उत्तरप्रदेश

शाम 8:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….*

➡लखनऊ-बकरीद की त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए , त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर निर्देश, ‘संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित किया जाए’, ‘संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा कड़ी रखी जाए’, समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय-डीजीपी, गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न दी जाए-डीजीपी.

➡लखनऊ-सहादतगंज क्षेत्र में बकरीद को लेकर निरीक्षण किया गया , DCP, ADCP और ACP ने कुर्बानी स्थल का निरीक्षण किया, सहादतगंज में बना कुर्बानी स्थल,वेस्टेज निस्तारण स्थल, कई अन्य जगहों पर भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

➡लखनऊ -राजधानी लखनऊ में गर्मी का प्रचंड रूप जारी, लखनऊ का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंचा, झुलसा देने वाली धूप से लोग हो रहे बेहाल, लखनऊ में देर रात तक चलती हैं गर्म हवाएं, हीट वेव से लोग परेशान,मानसून का इंतज़ार, एक सप्ताह में मानसून देगा दस्तक, मौसम विभाग ने अलर्ट की चेतावनी जारी की.

➡लखनऊ-अवैध शराब की बिक्री,परिहवन की रोकथाम के लिए अभियान, चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत हुई कार्रवाई, आबकारी टीम ने लखनऊ-रायबरेली रोड पर वाहनों की चेकिंग की , संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध ढाबों की सघन चेकिंग की गई, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रों में रेस्टोरेंट में सघन चेकिंग हुई.

➡कानपुर-नारी कला केंद्र की जमीन को बेचने की तैयारी, कल्चरल कार्यक्रम के लिए दी गई थी जमीन, 9000 गज पर अवैध तरीके से कब्जे की तैयारी , केडीए बोर्ड मीटिंग में की गई मामले की शिकायत , कमेटी में हेरफेर कर भूमाफिया कब्जा पर करना चाहते हैं
KDA जोन-2 अधिकारियों की दरियादिली से भूमाफिया सक्रिय, थाना नजीराबाद के सरोजनी नगर में है करोड़ों की जमीन.

➡कानपुर-प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कानपुर का किया दौरा , एक निजी शोकसभा कार्यक्रम में शामिल हुए भूपेंद्र चौधरी , भूपेंद्र चौधरी का गंगा बैराज पर किया गया स्वागत, यूपी में आशा अनुरूप परिणाम नहीं आए-भूपेंद्र चौधरी, यूपी के चुनाव परिणाम पर समीक्षा की जा रही-भूपेंद्र, सभी लोकसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता प्रवास करेंगे-भूपेंद्र, चुनाव में क्या कमी रही उसका पता लगाएंगे-भूपेंद्र चौधरी, चुनाव में विपक्ष ने नकारात्मक प्रचार किया- भूपेंद्र चौधरी, होने वाले उपचुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे-भूपेंद्र.

➡देहरादून-सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग की घटना पर दुख जताया, रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया, दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की , परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की, घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की, ‘स्थानीय प्रशासन,SDRF की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं’, घायलों को चिकित्सा केंद्र,हायर सेंटर भेज दिया गया-सीएम, सीएम ने डीएम को घटना की जांच के आदेश दिये हैं, गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश लाया गया-सीएम, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया-सीएम.

➡दिल्ली-बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत का बयान, दिल्ली में लगातार पानी की किल्लत हो रही है- कमलजीत, दिल्ली सरकार सिर्फ आरोप लगाने में लगी हुई है- कमलजीत, हरियाणा को जितना पानी देना चाहिए दे रहा है- कमलजीत, दिल्ली सरकार जल माफियाओं पर कदम नहीं उठाती-कमलजीत, जगह-जगह पानी की पाइप फटी हुई हैं-कमलजीत सहरावत, ‘जिसकी वजह से दिल्ली में लोग पानी के लिए परेशान हैं’.

➡पौड़ी -बीजेपी सांसद अनिल बलूनी देवप्रयाग पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं नें ज़ोरदार स्वागत किया, कृष्णकांत कोटियाल ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा, चार धाम तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष हैं कृष्णकांत.

➡दिल्ली-पीएम मोदी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर दुख जताया, परिजनों के प्रति गहरी संवेदना-पीएम मोदी , घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना-पीएम, स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा-पीएम, सड़क दुर्घटना में 12 यात्रियों की हुई थी मौत, मृतकों के परिजनों को मदद का एलान, प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद का एलान, मृतक के परिजनों के 2-2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद.

➡रुद्रप्रयाग-टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरने का मामला, हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत , टेंपो ट्रेवलर वाहन में लगभग 26 यात्री सवार थे, रुद्रप्रयाग के अलकनंदा में गिरा था टेंपो ट्रेवलर, 10 लोगों की घटनास्थल पर हुई थी मौत, ऋषिकेश एम्स में भर्ती 2 और लोगों की मौत हुई, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में 2 लोगों की हुई थी मौत, रैंतोली के पास अलकनंदा में गिरा था टेंपो ट्रेवलर.

Related Articles

Back to top button