अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनॉएडामेरठलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…13.03.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे लोकभवन में मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम, MSME में 30826 करोड़ का मेगा ऋण वितरण होगा, ODOP के तहत टूल किट का वितरण किया जाएगा, औद्योगिक आस्थानों में पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, 12 बजे गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण, उन्नाव में 241 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास, दोपहर 2 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी, फर्रुखाबाद को 288 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 3.30 बजे बरेली पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बरेली को 328 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात.

➡लखनऊ- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को मिले विभाग, CM योगी आदित्यनाथ ने 34 विभाग अपने पास रखे, नियुक्ति,कार्मिक,गृह समेत 34 विभाग CM के पास, मंत्री धर्मपाल को पशुधन,दुग्ध विकास,राजनैतिक पेंशन, मंत्री OP राजभर को पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग भी राजभर को मिला, मंत्री अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्री दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग मिला, मंत्री सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति को होमगार्ड्स,नागरिक सुरक्षा.

➡लखनऊ- राज्य सेतु निगम के एमडी का नया कारनामा, सहायक अभियंता की सीधी भर्ती निकाल दी, अधीनस्थ चयन आयोग का काम सेतु निगम कर रहा, AE की भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से होती है, राज्य सेतु निगम एमडी धर्मवीर सिंह की मनमानी, धर्मवीर सिंह ने 28 पदों पर सीधी भर्ती निकाल दी, सहायक अभियंता वो भी इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेंगे, सिर्फ इंटरव्यू दो और सेतु निगम में सहायक अभियंता बनो, आचार संहिता के पहले सेतु निगम एमडी का कारनामा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, प्रदेश के 2.12 करोड़ परिवारों को शुद्ध पेयजल- सीएम, मोदी की गारंटी है हर घर नल से जल-सीएम योगी, गर्मी में न हो पेयजल की समस्या- सीएम योगी, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए हों विशेष प्रबन्ध-सीएम योगी, तय समय सीमा के भीतर पूरा हो जाये काम-सीएम, ‘परियोजना से खराब हुई रोड की तत्काल कराएं मरम्मत’, प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे.

➡लखनऊ- यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, यूपी में 48 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, सीएमएस स्तर के स्वास्थ्य अफसरों का तबादला,22 पैरामेडिकल स्टाफ को भी नई तैनाती मिली.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, फ्यूचर ग्रुप सीईओ, बिग बाज़ार के मालिक किशोर बियानी को राहत, गोरखपुर कोर्ट के एनबीडब्ल्यू आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द, किशोर बियानी ने गोरखपुर कोर्ट के आदेश को चैलेंज किया था, हाईकोर्ट ने समन आदेश, एनबीडब्ल्यू आदेश को रद्द कर दिया.

➡कानपुर- महिला सिपाही और परिजनों पर दर्ज हुआ केस, परिजनों के साथ मिलकर ससुराल वालों को पीटा था, बर्रा पुलिस ने लेडी कांस्टेबल,परिजनों पर केस दर्ज किया, बर्रा कर्रही इलाके की मूल निवासी है महिला आरक्षी, अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात है महिला सिपाही.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, पीयूष जैन ने कस्टम विभाग की सभी शर्तें मानी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील, 2021 में पीयूष के घर से 23 किलो विदेशी सोना मिला था, पीयूष जैन का 60 लाख में कस्टम विभाग से सेटलमेंट, कस्टम विभाग ने अपने मामले से जैन को बरी भी कर दिया, पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश बरामद हुआ था.

➡कौशाम्बी- टीन शेड उखाड़ने को लेकर विवाद, कई महिलाओं ने मिलकर टीन शेड को गिराया , विवाद में युवती को हसिया, सरिया से मारने का आरोप, गंभीर हालत में युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज, रास्ते को लेकर कई महीने से चल रहा विवाद, पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर, सैनी कोतवाली इलाके के भरेठाबाग का मामला.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, कस्टम विभाग ने जब्त किया था 23 किलोग्राम सोना, पीयूष जैन ने विभाग की सभी शर्तें मानी, विभाग ने जब्त किया 23 किलोग्राम सोना , पीयूष ने दी 56 लाख रुपए की पेनाल्टी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, पीयूष जैन ने कस्टम विभाग की सभी शर्तें मानी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील, 2021 पीयूष जैन के घर से 23 किलो विदेशी सोना मिला था, पीयूष जैन का 60 लाख में कस्टम विभाग से सेटलमेंट, कस्टम विभाग ने अपने मामले से जैन को बरी भी कर दिया, पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश बरामद हुआ था.

➡उन्नाव- खेतों में चारा लेने गई युवती मिली बेहोश, युवती का पंजा कलाई कटा मिला अलग, प्रेमी ने विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम-पुलिस, कुछ दिन बाद युवती की होनी थी शादी- पुलिस, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को CHC भेजा, प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर किया गया, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बेहटा मुजावर के गौरिया कलां गांव का मामला.

➡प्रतापगढ़-लखनऊ—प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, कार और रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर, कार में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत, 1 किशोरी, 1 महिला और 1 पुरुष की मौत, 2 महिला गंभीर रूप से घायल, किया रेफर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, हथिगंवा थाना के बिसहिया गांव में हुआ हादसा.

