शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 8:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 07.12.2023
शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡लखनऊ- लेसा में कार्यरत SDO अमन तिवारी का निलंबन मामला, निलंबन के विरोध में फील्ड हॉस्टल में हुई आकस्मिक बैठक, गलत शिकायतों पर कार्रवाई पर रोक लगाने पर हुआ मंथन, बैठक में कहा गया शिकायतकर्ता ने झूठी शिकायत की, निलंबन की कार्रवाई वापस लेने की उठ रही मांग, शिकायतकर्ता के परिसर अवैध विद्युत उपयोग-अभियंता संघ , शिकायतकर्ता पर बिजली चोरी की FIR दर्ज कराई गई थी, एमडी मध्यांचल से अभियंता संघ ने की मुलाकात, मुलाकात कर पूरे प्रकरण से कराया गया अवगत, एमडी मध्यांचल ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन.
➡लखनऊ- राजाजीपुरम ग्राउंड में लगेगा अटल स्वास्थ्य मेला, 17 और 18 दिसंबर को लगेगा अटल स्वास्थ्य मेला, DM सूर्यपाल गंगवार ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा, मेले में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे शामिल, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के लगाए जाएंगे स्टॉल, मेले में 48 से ज्यादा अस्पतालों का होगा प्रतिभाग, 3 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना.
➡लखनऊ- छात्र नेता विंध्यवासिनी शुक्ला ने जारी किया बयान, छात्र संघ बहाली के लिए हम धरने पर बैठे थे-शुक्ला, धरने का उद्देश्य छात्रसंघ चुनाव बहाली था-शुक्ला, एलयू में 17 सालों से छात्र संघ चुनाव बंद है-शुक्ला, अनिश्चितकालीन धरना दिया भूख हड़ताल की-शुक्ला, राज्यपाल ने जो बात आज कहीं उससे छात्र आहत-शुक्ला, छात्र अनेक प्रकार की समस्याओं से ग्रसित हैं-शुक्ला, हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है-विंध्यवासिनी शुक्ला, छात्र संघ होगा तो हम अपनी लड़ाई लड़ पाएंगे-शुक्ला
महामहिम से निवेदन है दोनों पक्षों को सुने-शुक्ला, हम छात्र अपने क्लास में टॉप भी करते हैं-शुक्ला, पढ़ाई के साथ छात्रहितों की लड़ाई भी लड़ते हैं-शुक्ला.
➡प्रयागराज – सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर हाईकोर्ट का फैसला, स्थानांतरण आदेशों में नियमित हस्तक्षेप नहीं कर सकते-HC, स्थानांतरण नियुक्ति की शर्तों में अंतर्निहित है-हाईकोर्ट, ये सेवा की एक आवश्यक शर्त है- हाईकोर्ट, ये नियुक्ति की अंतर्निहित शर्तें हैं- हाईकोर्ट.
➡बदायूं- SDM ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान देश का नाम भी नहीं बताए बच्चे, 5वीं क्लास के बच्चों को पीएम, सीएम का नाम नहीं पता, निरीक्षण में निपुण भारत मिशन अभियान की खुली पोल, विद्यालय के शौचालय में लटके मिले ताले,गंदगी का अंबार, भोगाजीत नगरिया के प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡आगरा – आगरा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की छापेमारी जारी, 100 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी, 8 घंटे की छापेमारी में 18 नाबालिग रेस्क्यू किए गए, 3 दिन की छापेमारी में अब तक 28 नाबालिग रेस्क्यू, परचून, हलवाई, कारखाने,शोरूम पर काम करते मिले , रेस्क्यू कर प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार, प्रतिष्ठान संचालकों पर होगा 50–50 हजार का जुर्माना, नोटिस का जवाब न मिलने पर गंभीर धाराओं में केस, थाना सदर की ग्वालियर रोड पर की गई छापेमारी.
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडरों की बैठक खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक, राहुल गांधी, हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह रहे मौजूद, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला, केसी वेणुगोपाल रहे मौजूद, RLD प्रमुख जयंत चौधरी,सपा से एसटी हसन रहे मौजूद.