➡हरियाणा-हरियाणा में जिंद में सीएम योगी आदित्यनाथ, कांवड़ यात्रा में DJ बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा-CM, जिन्हें घंटे,शंख से परेशानी,वो कान बंद कर लें-सीएम, 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे-CM, जिनको परेशानी वो अपने घरों में रहें- सीएम, बाध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई करेंगे-सीएम, हमारी संस्कृति,परंपराओं में कोई समझौता नहीं होगा-CM, धार्मिक ध्वनियां गूंजेंगी,यही हमारी शक्ति-आस्था है-CM
➡लखनऊ- MSME मंत्री राकेश सचान का बयान,ODOP उत्पादों को पहचान मिली – राकेश सचान ,ट्रेड शो से उद्योगों को बहुत ऑर्डर मिले- सचान ,हस्तशिल्प कारीगरों को बड़ा मंच मिला- सचान , यूपी के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला – सचान, 70 देशों के लोग ट्रेड शो में शामिल हुए – सचान
➡लखनऊ-गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराएगी योगी सरकार , प्रदेश में 65 हजार से अधिक हेक्टेयर है गोचर भूमि, 27 हजार से अधिक भूमि कब्जा मुक्त कराई गई, मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, CM कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी अभियान की रिपोर्ट
➡हरियाणा- बल्लभगढ़ में सीएम योगी की जनसभा,जब-जब अत्याचार बढ़ेगा हरि आएंगे – सीएम योगी ,हरियाणा का मतलब हरि का बार-बार आना – सीएम ,देश को नशे में झोकना चाहती है कांग्रेस – सीएम,कांग्रेस को सनातन से नफरत – सीएम योगी ,समाज को बांटना कांग्रेस की पुरानी नीति – सीएम ,यह लोग नशे के कारोबारी हैं – सीएम योगी ,ये लोग आज से चंड और मुंड हैं – सीएम योगी
नशे के कारोबारी आज के चंड-मुंड, महिषासुर हैं- CM
➡पीलीभीत- सड़क किनारे फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने का मामला, 8 सितंबर को गांव के आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर पीटा,मारपीट के दौरान भाई के सामने बहन के कपड़े फाड़ने का आरोप, रंजिश के चलते 11 सितंबर को हत्या कर शव लटकाने का आरोप, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेकर हाईवे जाम किया था, हाईवे जाम के बाद पुलिस ने हत्या, छेड़छाड़ में दर्ज किया केस,केस दर्ज के बावजूद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही, 17 सितंबर को परिजनों ने SP से मिलकर न्याय की लगाई गुहार,बहन से छेड़छाड़ के विरोध में परिजनों का हत्या का आरोप ,कार्रवाई न होने पर परिवार ने विधानसभा में आत्मदाह का किया प्रयास, घटना के 23 दिन बाद कार्रवाई न होने से परिजनों नाराज, बीसलपुर कोतवाली इलाके के जोगीठेर गांव का है मृतक सुनील
➡बांदा-बंद पड़ी नहर के पुनरुद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास, 2.67 करोड़ की लागत से नहर निर्माण की योजना , अलोना पंचायत से रजवाहा ग्राम पंचायत तक निर्माण, 2 हजार हेक्टेयर तक किसान कर सकेंगे खेतों की सिंचाई , केन नहर प्रखंड और सिंचाई विभाग अधिकारी रहे मौजूद, पैलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर में कार्यक्रम सम्पन्न
➡वाराणसी -दांदूपुर में अधजला शव मिलने का मामला, पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के डर से की आत्महत्या , परिजनों ने पुलिस की जांच पर खड़े किए सवाल, सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के दबाव में आत्महत्या करार दिया- परिजन, 20 सितंबर को 18 वर्षीय नितेश मौर्या का मिला था शव, घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला था अधजला शव, परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर का मामला
➡अलीगढ़ -सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो , बाबू रणधीर चौधरी का 1 लाख रुपये रिश्वत लेते वीडियो , प्राइवेट हॉस्पिटल की सील खोलने के नाम पर मांगी रिश्वत, हॉस्पिटल संचालक ने रुपये रिश्वत देकर बनाई वीडियो, वीडियो के साथ डीजी हेल्थ, मुख्य सचिव से की शिकायत, छर्रा थाना इलाके के दिव्या हॉस्पिटल का मामला
➡चित्रकूट-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दो दिवसीय दौरा, आज रात ट्रेन से चित्रकूट पहुचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे भूपेंद्र चौधरी, कल सुबह कामतानाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, कल भाजपा कार्यालय का भूपेंद्र चौधरी करेंगे भूमि पूजन, पीएम मोदी के जीवन पर आधारित गोष्ठी में करेंगे शिरकत
➡गोंडा -8 माह की बच्ची की हत्या का मामला , पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, मां ने ही अपनी बच्ची की हत्या की थी, पति से विवाद के बाद की बच्ची की हत्या , हत्या कर बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंका , महिला का पति 10 महीने से था बाहर , आए दिन पति के साथ होती थी लड़ाई , परसपुर के अभईपुर मेहरबानपुरवा का मामला
➡बाराबंकी -विद्युत संविदा कर्मियों को 2 माह का वेतन न मिलने का मामला, वेतन की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं विद्युत संविदा कर्मी, बडेल स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय का मामला
➡वाराणसीतीन मंजिला मकान गिरने से मचा हड़कंप, तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, विशेश्वरगंज के पत्थरी गली की घटना
➡हाथरस-भर भराकर गिरी दो मंजिला मकान की छत, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 3 लोग घायल, स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों का किया रेस्क्यू, घायलों को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला की घटना
➡अयोध्या-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा पहुंचे अयोध्या, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अयोध्या का दौरा किया, डीएम,एडीएम प्रशासन, एसपी ग्रामीण भी रहे मौजूद, नवंबर में आ सकती है उपचुनाव की डेट- नवदीप, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई-नवदीप
➡️अयोध्या।कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ कुमारगंज रतन सिंह लाइन हाजिर, महाराजगंज एसएचओ रहे अमरजीत सिंह होंगे कुमारगंज के थाना अध्यक्ष, बाबा बाजार के एसएचओ राजेश सिंह को सौंपी गई महाराजगंज थाने की कमान, पुलिस लाइन में रहे शैलेंद्र कुमार आजाद को भेजा गया थाना अध्यक्ष बाबा बाजार, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल।
➡हरियाणा-हरियाणा के जींद में सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
➡मेरठ- जेठ ने भाभी से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का किया प्रयास,शराब पीकर मारपीट,छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास ,शोर मचाने पर कपड़े फाड़ कमरे में बंद करने का आरोप ,बेटी को बदनाम कर शादी तुड़वाने की दी जा रही घमकी- परिजन,शिकायत करने पर आरोपी जेठ दे रहा धमकी ,पीड़ित महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार , थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खड़ौली का मामला
➡सहारनपुर – प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे सहारनपुर , मां शाकंभरी देवी मंदिर में लगने वाले मेले का किया उद्घाटन , मां शाकंभरी देवी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद