उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें…………. 29.12.2024

➡लखनऊ-500 वर्ष का इंतजार हुआ समाप्त, रामलला विराजमान , योगी के नेतृत्व में यूपी ने इस वर्ष सफलता की कई बुलंदियों को छुआ, जीबीसी IV- में यूपी ने धरातल पर उतारा निवेश प्रस्ताव, संस्कृत के बच्चों की छात्रवृत्ति में सीएम ने 24 वर्ष बाद की बढ़ोतरी, राम नगरी अयोध्या के दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड, 25.12 लाख से अधिक दीपों से जगमगाई रामनगरी, युवाओं को पारदर्शिता से नियमित मिल रही सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला की राशि 15 से बढ़ाकर 25 हजार की गई , उत्तर प्रदेश में 2024 में किए गए 36.80 करोड़ पौधारोपण, यूपी का वनावरण,वृक्षावरण क्षेत्र भी 559.19 वर्ग किमी. बढ़ा

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुःखद-सीएम, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है-सीएम, किशोर कुणाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि-सीएम योगी, ‘प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’, ‘शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें’

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘मन की बात’, ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 117वां एपिसोड, ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को किया संबोधित, 13 तारीख से महाकुंभ होने जा रहा है-पीएम मोदी, महाकुंभ की भव्य तैयारी हो रही है-पीएम मोदी, मैने मेला क्षेत्र का दौरा किया है-पीएम मोदी, महाकुंभ का संदेश,एक हो पूरा देश-पीएम मोदी, गंगा की अविरल धारा,न बंटे समाज हमारा-पीएम, डिजिटल महाकुंभ के साक्षी बनिये-पीएम मोदी, महाकुंभ में AI चैट बोर्ड का इस्तेमाल होगा-पीएम, 11 भारतीय भाषाओं में मिलेगी जानकारी-पीएम

➡लखनऊ -केजीएमयू में मरीज के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, 3 घंटे तक चली सर्जरी के बाद निकाला 8 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग के पेट से निकाला ट्यूमर, गोंडा निवासी करीउल्ला के पेट में था भारी ट्यूमर, ऑपरेशन के बाद मरीज़ की हालत स्थिर,चल रहा इलाज

➡सीतापुर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 64वां अधिवेशन, 64वें अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम, नगर के सीतापुर संरक्षण संस्थान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

➡कन्नौज -अचानक माइनर में आया पानी, डूबी सैकड़ों बीघा फसल, किसान की 50 बीघा आलू की फसल डूबकर हुई नष्ट, सैकड़ों बीघा गेहूं भी अचानक आये पानी में डूबा, मलगवां,रूरा गांव के खेतों में माइनर के पानी का कहर, ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से शुरू की पानी रोकने की कवायद, कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक के खामा का मामला

➡बलरामपुर-न्यायालय में बलरामपुर पुलिस ने की प्रभावी पैरवी, कोर्ट ने 460 मुकदमों में 817 अभियुक्तों को सुनाई सजा, 55 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की कोर्ट ने सुनाई सजा, 19 अभियुक्तों को 10 वर्ष या 10 वर्ष से अधिक का कारावास की सजा, 20 अभियुक्तों को 7 वर्ष या 7 वर्ष से अधिक की कारावास की सजा, 723 अभियुक्तों को सात वर्ष से कम की कारावास की सजा, 817 अभियुक्तों को 77,63,850 रूपए के अर्थदंड की सुनाई सजा, 2023 में 352 मुकदमे में 524 अपराधियों को कोर्ट ने सुनाई थी सजा

➡मेरठ-11वीं के छात्र के साथी छात्र ने बेरहमी से की हत्या, छात्र अभिनव के सिर पर हथौड़े से वार कर की हत्या, मृतक ने साथी के फोन से उसकी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो निकाले थे, फोटो को दिखाकर साथी की गर्लफ्रेंड से बात करना चाहता था मृतक, गर्लफ्रेंड के यह बात बताने पर आरोपी ने अभिनव की हत्या की, कोचिंग के बाद नदी पर ले जाकर सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी छात्र की निशानदेही पर शव बरामद किया गया, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका कॉलोनी निवासी था मृतक छात्र

➡नोएडा -RWA के पूर्व अध्यक्ष को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास , करीब दो घंटे तक शातिर साइबर जालसाजों ने किया परेशान, अजय पांडेय पर 20 से 25 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी दी थी , मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की जानकारी देकर निशाना बनाया
CBI के फर्जी वारंट भेजकर डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई, पत्नी की सतर्कता से साइबर जलसाजों से बचे अजय पांडेय , साइबर जलसाजों ने मुकदमे से संबंधित फर्जी दस्तावेज भी भेजे थे

➡मिर्जापुर-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान , 5 लाख तक ब्याज मुक्त लोन की शुरुआत, ITI, डिप्लोमा धारी युवा उद्यमी के लिए योजना, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, 20 से 40 वर्ष के युवा उद्यमी को मिलेगा लाभ

➡गोरखपुर-फर्जीवाड़े में यूको बैंक का हेड कैशियर कलीम गिरफ्तार, बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर के यूको बैंक शाखा में था तैनात, फर्जीवाड़ा कर ग्राहकों की रकम निकालने का था आरोपी, ग्राहकों के फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये निकालने का था आरोप, चपरासी पद पर हुआ था नियुक्त,3 साल बाद हेड कैशियर बना, कैशियर पर ग्राहकों के खाते से रुपये निकालने के 5 केस है दर्ज, ग्राहकों की 18 शिकायतों की अभी हो रही जांच, कलीम के भाई और एक अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस, बेलघाट पुलिस ने खुचियारी गांव से की गिरफ्तारी

➡देहरादून-आम आदमी पार्टी ने 35 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर लिस्ट जारी की, हरिद्वार,देहरादून,देहरादून महानगर के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कीर्तिनगर,डोईवाला के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

➡देहरादून -राज्यपाल से मिले राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से की मुलाकात , राज्यपाल को निकाय चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी दी , देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा , चले आइए उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा पर-धामी, शहर की भागदौड़ से दूर बिनसर आइये-सीएम धामी, ‘नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठाना चाहते हैं तो आइये’, आनंद उठाना चाहते हैं तो चले आइए बिनसर-धामी , ‘यहां का ट्रैकिंग अनुभव, रोमांचक रास्ते अविस्मरणीय बना देंगे’, ‘यहां का सुंदर दृश्य आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देंगे’, कुछ अनमोल लम्हे संजोने के लिए चले आइए बिनसर-धामी

➡दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, अनिल बहल,अखिल चोपड़ा AAP में शामिल-आतिशी, ‘AAP के अच्छे कामों से प्रभावित होकर शामिल हुए’ , ‘अच्छे कामों से प्रभावित हो कर ‘आप’ में शामिल हुए’

➡दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी चुनाव हार चुकी है- अरविंद केजरीवाल, ‘बीजेपी के पास ना कोई सीएम चेहरा,ना कोई कैंडिडेट है’, ‘बीजेपी अब बेईमानी से चुनाव लड़कर जीतना चाहती है’, ‘शाहदरा में 11008 वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दी’ , वो विधानसभा हमने 5000 वोट से जीते थे-केजरीवाल, आज मैं अपने विधासभा का कुछ डाटा रख रहा हूं-केजरीवाल , 15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है-केजरीवाल, 12% वोट इधर से उधर हो रहा है- अरविंद केजरीवाल

सरे आम बदमाशी हो रही है- अरविंद केजरीवाल, चुनाव आयोग 2 महीना खाक छान रही थी-केजरीवाल, चुनाव आयोग के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है-केजरीवाल

Related Articles

Back to top button