
➡लखनऊ- लखनऊ में युवा सम्मेलन संपन्न, भारत बन रहा दुनिया का बड़ा स्टार्टअप हब, अब तक 1 लाख से अधिक स्टार्टअप आवेदन, 60% युवाओं द्वारा स्टार्टअप आवेदन किए गए, 60 हजार पेटेंट दाखिल, ज्यादातर युवा शोधकर्ताओं के, आईआईटी चेन्नई में 5000 वर्गफीट जगह आवंटित की, भाजपा महामंत्री अनूप गुप्ता, जिला अध्यक्ष रहे मौजूद
➡लखनऊ- काकोरी थाने का दलित संगठनों ने किया घेराव, पेशाबकांड के विरोध में उतरे दलित संगठन, बुजुर्ग रामपाल पासी के समर्थन में किया घेराव, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, काकोरी थाने को घेरकर मुख्य द्वार पर कब्जा, आरोपी को जेल भेजने की मांग पर अड़े, प्रदर्शनकारियों को समझाने का कर रही प्रयास
➡लखनऊ- राहुल, तेजस्वी पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट, ‘राहुल गांधी की राजनीति का आधार PM का विरोध’, ‘तेजस्वी का अस्तित्व नीतीश कुमार के विरोध तक’, परिवारवादी राजनीति, अनर्गल विरोध का हठ- केशव, ये हठ अब देश, बिहार को कतई स्वीकार नहीं- केशव
➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण ने खबर का लिया संज्ञान, दोबारा से रातों रात बनाई गई सड़क, अब आसानी से गुजर रहे वाहन, सड़क की मरम्मत में हुई थी लापरवाही, सड़क पर लगाई गई थी घटिया सामग्री, कुछ ही घंटों में सड़क उखड़ गई थी, नोएडा के स्टेडियम के सामने वाली सड़क
➡बुलंदशहर- उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची, दहेज उत्पीड़न से परेशान उद्योगपति परिवार की बहू, आर्किटेक्ट बहू शैफाली का दहेज उत्पीड़न का आरोप, रिसॉर्ट बनवाने के लिए 5 करोड़ मांग रहा है परिवार, नैनीताल रामनगर में हुई थी सूर्यांश अग्रवाल से शादी, शाही शादी में किया था 5 करोड़ रुपये खर्च- शैफाली, बगैर जानकारी सूर्यांश ने तलाक का केस किया- युवती, नामचीन उद्योगपति ब्रजमोहन अग्रवाल का बेटा सूर्यांश, सिटी कोतवाली के कुंजगली सिविल लाइन का मामला
➡अलीगढ़- दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, पीड़ित की जमीन पर कब्जा किया, शिकायत के बाद पहुंची विभाग की टीम, पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम, पीड़ित की 5 बीघा जमीन सिर्फ कागजों में, मौके पर नहीं मिल पा रही पीड़ित की जमीन, तहसील कोल क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी में टला बड़ा हादसा, गंगा में नाव से यात्रा कर रहे सैलानी फंसे, 20 सैलानी वाली नाव गंगा में हुई अनियंत्रित, गंगा के बीच में नाव में खराबी से इंजन बंद, पुकार सुनकर NDRF के जवानों की पड़ी नजर, नाविक सहित सभी सैलानियों को निकाला, NDRF की तत्परता से बची 20 लोगों की जान, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ललिताघाट का मामला
➡वाराणसी- ऑपरेशन चक्रव्यू के दौरान पुलिस को कामयाबी, बिहार से तस्करी के लिए लाया गया गांजा बरामद, मौके से दो तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट, सड़क पर पंचर हुआ था गांजा तस्करों का वाहन, पुलिस को देख तस्करों ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, 17 किलो गांजा बरामद, पकड़े गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर- महिला की हत्या, शव जलाकर फेंकने का मामला, 48 घंटे बाद भी महिला की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस नहीं कर पाई खुलासा, आरोपी का सुराग नहीं, शव खेत में फेककर चेहरा, शरीर के अंग जलाए थे, महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका, मौदहा कोतवाली के रीवन गांव में मिला था शव
➡गोंडा- गोंडा में पीडब्ल्यूडी अफसरों का कारनामा, नाबार्ड से बनी सड़क में किया जमकर घोटाला, जीरो से बनी सड़क 6 महीने में हुई जर्जर, महज गिट्टी पाटकर खड़ंजे पर बना दी सड़क, सड़क के लेवल से पेड़ काटकर कर दिया पेंट, टीम ने जांच में 3 बड़ी अनियमिताएं की उजागर, फिर भी जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं, वजीरगंज के धनधनपुरवा से जमुना को जाती रोड, पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक का मामला
