उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….. 07.09.2023

शेखर न्यूज़ मुख्यालय उत्तर प्रदेश

➡️लखनऊ- जन्माष्टमी पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश,प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 24 घण्टे आपूर्ति के निर्देश,आज जन्माष्टमी पर 24 घण्टे बिजली मिलेगी,सीएम, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश पर निर्देश,यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने दिए निर्देश,निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को सतर्क रहने के निर्देश,शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराने के निर्देश,’सभी वितरण कार्मिक फोन चालू रखें,कार्यक्षेत्र में रहें’,शक्ति भवन में चेयरमैन आशीष गोयल ने की बैठक.

➡️लखनऊ- मंत्री कौशल किशोर के बेटे के प्रकरण का मामला,विकास कौशल का शस्त्र लाइसेंस हुआ निलंबित,विकास की पिस्टल से दोस्त की हत्या की गई थी,कोर्ट में नोटिस के बाद निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया हुई,पुलिस ने दूसरे दिन इस मामले में केस हुआ था दर्ज,विकास कौशल के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा,आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत किया था केस दर्ज,रिपोर्ट पर डीएम ने शस्त्र लाइसेंस किया निलंबित.

➡️लखनऊ- आज मंदिरों में जन्म लेंगे कृष्ण कन्हाई,प्रदेश के सभी मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम,मथुरा, वृंदावन और गोकुल में भक्तों की भीड़,लाखों की तादाद में पहुंचे हैं श्रद्धालू,इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी पर खास सजावट,त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,सभी जिलों के प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त फोर्स तैनात,सीसीटीवी से रखी जा रही चप्पे चप्पे पर पैनी नजर.

➡️लखनऊ- पुलिस लाइन में आज मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,पुलिस लाइन में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन ,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन,मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल,शाम 7 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी,डीजीपी, स्पेशल डीजी समेत सीनियर अफसर होंगे शामिल.

➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ में पुलिस का फ्लैग मार्च,चेहल्लुम के मद्देनजर पुलिस ने किया मार्च,फ्लैग मार्च में कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद,आज निकालेगा चेहल्लुम का जुलूस,नक्खास से कर्बला ताल कटोरा तक निकलेगा जुलूस,हजारों की संख्या में लोग करेंगे शिरकत.

➡️लखनऊ- मशहूर शायर हसीब सोज़ का निधन,उर्दू भाषा के मशहूर शायर थे सोज,बदायूं के अलापुर के निवासी थे हसीब,कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित थे हसीब,हसीब सोज़ के निधन से शायरो में ग़म की लहर.

➡️लखनऊ- कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्की,बैंक लोन मामले में लेखपाल कानूनगो संग पहुंची थी,महिला दरोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,पारा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡️लखनऊ- इस्कॉन मंदिर में आज मनाई जाएगी जन्माष्टमी,सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति मंदिर में होगा आयोजन,इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां हुई पूरी,इस्कॉन मंदिर में भक्तों का आज से ही लगा तांता.

➡️बाराबंकी- जनपद में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,खड़ी डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार बस,हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत,गंभीर रूप से घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,चार अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया,बाराबंकी से गोंडा की तरफ जा रहे थे दोनों वाहन,बाराबंकी-बहराइच हाईवे के बिंदौरा चौराहे की घटना.

➡️बरेली- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मचाया उत्पात,शराब के नशे में धुत थे सभी डॉक्टर,सड़क पर राहगीरों व महिलाओं से की मारपीट,आधे घण्टे तक शराबी डॉक्टर करते रहे बवाल,सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स,मौके से तीन डॉक्टरों हुए गिरफ्तार, एक फरार,इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नू बाल कालोनी का मामला.

➡️सहारनपुर- जिले में दो नवंबर तक धारा 144 लागू,जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी त्योहारों को लेकर लागू की धारा,सार्वजनिक स्थल पर चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक,बिन आदेश के धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि पर रहेगी रोक,उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

➡️सहारनपुर- अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई,सीओ बेहट एवं SDM के नेतृत्व में हुई कार्ऱवाई,अवैध खनन करते हुए 1 हेड्रा,1जेसीबी, 2 डंपर पकड़े,जैतपुर रपटे के पास रात में कर रहे थे अवैध खनन,सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है.

➡️मथुरा- कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे थे मथुरा,मंत्री ने बांके बिहार मंदिर में किए दर्शन पूजन,कैदियों द्वारा तैयार पोशाक पुजारी को भेंट की,भगवान श्रीकृष्ण को आज यही पोशाक पहनाई जाएगी.

➡️शाहजहांपुर- तमांचें के बल पर व्यापारी से लूट,व्यापारी से सोने की चैन, मोबाइल और नकदी लूटी,थाने के पास हुई घटना से मचा हड़कंप,घटना का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस,थाना सदर बाजार के पास हुई घटना.

➡️कानपुर- इनामी बदमाश ने बरसाई जमकर गोलियां,गोली चलने से एक व्यक्ति को लगी गोली,गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल,मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस,जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र की घटना.

➡️सुल्तानपुर- साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा,मौके पर हुई युवक की दर्दनाक मौत,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार,मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, जांच में जुटी,नगर कोतवाली के बस अड्डे का मामला.

➡️देहरादून- चारधाम यात्रा में टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी,ठगी करने वाली 43 वेबसाइटों की सूची जारी,एसआईटी ने ऐसी 43 वेबसाइटों को किया ब्लॉक,3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो को भेजा नोटिस,हेली सेवा बुकिंग के लिए आइआरसीटी की वेबसाइट का चयन करे,आइआरसीटी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in है अधिकृत.

➡️केदारनाथ- आज से 11 सितंबर तक केदारनाथ हेली सेवा बंद,जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से होगी बंद,नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है जी-20 सम्मेलन,सुरक्षा को लेकर हेलीकॉप्टर सेवा 11 सितंबर तक बंद,श्रद्धालुओं को अब पैदल मार्ग से ही करनी पड़ेगी आवाजाही,सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शासन ने लिया निर्णय.

➡️देहरादून- आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,अवैध शराब की सूचना पर पहुंची थी टीम,विकासनगर कोतवाली पुलिस ने आबकारी कर्मियों को बचाया,मुख्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी,लांघा रोड के गुडरिच मंदिर का

Related Articles

Back to top button