➡लखनऊ से अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे, वे प्रयागराज स्थित अरैल घाट गए , जहां पर नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया ।
➡कानपुर में दबंगों ने महिलाओं और परिवार के सदस्यों पर कहर बरपाया। घर के सामने नाली की सफाई को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में दो महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर कस्बे में घटी।
➡अयोध्या में रामनगरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या संभावनाओं से भी अधिक रही। राम मंदिर से लेकर हनुमान गढ़ी तक श्रद्धालुओं का जाम लग गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी भीड़ देखी गई।
➡उन्नाव में गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने मुख्य मार्ग पर तिरंगा रैली निकाली और लोगों को देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गानों पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम पुरवा के न्यू सिटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया।
➡उन्नाव में एसपी को उनके सराहनीय सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह से नवाजा गया। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए उन्हें अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा, 3 उपनिरीक्षक और 5 सिपाही भी सिल्वर चिन्ह से सम्मानित किए गए, जिनमें दारोगा हरी सिंह, बृजेश कुमार यादव, कृष्णकान्त शुक्ला शामिल हैं। सत्येंद्र, गौरव, रवि, आशीष मिश्रा और विकास भदौरिया को भी सिल्वर चिन्ह से सम्मानित किया गया।
➡देहरादून में उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है और उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
➡नोएडा में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने कर्मचारियों और मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलराज मिश्र ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है और हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। पूर्व राज्यपाल को सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। उन्होंने शहीदों को याद किया और पौधा रोपण कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
➡नोएडा में इंदिरा गांधी कला केंद्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीईओ लोकेश एम ने तिरंगा फहराया और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने देश को आजाद कराने वाले शहीदों को याद किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में एसीईओ, एसीईओ और ओएसडी भी मौजूद रहे।
➡संभल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। गृह क्लेश के चलते महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दी। मृतक महिला के पति सरकारी अध्यापक हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव भवन में घटी।
➡अलीगढ़ में संयुक्त किसान यूनियन के किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली। किसानों ने टप्पल थाना कैंपस में अपने ट्रैक्टर खड़े किए और रैली में भाग लिया। यह घटना अलीगढ़ के टप्पल थाना कैंपस में घटी।
➡कानपुर में दबंगों ने महिलाओं और परिवार के सदस्यों पर कहर बरपाया। घर के सामने नाली की सफाई को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में दो महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर कस्बे में घटी।
➡देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया। सीएम धामी ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया और सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और कई वरिष्ठ नेताओं समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
➡देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्यपाल जनरल ले. गुरमीत सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी साथ में मौजूद रहे। इसके साथ ही देहरादून में अंतरराष्ट्रीय खेलों की झांकी भी निकाली गई, जो उत्सव के माहौल को और भी खास बना गई।