➡झांसी- पति ने पत्नी को छत से दिया धक्का, संबंध बनाने से मना करने पर दिया धक्का, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती, पति आए दिन करता मारपीट-पीड़िता, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡देवरिया- SS मॉल और EG मार्ट में धर्मांतरण का मामला, एक महीने से ज्यादा समय बाद भी आरोपी फरार, मामले में मॉल मालिक की पत्नी तरन्नुम फरार, मॉल में काम करने वाली लड़की ने लगाए थे आरोप, मालिक उस्मान गनी और गौहर अली जेल में बंद, तरन्नुम की गिरफ्तारी पुलिस टीम दे रही दबिश
➡वाराणसी- दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू, दुकानदार से खाली करवाई जा रही दुकानें, मुआवजा ले चुके दुकानदार की दुकाने खाली, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई, संयुक्त कार्रवाई में खाली करवाई जा रही दुकानें, 17 मीटर चौड़ी होनी है दालमंडी की सड़क, सड़क की लंबाई लगभग 600 मीटर
➡सुल्तानपुर- सीएचसी कूरेभार में दलालों का बोलबाला, बाहरी पैथोलॉजिस्ट लिखवाता है महंगी जांच, डॉक्टर के साथ बैठकर लिखवाता है महंगी जांच, बाहरी पैथोलॉजिस्ट कफील अहमद का फोटो वायरल, शिफा पैथोलॉजी के पर्चे पर लिखवाता है जांच
➡ग्रेटर नोएडा- दबंगों ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, लाठी-डंडों से युवक की जमकर पिटाई, दबंगों ने गाड़ी में भी की तोड़फोड़, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सड़क पर विवाद हिंसक झड़प में बदली, बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡बांदा- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, बस में फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, बस में सवार थे आधा सैकड़ा से अधिक लोग, सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल, सड़कों पर दौड़ रही अनफिट निजी बसें, देहात कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡प्रयागराज- बरेली हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, 2 आरोपियों को मिली अंतरिम राहत, इलाहाबाद HC से मिली अंतरिम राहत, आरोपी नदीम, बबलू को मिली राहत, दोनों की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, चार्जशीट दाखिल होने तक लगी रोक, बरेली हिंसा में आरोपी है दोनों भाई, बरेली के बारादरी थाने में दर्ज हुई FIR
➡चंदौली- ओवरलोड वाहनों को लेकर प्रशासन अलर्ट, हाईवे पर चलाया जा रहा विशेष अभियान, 8 ओवरलोड ट्रक सीज, 5 ट्रकों का चालान, 12-13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, बिहार से आ रहे 254 वाहनों का चालान- ARTO
➡मेरठ- कार में अचानक आग लगने से हड़कंप, शादी समारोह में शामिल होने आए थे, मंडप से बाहर खड़ी कर अन्दर जा रहे थे, इसी दौरान लगी आग, धू धू कर जली कार, कड़ी मेहनत के बाद पाया गया आग पर काबू, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, थाना भावनपुर के गांव पचपेड़ा की घटना
➡मैनपुरी- EC के निर्देश का किया जाएगा पालन, SIR को लेकर डीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, जिले में पारदर्शिता के साथ चलेगा SIR कार्यक्रम, SIR कार्यक्रम में जिले के अधिकारी होंगे शामिल, बीएलओ प्रत्येक घर में 3 बार जाकर करेगा कार्य, डीएम के नेतृत्व में किया जाएगा SIR का कार्य पूर्ण
➡वाराणसी- दालमंडी चौड़ीकरण की कार्रवाई, चौड़ीकरण की कार्रवाई, पहुंची पुलिस, दालमंडी में किया जा रहा है मार्च, कई थानों की पुलिस के साथ कई टीम तैनात, विरोध करने वालों को दी गई चेतावनी, विरोध प्रदर्शन पर होगी कानूनी कार्रवाई



