➡लखनऊ – सीएम योगी की आज मंत्रिमंडल की बैठक, दोपहर 3.30 बजे सीएम आवास पर बैठक
➡लखनऊ – गरीब बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा, 6 लाख बच्चों को आरटीआई के तहत स्कूलों में प्रवेश मिलेगा , 63 हजार निजी स्कूलों की 6 लाख सीटों पर बच्चों का प्रवेश, निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही , पिछले साल की अपेक्षा इस बार स्कूलों, सीटों की संख्या बढ़ी
➡लखनऊ- दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बनेंगी 5 कंपनियां, यूपीपीसीएल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय , दक्षिणांचल और पूर्वांचल में 5 कंपनियां करेंगी विद्युत सप्लाई , पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर 3 कंपनियां बनेंगी , दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर 2 कंपनियां बनेंगी , प्रत्येक कंपनी के पास होंगे करीब 30 से 35 लाख विद्युत उपभोक्ता , यूपी विद्युत कर्मचारी संघ लगातार कर रहा निजीकरण का विरोध
➡लखनऊ – योगी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, फेरबदल कर साधे जाएंगे दलित-ओबीसी समीकरण, कई विधायक मंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ में जुट गए हैं, सहयोगी दल भी मंत्रिमंडल में कोटा बढ़ाने की दावेदारी में , मंत्रिमंडल में फेरबदल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद संभव है, इस बार मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है-सूत्र , कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है-सूत्र, नए जीते हुए विधायकों को भी कैबिनेट में मौका मिल सकता है
➡लखनऊ – यूपी में 16 पीसीएस अफसरों के तबादले, 6 पीसीएस अफसरों को कुंभ में तैनाती मिली, PCS पंकज वर्मा ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए, PCS प्रेमचंद मौर्या ADM नमामि गंगे जालौन बने, PCS योगेंद्र कुमार ADM नमामि गंगे झांसी बने, PCS मोहनलाल गुप्ता ADM नमामि गंगे फिरोजाबाद , PCS शिव अवतार सिंह OSD यमुना एक्सप्रेस-वे बने, मृत्युंजय नारायण मिश्रा सहायक नगर आयुक्त वाराणसी , PCS सुनील कुमार SDM प्रयागराज बनाए गए, PCS अशोक कुमार चौधरी एसडीएम प्रयागराज बने, PCS राघवेंद्र सिंह SDM बांदा से प्रयागराज भेजे गए , हीरालाल एसडीएम प्रयागराज, सुरेंद्र प्रताप यादव SDM प्रयागराज , PCS ठाकुर प्रसाद को भी प्रयागराज में मिली तैनाती
➡बाराबंकी – कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने से भिड़ंत, 1 युवक की मौत, 3 गंभीर घायल, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर , बारातियों से भरी बोलेरो, पराली लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत , बोलेरो सवार युवक की मौत, 2 गंभीर घायल, ट्रामा सेंटर रेफर , पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार , सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ओहरामऊ की घटना
➡अमरोहा – जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अमरोहा में गोपनीय बैठक, शहीदों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की घोषणा, जमीयत उलेमा -ए-हिंद की ओर से 5-5 लाख रुपये की घोषणा, मौलाना महमूद मदनी ने अमरोहा के ज़िम्मेदारों से मुलाकात की
➡वाराणसी – वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास से सोना बरामद, यात्री के पास मौजूद था 62 लाख रुपये का सोना, यात्री शारजाह से वाराणसी लेकर पहुंचा था सोना, 816 ग्राम सोना,2400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद, दिल्ली का रहने वाला है रईसुद्दीन नाम का यात्री, फूलपुर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर भेजा भेजा जेल, वाराणसी एयरपोर्ट का पूरा मामला
➡गोंडा – गोंडा में बिना बेदखली हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गंभीर आरोप , सिविल जज के आदेश का हुआ उल्लंघन, तहसीलदार के आदेश को भी किया दरकिनार , 67 ए की पहले दी नोटिस बाद में वापस भी ली, इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने पहुंच गई टीम , जेसीबी लगाकर गिरा दी चन्नी की दीवार , नायब तहसीलदार लेखपाल पर पीड़ित का आरोप , 5 लोगों को मिली थी बेदखली की नोटिस , दोनों ने पैसा लेकर पांचों को बचाया, खलिहान की जमीन का भी नहीं किया सीमांकन, कौड़िया बाजार झोंहना पाठक पुरवा का मामला
➡गोंडा – गोंडा में पकड़ा गया नकली टाटा नमक, छापेमारी में मिला नकली नमक का जखीरा , शिकायत पर टाटा कंपनी ने करी छापेमारी , चंडीगढ़ से आई टीम की धानेपुर में छापेमारी की , छापेमारी में बरामद हुआ 934 बोरी नमक , 17 बोरों में भरकर रखे गए थे 934 पैकेट , 3 लोगों के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा , धानेपुर रानीपोखरा स्थित गोदाम का मामला
