
➡लखनऊ – दीपावली पर चलेंगी 60 से अधिक स्पेशल ट्रेनें , उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की तैयारी , स्पेशल ट्रेनों के 1000 से ज्यादा रैक तैयार, दिल्ली, मुंबई, बिहार की ट्रेनों में अभी से मारामारी, नियमित ट्रेनों में अभी से टिकटों की मारामारी, ऑनलाइन टिकट बुक करने पर अभी से दिख रहा REGRET, 20 अक्टूबर दिवाली आरक्षण को लेकर अभी से मारामारी
➡लखनऊ- एलडीए का कारनामा बना चर्चा का विषय, बसंत कुंज योजना में कब्रिस्तान पर फ्लैट बनाने का आरोप, PM आवास योजना के तहत बनाए गए मकान, घरों के बाहर अब भी कब्र और मजार मौजूद, निवासी लगातार LDA दफ्तर के चक्कर लगा रहे, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई शुरू
➡लखनऊ- भारी पुलिस फोर्स सीएम आवास पर तैनात, 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना, शिक्षक अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंचकर करेंगे घेराव, शिक्षक अभ्यर्थियों के पहुंचने से पहले पुलिस अलर्ट, एडीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर समेत पीएसी बल तैनात
➡लखनऊ – UP में अब मुरब्बा, चॉकलेट, अचार की भी होगी जांच , दूध पनीर के साथ अन्य खाद्य पदार्थों की होगी जांच, खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलेगा अभियान, 23 अगस्त से 28 सितंबर तक चलेगा अभियान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए जांच के लक्ष्य तय, अभियान में पैक्ड दूध और पनीर पर रहेगा खास फोकसs
➡लखनऊ – लखनऊ में 388 करोड़ से सुधरेगी बिजली आपूर्ति , नए उपकेंद्रों और फीडरों का होगा निर्माण , बल सोर्स बिजली सप्लाई में होगी बढ़ोतरी, वरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी, 20 लाख आबादी को कटौती, लो वोल्टेज से मिलेगी राहत, मध्यांचल वितरण निगम की बिजनेस प्लान को मंजूरी
➡लखनऊ – लखनऊ मंडल में सीज हुए 275 स्कूली वाहन , कुल 5613 स्कूली वाहनों की हुई जांच , नियमों का उल्लंघन करते मिले 827 वाहन, चालान कर लगाया गया जुर्माना , 442 वाहनों की फिटनेस हो चुकी थी खत्म
➡शामली – कैराना में किशोरी से दुष्कर्म कर रिश्ता तुड़वाया, आरोपी ने किशोरी की अश्लील वीडियो भी बनाई, अश्लील वीडियो दिखाकर करता था ब्लैकमेल, अलग-अलग स्थान पर कई बार दुष्कर्म की घटना, युवक ने किशोरी का तय रिश्ता भी तुड़वाया दिया, शिकायत पर कैराना पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी पड़ोसी युवक फरमान को किया गिरफ्तार, कैराना कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
➡गाजियाबाद- ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारने का मामला, यल सिपाही विपिन कुमार की अस्पताल में मौत, विजय नगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी पर थे, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दूर तक उछले थे विपिन, आरोपी हिस्ट्रीशीटर उसके साथी को पुलिस ने अरेस्ट किया, टक्कर मारने वाला हिस्ट्रीशीटर घटना के वक्त नशे में था, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एग्जिट प्वाइंट 4 की दर्दनाक घटना
➡ललितपुर- LUCC चिटफंड कंपनी ने की 1600 करोड़ की ठगी, विधायक राम रतन कुशवाहा ने की जांच की मांग, विधायक ने ठगी मामले में CBI जांच की मांग की, मुख्यमंत्री योगी से मिलकर की लिखित शिकायत, जनता को पैसा दोगुना करने की लालच में फंसाया, ललितपुर में दर्ज है ठगी की दो दर्जन से अधिक FIR , 3 दर्जन से अधिक लोग भेजे गए जेल, कुछ फरार
➡बस्ती- एमडी की VC में दूसरे से बात करना पड़ा भारी, अधिशासी अभियंता रामनरेश किए गए सस्पेंड, त्काल प्रभाव से अधिशाषी अभियंता सस्पेंड, मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अनुशासनहीनता में वाराणसी जोन के MD की कार्रवाई, दूसरे से बात करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग छोड़ दी थी, विद्युत वितरण खंड द्वितीय रुदौली XEN पर एक्शन
➡सहारनपुर – गांव में दो युवकों के बीच हुआ खूनी विवाद, एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या की, चाकू से किया हमला, अस्पताल में दर्दनाक मौत, पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप, परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, थाना बड़गांव क्षेत्र के शिमलाना गांव की वारदात