➡बस्ती- बहुचर्चित राहुल अपहरण कांड में दूसरे दिन बहस हुई , एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश की पत्रावली को किया था अलग, अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई शुरू, 21 मार्च की तारीख गवाही के लिए की गई नियत, वादी मुकदमा धर्मराज मद्देशिया की हो चुकी है मृत्यु, 6 दिसंबर 2001 में स्कूल जाते समय हुआ था अपहरण, अमरमणि त्रिपाठी सहित 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र .

➡फिरोजाबाद- दो पक्षों के विवाद में जमकर हुई फायरिंग, गोली लगने से घायल युवक ट्रामा में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, 3 मार्च को भी डीजे पर डांस में हुआ था विवाद, आज भी मारपीट के बाद जमकर फायरिंग हुई, फरिहा थाना क्षेत्र के नगला शीश का मामला.

➡बहराइच – बहराइच थानों पर जमे निरीक्षक हटाए गए, नानपारा कोतवाल, विशेश्वरगंज थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर, पुलिस लाइन से 2 निरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, नवीन कुमार सिंह होंगे विशेश्वरगंज के नए थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह होंगे कोतवाली नानपारा के नए कोतवाल, एसपी वृंदा शुक्ला ने किया फेरबदल.

➡फ़तेहपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव, एक युवक, तीन वर्षीय बच्ची का ट्रैक में मिला शव, क्षत विक्षत शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी जीआरपी , मृतकों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, ट्रेन के सामने आने से हुई है दोनों की मौत , मलवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की घटना.

➡कुशीनगर- पुलिसकर्मी पर महिला फरियादी की पिटाई का आरोप, पुलिसकर्मी की पिटाई से बेहोश हुई महिला, लोगों ने सेवरही- कसया मार्ग किया जाम, आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग, जांच का आश्वासन मिलने के बाद खुला जाम, सेवरही थाने के सामने की घटना.

➡गाज़ियाबाद- लोनी में हुए नरसंहार मामले में दोषी को फांसी की सजा, 2021 में ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या की थी, 10 लाख उधार देने से इंकार करने पर किया था नरसंहार, दोषी अय्यूब पर 80 हजार का जुर्माना भी लगाया गया, एडीजे पवन शर्मा की कोर्ट ने सुनाया फैसला.

➡उन्नाव- मशरूम फार्म में लगी भीषण आग, किसान का घर समेत 6 मशरूम फार्म जलकर राख, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, लगभग 20 लाख रुपए का किसानों का नुकसान, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव का मामला.

➡कुशीनगर-अतिक्रमण हटवाने के दौरान महिला ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने महिला को बचाया, कोर्ट के आदेश पर PWD की जमीन खाली कराने गया था प्रशासन, बिशुनपुरा के दुदही नगर के लाल बहादुर शास्त्री नगर की घटना.

➡प्रयागराज- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह विवाद मामले में कल सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, दोपहर 2 बजे से मामले में कल सुनवाई होगी, 18 मामलों को लेकर दाखिल याचिका पर HC एक साथ सुनवाई कर रहा.

➡मैनपुरी – युवक के ऊपर फायर करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 3 तमंचा 5कारतूस दो खोखा कारतूस किए बरामद , पकड़े गए आरोपी का नाम हनी यादव उर्फ अनुपम सिंह , पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा, फरार आरोपी की तलाश जारी.

➡संभल- झोलाछाप अस्पताल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम, टीम देखकर डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार, संयुक्त टीम ने अस्पताल को किया सील, गुन्नौर तहसील क्षेत्र में दर्जनों अवैध अस्पताल, गुन्नौर के न्यू अलीगढ़ चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर का मामला.

➡कौशाम्बी- बारात जा रही टाटा सूमो में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई, टाटा सूमो में लगभग 7 लोग सवार थे,फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू,सैनी कोतवाली के कनवार गांव का मामला.

➡मेरठ- मंदिर में हाथ जोड़कर युवक ने की चोरी, शिवलिंग से नाग की मूर्ति की चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, CCTV के आधार पर चोर की तलाश में जुटी, थाना भावनपुर के गांव अब्दुल्लापुर की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से मिले उमेश कुमार, खानपुर से निर्दलीय विधायक हैं उमेश कुमार, कुमारी शैलजा से दिल्ली आवास पर मिले उमेश, करीब 1 घंटे तक हुई दोनों नेताओं की मुलाकात, जल्द कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलेंगे उमेश कुमार, सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं उमेश कुमार, उमेश को हरिद्वार से प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दूल्हे को स्टंट करना पड़ा भारी, गाड़ी की छत पर खड़ा होकर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को लिया हिरासत में, .थाना मंसूरपुर क्षेत्र के NH 58 का मामला

➡दिल्ली- SBI ने चुनाव आयोग को जानकारी दी, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी भेजी, SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा भेजा, SC ने चुनावी बॉन्ड का डेटा भेजने को कहा था, 15 मार्च को चुनाव आयोग आंकड़े जारी करेगा.

➡दिल्ली- विदेश सचिव विनय मोहन का कार्यकाल बढ़ाया गया, भारत सरकार ने 6 महीने के लिए कार्यकाल बढ़ाया, 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे थे विदेश सचिव विनय मोहन.

Related Articles

Back to top button