उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें………. 08.10.2025

➡लखनऊ- सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत, अतुल कुमार, 23 वर्षीय श्वेता की मौत, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡बांदा- कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत, मलबे में दबकर एक जानवर की भी मौत, अस्पताल लाते समय महिला ने तोड़ा दम, सपा विधायक ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, बबेरू थाना क्षेत्र के टोला कला गांव का मामला

➡श्रावस्ती- राजकुमार दुबे के अपहरण, हत्या से हड़कंप, पिता ने पुलिस को दी थी सूचना, पिता ने जताई थी बेटे की हत्या की आशंका, खेत में मिला शव, शरीर पर चोटों के निशान, एसपी, एएसपी, सीओ इकौना घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने नामजद 5 अभियुक्तों को हिरासत में लिया, थाना नवीन मॉडर्न क्षेत्र के बेलहा राघव गांव की घटना

➡झांसी- बिजली के करंट से झुलसे किसान ने तोड़ा दम, इलाज के दौरान किसान राजकुमार की मौत, किसान का 2 महिने से चल रहा था इलाज, इलाज में परिवार ने खर्च किए 5 लाख रूपए, मृतक के तीन बच्चे, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक मदद दी जाएगी-SDM, थाना पूंछ क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट गांव में हादसा

➡मिर्जापुर- कुत्ते और कोबरा में जबरदस्त भिड़ंत, घर में घुसे सांप को पालतू कुत्ते ने किया बाहर, खेत तक लड़ने के दौरान सांप ने कुत्ते को डंसा, लड़ाई में कुत्ते और सांप दोनों की हुई मौत, विन्ध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव का मामला

➡आगरा- मूर्ति विसर्जन हादसे का मामला, विसर्जन करते वक्त नदी में डूबे थे 13 लोग, NDRF की टीम ने एक और शव निकाला, 18 वर्षीय सचिन उर्फ महावीर का शव निकाला, NCC कैडेट का प्रशिक्षण ले रहा था सचिन, कर्ण, विनेश, ओकेश के शवों के अंतिम संस्कार, नदी में अभी भी लापता 3 की तलाश जारी, अब तक नदी से 9 लोगों के शव निकाले गए, एक व्यक्ति का चल रहा है उपचार, आगरा के थाना खेरागढ़ इलाके का मामला

➡मथुरा- मथुरा में तैनात राज्यकर उपायुक्त का इस्तीफा, प्रभात कुमार पाठक ने नौकरी से इस्तीफा दिया, प्रमुख सचिव GST एम देवराज को इस्तीफा भेजा, मथुरा के कोसीकला में प्रभात कुमार पाठक तैनात, प्रभात ने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण बताए हैं

➡अयोध्या- बदला गया टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम, बृहस्पति कुंड के उद्घाटन के पहले बदला नाम, अब निषाद राज चौराहे के नाम से जाएगा जाना, चौराहे पर लगाया गया निषाद राज चौराहे का बोर्ड, चौराहे पर ही लगाई है निषाद राज की प्रतिमा, कल वित्त मंत्री करेंगी बृहस्पति कुंड का उद्घाटन, बृहस्पति कुंड पर दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाएं, CM के साथ दक्षिण भारतीय मेहमानों को देगीं वित्तमंत्री सौगात, मुख्यमंत्री करेंगे चौराहे के नाम की आधिकारिक घोषणा

➡प्रयागराज- पुलिसकर्मी का फरियादी को थप्पड़ मारने का वीडियो, फरियादी से बहस होने पर हेड कांस्टेबल ने मारा थप्पड़, वीडियो में गाली देते नजर आया हेड कांस्टेबल, पुरामुफ्ती थाने के बमरौली पुलिस चौकी की घटना, वायरल वीडियो के आधार पर अशोक उपाध्याय लाइन हाजिर, डीसीपी ने विभागीय जांच का भी आदेश दिया

➡वाराणसी- महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण, वाराणसी में महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में किया दर्शन, बिहार चुनाव को लेकर असीम अरुण का बयान, बीजेपी बिहार चुनाव के लिए तैयार- असीम अरुण, NDA की सरकार में बड़े परिवर्तन हुए- असीम अरुण, बंटवारे की राजनीति का उदाहरण पाकिस्तान- असीम, बाबा साहब का संविधान सबको जोड़ने वाला- असीम, यूपी में लोग दो तीन जातियों को जोड़कर सोचते-असीम, उनका उल्लू सीधा हो जाएगा वह गलत सोचते-असीम, हम हर एक वर्ग के समर्थन के लिए जाते है- असीम अरुण

➡बागपत- एसपी सूरज कुमार राय की अनोखी पहल, पुलिस के सामने अपराध नहीं करने की खाई कसम, रेप, छेड़छाड़ अन्य अपराध नहीं करने को खाई कसम, पिछले 10 सालों में जेल गए 80 अपराधी, अपराधियों को पुलिस ने थाने में दिलाई शपथ, मिशन शक्ति के तहत अपराध न करने की दिलाई शपथ, सिंघावली अहीर थाने में दिलाई शपथ

➡लखीमपुर- नहर में डूब रही युवती पर पड़ी पुलिस की नजर, युवती को बचाने के लिए नहर में कूदे थानाध्यक्ष, हमराही शुभम के साथ नहर में कूदे थानाध्यक्ष निराला, युवती को सकुशल निकाला बाहर, भेजा अस्पताल, युवती के परिवारजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया

➡बहराइच- बहराइच में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, बस में सवार थे 70 से अधिक श्रद्धालु, 22 से अधिक श्रद्धालु घायल, 5 की हालत गंभीर, घायलों को CHC मोतीपुर में कराया गया भर्ती, मानोना धाम से दर्शन करके वापस आ रहे थे, श्रावस्ती के भीनगा निवासी बताए जा रहे श्रद्धालु, सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, थाना मोतीपुर इलाके के लखमीपुर हाइवे का मामला

➡दिल्ली- रायबरेली में दलित युवक की मॉब लिंचिंग, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, हरिओम वाल्मीकि की हत्या की निंदा की, ये इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या- राहुल, जिसकी आवाज कमजोर उसे निशाना बनाया- राहुल, ‘दलित, आदिवासी, मुस्लिम, पिछड़े को निशाना बनाया’, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण – राहुल गांधी, संविधान की जगह बुलडोजर ने ले ली – राहुल गांधी, इंसाफ की जगह डर ने ले ली – राहुल गांधी, मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं – राहुल गांधी


Related Articles

Back to top button