उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 30.05.2025

➡लखनऊ में महिला ने ऑस्ट्रेलिया में बसे अपने पति से तलाक लिया। साल 2016 में कोलकाता में शादी हुई थी। तलाक का केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोलकाता से लखनऊ कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। 7 साल का बेटा महिला के साथ रहेगा और पति 50 लाख रुपए अंतिम समाधान के तौर पर देगा। महिला लखनऊ स्थित अनुसंधान संस्थान में कार्यरत है।

➡लखनऊ- क्राइम ब्रांच,चिनहट पुलिस को मिली सफलता, लाइसेंसी दुकानों से धोखाधड़ी से कारतूस लेने वाला अरेस्ट, दूसरों का लाइसेंस दिखा कर कारतूस लेने का आरोप, कारतूस को बाजारों में अधिक दाम में बेचने का आरोप, आरोपी प्रदीप दीक्षित के पास से 2 रिवॉल्वर बरामद, शस्त्र लाइसेंस और कारतूस भी बरामद किए गए

➡लखनऊ से बड़ी खबर—कानपुर देहात में नवजात की मौत के मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाई है। प्रसव के बाद शिशु की गिरने से मौत हुई थी। तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने पुष्टि की कि लेबर रूम में डॉक्टर और स्टाफ नर्स मौजूद नहीं थे। सिफारिश पर स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गईं और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया। ब्रजेश पाठक ने कहा, लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

➡लखनऊ-द ग्रैंड रेडिएंट होटल के कर्मचारी पर चोरी का आरोप,नोएडा से लखनऊ आए व्यापारी की कीमती घड़ी गायब,द ग्रैंड रेडिएंट होटल में चेक आउट में नहीं मिली घड़ी,व्यापारी ने 2.5 लाख की घड़ी चोरी होने की शिकायत की,शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ की,होटल के कमरा नंबर 218 में ठहरा हुआ था व्यापारी, FIR के बाद कैसरबाग पुलिस ने की मामले की पड़ताल.

➡कानपुर देहात-ट्रक लूटकर फरार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,SP ने पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ का किया खुलासा,2 बदमाशों ने 27 लाख के टायरों से भरा ट्रक लूटा था,जमीन में ट्रक का पहिया फंसने पर बीहड़ में छिपाए थे टायर,ट्रक चालक की हत्या करके ट्रक के साथ जलाया था,दोनों लुटेरों ने फायरिंग,जवाबी फायरिंग में हुए घायल,लुटेरों के पास से 2 तमंचे,कारतूस समेत टायर बरामद,दोनों अभियुक्तों ने हत्या-लूट की घटना को किया कुबूल,फरार अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस,थाना अमराहट क्षेत्र के सेहुरा गांव के पास का मामला.

➡प्रयागराज- तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साज़िश हुई नाकाम,भीरपुर-मेजा स्टेशन के बीच ट्रेन पलटाने की थी साजिश,देर रात अराजकतत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रखा था,हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया,ट्रेन 10 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही,छिवकी से RPF ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी,अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,आरपीएफ के साथ तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे,हालांकि इसमें रेलवे विभाग को किसी प्रकार की क्षति नहीं.

➡मेरठ- सूदखोर, उसके गुंडों के घर कब्जाने का मामला, भीड़तंत्र के दबाब में पीड़ितों के खिलाफ फर्जी केस, सूदखोर के समर्थको के दबाब में पुलिस, केस दर्ज,पुलिस ने पीड़ित कौसर को नहीं दी घर की चाबी,बूढ़ी मां, 4 बच्चों, भाभी संग सड़क पर भटक रही, घर के बाकी सदस्यों का भी बिक्री घर में कानूनी हिस्सा, कोर्ट गये परिवार की गैरहाजिरी में ताला पड़े घर पर कब्जा.

➡मुरादाबाद- में 20 वर्षीय शाहरुख की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मझोला थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में बहन के प्रेमी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर शाहरुख की हत्या की। मृतक, दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसी रंजिश में उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मामला सुलझा लिया है।

➡वाराणसी- किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, ऑटो चालक ने दोस्त के संग किया रेप, बदहवास हालत में रोहनिया इलाके में मिली किशोरी, पुलिस ने केस दर्ज कर ऑटो चालक को पकड़ा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए निर्देश, रोहनिया थाने में पीड़िता से मिली बबीता चौहान, टैक्सी गाड़ियों के लिए जारी किया गाइडलाइन

➡फर्रुखाबाद में सुभासपा ने निर्माणाधीन मडैयन घाट पुल को लेकर सीएम के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पुल निर्माण में हो रही देरी और उससे हो रही समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की गई है। पार्टी ने जल्द समस्या का समाधान करने की उम्मीद जताई है।

➡इटावा में कल भोगनीपुर नहर में मिली मृत महिला की शिनाख्त हो गई है। मृतका भगवानपुरा की रहने वाली सेठानी देवी बताई जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡प्रयागराज- आलोपी बाग इलाके में बिजली के पोल में आग, समय रहते आग पर पाया गया काबू, भीषण गर्मी के चलते साथ सर्किट से आग लगने की आशंका

➡गोरखपुर- अपनी जगह साथी को परीक्षा में बैठाने वाला अभियुक्त गौतम यादव गिरफ्तार, कैन्ट क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्ता

➡रायबरेली में गौसेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर बेहतर व्यवस्था मिली, लेकिन निरीक्षण में मिली खामियों पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

➡सोनभद्र की ओबरा सी परियोजना के 660 मेगावाट की प्रथम इकाई का लोकार्पण पीएम ने कानपुर में किया। इस परियोजना से लगभग 6 लाख घरों को बिजली मिलेगी। पूरी परियोजना में 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा, जिससे क्षेत्र के लाखों घर रौशन होंगे।

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में गोमती नदी में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, देहात कोतवाली के नकराही घाट का मामला

➡बस्ती में पुलिस ने तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मोबाइल चोरी कर संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते को खाली करते थे। आरोपियों का ठिकाना प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स के पास किराए का मकान था। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।

➡सहारनपुर- थाना मंडी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना मे वांछित 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक चाकू बरामद

➡फ़िरोज़ाबाद- पिछडी जातियों के आरक्षण की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम सिंह निषाद के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली को पुलिस ने रोका, बाद में बाइक रैली को जाने दिया, फ़िरोज़ाबाद तहसील में sdm को सौंपा ज्ञापन

➡वाराणसी-कोरोना को लेकर बीएचयू के वैज्ञानिक का दावा, आगामी हफ्तों में पीक पर होगा नया वैरिएंट, 21 से 28 दिनों तक पीक पर रहेगा कोविड, 28 दिनों के बाद कम होगा कोविड,वैज्ञानिक प्रो.ज्ञानेश्वर चौबे सैंपल की जांच में जुटे.

Related Articles

Back to top button