग फरार, ललितपुर से झांसी जा रही थी तेज रफ्तार कार, तालबेहट खांदी के मजरा टापरियन हाईवे का मामला
➡शाहजहांपुर- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम में हुए शामिल, डीएम और एसपी ने भी किया वृक्षारोपण, वित्त मंत्री बोले वृक्षारोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी, ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो वृक्ष जरूरी
➡कौशाम्बी- आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए केशव मौर्य, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कौशाम्बी में किया वृक्षारोपण, पेड़ वर्तमान और भविष्य की करेगा रक्षा-केशव मौर्य, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
➡सहारनपुर- अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल, युवक का अवैध हथियार हवा में लहराते वीडियो वायरल, इलाकाई पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, नकुड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
➡जालौन- 2 युवकों की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को उम्रकैद, न्यायालय ने सुनाई आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शिवकुमार की कोर्ट ने सुनाई सजा, उम्रकैद के साथ लगाया 27-27 हजार रुपये का जुर्माना, 1 नवंबर 2012 को की थी युवक उसके साथी की हत्या, 12 वर्ष तक चले लंबे ट्रायल के बाद सुनाई आरोपियों को सजा, युवकों की हत्या कर निकाले थे 1 लाख 20 हजार रुपये, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡देवरिया- कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखने पर बोले विधायक, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का बयान, नाम छिपकर कोई काम क्यों करना चाहते हैं- शलभमणि , ‘दुकान का नाम कुछ भी हो अपना नाम डिस्क्लोज जरूर करें’, इसपर राजनीति नहीं करना चाहिए- शलभ मणि त्रिपाठी, अभी तो यह शुरुआत है – विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, आवश्यकता पड़ेगी तो हर जगह व्यवस्था लागू होगी- शलभमणि
➡मिर्जापुर- राबर्ट्सगंज सांसद के खिलाफ याचिका दाखिल, छानबे विधायक रिंकी कोल ने HC में याचिका दाखिल की, राबर्ट्सगंज सांसद छोटे लाल खरवार के खिलाफ याचिका, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप
➡सिद्धार्थनगर- पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल, सदर थाना क्षेत्र के झंडेनगर एनएच 28 का मामला
➡मैनपुरी- दबंग कर रहे पीड़ित राजेश की ज़मीन पर कब्ज़ा, पीड़ित के मना करने पर दबंग दे रहा जान से मारने की धमकी , पीड़ित राजेश ने उपज़िलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार , दबंग वैभव राजेंद्र गैंग के साथ कर रहा ज़मीन पर कब्ज़ा, पीड़ित के विरोध करने पर दबंग करते लाठी-डंडों से मारपीट, तहसील सदर मैनपुरी के ग्राम अंगोथा का मामला
➡मैनपुरी- बिना मान्यता के फ़र्ज़ी स्कूलों पर होगा एक्शन, अमान्य स्कूलों की मनमानी होगी खत्म, अमान्य स्कूल बंद नहीं करने पर FIR होगी दर्ज, BSA के आदेश से स्कूलों में मची खलबली, 13 अगस्त तक अमान्य स्कूलों को बंद कराने का शेड्यूल , सैकड़ो की संख्या में खुले है ज़िले में फर्जी स्कूल, बिना मान्यता के स्कूल पर विभाग करेगा क़ानूनी कार्रवाई
➡बदायूं- बिल्सी तहसील में किया गया पौधारोपण , एसडीएम और विधायक ने लगाए 22000 पौधे , पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक कर दिया संदेश
➡फिरोजाबाद- मजदूर की काम करते समय हुई मौत, परिजनों ने फैक्ट्री के अंदर किया हंगामा, शव रखकर मुआवजे की मांग लेकर हंगामा किया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना दक्षिण क्षेत्र के NR ग्लास फैक्ट्री का मामला
