उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की तक बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….* 10.11.2024

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ की आज ताबड़तोड़ रैलियां, आज मुख्यमंत्री योगी मझवां, कटेहरी में करेंगे जनसभा, फूलपुर विधानसभा में भी सीएम योगी करेंगे जनसभा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी सीएम योगी की जनसभाएं , 11, 14 और 18 नवंबर को झारखंड में सीएम की जनसभाएं , 12, 13 और 17 नवंबर को महाराष्ट्र में सीएम करेंगे जनसभाएं , बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी के कार्यक्रम , यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी प्रचार कर रहे सीएम योगी

➡लखनऊ – उर्दू दिवस पर हुआ उर्दू अकादमी में कार्यक्रम, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उर्दू प्रेमी हुए शामिल, दास्तान गोई बैतबाज़ी मुशायरे का हुआ आयोजन, उर्दू भाषा से जुड़ी कई हस्तियों को किया गया सम्मानित, उर्दू किसी धर्म की नही आम इंसान की बताई गई भाषा, नवाब मसूद अब्दुल्लाह समेत कई बड़ी हस्तियां रही मौजूद

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा सीएम की जनसभा, प्रयागराज के कोटवा में 3.35 बजे होगी जनसभा

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा आज, मिर्जापुर के मझवां विधान सभा सीएम की जनसभा , मिर्जापुर के कछवां में 1.55 बजे करेंगे जनसभा

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा आज, आज कटेहरी विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित , अम्बेडकरनगर के कटेहरी में आज 11.55 बजे जनसभा

➡कन्नौज – हादसे के बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, भीड़ ने युवक को बीच सड़क पर पीटा, युवक हुआ घायल, ई रिक्शा की टककर से घायल हुये थे कुछ लोग , सौरिख थाने के तड़ा रायपुर गांव का है पूरा मामला

➡कन्नौज – ज्वेलर्स की दुकान पर महिलाओं ने की चोरी, जेवरात देखने के बाद महिला ने डिब्बा किया चोरी, चोरी की वारदात लाइव सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी का मामला

➡ललितपुर – बंधक बनाकर रुपये मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हनी ट्रैप के माध्यम से बनाते थे, बंधक करते थे लूट, बंधक बनाए गए 50 वर्षीय व्यक्ति को भी मुक्त कराया, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार, मांगी थी 3 लाख की फिरौती, झांसी में बैठकर लोगों को बना रहे थे शिकार, सदर कोतवाली पुलिस और SOG टीम को मिली सफलता, एसपी मो. मुश्ताक़ के निर्देशन में 12 घंटे में घटना खुलासा

➡बहराइच – दूसरे से मीट कटवाने से नाराज कसाई का कारनामा, नाराज कसाई ने किया पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, आरोपी शरीफ ने पीट पीटकर दोनों को किया लहू लुहान, पुलिस ने FIR दर्जकर, पिता पुत्र का कराया मेडिकल परीक्षण, मटेरा के किशुनपुर के निवासी पिता शरीफ व बेटा सोनू घायल, आरोपी कसाई ने शरीफ के विरुद्ध रिसिया थाने में दर्ज कराई FIR , दोनो पार्टी के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्ज हुई FIR

➡जालौन – पी एल कमला मैंमोरियल हॉस्पिटल पर एक्शन, स्वास्थ्य सेवाओं पर सीएमओ एन डी शर्मा ने लगाई रोक, सर्जरी से प्रसव के बाद महिला के गर्भाशय में फैला था इन्फेक्शन, हालत बिगड़ने पर झांसी में डॉक्टरों को निकालनी पड़ी बच्चादानी, महिला के पति ने डीएम व सीएमओ से की थी शिकायत, डीएम ने मामले के लिए गठित की थी 3 सदस्यीय जांच टीम, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक, उरई नगर स्थित पी एल कमला मैमोरियल हॉस्पिटल का मामला

➡बलिया – सब-इंस्पेक्टर सागर कुमार रंगू का सराहनीय कार्य, कच्ची शराब को बंद कराकर गांव की तस्वीर बदल दी, लोगों को जागरुककर और समझाकर बंद कराई शराब, शराब के धंधे को बंदकर ग्रामीण दूसरे रोजगार में लगे, नेक कार्य के लिए SI को गांव वालों ने किया सम्मानित, सब-इंस्पेक्टर को फूलमाला व अंग वस्त्र से किया सम्मानित , बांसडीह कोतवाली में तैनात है सब इंस्पेक्टर सागर कुमार रंगू

➡हरदोई – कोतवाली पुलिस ने टैम्पो चालकों को जमकर पीटा, पुलिस ने चालकों को इतना पीटा की डंडा टूट गया, आपस में ओवरलोड सवारिया रोक रहे थे कुछ चालक, शाहाबाद में हरियाली पट्रोल पंप के सामने का मामला

➡हापुड – हापुड एसपी ज्ञानंजय सिंह का लंगड़ा ऑपरेशन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार, गिरफ्तार बदमाश नईम गौकशी की घटनाओं में था वांछित , पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी, थाना सिंभावली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान की गिरफ्तारी

➡हापुड़ – कार्तिक पुर्णिमा मेले में अवस्थाओं का अंबार, मेले में अवस्थाओं पर रालोद कार्यकर्ता नाराज, कार्यकर्ताओं का जिला पंचायत के अस्थाई कार्यालय पर धरना , धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत के खिलाफ नारे लगाए, जिलापंचायत के कार्यालय पर हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम, एडीएम ने रालोद कार्यकर्ताओं से वार्ता कर मामले को शांत किया, गढ़ गंगा खादर में लगा है ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला

➡अम्बेडकरनगर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद दौरा आज, कटेहरी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे सीएम योगी, सुबह 11.45 पर कटेहरी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी , विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे CM योगी , 1.05 बजे हेलीकाप्टर से रवाना हो जायेंगे सीएम योगी, 20 नवंबर को कटेहरी विधानसभा का होगा उपचुनाव

➡आगरा – लाचार दिव्यांग किशोर सड़क पर रेंगते को मजबूर, पेट पालने के लिये सड़क पर मांगता है भीख , पिता की हो चुकी है मौत, मां रहती है बेटी के घर , दिव्यांग को चलने के लिए नहीं मिला है रिक्शा, बाह के विष्णु पुरा गांव का निवासी है दिव्यांग किशोर


Related Articles

Back to top button