➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान आज, यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, अलीगढ़,अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर में हो रहा मतदान, मथुरा,मेरठ,गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में वोटिंग, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 91 उम्मीदवारों में 10 महिला प्रत्याशी मैदान में, अमरोहा में 12, मेरठ में 8, बागपत में 7 प्रत्याशी है, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 प्रत्याशी मैदान में, गौतमबुद्धनगर, मथुरा में सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी है, बुलंदशहर में सबसे कम 6 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे, 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता, 9026051 पुरुष, 7750356 महिला,791 थर्ड जेंडर, 8 लोकसभा क्षेत्रों में 17698 मतदेय स्थलों पर मतदान, 8 लोकसभा क्षेत्र में 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक तैनात , 39642 मुख्य आरक्षी, आरक्षी,28784 होमगार्ड्स तैनात, 60 कंपनी PAC, 239 कम्पनी CAPF और BSF की तैनाती, ITBP,CRPF, CISF, SSB, RPF जवानों की तैनाती की गई, 5066 ग्राम चौकीदार, 105 पीआरडी जवान भी तैनात, प्रदेश के समस्त जिलों में 2316 बैरियर गए बनाए, सीसीटीवी कैमरों से सभी बैरियर किए गए लैस, चुनाव में LIU और सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय, इलेक्शन सेल, नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,. सिद्धार्थनगर,संतकबीरनगर में ब्रजेश पाठक की जनसभा, सुबह 11.25 बजे इटवा, सिद्धार्थनगर में करेंगे जनसभा,दोपहर 1.55 बजे बनिसाबारी संतकबीरनगर में जनसभा.
➡लखनऊ-यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, बरेली में पीएम मोदी के रोड शो में होंगे शामिल, 4.30 बरेली में PM मोदी के रोड शो में शामिल होंगे
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का बरेली, मुरादाबाद दौरा आज, दोपहर 3.30 बजे बिलारी मुरादाबाद में करेंगे जनसभा,4.30 बजे बरेली में PM के रोड शो में होंगे शामिल.
➡लखनऊ- कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश चौहान आज करेंगे नामांकन , आज 1 बजे कलेक्ट्रेट के लिए निकलेंगे मुकेश चौहान, लखनऊ पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार हैं मुकेश चौहान,. पूर्वी विधानसभा सीट पर 20 मई को होना है उपचुनाव.
➡बरेली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बरेली में करेंगे रोड शो, बरेली के राजेंद्र नगर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद,छत्रपाल गंगवार के लिए मांगेंगे जनता से समर्थन, बांके बिहारी से शहीद पंकज अरोड़ा चौक तक रोड शो, शाम 5 बजे शुरू होगा प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो.
➡बहराइच – सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, हादसे में 2 बहनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, हादसे में 2 बहनों की मौत, पिता और भाई घायल , हादसे में घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, बहराइच के नानपारा के हाड़ा बसेरी के पास हादसा
➡कासगंज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कासगंज पहुंचेंगे, एटा से प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में करेंगे जनसभा , दोपहर 11 बजे अखिलेश यादव पहुंचेंगे कासगंज, एटा के सोरों में होगी अखिलेश यादव की जनसभा..
➡जालौन- दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, मृतक की पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल, उरई कोतवाली क्षेत्र के उरई-कोंच मार्ग पर हादसा.
➡कानपुर – प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत,ड्यूटी के बाद रतन टावर किसी से मिलने गया था ,टावर से वापस आने पर युवक की हालत बिगड़ी, कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡इटावा- संदिग्ध परिस्थितियों में मां, बेटे का मिला शव, बंद मकान में मां, बेटे का शव मिलने से हड़कंप, सीओ सिटी पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं बिहार का मामला.
➡बस्ती- बस्ती में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, ट्रक ने 2 सगे भाइयों को मारी जोरदार टक्कर, घटना स्थल पर दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा धर्म कांटा की घटना.
➡हापुड़ – हापुड़ में घर में घुसकर महिला की हत्या , नकाबपोश 4 बदमाशों ने महिला की हत्या की , धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या की,महिला की हत्या कर सामान लूट ले गए बदमाश, महिला की हत्या कर हजारों की नगदी लूट ले गए,लूट के बाद महिला की हत्या से इलाके में दहशत , गढ़ कोतवाली के रिफ्यूजी कालोनी का मामला.
➡वाराणसी- वाराणसी में सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान, पीडीएम बनाने को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी, पिछड़ा, दलित, मुस्लिम का वोट लिया जाता है- ओवैसी, लेकिन उनको इंसाफ नहीं मिलता- असदुद्दीन ओवैसी, मदरसों को बंद करने का आदेश आया- असदुद्दीन ओवैसी, लेकिन सपा ने एक बार भी नहीं बोला- असदुद्दीन ओवैसी.
➡देहरादून – मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी,उत्तराखंड में आज बारिश की जताई संभावना,प्रदेश में 26-27 अप्रैल को बारिश की जताई संभावना , 35 किमी प्रतिघंटा तक तेज हवाएं चलने की संभावना.