बड़ी खबरें…….* 04.09.2025

➡लखनऊ- यूपी टी-20 के फाइनल में पहुंची काशी रुद्रास , मेरठ मावेरिक्स को हराकर फाइनल में पहुंचा , काशी रुद्रास ने मेरठ मावेरिक्स को 5 रनों से हराया , आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में काशी की शानदार जीत , काशी की ओर बॉलर शिवम मावी ने 2 विकेट चटकाए
➡बहराइच – घाघरा नदी पर बने पुल संजय सेतु पर आई दरार, व्यस्ततम पुल पर दरार आने से लगा भीषड़ जाम, श्रावस्ती,बलरामपुर,गोंडा को लखनऊ से जोड़ता है पुल, पुल पर दरार आने की सूचना पाकर पहुंचा प्रशासन, थाना जरवल इलाके के घाघराघाट पुल का मामला
➡प्रतापगढ़- ऑनलाइन रिश्वत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, एसओ,दारोगा,सिपाही ऑनलाइन भिजवाने में उलझे, पत्नी, बेटी व परिचितों के खाते में हुआ पैसा ट्रांसफर, हथिगवां व लीलापुर थाने की पुलिस पर लगे आरोप, स्क्रीनशॉट वायरल होने पर सीओ मामले की जांच में जुटे
➡बहराइच – शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, आग की चपेट में आकर दुकान मालिक झुलसा, दुकान मालिक को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, स्थानीय लोगों द्वारा आग पर पाया गया काबू, बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके का मामला
➡कानपुर – दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चे दबे , परिजन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया, सजेती थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की घटना
➡अलीगढ़ -ट्रैफिक पुलिस कर्मी,ऑटो रिक्शा चालक के बीच मारपीट, ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की, ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर अवैध वसूली का लग रहा आरोप, बन्नादेवी थाना इलाके के सूतमील चौराहा जीटी रोड की घटना
➡सीतापुर-बाघ ने कुत्ते पर किया हमला, ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा बाघ, लाठी-डंडों से लैस होकर खेत पहुंचे ग्रामीण, टाइगर एक्सपर्ट को खेत की से मिले बाघ के बाल, महोली इलाके के कठिघरा श्यामजीरा मार्ग का मामला
➡कन्नौज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा, 7 अगस्त को कन्नाज आएंगे अखिलेश यादव, लखनऊ से दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे ठठिया, दिवंगत ब्रजेश राठौर के घर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि, इंदरगढ़ और उमर्दा भी जाएंगे अखिलेश यादव, दिवंगत सपा समर्थकों को देंगे श्रद्धांजलि, कई और सपा नेताओं के घर भी जा सकते अखिलेश
➡सहारनपुर -कार 11 फीट गहरे गड्ढे में समाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , एक महिला समेत पांच लोग थे सवार, सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर नहीं था चेतावनी बोर्ड, संकेत चिन्ह, पीड़ित ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, थाना गंगोह क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-मोबाइल लूट कर भाग रहे युवक को पकड़ा, एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, अधिकारियों के निर्देश पर राहत सामग्री पहुंचाई गई, चौकियों के ताले खोलकर तैनात किए गए कर्मचारी, बाढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था
➡मऊ,- महिला को पीटने का वीडियो वायरल, महिला को उसकी बहू द्वारा पिटा जा रहा , मऊपूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- यूपी में मानसूनी बारिश का दायरा सिमटा, अगले 4-5 दिन उमस भरी गर्मी का रहेगा असर, ज्यादातर जिलों में बारिश थमने से तापमान बढ़ा,. गुरुवार को दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के आसार, भारी बारिश की कहीं चेतावनी नहीं
➡बाराबंकी – रामस्वरूप यूनिवर्सिटी ने जारी किया सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी ने जारी किया BCI का मान्यता सर्टिफिकेट, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी किया पत्र, विधि की मान्यता को लेकर उग्र हुए थे छात्र
➡नोएडा – दिल्ली से नोएडा जाने वाले मार्ग पर जाम , चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएड़ा जाने वाले मार्ग पर जाम , रेंग रेंग कर चल रही है हज़ारों गाड़ियां , पीक हॉर्स में वाहनों का दवाब ज्यादा होने से जाम , बारिश भी बना भीषण जाम का कारण
➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की समीक्षा, अयोध्या विधानसभा की निर्वाचक नामावलियों की समीक्षा, वोटर लिस्ट एक माह में त्रुटिरहित,स्पष्ट बनाने के निर्देश , मतदाताओं के फार्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 का कराए सत्यापन, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण-समयबद्ध निस्तारण करें-नवदीप
➡लखनऊ- मंत्री ओपी राजभर के आवास के बाहर प्रदर्शन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन, घायल छात्रों पर विवादित टिप्पणी का किया विरोध
➡अम्बेडकरनगर- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, संभल जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं मृतक , अम्बेडकरनगर में आयुर्वेदिक दवा बनाकर बेचते थे मृतक, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से हुआ फरार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर हुआ हादसा
➡वाराणसी – स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार का गंदा धंधा, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी, अपार्टमेंट में चल रहा था देहव्यापार का धंधा,. 2 युवतियों समेत संचालक और एक ग्राहक अरेस्ट, मौके से शक्तिवर्धक दवाएं,आपत्तिजनक सामग्री बरामद, वाराणसी के सारनाथ थाना का मामला
➡हाथरस- 2 सगे भाइयों को घर पर बुलाकर जानलेवा हमला, हमलावरों ने घर बंद कर 2 भाइयों को बेरहमी से पीटा, तीसरे भाई और घर वालों ने बचाई जान, अर्धनग्न अवस्था में हमलावर ने फावड़ा से किया हमला, युवक सिर में आई गंभीर चोटे, पुलिस बनी बेखबर, हाथों में फावड़ा लिए अपराधी का वीडियो वायरल, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी की घटना
➡हापुड़- ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत मामला, मृतक के पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक पर मुकदमा, 3 दिन पूर्व ट्रक ने साइकिल सवार को मारी थी टक्कर, थाना कपूरपुर में ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज हुआ
➡अलीगढ़- एचएमए स्लॉटर हाउस एक महीने बाद फिर खोला गया, प्रदूषण बोर्ड ने 17 अगस्त को स्लॉटर हाउस सील किया था, PTP,ब्लोअर की कमी दिखाकर स्लॉटर हाउस किया था सील, एक महीने में नियम शिथिल कर स्लॉटर हाउस को अभयदान, यूपी प्रदूषण बोर्ड का स्लॉटर हाउसों से मिलीभगत का खेल जारी , योगी सरकार स्लॉटर हाउसों के मामले में सख्ती करती है, पर अधिकारी मिलीभगत करके नियम कानून तोड़ रहे हैं, मथुरा बाईपास रोड पर कोल तहसील में है HMA स्लॉटर हाउस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यशैली पर फिर खड़ा हुआ सवाल
➡लखनऊ- यूपी आवास विकास परिषद की बड़ी कार्रवाई, रामपुर में 6 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त, जमीन पिछले 40 साल से कब्ज़े में थी, हरदोपट्टी की 1390 वर्गमीटर भूमि खाली कराई, अभियान में DM,राजस्व,पुलिस प्रशासन रहा मौजूद
➡आगरा – आगरा में भारी बारिश, कल बंद रहेंगे स्कूल, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश किए जारी, आदेशों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई-डीएम
➡लखनऊ- गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन तेज, 600 करोड़ की लागत से स्टेशन का कायाकल्प, स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा विकसित, दिसंबर तक दूसरे चरण का काम पूरा करने का लक्ष्य, दो पुराने फुटओवर ब्रिज हटाने की तैयारी, यात्री लिफ्ट,एस्केलेटर से सीधे प्लेटफॉर्म पहुंच सकेंगे, FOB हटने से प्लेटफॉर्म पर जगह बढ़ेगी,भीड़ कम होगी
➡लखनऊ- लखनऊ मंडल में रेलवे का औचक चेकिंग अभियान, पिछले महीने पकड़े गए 5943 बिना टिकट यात्री, यात्रियों से वसूले गए 5.02 करोड़ रुपये जुर्माना, DRM गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में चला अभियान, स्लीपर,AC कोच में पकड़े गए दैनिक यात्री,पुलिसकर्मी, रेलवे ने की अपील बिना टिकट यात्रा न करें
➡हमीरपुर – फसल बीमा योजना में जालसाजी का मामला, जालसाजी करने वालों पर डीएम का बड़ा एक्शन, डीएम के आदेश पर 10 जालसाजों के खिलाफ FIR दर्ज, एसडीएम ने 10 जालसाजों के खिलाफ FIR कराई दर्ज, सरकारी भूमि के घाटों का कराया था फसल बीमा, राठ कोतवाली में दर्ज कराई गई 10 जालसाजों पर FIR