➡सहारनपुर – पुलिस की गौकश नसीम से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से नसीम घायल, कब्जे से तमंचा, कारतूस हुआ बरामद, कल नसीम की पत्नी, बेटी हुई थी अरेस्ट, तीनों ने मिलकर गौकशी को दिया था अंजाम, थाना जनकपुरी क्षेत्र के दूधली रोड पर मुठभेड़
➡झांसी- चोरों ने मकान का ताला तोड़कर की चोरी, सोने-चांदी के जेवर, 56 हजार कैश चोरी, शिकायतकर्ता अतुल शुक्ला के घर से चोरी, किरायेदार के जेवर, 40 हजार रुपये भी चोरी, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- गंगा किनारे बसे गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, दो गांवों में बाढ़ के कारण हालात खराब, बाढ़ से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, गांव में कई फीट तक बाढ़ का पानी भरा, किसानों की फसलों को भारी नुकसान, नाव में आवागमन कर रहे स्कूली बच्चे, ग्रामीण, प्रशासन पर ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप, गढ़ खादर क्षेत्र के चक लठीरा, अन्य गांव में बाढ़
➡झांसी- मंगेतर जोड़े पर दबंगों का हमला, दबंगों ने घूमने गए युवक-युवती को घेरा, मंगेतर को बचाने आई युवती को भी पीटा, दबंगों ने कहा ‘दोबारा मिले तो तालाब में फेंक देंगे, पीड़ित की तहरीर पर 4 दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज, झांसी के बरुआसागर तालाब किनारे का मामला
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में पत्नी ने पति को धमकी दी, हत्या कर नीले ड्रम में चुनवाने की धमकी, पत्नी के दूसरे समुदाय के युवक कम से अवैध संबंध, पति ने फोन से बातचीत करने पर पकड़ा,किया विरोध, पति को ही मारपीट के मामले में भिजवा चुकी है जेल, पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, घर से जेवरात और कैश लेकर पत्नी हो गई फरार, पीड़ित गरीब दास ने तहसील दिवस में की शिकायत, मोदीनगर तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायत की
➡बांदा- SP ऑफिस फरियाद लेकर पहुंचे किन्नर ने पी डाई, किन्नर दो साथियों के साथ मथुरा जा रहा था, तभी रास्ते में साथियों ने की गलत हरकत- पुलिस, IGRS पर शिकायत की पुलिस नहीं कर रही थी जांच, सुनवाई ना होने पर उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने गंभीर हालत में कराया भर्ती, इलाज जारी, जसपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला पीड़ित किन्नर
➡ललितपुर- वृक्षारोपण में 73 लाख 63 हजार रुपये का गबन, शासन से आई अनुभाग 1 टीम ने किया खुलासा , वृक्षारोपण में गबन के मामले में एफआईआर दर्ज, सिंचाई विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता पर FIR, शरीफ मोहम्मद और अभियंता भूपेंद्र शर्मा पर FIR, भौंरट बांध,गोविंद सागर बांध दिखाया फर्जी वृक्षारोपण, कूटरचित दस्तावेजों के सहारे किया था भ्रष्टाचार, ललितपुर के सिंचाई विभाग द्वितीय का मामला
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की, थराली आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की, सीएम धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए, मुआवजा तत्काल जारी किया जाए-सीएम धामी, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा, क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को भी 5 लाख रुपये
➡मेरठ- दिल्ली की महिला से मेरठ में मारपीट छेड़छाड़ , ऑटो चालक पर मारपीट छेड़छाड़ का आरोप, खुद को बचाने के चलते ऑटो से कूदी, ऑटो से गिरने से महिला को चोटें आई, आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार, तलाश जारी, दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी, पुलिस ने कहा किराए को लेकर हुआ था विवाद, कंकरखेड़ा थाना इलाके के NH 58 पर हुई घटना.
➡देहरादून- अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया, मोहन प्रताप जी के निधन का दुःखद समाचार मिला-CM, उनका जीवन धर्म, सेवा,संस्कृति के संरक्षण को समर्पित रहा, ईश्वर परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें-CM.