उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.00 बजे की बड़ी खबरें…….* 30.05.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम योगी का हिमाचल प्रदेश,पंजाब दौरा आज, हिमाचल प्रदेश के मंडी,हमीरपुर लोकसभा में रैली, पंजाब के आनंदपुर साहिब,लुधियाना में जनसभा

➡लखनऊ- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कुशीनगर,चन्दौली दौरा आज, सुबह 11 बजे रामकोला, कुशीनगर में जनसभा करेंगे, दोपहर 2 बजे गांधी स्मारक कॉलेज चंदौली में जनसभा, शाम 4 बजे सैयदराजा चन्दौली में भी करेंगे जनसभा

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का वाराणसी दौरा आज, सुबह 11 बजे मंगलम वाटिका वाराणसी में रोड शो, 1 बजे छितुपुर वाराणसी में लेंगे विशिष्ठजनों की बैठक, 3 बजे मडुआडीह वाराणसी में विशिष्ठजनों से संवाद

➡लखनऊ- तेज़ गर्म में लगातार बिजली की समस्या जारी, लो और हाई वोल्टेज से कई इलाक़े प्रभावित, बिजली की आवाजाही से कई क्षेत्र प्रभावित, कई जगह पोल् पर बिजली के तार भी सुलगे, चिनहट चौराहे पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, राजाजीपुरम FCI पावर हाउस के तारो में लगी आग

➡लखनऊ- ऐशबाग केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ऐशबाग जल निगम ब्लीचिंग केमिकल फैक्ट्री में आग, फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों को निकाला गया बाहर, भीषण आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मौक़े पर संभाला मोर्चा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया क़ाबू

➡लखनऊ- आज मदरसा बोर्ड का रिजल्ट होगा जारी, बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट होगा जारी, 3 महीने बाद मदरसा बोर्ड रिजल्ट कर रहा जारी, लेट लतीफी के चलते छात्रों में भारी मायूसी, यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के खिलाफ नाराजगी, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की बढ़ी चिंता

➡लखनऊ- एलडीए ने चिनहट में अवैध रो- हाउस भवन सील किए, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा की गई है कार्रवाई, अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहा अभियान, अवैध रूप से बन रहे रो-हाउस भवनों को सील किया,

➡बाराबंकी- , पुलिस की वांछित अभियुक्त विनय संग मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त हुआ घायल, गिरफ्तार, घायल अभियुक्त को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा, कब्जे से तमंचा, खोखा कारतूस, फावड़ा व चाकू बरामद, थाना असन्द्रा पुलिस की वांछित से हुई है मुठभेड़

➡बहराइच- शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, सूखी झाड़ियां व पेड़ भी आग की जद में आए, दमकल ने लोगों की मदद से पाया आग पर काबू, हादसे में जनहानि होने की कोई सूचना नहीं, कोतवाली देहात इलाके के रायपुर राजा का मामला

➡महराजगंज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का महराजगंज दौरा आज, निचलौल के किसान डिग्री कॉलेज में आज 12 बजे जनसभा , इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में जनसभा

➡कुशीनगर- एमपी के सीएम मोहन यादव आज करेंगे रोड शो, 11 बजे से शुरू होगा सीएम मोहन यादव का रोड शो, प्रत्याशी शशांकमणि त्रिपाठी के पक्ष में करेंगे रोड शो

➡मेरठ- , भाकियू कार्यकर्ता कंकरखेडा थाने में धरने पर बैठे, आधी रात में भाकियू कार्यकर्ताओ का थाने पर धरना, कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे है धरने पर कार्यकर्ता, पड़ोसी दबंगों ने महिला को जमकर पीटा था, शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर ने नहीं की कार्रवाई, कार्रवाई नहीं होने तक धरने पर बैठे रहेंगे कार्यकर्ता, कंकरखेडा के सैनिक विहार का है मामला,

➡कानपुर- ट्रांसफार्मर में डाला जा रहा है पानी, सबसे अधिक गर्मी में ट्रांसफार्मर हीट हो रहे , किदवई नगर सब स्टेशन 10 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर, अवर अभियंता सुधीर कुमार ने जानकारी दी,

➡रामपुर- डूंगरपुर मामले में आजम खान दोषी करार, कोर्ट आज आजम और बरकत को सजा सुनाएगी, आज़म खान समेत बरकत अली खान दोषी करार, घर में मारपीट के आरोप में आज़म दोषी करार , रामपुर MP/MLA कोर्ट आज सजा सुनाएगी,

➡कुशीनगर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कुशीनगर दौरा आज, आज सुबह 10.20 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे राजनाथ , BJP प्रत्याशी विजय दुबे के पक्ष में जनसभा करेंगे , रामकोला के जूनियर हाईस्कूल के खेल परिसर में सभा

➡अम्बेडकरनगर- जिलेभर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त , 14 घंटे से ज्यादा वक्त के बाद भी सप्लाई नहीं , शहर से लेकर गांव तक बिजली की सप्लाई ठप्प , शाम को आये तूफान की वजह से खराब हुई थी बिजली, भीषण गर्मी और उमस के बीच गायब हुई बिजली , आज देर शाम तक बिजली बहाल होने की उम्मीद

➡अलीगढ़- ए टू जेड प्लांट के कूड़े में लगी भीषण आग, नगर निगम प्लांट में कूड़ा करती है एकत्रित, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, आग लगने से स्थानीय क्षेत्र में अफरा तफरी, आग लगने के कारणों की अधिकारी कर रहे जांच, अलीगढ़ थाना सासनीगेट क्षेत्र में स्थित है प्लांट

➡मुजफ्फरनगर- , SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए घायल, 3 हिरासत में, कैंटर गाड़ी व 2 तमंचे और कारतूस बरामद, हाईवे पर गाड़ियों से गैंग निकलता था तेल, पांचो बदमाशों पर 30 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, मंसूरपुर थाने के जौहरा मार्ग पर मुठभेड़

➡हापुड- भीषण गर्मी में लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं, हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा, सड़क पर तार टूटकर गिरने से लगी भयंकर आग , लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, थाना बहादुरगढ़ के पलवाड़ा रोड का मामला

➡हापुड- , पूर्व आईएएस दिनेश गोयल की कंपनी पर छापा, जीएसटी की एसआईबी टीम की छापेमारी से हड़कंप, फर्म पर 25 करोड़ रूपये की फर्जी आईटीसी का आरोप, एसजी इस्फ्राट्रक्चर नामक कम्पनी पर मारा है छापा, कंपनी करती है रोड और कंस्ट्रक्शन आदि का काम , टीम ने मोबाइल की रोशनी में खंगाले अहम दस्तावेज, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरोठी रोड का मामला

Related Articles

Back to top button