➡हापुड़ – ज़ुमे की नमाज को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट, अति संवेदनशील,मिश्रित आबादी में ड्रोन कैमरे से निगरानी, एसपी ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए, नमाज के दौरान सभी जगहों पर पुलिस फोर्स रहेगी तैनात, पुलिस ने अति संवेदनशील इलाके में पैदल मार्च किया, नगर कोतवाली पुलिस ड्रोन कैमरों से रखेगी निगरानी
➡बागपत – जिला आपूर्ति अधिकारी पर परेशान करने के आरोप, जांच के नाम पर एजेंसी संचालकों को किया जा रहा परेशान, इंडेन एलपीजी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने डीएम से की शिकायत, शिकायतकर्ताओं ने डीएम से कार्रवाई की मांग
➡बागपत – महिला पर जेठ, जिठानी समेत तीन ने किया हमला, घर में बैठी महिला पर हमला कर किया घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने 3 हमलावरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, रमाला थाना क्षेत्र के बूढ़पुर गांव का मामला
➡फतेहपुर – फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, सड़क पार कर रहे बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल,1 कानपुर रेफर , हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार, हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा
➡संभल – जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, सदर इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ गश्त, सुरक्षा के मद्देनजर गली-गली में पुलिस निगरानी, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी , छतों पर ईंट-पत्थर न रखने की नसीहत दी गई, बाहरी लोगों को घर में न रोकने की अपील की गई, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, संवेदनशील इलाकों में छतों पर भी पुलिस की तैनाती, आज कोर्ट में पेश हो सकती है मस्जिद सर्वे रिपोर्ट, जिला न्यायालय से सटे रास्तों को सील किया गया, आज शाम तक बहाल हो सकती है इंटरनेट सेवा, अबतक 30 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा, फरार उपद्रवियों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश
➡प्रयागराज – गंगा तट पर स्थित रसूलाबाद घाट का बदल सकता है नाम, महाकुंभ से पहले रसूलाबाद घाट का बदला जा सकता है नाम, रसूलाबाद घाट का नाम बदलने को लेकर चल रहा मंथन, जल्द ही नए नाम को दी जा सकती है आधिकारिक मंजूरी, गंगा से जुड़ा होगा रसूलाबाद घाट का नया नाम, सीएम के दौरे के दौरान नाम बदलने की बात सामने आई थी
➡बरेली – गोपनीय सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा, घर से लाखों रुपए की नकली दवाएं हुई बरामद, कुल 4 लाख रुपये की दवाई हुई बरामद, पुलिस ने शहरोज को दवाइयों के साथ किया गिरफ्तार , शहरोज के पास से नशे की भी दवाइयां बरामद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव का मामला
➡बरेली – मौलाना तौकीर रजा ने किया एलान, आज 2 बजे संभल जाने की बात कही, संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे, मृतकों के परिवार से मिलेंगे मौलाना तौकीर रजा
➡लखीमपुर – बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची फाइनल, 136 परीक्षा केंद्रों की सूची आपत्ति बाद फाइनल की गई, 18 आपत्तियां खारिज करते हुए 11 नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए
➡आगरा – नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोग काट रहे चक्कर, स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार और दलाली होने का लगाया आरोप , हरीपर्वत जोनल कार्यालय में अनियमितताएं,लोग परेशान, शिकायत के बाद छापेमारी को पहुंचे अपर नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त ने नामांतरण की 25 फाइलें जब्त की , समय पर काम न करने, कार्यालय के चक्कर लगवाने के आरोप, अनियमितता मिलने पर लिपिक के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
➡आगरा – बंद पड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग का मामला, आग में जिंदा जले युवक की नहीं हो सकी पहचान, 2 दिन बाद हटाए मलबे में मिला था युवक का कंकाल, नर कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया था , सोशल मीडिया की मदद से नर कंकाल की पहचान की कोशिश, आग लगने से पहले के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, 25 नवंबर को लगी थी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कबाड़ में आग , थाना मंटोला यमुना किनारा दरेसी क्षेत्र का मामला
➡देहरादून – आशा नौटियाल ने सीएम धामी से मुलाकात की, सीएम आवास पर CM से मिलीं आशा नौटियाल, केदारनाथ विधानसभा से MLA निर्वाचित हुईं आशा