➡आगरा- आगरा में पुलिस हिरासत से ड्रग्स तस्कर हुआ फरार, एसटीएफ और ताजगंज पुलिस ने पकड़े थे ड्रग तस्कर, मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ एक अभियुक्त अरेस्ट, जिला अस्पताल के पास से रकाबगंज प्रभारी ने पकड़ा, थाना ताजगंज पुलिसकर्मियों की दिखी बड़ी लापरवाही, अभियुक्तों के कब्जे से करोड़ों की चरस हुई थी बरामद, एसटीएफ,थाना ताजगंज पुलिस ने बीती रात पकड़ा था
➡बरेली- शराब पीकर हेड कांस्टेबल ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने हेड कांस्टेबल आदिल को कराया भर्ती, मेडिकल में हेड कांस्टेबल की शराब पीने की पुष्टि, फतेगंज पूर्वी थाने में तैनात है हेड कांस्टेबल आदिल
➡बरेली- एडीजी जोन रमित शर्मा ने स्टाफ के साथ किया पौधारोपण , मां के नाम एक पेड़ के तहत कार्यालय में लगाया पौधा , एडीजी के साथ स्टाफ अफसर, सीओ, पीआरओ जेडी अभियोजन रहे मौजूद, अभियान के तहत एसएसपी ने पुलिस लाइन में लगाया पौधा, पौधा लगाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी-एडीजी, पौधा लगाकर करें उसकी देखरेख- एडीजी रमित शर्मा
➡जालौन- मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 30 वर्ष की सजा, न्यायालय ने 30 वर्ष की सजा के साथ लगाया 50 हजार जुर्माना, आरोपी ने 5 माह की मासूम को झाड़ियों में ले जाकर किया था रेप, आरोपी युवक ने 12 जून 2019 को दिया था घटना को अंजाम, पॉक्सो एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने सुनाई सजा, जालौन के एट थाना क्षेत्र का मामला
➡इटावा- दुकानदारों को नाम लिखने का दिया गया है आदेश, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों पर नहीं दिखी नेम प्लेट, सोमवार से कांवड़ यात्रा हो रही है शुरु, इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद- चोर ने कार का शीशा तोड़ लैपटॉप किया चोरी, शीशा तोड़ते ही मकान मालिक ने चोर को पकड़ा , चोर स्कूटी और हेलमेट छोड़कर हुआ फरार, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, राज नगर सेक्टर 15/5 हिंट चौक के पास की घटना
➡अमेठी- प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर, हटा अतिक्रमण, खलिहान की जमीन पर बने अवैध शौचालय को गिरवाया, अवैध शौचालय को हटाने के लिए प्रधान ने SDM से थी शिकायत, शिकायत के बाद राजस्व टीम ने मामले की जांच की थी, नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ अवैध निर्माण को हटवाया, गौरीगंज तहसील के दूरामऊ गांव का मामला
➡बरेली- कोर्ट में तारीख लेने आये युवक ने काटा हंगामा, पुलिस ने सद्दाम को पकड़कर मेडिकल ले लिए भेजा, सद्दाम ने पुलिस को दी धमकी , गोकशी और गैंगस्टर का आरोपी है सद्दाम, कोतवाली के जिला अस्पताल परिसर में काटा हंगामा
➡गोरखपुर- श्रवण निषाद ने अपनी जान का खतरा बताया, चौरी चौरा से BJP विधायक हैं श्रवण निषाद , अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर लगाया आरोप, संजय निषाद के बेटे हैं विधायक श्रवण निषाद, उत्पीडन और मनमानी कर रही पुलिस प्रसाशन-श्रवण, मेरी सुरक्षा को वापस ले लिया गया-श्रवण निषाद, पूर्व में मुझे जेल से मुझे मारने की धमकी आई थी-श्रवण, प्रसाशन ने सहयोग तब किया था सुरक्षा दी गई थी-श्रवण, CM योगी से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा-श्रवण निषाद
➡️
