उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………05.05.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज हरदोई, इटावा और अयोध्या प्रवास पर रहेंगे सीएम ,सुबह 11.35 बजे हरदोई में जनसभा को सम्बोधित करेंगे ,दोपहर 2.45 बजे इटावा में पीएम की जनसभा में शामिल होंगे , शाम 5 बजे अयोध्या में पीएम के रोड शो में शामिल होंगे

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगरा दौरा आज,आगरा के फतेहाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित ,आगरा के फतेहाबाद के रोड शो में भी शामिल होंगे ,बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा , बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में रोड शो

➡लखनऊ- यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान,तृतीय चरण की सीटों के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन ,10 सीटों के लिए 5 मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन , तृतीय चरण की 10 सीटों के लिए 7 मई को होगा मतदान,तृतीय चरण के चुनाव में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं

➡बहराइच – तेज रफ्तार दो बाईकों की जोरदार टक्कर,हादसे के वक्त बाइक सवार सवार थे दो लोग ,हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल ,मोतीपुर के खैरहनपुरवा का निवासी था मृतक दुर्गेश ,पीछे बैठा मनोज चौहान घायल, इलाज जारी
मोतीपुर के बैराज कदम पुलिया पर हुआ हादसा.

➡बदायूं-भाजपा-आरएलडी के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण,कैबिनेट मंत्री और एमएलसी का भाजपायों ने किया भव्य स्वागत ,सैकड़ो लोगों ने सपा छोड़ थामा भाजपा का दामन , कैबिनेट मंत्री ने सपा को बताया आसुरीय शक्ति वाली पार्टी,सिर्फ एक दिन के आंदोलन से जाटों को मिला आरक्षण- नारायण , चौधरी चरण सिंह को भाजपा ने दिया भारत रत्न- नारायण

➡गोरखपुर- गोरखपुर की हवा देश भर में सबसे जहरीली, शहर का एक्यूआई स्तर 500 तक पहुंचा, दूसरे नंबर पर गुड़गांव में एक्यूआई 449 पहुंचा,लोगों की आंखों में जलन होने व सांस लेने में तकलीफ , केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी जानकारी

➡कानपुर -वीआईपी रोड पर चलती कार में लगी आग, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, कार ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू, जनपद के ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है घटना

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तर प्रदेश दौरा आज ,इटावा और सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे ,आज अयोध्या में रोड शो भी करेंगे पीएम मोदी ,आज दोपहर 12.30 बजे इटावा में जनसभा करेंगे ,दोपहर 2.30 बजे सीतापुर में जनसभा करेंगे,शाम 5 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम मोदी ,जन्मभूमि पथ सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो , लगभग 2 किलोमीटर का होगा पीएम मोदी का रोड शो

➡नई दिल्ली- आप नेता आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट,पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले का मामला ,क़ाफ़िले पर आतंकियों ने कायराना हमला किया- आतिशी ,एक जवान शहीद व कई अन्य जवान घायल- आतिशी , ईश्वर शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करें- आतिशी, घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं- आतिशी

Related Articles

Back to top button