➡लखनऊ- लखनऊ में 2 दिनों तक बना रहेगा घने कोहरे का असर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,पछुआ हवा के विक्षोभ से 2 दिन जारी रहेगा घना कोहरा,आज सुबह लखनऊ में पहली बार घना कोहरा देखा गया, लखनऊ में न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई.
➡लखीमपुर – RSS कार्यकर्ता विश्वेश्वर दयाल मामले से जुड़ी बड़ी खबर, खेत की पैमाइश लटकाने के मामले में डीएम को नोटिस,एक IAS, 3 PCS के निलंबन के बाद 2 डीएम को नोटिस,DM दुर्गाशक्ति नागपाल, पूर्व DM महेंद्र बहादुर को नोटिसजमीन की पैमाइश कराने में अफसरों ने टालमटोल किया,6 साल से प्रकरण लंबित, सीएम के आदेश पर निलंबन, इस अवधि में जितने भी अफसर तैनात थे सभी पर एक्शन, अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह निलंबित,बाराबंकी के ADM वित्त अरुण कुमार सिंह भी निलंबित,झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह निलंबित किए गए,बुलंदशहर में तैनात SDM रेनू को निलंबित किया गया है, जमीन की पैमाइश में लापरवाही पर शासन से एक्शन, दुर्गाशक्ति नागपाल, महेंद्र बहादुर से शासन ने स्पष्टीकरण मांगा, 6 साल तक बड़े अफसरों ने भी मामले की समीक्षा नहीं की.
➡अंबेडकरनगर- अंबेडकरनगर के कटेहरी में सीएम योगी की जनसभा,आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं – मुख्यमंत्री योगी,कोई भारत की सीमा पर बुरी नजर नहीं डाल सकता- सीएम,नया भारत किसी को छोड़ता नहीं – सीएम योगी,कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया – सीएम योगी, कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा- सीएम, 2014 के बाद भारत की तस्वीर बदली – सीएम योगी, देश आतंकवाद को सहन नहीं करेगा – सीएम योगी, आज IIT, एम्स, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं- सीएम योगी,हर गरीब को आवास मिला, शौचालय मिला – सीएम, आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा – सीएम, सरकार जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेगी – सीएम, सभी को पेंशन, राशन, बिजली, पानी की सुविधा देंगे- सीएम
➡बरेली- निजी अस्पताल के डॉ.का मरीज के साथ अभद्रता का वीडियो ,मरीज के तीमारदार को धक्के देकर ICU से निकाला बहार,दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मल्होत्रा ने अभद्रता की,आयुषमान कार्ड से जिला अस्पताल में ईलाज कराओ-सोमेश,कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला पर है दीपमाला अस्पताल
➡बदायूं – फर्जी तरीके से किसान की जमीन का हुआ इकरारनामा,किसान की जमीन का एक व्यक्ति ने कर दिया इकरारनामा ,.सतेंद्र बनकर व्यक्ति ने 22 बीघा जमीन का किया इकरारनामा,पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ,रजिस्ट्री कार्यालय से फोन आने पर किसान को हुई जानकारी ,गांव का ही एक व्यक्ति इकरारनामा करने में बन गया गवाह ,बिल्सी थाना क्षेत्र के बेरमई खुर्द गांव का पूरा मामला.
➡आगरा – 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, थाना मलपुरा के अजीजपुर धनौली में मिला शव .
➡रायबरेली- तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत, पैदल सड़क पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सोईठा के पास की घटना.
➡मथुरा – मथुरा में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा , प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने पति की हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया , थाना जमुनापार इलाके में हत्या से हड़कंप
➡बागपत- टायर बदल रहे हेल्पर को ट्रक ने कुचला,हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत,हाईवे पर पिकअप का टायर बदल रहा था हेल्पर, खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे की घटना.
➡बरेली- पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा, मौके से 3 असलाह तस्कर को पुलिस ने किया अरेस्ट , तस्करों के कब्जे से बने-अधबने तमंचे, उपकरण बरामद, बहेड़ी क्षेत्र के सिंगोली से हुई तीन तस्करों की गिरफ्तारी.
➡बिजनौर- कॉफी कैफे में गैस सिलेंडर हुआ लीक,चार लोग झुलसे, 1 की हालत नाज़ुक,आग लगने से कैफे जलकर हुआ राख, थाना कोतवाली शहर के चांदनी मार्केट की घटना.
➡मिर्जापुर – मनीष त्रिपाठी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्वाइन की BJP, बसपा के लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी थे मनीष त्रिपाठी, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कराया ज्वाइन.
➡बरेली- गन्ने के ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत , पिता की हालत गंभीर, स्थानीय लोगों में रोष, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,m शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाईपास चौराहे की घटना .
➡मैनपुरी – महिला ने दबंगों पर लगाया अपहरण करने का आरोप, दबंगों पर महिला के बेटे का अपहरण करने का आरोप, 10 दिन बाद भी बेटे का पता नहीं लगा- पीड़िता मां, 6 नवंबर को दीवानी न्यायालय से हुआ था गायब-पीडिता, थाना दन्नाहार क्षेत्र के नगला भीकम का मामला.
➡अमरोहा – शिविर में बार-बालाओं का डांस, वीडियो वायरल, बार-बालाओं पर किसान नेता उड़ा रहे रुपए, मेले में लगे शिविर में बार बालाएं कर रही डांस, तिगरी में लगे भाकियू अराजनैतिक शिविर का वीडियो
➡फर्रुखाबाद – हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई युवती, करंट लगने से युवती की हालत गंभीर, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठी थी युवती,लगा करंट , करंट लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिरी युवती, थाना मेरापुर क्षेत्र के नगला मकोड़ा की घटना.
➡फिरोजाबाद- पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, 3 घायल , मारपीट में दोनों पक्षों की तीन महिलाएं घायल हैं, शिकोहाबाद के मोहम्मदपुर लभउआ गांव की घटना
➡रुड़की- श्रद्धालुओं से भरी बस पेड़ से टकराई, दर्जनों श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना, राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी बस, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर हुआ हादसा.