➡️अयोध्या अमानीगंज।आई जी आर एस की फर्जी रिपोर्ट देने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत भीखी का पूरा का लिया जायजा, मौके की जांच कर पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा की ली क्लास, जी सर एस सर के अलावा नहीं दे पाए कोई जवाब, ए डी ओ पंचायत भी मौके पर रहे मौजूद,जेई को तुरंत बुलाकर स्टीमेट कास्ट बनवाया, और कल से खड़ंजा निर्माण कराने का दिया निर्देश। वहीं सामुदायिक शौचालय कर्मी को कम मानदेय देने पर नाराज डी पी आर ओ ने प्रधान से पूंछा कि कितना मानदेय देते हैं तो बताया कि 6000 रुपए तो डीपीआरओ ने कहा कि शासनादेश 9000 रू देने का है आगे से पूरा पेमेंट करने का दिया निर्देश ।
➡बुलंदशहर- नहर में नहाने गए दो युवक डूबे, तेज बहाव के चलते दोनों युवक डूबे, एक युवक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी, पुलिस मौके पर, गोताखोर कर रहे हैं तलाश , खुर्जा कोतवाली नगर के मुंडाखेड़ा नहर का मामला
➡मऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने वृक्षारोपण किया, मऊ के खुरहट पंप कैनाल के पास ‘पीपल’ का पौधा लगाया, ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ वृक्षारोपण अभियान के तहत पेड़ लगाया,
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान , ,नारी शक्ति के नाम पर वृक्षारोपण हो रहा-सीएम यूपी में 36 करोड़ पेड़ लगाए गए-सीएम योगी, ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी-सीएम, ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए बड़ा संकट-सीएम,
समय रहते हमें सुधार करना होगा-सीएम योगी, पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं-सीएम योगी , नहीं तो प्रकृति खुद सुधार करने लगेगी-सीएम योगी , हम पौधारोपण अभियान चला रहे हैं-सीएम योगी
➡अलीगढ़- जेल में बंद कैदियों से भोले बाबा के वकील ने मुलाकात की, हाथरस कांड के आरोपियों से मिलने पहुंचे वकील एपी सिंह, अलीगढ़ जिला कारागार में 2 महिला और 9 पुरुष बंद, कार्यक्रम के अंदर साजिश के तहत घटनाक्रम हुआ था-वकील, जेल के अंदर बंद आरोपियों के द्वारा बताया गया-वकील , जेल में सब ठीक से रह रहे हैं- वकील एपी सिंह, कुछ लोग बीमार हैं उन्हें इलाज दिया जा रहा है-वकील, भी ने जो घटनाक्रम हुआ था उसके बारे में जानकारी-वकील, ‘एक व्यक्ति है जो कार्यक्रम में शामिल नहीं था, लेकिन जेल के अंदर है’
➡बलिया- थाने के सामने युवक की निर्मम हत्या का मामला, शव यात्रा मे तैनात दिखी कई थाने पुलिस फोर्स, मृतक के घर से बांसडीह चौराहे तक पुलिस रही मुस्तैद, शव को रखकर जाम करने की आशंका पर पुलिस मुस्तैद, बांसडीह कस्बे में तनाव का माहौल , कई थाने की फोर्स, PAC बल बांसडीह में तैनात
➡आजमगढ़- पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024, DIG वैभव कृष्णा ने पुलिस लाइंस परिसर में किया वृक्षारोपण, एसपी हेमराज मीणा ने भी कई थानों पर किया वृक्षारोपण
➡कोटद्वार- विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस में घुसा जंगली हाथी , कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ स्थित गेस्ट हाउस, हाथी ने निकलने के लिए गेट को तोड़ने की कोशिश की
➡देहरादून- सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना का शुभारंभ किया, विभिन्न शासकीय भवनों में स्थापित सोलर पावर प्लांट, रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए अनुदान, 3.72 करोड़ रूपये का अनुदान किया गया है वितरित, 734 लाभार्थियों को 3.72 करोड़ रूपये का अनुदान किया, सीएम धामी ने 47 लाभार्थियों को प्रदान किये आवंटन पत्र, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को किया प्रदान, पी.एम. सूर्यघर योजना के तहत राज्य अनुदान के चेक दिये, 4 लाभार्थियों को वितरित किये राज्य अनुदान के चेक, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजन