![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
👇🏻 https://www.shekharnews.com
=============================
1 )बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, झारखंड के स्थापना दिवस पर दी बधाई, पीएम ने जारी किया बिरसा मुंडा का डाक टिकट
2) पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के हर राज्य में कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने अंगिका भाषा में लोगों को नमन किया। कहा कि आज बहुत ही पवित्र दिन है। आज कार्तिक पूर्णिमा है। देव दीपावली है। गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। मैं सभी देशवासियों को भाई-बहनों को बधाई देता हूं
3 )बिरसा मुंडा की 150 जयंति पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने श्रद्धांजलि दी, केंद्र आज जनजाति गौरव दिवस मना रहा है
4) सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि हमलोग अब एनडीए में ही रहेंगे। बीच में कुछ कुछ लोग गलत कर दिया था। हमलोग शुरू से ही श्रद्धेय अटल जी के साथ रहे। 1995 से हमलोग साथ रहे हैं। हमलोग इधर-उधर नहीं जाएंगे। पूरे तौर पर पीएम मोदी के साथ रहेंगे। अब हमलोग कहीं नहीं जाएंगे
5) राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा में रोका, डेढ़ घंटे के बाद मिली उड़ान भरने की अनुमति, कांग्रेस बोली- ये बर्दाश्त नहीं
6 )महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के बैग की तलाशी, चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड की कार्रवाई
7 )दुश्मनों के खिलाफ एकजुट हों भारतीय’, गडकरी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का किया बचाव,नितिन गडकरी ने कहा कि ‘हमारी पूजा पद्धति अलग हो सकती हैं, कुछ लोग मंदिर जाते हैं तो कुछ मस्जिद और कुछ गिरिजाघर, लेकिन आखिर में तो हम सब भारतीय हैं।’
8) विदर्भ में गढ़ बचाने की लड़ाई, 62 में 36 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला,भाजपा 2014 जैसी कामयाबी के लिए बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे के नारे पर टिकी है। वहीं, कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी संविधान बचाओ के नारे और जातिगत समीकरणों के सहारे चुनावी रण में उतरी है।
9) “उद्धव ठाकरे ने हल्के में लिया इसलिए गिरा दी सरकार, यह तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है : एकनाथ शिंदे”
10 )महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए महाविकास आघाडी पर जमकर निशाना साधा और उनकी सरकार को विकास विरोधी बताया। शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने ढाई साल में चौबीसों घंटे सिर्फ काम किया है और राज्य में निवेश और उद्योग लाए हैं।
11 )बंटेंगे तो कटेंगे’: नारे का अजित पवार ने फिर किया विरोध, बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी, सबने जताई नाराजगी
12 )दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब होगा बिरसा मुंडा चौक, मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
13) युपी-आंदोलन 5वें दिन भी जारी: आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेंच
14) दिल्ली में हवा बेहद जहरीली, 5वीं तक स्कूल बंद, हरियाणा, UP और राजस्थान की बसों पर रोक; अमेरिकी सैटेलाइट से भी दिखा प्रदूषण
15 )कार्तिक पूर्णिमा आज: अयोध्या सहित प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से स्नान, सरयू तट पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी
16 )गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते शेयर-बाजार आज बंद, कमोडिटी मार्केट भी फर्स्ट हाफ में बंद रहेंगे; 20 नवंबर और 25 दिसंबर को भी नहीं खुलेगा बाजार
17) आने वाले 2- 3 महीनों में निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है, अभी ये 23,500 के स्तर पर है, यानी निफ्टी में अभी और करीब 1,500 पॉइंट की गिरावट आ सकती है,वेल्थ व्यू एनालिस्ट के फाउंडर हरशुभ महेश शाह ने बाजार का ये प्रिडिक्शन दिया है
==============================