उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…. 12.10.2025

     *12- अक्टूबर - रविवार*

                 👇

=============================

पाकिस्तान बॉर्डर पर अफगानिस्तान का अटैक, काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद किया पलटवार, कई चौकियों पर कब्जा

ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू: रेयर खनिज निर्यात पर कंट्रोल से नाराज, कहा- चीन दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश में

चीन पर ट्रम्प का 100% टैरिफ, भारत को फायदा: टेक्सटाइल से लेकर फुटवियर जैसे सेक्टर में एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद,US बाजार में बढ़ेगी धमक; एक्सपर्ट्स की राय

आप महान हैं; डोनाल्ड ट्रंप ने ‘दोस्त’ मोदी को अमेरिका से भेजा दिल छू लेने वाला गिफ्ट

1) अमेरिका के नए राजदूत ने पीएम मोदी से मुलाकात की, ट्रम्प के साइन वाली तस्वीर भी दी; इस पर लिखा- प्रधानमंत्री मोदी आप महान हैं

2 )हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में 160 करोड़ की दो मछली पालन परियोजनाओं की वर्चुअली आधारशिला रखी। संबलपुर में एक्वा पार्क और भुवनेश्वर में आधुनिक मछली बाजार शामिल हैं। मुख्यमंत्री माझी ने इसे राज्य के लिए मील का पत्थर बताया।

4 )देश को मजबूत करना हर नागरिक की जिम्मेदारी, नागपुर में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

5) मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस ने हाल ही में दशहरे पर अपने 100 साल पूरे किए हैं। इसकी स्थापना 1925 में डॉक्टर हेडगेवार ने नागपुर में ही की थी। इसका उद्देश्य समाज में अनुशासन, सेवा संस्कृति, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को पैदा करना था

6 )प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि वकीलों और न्यायाधीशों की यह जिम्मेदारी है कि वे न्याय प्रणाली को मजबूत करें। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसकी पहुंच सिर्फ महानगरों तक ही सीमित न रहे, बल्कि देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी सुलभ हो

7 )शिवकुमार बोले- मुझे पता है अपना टाइम कब आएगा, कर्नाटक CM बनने को लेकर कहा- 2028 में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाऊंगा, तब मेरा समय आएगा

8) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दुर्गापुरा में आयोजित दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं के शुभारंभ समारोह में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस का गरीबी से कोई नाता नहीं रहा, उसने केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर चुनाव जीते

9 )दिवाली की खरीदारी को लेकर एनसीपी विधायक संग्राम जगताप की तरफ से दिए गए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही। जगताप पर सिर्फ हिंदू दुकानदारों से खरीदारी की अपील करने का आरोप है।

10 )चांदी इस हफ्ते ₹19,000 महंगी हुई, यह 13% बढ़ोतरी, सोना भी 4% चढ़ा; इस साल सोना ₹45,363 और चांदी ₹78,483 महंगी हुई

11) डी-मार्ट को दूसरी-तिमाही में ₹746 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹16,219 करोड़; 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 21% चढ़ा

12) दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज- 140/4, भारत 378 रन से आगे, कप्तान शुभमन और यशस्वी ने शतक लगाए; रवींद्र जडेजा को 3 विकेट

13) पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड़, लौटता मानसून दक्षिणी राज्यों करा रहा बारिश जारी

14 )तालिबान संग भीषण झड़प में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, अफगानी सेना ने बॉर्डर की कई चौकियों पर किया कब्जा

==============================

Related Articles

Back to top button